Ek Bank Se Dusre Bank Me Paise Transfer Kaise Kare: दोस्तों कुछ साल पहले जब हमारे पास एंड्रॉयड फोन और ऑनलाइन बैंकिंग, डिजिटल ट्रांसेक्शन जैसे सुविधा मौजूद नहीं था। तब हम लोगो को एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें Application और पैसा चेक करने के लिए हमें बैंक में लम्बी लम्बी लाइन लगानी पड़ती थी।
लेकिन अब 2021 में समय कुछ बदल गया है। आज हमारे पास ऐसे बहुत सारे विकल्प मौजूद है जिसके द्वारा हम घर बैठे किसी के भी बैंक में ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर सकते है। इसलिए आज इस लेख में हम आपको बताएँगे की Ek Bank Se Dusre Bank Me Paise Transfer Kaise Kare?
यदि आपको नहीं पता है कि एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें? तो इस लेख को पढ़ सकते है। Bank To Bank Transfer App कई सारे आ गए है जो की हमने पिछली लेख में Best Paise Transfer Karne Wala Apps के बारे में जाना था जिसकी मद्दत से हम आसानी से मनी ट्रांसफर ऑल बैंक में कर सकते है
एक बैंक से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के बहुत सारे विकल्प है जैसे: IMPS – Immediate Payment Service, NEFT – National Electronic Funds Transfer), RTGS – Real Time Gross Settlement लेकिन सबसे आसान तरीका है एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे भेजने के लिए वो है Google Pay.
इस लेख में गूगल पे से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें जानकारी से साथ-साथ IMPS, NEFT, RTGS से Money Transfer Kaise Kare In Hindi में जानेंगे। आइये जानते है हम Google Pay से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर कर सकते है।
Popular Post:
Table Of Contents:
गूगल पे डाउनलोड करें?
यदि आपको गूगल पे से पैसे ट्रांसफर करने है तो सबसे पहले आपको गूगल पे ऐप डाउनलोड करना है। गूगल पे डाउनलोड करने के लिए नीचे आपको “Google Pay Download Link” दिया गया है जिसे डाउनलोड करे और गूगल पे ऐप को इनस्टॉल कर ले।
अगर आपका Iphone है तो आप Apple स्टोर से Google Pay ऐप को इंस्टॉल कर सकते है। Google Pay ऐप को इंस्टाल करने के बाद इसके अंदर अपना बैंक अकाउंट जोड़ लेना है।
यदि आप पहली बार Google Pay App इस्तेमाल कर रहे है तो Google Pay Account Kaise Banaye आर्टिकल पढ़ सकते है। जिसमे गूगल पे अकाउंट बनाने का प्रोसेस स्टेप्स बाय स्टेप्स जानकारी दिया है, फॉलो करके कोई भी अकाउंट बना सकता है।
आपने पहले से ही अकाउंट बना चुके है और मोबाइल में डाउनलोड है तो Ek Bank Se Dusre Bank Me Paise Transfer Kaise Kare नीचे पढ़ सकते है।
गूगल पय से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
गूगल पे से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें तो हमारे इस स्टेप को ध्यान से फॉलो करे।
Step-1: गूगल पे ऐप से किसी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पे ऐप डाउनलोड करके ओपन कर लेना है।
Step-2: और फिर गूगल पे पिन को डाल के एंटर हो जाना है।
Step-3: अब आपको गूगल पे ऐप के नीचे एक New Payment का बटन शो होगा वहां पे क्लिक करे।
Step-4: फिर Bank Transfer, Phone Number, Upi Id और Qr कोड, सेल्फ ट्रांसफर का ऑप्शन शो होगा आपको Bank Transfer पर क्लिक करना है। यदि आप अपनी ही दुसरे बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना चाहते है तो Self Transfer बटन पर क्लिक करना है।
Step-5: अब आप जिस किसी के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते है उनका बैंक अकाउंट नंबर, Ifsc कोड, उनका नाम डाले और फिर कंटिन्यू वाले बटन पर क्लिक करे।
Step-6: फिर आपको अमाउंट डालने के लिए पूछा जाएगा आपका जितना भी पैसा अपने बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर करना चाहते है उतना अमाउंट डाले और फिर निचे दिए गए ब्लू बटन पर क्लिक करे।
Step-7: अब आपको लोकेशन शेयर करने लिए पूछा जायेगा “Ok” पर क्लिक करे। फिर अपना 6 अंकों वाले Google Pay UPI PIN दर्ज करें।
Step-8: अब आपके अकाउंट से पैसे आप जिसको भी सेंड करना चाहते है उनके बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो जायेगा।
Popular Post:
- Kapda Hatane Wala Apps
- Free Call Karne Wala Apps
- Ringtone Banane Wala Apps
- Ladki Se Baat Karne Wala Apps
- Video Download Karne Wala Apps
- Public App Se Paise Kaise Kamaye
- Google Pay App Download Karna Hai
IMPS, NEFT, RTGS के मदद से एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कैसे करे।
IMPS से पैसे ट्रांसफर कैसे करे?
आप IMPS का उपयोग अपने नेट बैंकिंग के सहारे या फिर बैंक जाकर कर सकते है। IMPS के मदद से आप 2 लाख तक अमाउंट सेंड कर सकते है। IMPS का पूरा नाम Immediate Payment Service है। और IMPS से उपयोग से पैसे ट्रांसफर करने पर आपको कुछ चार्जेज काटे जाते है।
NEFT से पैसे ट्रांसफर कैसे करे?
NEFT यानी नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर 2005 को लांच किया गया था। आप NEFT का इस्तेमाल करके एक दिन में 10 लाख रुपये किसी के भी बैंक अकाउंट में भेज सकते है। आपको NEFT का फंक्शन अपने बैंक के नेट बैंकिंग के अंदर मिल जायेगा। NEFT से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको Ifsc कोड, बैंक अकाउंट नंबर, बैंक अकाउंट होल्डर नाम की जरूरत होगी।
RTGS से पैसे ट्रांसफर कैसे करे?
RTGS के मदद से आप एक दिन में 2 लाख तक किसी के भी बैंक अकाउंट में भेज सकते है। RTGS का पूरा नाम रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट है। और RTGS से भेजा हुआ पैसा RBI यानि रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के निगरानी में होता है।
Conclusion
अब हमारे बताये हुए इन विकल्प को अपनाकर एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते है। लेकिन इनमे से सबसे अच्छा विकल्प है गूगल पे।
आपको आज का लेख Ek Bank Se Dusre Bank Me Paise Transfer Kaise Kare जानकारी कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और अगर आपको ये लेख पसंद आया तो इस लेख को अपने सोशल मीडिया पर जरूर साझा करें। धन्यवाद।
Important Points: आईपीएल आज का मैच आज का आईपीएल मैच किसके साथ है | आईपीएल टिकट प्राइस लिस्ट (IPL Ka Ticket Kitne Ka Hai) आज का आईपीएल मैच कितने बजे शुरू होगा सभी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़े: ⬇️⬇️⬇️
➤ 7:30 Aaj Ka IPL Match Kis Kis Team Ka Hai – आज 7-30 बजे किसका मैच है | आज 7:30 बजे किसका मैच है
Account Me Paise Kaise Dale FAQ – Frequently Asked Question
गूगल पय से कितने पैसे भेज सकते हैं?
आप गूगल पे से एक दिन में 100,000 लाख रुपये भेज सकते है।
गूगल पेय से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे?
आपको गूगल पे में बैलेंस चेक करने के लिए गूगल पे ऐप को ओपन करना है और सबसे नीचे Check Balance पर क्लिक करके अपना Upi Pin डालना है। अब आपको अपना अकाउंट बैलेंस शो करेगा।
Also Read:
- Online Paisa Kamane Ki Website
- Online Paise Kamane Ka Tarika
- YouTube Se Paise Kaise Kamaye
- Facebook Se Paise Kaise Kamaye
- Paytm Me Paise Kamane Wala Apps
- Android Phone Se Paise Kaise Kamaye