Paytm Se Mobile Recharge Karke Paise Kaise Kamaye – पेटीएम से रिचार्ज कैसे करें और पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी

आजकल हम लोगों के पास एक से ज्यादा SIM Card होता है जिसे कम से कम एक महीने में एक बार रिचार्ज करना पड़ता है। भारत में Online Mobile Recharge Karne Wala Apps कई सारे है लेकिन, उन सभी पेटीएम रिचार्ज करने वाला ऐप सबसे अच्छे है।

ऐसे में अगर आप जानना चाहते है की Paytm Se Recharge Kaise Kare 2024 में और Paytm Se Mobile Recharge Karke Paise Kaise Kamaye या पेटीएम से रिचार्ज करने पर कैशबैक कैसे मिलता है? तो सभी जानकारी इस लेख में दिया गया है।

दुसरे Mobile Recharge Karne Wala Apps के मोकावले पेटीएम से रिचार्ज करने का तरीका काफी आसान है, आपके पास जितने SIM Card और पेटीएम से रिचार्ज करना है तो आसानी से कर सकते है। बसरते आपके पास पेटीएम में अकाउंट होना चाहिए।

Paytm Se Mobile Recharge Karke Paise Kaise Kamaye

घर बैठे पैसा कमाने का गेम या एप्स कई सारे है और उन में से एक Paytm भी एक है।

इस लिख में आपको पेटीएम से रिचार्ज करने की विधि जितने है वे सभी के बारेमे अच्छे जानकारी दिया गया है और Paytm Se Recharge Karke Paise Kaise Kamaye या पेटीएम से रिचार्ज करके कितना पैसा है? जानकारी चाहिए तो इस लेख को पढ़ सकते है।

अगर आप Paytm App Download करके नया अकाउंट बनाये है तो सबसे पहले जान लेते है Paytm Kya Hota hai और उसके बाद Paytm Se Mobile Recharge Kaise Kare जानेंगे।

पेटीएम क्या है? What Is Paytm in Hindi?

पेटीएम का फुल फॉर्म पेमेंट थ्रू मोबाइल (Payment Through Mobile) होता है। पेटीएम भारत का एक ई-कॉमर्स वेबसाइट या प्लेटफार्म है जिसको पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा द्वारा बनाया गया है।

पेटीएम को प्रारंभ में सन 2010 में एक ई-कॉमर्स वेबसाइट के रूप में One97 Communication Limited द्वारा लॉन्च किया गया था।

पेटीएम ऐप उद्देश्य मोबाइल रिचार्ज और ऑनलाइन पेमेंट करना था लेकिन जैसे-जैसे पेटीएम का विकास होता गया और लोग पेटीएम का इस्तेमाल करने लगे तो उसके बाद पेटीएम ने इसे एक ऐप के रूप में परिवर्तित कर दिया जिसे आज हम सभी पेटीएम एप के रूप में यूज करते हैं।

आपके पास एक पेटीएम अकाउंट है तो उसके जरिये ऑनलाइन बहुत कुछ कर सकते है, जैसे: मोबाइल रिचार्ज ,टीवी रिचार्ज, बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग, मनी ट्रांसफर इलेक्ट्रिसिटी बिल ,वॉटर बिल, ट्रेन टिकट ,बस टिकट, होटल बुकिंग आदि जैसे बहुत से काम कर सकते हैं।

अगर आपने अभी तक अपना पेटीएम अकाउंट नहीं बनाये है तो सबसे पहले Paytm Account Kaise Banaye पढ़ सकते है उसके बाद इस लेख पेटीएम से रिचार्ज करने पर कैशबैक कैसे मिलता है पढ़ सकते है।

पेटीएम से रिचार्ज करके कितना पैसा है?

यदि आप सोच रहे है की Paytm Se Mobile Recharge Kaise Karte Hai और पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज करके कितना पैसा कमा सकते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दू की पेटीएम सभी पेटीएम उपयोगकर्ताओं के लिए पेटीएम रिचार्ज ऑफर के माध्यम से कई दैनिक और सामयिक पेटीएम रिचार्ज प्रोमो कोड और कैशबैक प्रदान करता है।

आप अपने ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज पर 100% कैशबैक (अधिकतम कैशबैक INR 100 है) प्राप्त करने के लिए LUCKY200 या कोई दुसरे पेटीएम रिचार्ज प्रोमो कोड का उपयोग कर सकते हैं।

पेटीएम रिचार्ज प्रोमो कोड अप्लाई करने के बाद जितने कैशबैक आपके पेटीएम वॉलेट में आता है और आप इस पेटीएम पैसे का उपयोग भविष्य के लेनदेन, रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग और बहुत कुछ के लिए कर सकते हैं।

आपके अनुभव को सबसे सुखद बनाने के लिए, पेटीएम आपके द्वारा हमारे साथ किए जाने वाले प्रत्येक प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज के साथ स्क्रैचकार्ड और कैशबैक ऑफ़र प्रदान करते हैं।

Paytm Se Mobile Recharge Karke Paise Kaise Kamaye – पेटीएम से रिचार्ज करने पर कैशबैक कैसे मिलता है?

Paytm Se Mobile Recharge करके पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है आप मोबाइल रिचार्ज करते समय उन Loyalty Promo Codes का इस्तेमाल करना जो आपको पेटीएम रिचार्ज ऑफर दे।

पेटीएम पर रिचार्ज से सामयिक कैशबैक ऑफ़र के अलावा, पेटीएम प्रत्येक उपयोगकर्ता को बहुत सारे Loyalty Promo Codes प्रदान करता है। आप पेटीएम पर जितना अधिक भुगतान करेंगे, आपको उतने ही अधिक कैशबैक ऑफ़र प्राप्त होंगे।

ऐप स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने पर ‘कैशबैक’ बटन पर टैप करें और आज ही सभी उपलब्ध पेटीएम ऑफ़र देखें। प्रोमो कोड को कॉपी करने के लिए किसी भी ऑफ़र पर टैप करें और अपने लेनदेन के लिए कैशबैक प्राप्त करने के लिए इसका उपयोग करें।

आगे जानते है की Airtel, Vi, BSNL, या Jio Recharge करना है तो Paytm Se Recharge Kaise Kare 2024 पढ़ सकते है।

Popular Post:

Paytm Se Recharge Kaise Kare 2024 – पेटीएम से रिचार्ज करने का तरीका

Step-1- दोस्तों पेटीएम से रिचार्ज करना बहुत ही आसान है पेटीएम से रिचार्ज कैसे करें के बारे में स्टेप बाय स्टेप नीचे बताया गया है जहां से पढ़ कर आप आसानी से रिचार्ज कर पाएंगे-

Step-2- पेटीएम से रिचार्ज करने के लिए आपके पास पेटीएम एप होना आवश्यक है इसलिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर की मदद से जाकर पेटीएम ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें। और इंस्टॉल करने के बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की मदद से साइनअप करें।

Step-3– अपने मोबाइल में पेटीएम ऐप को ओपन करें पेटीएम ऐप को ओपन करने के बाद आपके सामने कई सारे विकल्प दिखेंगे जिनमें से आपको सर्च बटन पर क्लिक करना है और रिचार्ज लिखकर सर्च करना है।

Step-4- इसके अलावा थोड़ा सा नीचे स्क्रोल करने पर आपको मोबाइल रिचार्ज का आइकन दिख जाता है आप वहां से क्लिक करके भी रिचार्ज वाले ऑप्शन पर पहुंच सकते हैं।

Step-5- मोबाइल रिचार्ज वाले बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो विकल्प दिखाई देंगे Prepaid और Postpaid यानी आप प्रीपेड नंबर पर रिचार्ज करना चाहते हैं या फिर पोस्टपेड नंबर पर रिचार्ज करना चाहते हैं अक्सर यूज होने वाले नंबर प्रीपेड ही होते हैं इसलिए हम प्रीपेड की बात करेंगे।

Step-6- प्रीपेड सेलेक्ट करने के बाद उसके नीचे आपको आप जिस भी नंबर पर मोबाइल रिचार्ज करना चाहते हैं उस नंबर को डालें नंबर डालने के बाद एक बार पुनः चेक करें क्योंकि अगर आपने गलत नंबर डाला है तो किसी दूसरे नंबर पर रिचार्ज हो जाएगा जो कि किसी भी स्थिति में वापस नहीं होगा।

Step-7- मोबाइल नंबर डालने के बाद आपसे अमाउंट पूछा जाएगा कि आप कितने अमाउंट का रिचार्ज करना चाहते हैं यानी आप से प्लांन पूछा जाएगा कि आप कौन सा प्लान सेलेक्ट करना चाहते हैं जैसे 49,99, 149,599 आदि। उस प्लान को सेलेक्ट करें।

Step-8– प्लान सिलेक्ट करने के बाद आपको प्रोसीड करने का विकल्प दिखेगा जिसे आप टच करें और अपना 4 अंकों का यूपीआई पिन डालकर (जो आपने पहले से सेट किया होगा) प्रोसीड करें।

पेटीएम से रिचार्ज करना है तो इस प्रकार आपका रिचार्ज कुछ ही सेकेंड के अंदर में सफलतापूर्वक हो जाएगा ऊपर बताए गए स्टेप्स को अगर आप पूरी तरीके से फॉलो करते हैं तो आप आसानी से बिना किसी परेशानी के रिचार्ज कर पाएंगे इसी तरह से आप बिल पेमेंट भी कर सकते हैं।

मोबाइल से रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाए जानकारी में

तो, आपने इस लेख में Paytm Se Recharge Kaise Kare 2024 में, Paytm Se Mobile Recharge Karke Paise Kaise Kamaye या पेटीएम से रिचार्ज करने पर कैशबैक कैसे मिलता है और पेटीएम से रिचार्ज कैसे किया जाता है सभी जानकारी प्राप्त कर चुके है।

अगर आपको पेटीएम से रिचार्ज ज्यादा से ज्यादा कैशबैक प्राप्त करना है तो पेटीएम उपयोगकर्ताओं को पेटीएम पर सर्वोत्तम ऑफ़र प्रदान करने के लिए बहुत अधिक वफादारी और सामयिक प्रोमो कोड प्रदान करता है।

बस ‘माई ऑफर्स’ सेक्शन पर टैप करें और अपने लिए सभी उपलब्ध पेटीएम प्रोमो कोड खोजें। Paytm Se Mobile Recharge करते समय पेटीएम रिचार्ज ऑफर या पेटीएम रिचार्ज प्रोमो कोड का इस्तेमाल करें आपको पेटीएम कैशबैक मिल जायेगा।

उम्मीद करता हु की आपको Paytm Se Mobile Recharge Kaise Kare और पैसे कैसे कमाए जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर जानकारी अच्छी लगी है तो अपने उन दोस्तों के साथ इस लेख को शेयर करें जिसे पेटीएम से रिचार्ज करना है और ज्यादा से ज्यादा पेटीएम कैशबैक प्राप्त करना है।

Popular Post:

😎 आर्टिकल अपने दोस्त को भेजे:
earnmaniya.com

EarnManiya.com एक बढ़िया हिंदी ब्लॉग है जिसपर Online Paise Kaise Kamaye, Paisa Kamane Wala Games और Paisa Kamane Wala App Download की जानकारी दे रही है। अगर आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना है तो EarnManiya.com को Follow कर सकते है।

error: Content is protected !!