Paytm Se Paise Kaise Transfer Kare – पेटीएम से पैसा कैसे ट्रांसफर करें?

यदि आप सोच रहे है की ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कैसे करें? तो आपको बता दे कई सारे Paise Transfer Karne Wala Apps है जिसे आप पैसे ट्रांसफर कर सकते है। उन पैसे ट्रांसफर करने वाला एप्प में से Paytm App भी एक है। लेकिन, क्या आप जानना चाहते है की Paytm Se Paise Kaise Transfer Kare तो हमारे आज के इस लेख को अंत तक पढ़े।

इस लेख के अंदर हम आपको बताएँगे की पेटीएम से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कैसे करें, पेटीएम से Upi पेमेंट कैसे करें, पेटीएम वॉलेट से पेटीएम बैंक में पैसे ट्रांसफर कैसे करे और भी बहुत सारा जानकारी देने वाले है।

Paytm Se Money Transfer Kaise Kare - एटीएम से पैसे ट्रांसफर कैसे करे

अगर आप पेटीएम वॉलेट के इस्तेमाल से किसी को पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तो रिज़र्व बैंक के गाइड लाइन के हिसाब से आपका पेटीएम वॉलेट फुल KYC – Know Your Customer वेरीफाई होना चाहिए नहीं तो आप पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते। और पेटीएम वॉलेट से पैसे किसी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने पर आपको 5 % चार्जेज कट होते है। 

आइये जाते है Apne Paytm Me Paise Kaise Dale, Paytm Se Paise Transfer Kaise Kare, Bank Account Se Paytm Me Paise Kaise Transfer Kare और Paytm Wallet Se Paise Kaise Nikale सभी जानकारी।

Popular Post:

Table Of Contents:

पेटीएम अकाउंट कैसे बनाए?

दोस्तों, यदि आप Paytm Se Paise Kaise Bheje जानना चाहते है तो उसे पहले आपको Paytm Account बनाना होगा। हमारी टीम द्वारा पिछली लेख में Paytm App Download करने के साथ Paytm Account Kaise Banaye अच्छी तरह जानकारी शेयर किया जा चूका है, आप चाहे तो पढ़ सकते है और अपना पेटीएम अकाउंट बना सकते है।

अगर आपने पहले से पेटीएम पर अकाउंट बना चुके है तो आपको पता होगा की आप पेटीएम से पैसे ट्रांसफर करने के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकते है जैसे मोबाइल रिचार्ज, इलेक्ट्रिक बिल, गैस बिल, ट्रैन टिकट बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग और भी बहुत सारे चीज़ो का भुगतान आप Paytm के माध्यम से कर सकते है। 

पेटीएम सबसे बड़ा डिजिटल पेमेंट बैंक है और इस ऐप के अंदर आपको एक वर्चुअल डेबिट कार्ड भी मिलता है। आप इस डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन भुगतान आसानी से कर सकते है।

Paytm Se Paise Kaise Transfer Kare – पेटीएम से पैसा कैसे ट्रांसफर करें?

पेटीएम से पैसे कैसे ट्रांसफर करते हैं जानकारी के लिए आपको बता दू की पेटीएम से पैसे ट्रांसफर करने का तरीका कई सारे है। आप Paytm से मोबाइल नंबर, बैंक, Upi और Qr कोड के जरिये पेमेंट कर सकते है।

आजकल आपको मार्केट में हर एक स्टोर में पेटीएम QR कोड देखने को मिल जायेंगे। इसलिए आप के पास एक पेटीएम अकाउंट होना बहुत जरूरी है। आइये एक-एक करके जानते है की पेटीएम से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

पेटीएम से बैंक अकाउंट में पैसा कैसे ट्रांसफर करें?

अब हम आपको बताएँगे की पेटीएम से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें? इसके लिए नीचे की सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें:

Step-1: पेटीएम से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको सबसे पहले पेटीएम ऐप को ओपन करना है। 

Step-2: इसके बाद आपको पेटीएम के होमपेज पर जाना है और Send Money के निचे To Bank A/C वाले बटन पर क्लिक करना है।

पेटीएम से पैसे कैसे ट्रांसफर करें

Step-3: इसके बाद आपको Send Money To Bank A/C के नीचे Enter Bank Account Details पर क्लिक करना है।

Step-4: अब Enter Bank Account Details पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे ऊपर में एक सर्च बार शो होगा। वहा पे क्लिक करे और जिस भी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते है उसका नाम दर्ज करें। 

पेटीएम से बैंक अकाउंट में पैसा कैसे ट्रांसफर करें

Step-5: बैंक का नाम सर्च करने के बाद आपके सामने Enter Bank Account Number, Ifsc Code, Account Holder Name और Re-Enter Account Number का ऑप्शन मिलेगा। इसमें आप जिसके भी अकाउंट में Paytm से पैसे ट्रांसफर करना चाहते है उनका डिटेल्स सही से भरे।

Step- 6: इसके बाद निचे दिए गए “Proceed To Pay” बटन पर क्लिक करे। 

Step-7: फिर आप जितना भी धन राशि भेजना चाहते है अपना पेटीएम से उतना धन राशि एंटर करे। और “Pay” बटन पर क्लिक करे।

Step-8: अब आपको अपना पेटीएम Passcode पूछा जायेगा अपना Passcode सही सही डाले।

पेटीएम से बैंक अकाउंट कैसे जोड़े

Step-9: इसके बाद आपका पैसा Successfully ट्रांसफर हो जायेगा।

Popular Post:

Paytm से Upi पेमेंट कैसे करे?

अब हम बताएँगे की Paytm से Upi में पैसे कैसे ट्रांसफर करें।

Step-1: Paytm से UPI पर पैसे भेजने के लिए सबसे पहले Paytm एप्लीकेशन को ओपन कर ले। इसके बाद सबसे ऊपर Send Money के निचे To Bank A/C के ऑप्शन पर क्लिक करे। 

Step-2: इसके बाद आपको Enter UPI ID वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step-3: और फिर आपको Upi Id को सही सही एंटर करना है। आप जिसके Upi में पैसे ट्रांसफर करना चाहते है उनसे उनका Upi Id जरूर पूछ ले। 

Step-4: इसके बाद सबसे नीचे Pay वाले बटन पर क्लिक करके अमाउंट दर्ज करें। और फिर Pay बटन पर क्लिक करे। 

Step-5: इसके बाद आपसे आपका Paytm Passcode दर्ज करने के लिए बोलेगा। 

Step-6 अब आपका पैसा ट्रांसफर हो जायेगा। 

Paytm वॉलेट से Paytm बैंक में पैसे ट्रांसफर कैसे करे?

दोस्तों, आपको पेटीएम वॉलेट से बैंक ट्रांसफरकरना है तो Paytm Wallet To Bank Transfer Without Charges नहीं कर सकते है। Paytm Wallet To Bank Transfer के लिए आपको 5% convenience fee देना होगा। लेकिन, Paytm से Free Of Cost Money Transfer करना चाहते है तो UPI – Unified Payment Interface की मद्दत ले।

फिर भी, पेटीएम वॉलेट से भुगतान कैसे करें जानना चाहते है तो आइ जानते है कि पेटीएम वॉलेट से पेटीएम बैंक में पैसे ट्रांसफर करने की क्या प्रक्रिया है। 

Step-1: पेटीएम वॉलेट से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको पेटीएम के होमपेज में MY Paytm वाले सेक्शन के नीचे Paytm Wallet पर क्लिक करना है।

Paytm Wallet Se Paise Kaise Nikale

Step-2: इसके बाद आपको पेज को थोड़ा स्क्रॉल करना है और Use Your Wallet To के निचे Send Money To Bank वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step-3: अब आप जितना भी पैसा पेटीएम वॉलेट से पेटीएम बैंक में ट्रांसफर करना चाहते है उतना अमाउंट डाले और Proceed वाले बटन पर क्लिक करे। 

Step-4: फिर आप Select A Saved Bank Account के नीचे से अपना अकाउंट सेलेक्ट कर ले और फिर Proceed वाले बटन पर क्लिक करे।

Paytm Se Paise Kaise Nikale

Step-5: इसके बाद आपका पैसा ट्रांसफर हो जाएगा आपके बैंक में।

Paytm Se Paise Kaise Bheje

इस तरह से आप किसी को पैसे भेजना चाहते है तो आप भेज सकते है।

Also Read:

मोबाइल नंबर से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

दोस्तों, अगर आपको किसी का मोबाइल नंबर से पैसे ट्रांसफर करना है तो आसानी से कर सकते है। हमारी टीम ने Mobile Number Se Paise Kaise Transfer Kare जानकारी दे चूका है, आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है।

गूगल पे से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

आपको पता होगा, गूगल पे एक बहुत अच्छा ऐप है Money Transfer करने के लिए। यदि आपके पास एक से ज्यदा अकाउंट है या किसी और के अकाउंट में गूगल पे से पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तो Ek Bank Se Dusre Bank Me Paise Transfer Kaise Kare आर्टिकल जरुर पढ़े। उन तरीके से आसानी से पैसे भेज सकते है।

Popular Post:

Paytm से पैसे कैसे ट्रांसफर करें FAQ

पेटीएम कौन से देश की कंपनी है?

Paytm एक इंडियन कंपनी है। और 2015 में पेटीएम का उद्घाटन हुआ था। 

पेटीएम आईएफएससी कोड क्या है?

अब पेटीएम का Ifsc कोड Paytm बैंक के अंदर एंटर करके देख सकते है। आपको पेटीएम पेमेंट्स बैंक का Ifsc कोड पेटीएम के वर्चुअल डेबिट कार्ड के अंदर भी देखने को मिल जायेगा। 

एटीएम से पैसे ट्रांसफर कैसे करे?

एटीएम से पैसे ट्रान्सफर करना चाहते है तो आप Money Transfer Apps में अपने ATM Card को ऐड करके पैसे ऑनलाइन ट्रान्सफर कर सकते है।

पेटीएम से पैसे ट्रांसफर कैसे किया जाता है?

पेटीएम से पैसे ट्रांसफर करने के लिए UPI, Mobile Number, Direct Bank Or QR Code की मद्दत ले सकते है।

ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कैसे करें?

यदि आपको ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना है तो कई सारे पैसे भेजने वाला एप्स है जिसकी मद्दत से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते है:
#1: Google Pay
#2: Paytm
#3: Phonepe
#4: Amazon Pay
#5: Airtel Thanks
#6: Payzapp
#7: Jio Money 
#8: Paypal 
#9: Mobikwik

पेटीएम से फोन पे में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

यदि आपको पेटीएम ऐप से फोन पे में पैसे ट्रांसफर करना है तो UPI के मद्दत से कर सकते है।

पेटीएम से पैसे कैसे ट्रांसफर करें जानकारी में

तो, आपने इस लेख में Paytm Se Paise Kaise Bheje, Paytm Wallet Se Paise Kaise Nikale, Paytm Se Bank Account Me Paise Kaise Transfer Kare सभी जानकारी जान चुके है।

इस लेख को पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने पैसे को Paytm के जरिये ट्रांसफर कर सकते है।

उम्मीद करता हु की आपको आज का लेख Paytm Se Paise Kaise Transfer Kare के बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर अच्छी लगी है तो हमें कमेंट में जरूर बताएं। और अगर आपको अभी भी पेटीएम से पैसे ट्रांसफर करने में कोई दिक्कत आ रहा है तो आप हमसे पूछ सकते है। धन्यवाद।

Popular Post:

😎 आर्टिकल अपने दोस्त को भेजे:
earnmaniya.com

EarnManiya.com एक बढ़िया हिंदी ब्लॉग है जिसपर Online Paise Kaise Kamaye, Paisa Kamane Wala Games और Paisa Kamane Wala App Download की जानकारी दे रही है। अगर आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना है तो EarnManiya.com को Follow कर सकते है।

error: Content is protected !!