Skip to content
Earn Maniya
  • पैसे कैसे कमाए
  • पैसे कमाने वाला एप्स
  • पैसे कमाने की वेबसाइट
  • बिजनेस आइडियाज
  • फाइनेंस

Google Pay Account Kaise Banaye 2022 – गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं?

by earnmaniya

न्यू गूगल पे अकाउंट कैसे बनाते हैं जाने: दोस्तों यदि आप भी एक स्क्रीन टच मोबाइल यानि एंड्राइड मोबाइल का यूज करते हैं तो आपने कभी ना कभी Online Paisa Transfer Karne Wala App यानि Google Pay App के बारे में जरूर सुना होगा और शायद आप Google Pay के बारे में जानते भी होंगे।

अगर आप गूगल पे के बारे में नहीं जानते है और गूगल पे चालू कैसे करें? जानना चाहते है तो आज कि यह लेख पढ़ सकते है। इस लेख में हमारी टीम ने गूगल पे क्या है (Google Pay Kya Hai), गूगल पे डाउनलोड कैसे करें (Google Pay App Kaise Download Kare), गूगल पे कैसे बनाए (Google Pay Kaise Banaye) या गूगल पे अकाउंट कैसे बनाये (Google Pay Account Kaise Banaye), गूगल पे अकाउंट कैसे जोड़े (Google Pay Me Account Kaise Jode), गूगल पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करे (Google Pay Se Paise Kaise Transfer Kare), और गूगल पे से रिचार्ज कैसे करे (Google Pay Se Recharge Kaise Kare) जानकारी दी है।

Google Pay Account Kaise Banaye 2022 - गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं

आज डिजिटलाइजेशन का दौर चल रहा है सभी चीजें धीरे-धीरे बिज़नेस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट होती जा रही हैं। ऐसे में अब लोग पैसों का लेनदेन करने के लिए पुराने पारंपरिक तरीके को छोड़कर ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर करने वाला एप्स जैसे: Paytm, Phone Pay, Free Recharge, Mobikwik और Google Pay आदि मोबाइल एप्लीकेशनो का उपयोग कर रहे हैं।

क्योंकि यह सस्ता और सुविधाजनक होता है तथा यदि आप सोच रहे है की एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें तो यह आपको आसान बना देगा और इसके इस्तेमाल करके आप पैसे भी कमा सकते हैं।

इसलिए आज कि लेख Google Pay Account Kaise Banaye In Hindi में इस लेख को पढना चाहिए। गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं? इसके कई सारे फायदे है जो इस लेख में आपको जानकारी मिल जायेगा।

Advertisement

Google Pay का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको Google Pay Account Create की जरूरत होती है। और गूगल पे पर अकाउंट बनाने के लिए गूगल अकाउंट यां जीमेल कि भी जरुरत होती है। आपके पास एक गूगल पर अकाउंट है तो अच्छी बात है अगर नहीं है तो Google Per Account Kaise Banaen 2022 में इस लेख को पढ़ सकते है।

उस लेख में गूगल पर अकाउंट कैसे बनाएं सम्पूर्ण जानकारी दिया है जिसे आप आसानी से अपना न्यू गूगल अकाउंट बना सकते है। उसके बाद Google Pay Account कैसे बनाएं के बारे में नहीं पता नहीं है तो इस लेख दो पढ़े।

आइये अब जाने है Google Pe Account Kaise Banate Hain Step-By-Step जानते है।

Advertisement

इसे भी पढ़े:

  • Paytm Account Kaise Banaye
  • Phone Pe Account Kaise Banaye
  • Phonepe App Download Kaise Kare
  • Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi 2022

Table Of Contents:

  • Google Pay Kya Hai? What Is Google Pay In Hindi?
  • गूगल पे कितना सेफ है?
  • गूगल पे डाउनलोड कैसे करें?
  • गूगल पे अकाउंट बनाने के लिए आवश्यकता
  • Google Pay Account Kaise Banaye 2022 – गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं?
  • Google Pay में Bank Account कैसे Add करें?
  • गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
  • गूगल पे से पैसे कैसे कमाए?
  • गूगल पे की जानकारी हिंदी में

Google Pay Kya Hai? What Is Google Pay In Hindi?

Google Pay App, गूगल द्वारा डेवलप किया गया ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने का एप्स में से एक है। Google Pay यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी Upi पर आधारित है। Google Pay का उपयोग करके आप एक सुरक्षित दायरे में एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर सकते हैं।

गूगल पे ऐप को इस्तेमाल करना बेहद आसान है इसीलिए इसे सभी अन्य पैसों का लेनदेन करने वाले एप्लीकेशनो से बेहतर और सुरक्षित माना गया है।

गूगल पे एप का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले आपको Google Pay App Download और Google Pay Account Create करना होता है जिसके बाद ही आप इसकी मदद से पैसों का लेनदेन कर पाते हैं।

Google Pay Benefits In Hindi में बताऊ तो इसका कई सारे बेनेगिट्स है, गूगल पे की खास बात यह है कि इसके द्वारा पैसों का लेनदेन करने पर आपको कैशबैक वाउचर रिवार्ड के रूप में दिए जाते हैं।

उस कैशबैक वाउचर रिवार्ड को आप Google Pay की मदद से आप पैसों का लेनदेन तो कर ही सकते हैं साथ ही साथ मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, टीवी रिचार्ज,ऑनलाइन शॉपिंग, टिकट बुकिंग जैसे अनेकों काम कर सकते हैं।

गूगल पे कितना सेफ है?

अगर आप गूगल पे ऐप इस्तेमाल करने से पहले यह सोच रहे हो कि गूगल पे इस्तेमाल करना कितना सेफ है तो आपकी जानकरी के लिए बता दू में लगभग 3-4 साल से गूगल पे एप पर अकाउंट बना के इस्तेमाल कर रहा हु।

अभी तक कोई इश्यूज नहीं आया है। हा, कभी-कभी मनी ट्रांसफर ऑनलाइन करते समय कुछ इश्यूज आता है जिसे हमारा पैसा कुछ देर के लिए अटक जाता है।

कुछ देर के बाद अपने आप पैसा आ जाता है, अगर पैसे नहीं आता है तो गूगल पे कस्टमर केयर नंबर २०२२ पर बात करके अपना इश्यूज बताने पर पैसा वापस आ जाता है। खैर, आगे जानते है Google Pay Kaise Use Kare?

Related Post:

  • Online Paise Kamane Ka Tarika
  • Dream11 Se Paise Kaise Kamaye
  • Website Se Paise Kaise Kamaye 2022
  • Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi 2022
  • Pubg New State Pre Registration Kaise Kare

गूगल पे डाउनलोड कैसे करें?

अपने मोबाइल में Google Pay Download Apk करना काफी आसान है। आप चाहे तो गूगल प्ले स्टोर से गूगल पे एप को डाउनलोड कर सकते है।

लेकिन, गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करते हो तो आपको Google Pay Benefits Refer & Earn का नहीं मिलेगा। इसके लिए आपको निचे की लिंक से गूगल पे डाउनलोड करना होगा।

Google Pay App Download

इस लिंक से आप गूगल पे Download करते है तो आपको Google Pay Benefits Refer & Earn में रु.21 प्राप्त हो जायेगा।

Google Pay Refer And Earn Karke Paise Kaise Kamaye ज्यादा जानकारी के लिए पिछली लेख पढ़ सकते है। अगर आपने ऊपर के लिंक से गूगल पे डाउनलोड कर चुके है तो Instant रु.21 कैसे प्राप्त करेंगे निचे गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनाएं? पढ़े।

गूगल पे अकाउंट बनाने के लिए आवश्यकता

जब आप किसी सरकारी या गैर सरकारी बैंक में अपना खाता खुलवाने जाते हैं तो इसमें आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है और कुछ पैसे भी जमा करने होते हैं जिसके बाद आपका अकाउंट ओपन होता है। और कुछ समय इंतजार भी करना पड़ता है लेकिन Google Pay Account Create करने में ऐसा बिल्कुल नहीं होता गूगल पर अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ सामान्य सी चीजों की आवश्यकता होती है जिनके बारे में हमने आपको नीचे Google Pay Account Kaise Bnaye लेख में बताया है:

  • 1- Google Pay पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल फोन और एक एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  • 2- Google Pay Account Create करने के लिए आपको एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ती है जिससे आप Google Pay Account को चलाते हैं ध्यान रहे आप उसी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो।
  • 3- Google Pay अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक बैंक का अकाउंट होना अनिवार्य है चाहे वह किस कैटेगरी में हो सेविंग हो या करंट अकाउंट। यदि आपके पास कोई अकाउंट नहीं है तो Zero Balance Account Kaise Khole आर्टिकल पढ़ सकते है।
  • 4- उसके बाद बैंक अकाउंट के साथ-साथ आपके पास डेबिट कार्ड यानी एटीएम कार्ड का होना भी आवश्यक है।

इन सभी चीज होने पर आप गूगल पे अकाउंट आसानी से खोल सकते है। निचे पढ़े की गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनता है?

Note: आपको Paisa Kamane Wala Ludo Game Downlaod करना है तो ऑनलाइन लूडो गेम पैसे कमाने वाला कई सारे है। अगर आपको Ludo Khelo Paisa Kamao 2022, Earning Ludo Wala Games कौन-कौन सा है और Ludo Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye सभी जानकारी चाहिए तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है।

Google Pay Account Kaise Banaye 2022 – गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं?

गूगल पे अकाउंट बनाना बेहद आसान और सुरक्षित है Google Pay अकाउंट कैसे बनाएं के बारे में स्टेप बाय स्टेप तरीका नीचे बताया गया है जहां से पढ़कर आप आसानी से Google Pay Account Create कर सकते हैं-

स्टेप.1–  सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल पे डाउनलोड करके Install करें।

Google Pe Account Kaise Banate Hain

स्टेप.2– Google Pay  को मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद ऐप को ओपन करें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें जिस मोबाइल नंबर से आप Google Pay Account बनाना चाहते हैं। ध्यान रहे मोबाइल नंबर वही होना चाहिए जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो अन्यथा आपको अकाउंट बनाते समय परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Google Pay Account Kaise Banaye Bank Account

स्टेप.3– मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपके उसी मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (One Time Password) भेजी जाती है उस ओटीपी को Google Pay के ओटीपी बॉक्स में डालकर सत्यापन करें।

Google Pay Ki Id Kaise Banaye

स्टेप.4– Otp  द्वारा वेरिफिकेशन करने के बाद Google Pay Account Kaise Bnaye के अगले प्रोसेस में आपसे सुरक्षा के उद्देश्य से Google Pin या Mobile Screen Pin सेलेक्ट करने को बोला जाएगा। जिसमें से आप अगर आपके मोबाइल पर Screen Pin लगा हुआ पासवर्ड सेलेक्ट करना चाहते हैं तो उसे लगा सकते हैं या फिर आप एक नया Google Pin बना सकते हैं।

G Pay Account Kaise Banaye

स्टेप.5- पासवर्ड द्वारा सुरक्षित करने के बाद लगभग आपका Google Pay अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा लेकिन अभी आपको अपना बैंक अकाउंट जोड़ना बाकी है।

स्टेप.6- Google Pay Account में बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए गूगल पे के होम इंटरफ़ेस में प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें और Payment Method पर जाकर Add Abank Account पर क्लिक करें।

Google Pay Me Account Kaise Jode

स्टेप.7- Add Abank Account पर क्लिक करते ही आपसे आपका बैंक सेलेक्ट करने को बोला जाएगा जहां से अपना बैंक सेलेक्ट करें और बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाले हैं जो कि आपने Google Pay Account बनाते समय डाला हो।

गूगल पे अकाउंट कैसे जोड़े
google pay id kaise banaye

स्टेप.8– मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको गूगल पे द्वारा वेरिफिकेशन के लिए Otp भेजा गया था अब आपको आपकी बैंक द्वारा ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को मैसेज बॉक्स में कॉपी करके Google Pay के Add Abank Account वाले सेक्शन में पेस्ट करें जिसके बाद आपका Google Account बनकर तैयार हो जाएगा और आप उससे पैसों का लेनदेन करने के लिए सक्षम होंगे।

Google Pay Account Kaise Kholen

इन सभी आसान तरीके को गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनाएं अच्छे से फॉलो करके अपना गूगल पे अकाउंट बना लोगे। इसके बाद इसे पैसे ट्रांसफर करने का तरीका है मोबाइल नंबर से पैसे ट्रान्सफर करे।

Popular Post:

  • PUBG Se Paise Kaise Kamaye
  • Blogspot Se Paise Kaise Kamaye
  • Dunzo App Se Paise Kaise Kamaye
  • Best Small Business Ideas In Hindi
  • Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye

Google Pay में Bank Account कैसे Add करें?

यदि आपने ऊपर गूगल पे कैसे बनाए प्रोसेस में अपना बैंक अकाउंट ऐड नहीं कर पाए है तो नीचे छोटा सा प्रोसेस है जिसे आप फॉलो करें:

स्टेप-1: Bank Account Add करने के लिए आपके पास दो Options है, Add Bank Account या Check Balance पर क्लिक करे।

स्टेप-2: क्लिक करने के बाद आपके कुछ परमिशन मांगेगा Allow करे।

स्टेप-3: अब आपको Add Bank Account पर क्लिक करें।

Google Pay Ko Bank Account Se Kaise Jode

स्टेप-4: अब आपका जिस बैंक में अकाउंट है उसे सेलेक्ट करे, यहाँ भी आपसे कुछ परमिशन मगेंगा उसे भी Allow करे।

google pay kaise banaye hindi - गूगल पर बैंक अकाउंट कैसे बनाएं

स्टेप-5: यहाँ पर आपको Conform करने के लिए बोला जा रहा है की आपने जो भी मोबाइल नंबर डाले है वह नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं और इसी मोबाइल में इन्सर्ट है या नहीं। अगर हा! तो Ok पर क्लिक करे।

google pay id kaise banaye - Google Pay Account Kaise Banaye

स्टेप-6: यहाँ पर गूगल Automatic सभी प्रोसेस को पूरा करेगा उसके लिए आपके मोबाइल में बैलेंस होना चाहिए।

google pay par account kaise banaye - Google Pay Kaise Banaye

स्टेप-7: उसके बाद आपको UPI PIN Enter करने के लिए बोलेगा, अगर आपने कभी भी UPI PIN Create की है तो Enter UPI PIN पर क्लिक करे नहीं तो Don’t know your UPI PIN पर क्लिक करे।

google pay se kya hota hai aur Google Pay Me Account Kaise Jode

स्टेप-8: अब यहाँ पर कुछ प्रोसेस होगा कुछ देर तक रुक सकते है।

स्टेप-9: Bank Account Add होने के बाद आपना नाम Enter करे, Continue पर क्लिक करे और अपना UPI Pin डाले।

google pay kya hai - Google Par Kaise Kholte Hain

स्टेप-10: Congratulation आपकी Bank Account Google Pay पर Add हो चुकी है।

google pay account in hindi

इस तरह से आप Google Pay Account बना लिया है और अभी तक बैंक अकाउंट जोड़े नहीं थे तो जोड़ सकते है।

गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

यदि आप गूगल पे पर अपना अकाउंट बना चुके है और गूगल पे से पेमेंट कैसे करें? जानना चाहते है तो आसानी से एक एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

इसके लिए आप सबसे पहले गूगल पे एप ओपन करे और New Payment पर क्लिक करे। अब आपको Phone Number पर क्लिक करना है जिसका आप पैसे ट्रान्सफर करना चाहते है।

ध्यान रहे जिस व्यक्ति को आप पैसा ट्रान्सफर कर रहे है उसने पहले से गूगल पे पर अकाउंट खुला होना चाहिए। अगर उसने नहीं खोला है तो अपना Google Pay Refer Code दे करके Google Pay Ka Account Kaise Banaye बता सकते है जिसे आपको रु.150 रुपये और उसे रु.21 प्राप्त हो जायेगा।

उसके बाद उसकी मोबाइल नंबर डाले और जितना पैसा भेजना चाहते है वह डाले और अपनी Google Pay UPI Id दे कर पैसे भेज दे।

गूगल पे से पैसे कैसे कमाए?

Refer karke paise kamaye

ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका कई सारे है। यदि आपको गूगल पे से पैसे कमाना है तो सबसे आसान तरीका है Google Pay Refer & Earn करके। आप अपना गूगल पे पर अकाउंट बनाने के बाद एक रेफरल लिंक प्राप्त करेंगे उस लिंक को जितने लोगों तक शेयर करेंगे आप उतने पैसा कमा सकते है।

गूगल पे की जानकारी हिंदी में

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको गूगल पे क्या है (Google Pay Kya Hai), गूगल पे डाउनलोड कैसे करें (Google Pay App Kaise Download Kare), गूगल पे कैसे बनाए (Google Pay Kaise Banaye) या गूगल पे अकाउंट कैसे बनाये (Google Pay Account Kaise Banaye), गूगल पे अकाउंट कैसे जोड़े (Google Pay Me Account Kaise Jode), गूगल पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करे (Google Pay Se Paise Kaise Transfer Kare), और गूगल पे से रिचार्ज कैसे करे (Google Pay Se Recharge Kaise Kare) में सभी जानकारी अच्छे से दे दिया है।

उम्मीद करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और यदि यह लेख आपको जानकारी पूर्ण लगा है तो इसे अपने सहपाठियों के साथ जरूर शेयर करें जिससे उन्हें भी Google Pay Account Kaise Banye 2022 के बारे में जानकारी मिल सके और इसका लाभ उठा सकें।

Popular Post:

  • IPL Se Paise Kaise Kamaye
  • Ludo Se Paise Kaise Kamaye
  • Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye
  • Game Khel Kar Paytm Cash Kaise Kamaye

Categories पैसे कमाने वाला एप्स, पैसे कैसे कमाए
Post navigation
Phone Pe Account Kaise Banaye 2022 – फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं 2022?
Google Pay Download Kaise Kare – गूगल पे डाउनलोड कैसे करें? जाने और पैसा कमाए (Instant Rs.21 कमाओ)
DMCA.com Protection Status
  • Mobile Se Paise Kaise Kamaye 2022 – मोबाइल से पैसे कैसे कमाए और मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका जाने और रोज रु.1000 – 2000 रुपये पैसा कमाओ?
  • Kam Samay Me Jyada Paise Kaise Kamaye – कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका जिसे अच्छी कमाई करे?
  • Facebook Par Followers Badhane Wala Apps – फेसबुक पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप डाउनलोड करे और Facebook Followers बढाओ?
  • Fiewin Se Paise Kaise Kamaye – फीविन ऐप से पैसे कैसे कमाए? (प्रतिदिन ₹100 – ₹500 की कमाई)
  • Facebook Par Like Badhane Wala Apps – फेसबुक पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप डाउनलोड और ज्यादा लाइक प्राप्त करे?
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
© 2022 Earn Maniya • Built with GeneratePress