Bina Atm Card Se Google Pay Kaise Banaye – बिना एटीएम गूगल पे अकाउंट कैसे बनाये?

दोस्तों, यदि आप Bina Atm Ke Google Pay Kaise Banaye या Bina Atm Card Ke Google Pay Kaise Banaye In Hindi में जानकारी जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पढ़े।

इस आर्टिकल में earnmaniya.com वेबसाइट की टीम द्वारा आपको Google Pay Upi Id Kaise Banaye, Bina Atm Card Se Google Pay Kaise Banaye और Kya Bina Atm Card Ke Google Pay Kaise Banaye 100% Clear Information In Hindi में दी गई है।

Bina Atm Ke Google Pay Kaise Banaye - बिना एटीएम गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं

Google Pay एक सुरक्षित Money Transfer App है, जिसकी सुरक्षा पर पूरा भरोसा किया जा सकता है। आजकल लोग जानना चाहते है कि How To Google Pay Without Atm Card? क्योंकि  कई बारे हमारे पास ATM Card नही होता है, तो ऐसे में हम Google Pay कैसे चलाये?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe Now

इस लेख मे, मैं आपको बिना एटीएम गूगल पे अकाउंट बनाने की पूरी प्रक्रिया बताउंगा कि आप कैसे Google Pay / Gpay Account खोल सकते है? इसके अलावा आपके सवाल का जवाब भी दूंगा कि बिना एटीएम के गूगल पे अकाउंट बना सकते है या नहीं?

इसे भी पढ़े:

50+ Best Real Paisa Kamane Wala Apps 2023 – घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प डाउनलोड (Earn Rs.150-2500+/Daily)

Paise Kamane Wale Games 2023 – पैसा कमाने वाला गेम डाउनलोड और रु.800 – 2000 रुपये से ज्यादा कमाओ (Best Paisa Earning Games)

Paise Kamane Wala Ludo Games (Earn ₹500 – ₹1500/Daily) – ऑनलाइन लूडो गेम पैसे कमाने वाला डाउनलोड करे और रोज कमाओ, कैसे? जाने!

Kya Bina Atm Card Ke Google Pay Kaise Banaye (बिना एटीएम गूगल पे अकाउंट बना सकते है या नहीं?)

मैं आपके साथ एक बात पहले ही Clear कर देना चाहता हूं कि हम बिना एटीएम गूगल पे नही बना सकते है।

हालांकि आपको यूट्यूब और गुगल पर अन्य विडियों या आर्टिकल मिल जाएंगे, जिसमें वे बिना एटीएम के गूगल पर कैसे चलाएं?, बिना एटीएम गूगल पे अकाउंट खोलने की प्रक्रिया बताते है।

लेकिन हकीकत में उनकी प्रक्रिया Google Pay App से भिन्न होती है।

मतलब जो विडियों में Option मिलता है, वो Option आपको Google Pay में कभी नही मिलेगा। क्योंकि आप किसी भी हालत में बिना ATM के गुगल पे अकाउंट नही खोल सकते हो।

तो आखिर गूगल पे अकाउंट कैसे बनाए?

दोस्तों, आपके अलावा कई लोगों के मन में यह सवाल होगा की वे गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनाये?

आपकी जानकारी के लिए बता दू की earnmaniya.com वेबसाइट की टीम गूगल पे से जुड़े कई सरे आर्टिकल लिख चुकी है जो आपके लिए उपयुक्त होगा। नीचे दी गई आर्टिकल को एक-एक करके पढ़ सकते हैं:

Google Pay Download Kaise Kare – गूगल पे डाउनलोड कैसे करें? जाने और पैसा कमाए (Instant Rs.21 कमाओ)

Google Pay Account Kaise Banaye 2023 – इन तरीके से गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं जाने और तुरंत रु.21 रुपये अकाउंट में पाओ

Google Pay Se Paise Kaise Transfer Kare 2023 – गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye 2023 – गूगल पे से पैसे कैसे कमाए? प्रतिमाह रु.2100 हजार

गूगल पे एप से जुड़े इन सभी आर्टिकल्स को पढ़ सकते है। हम आपको नीचे भी गूगल पे ऐप से जुड़े कई सारे सवालों के जवाब दिया है और हम आपको Google Pay Account खोलने की पूरी प्रक्रिया बताएंगे। और यह भी बताएंगे कि हम बिना एटीएम कार्ड के गुगल पे से पैसे ट्रांसफर क्यों नही कर सकते है? या फिर बिना डेबिट कार्ड के उपि पिन क्यों नही बना सकते है। पढ़े!

Google Pay Download Now And Get रु.21 Rupee Instant

ATM Card Se Google Pay Kaise Banaye – एटीएम कार्ड से गूगल पय कैसे बनाये इन हिंदी?

  1. सर्वप्रथम Google Pay को डाउनलोड करे।
  2. डाउनलोड करने के बाद उसे इंस्टॉल कर ले और फिर उसे ऑपन करे।
  3. अब आपको वह मोबाइल नंबर डालना है जो आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड है। (ध्यान दे कि उसी नंबर की सिम आपके मोबाइल में होनी चाहिए)
  4. मोबाइल नंबर डालने के बाद Email Account की आईडी डालनी है, और Next पर क्लिक करना है।
  5. अब आपका मोबाइल Automatically OTP को Detect करेगा। हो सकता है कि आपको OTP Manually भी डालना पड़े।
  6. अब Google Pay Security के लिए Phone Screen Lock या Google Pin Create करने के लिए कहेगा। आप कोई भी एक विकल्प को चुन सकेत है और पासवर्ड लगा सकते है।
  7. अब आपको “Continue” पर क्लिक करना है और मांग गयी सभी Permissions के लिए “Allow” करना है।

यहां तक आपका Google Pay Account बन चुका है। अब आपको अपना बैंक अकाउंट जोड़ना है और Money Transfer के लिए UPI Pin बनाना है। इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फोलो करना होगा।

Also Read: Sawalo Ke Jawab Dekar Paise Kamaye 2023 – क्विज खेले और जीते ऐप डाउनलोड करे और क्विज गेम खेलकर रोज रु.200 – 500 रुपये से ज्यादा कमाओं?

Google Pay पर Bank Account कैसे जोड़े

  1. इसके लिए आपको एप खोलना है।
  2. ऐप के होम पेज के Right Side में कोर्नर में उपर की तरफ Profile का Icon दिखाई देगा।
  3. अब आपको अपनी “Setting” में जाना है।
  4. यहां पर “Payment Methods” का विकल्प मिल जाएगा, उसे क्लिक करे।
  5. इसके बाद आपको “Add Bank Account” का विकल्प मिलेगा, उसे क्लिक करे।
  6. आपके आपके सामने बहुत सारे बैंकों की लीस्ट आएगी, उसमें से आपको अपना बैंक चुनना है।
  7. अगर Bank का नाम नही मिल रहा है तो आप Search Bar में ढुंढ सकते है। (ध्यान दे कि आपको बैंक वही चुनना है जिसमें आपका खाता हो और उसमें आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो)
  8. बैंक अकाउंट हो चुनने के बाद Permission को “Allow” करना है।
  9. अब आपको मोबाइल नंबर बताया जाएगा, अगर आपके मोबाइल में दो सिम है। आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की सिम को सेलेक्ट करना है।
  10. सिम चुनने के बाद उस सिम से जुड़े सभी बैंक अकाउंट की लिस्ट सामने आ जाएगी। आपको वह अकाउंट सेलेक्ट करना है, जिसे आप जोड़ना चाहते हैं।
  11. अब आपको “Send SMS” पर क्लिक करना है।
  12. अब आपका Bank Account मोबाइल नंबर से वैरिफाई होगा। वैरिफाई होने के बाद आपको “Continue” पर क्लिक करना है।
  13. अब आपको सीधे ही Bank के ATM कार्ड को वेरिफाई करना होगा। यह KYC के लिए लिंक किया जाता है। 
  14. ATM Card जोड़ने के लिए आपको ATM के अंतिम 6 Digits डालने है।
  15. अब नीचे Expires में आपको कार्ड की Expiry Date लिखनी है।
  16. इसके बाद “Next” Icon पर क्लिक करना है।
  17. अब “Create PIN” पर क्लिक करना है, और चार या 6 अंक का UPI Pin डालना है।
  18. UPI PIN बनाने के बाद बैंक की तरफ से OTP आएगा। उस OTP को दर्ज करना है। इस यूपीआई आई हमेशा याद रखे क्योंकि Money Transfer के लिए UPI Pin डालना होगा।
  19. अगर आप UPI Pin डालोगे तभी आपका Payment Transfer होगा।
  20. अंतिम प्रक्रिया में आपको दुबारा UPI Pin डालना है, और वैरिफाई करके “Done” पर क्लिक करना है।

इस तरह आपका Google Pay Account खुल जाएगा।

नोट: अकाउंट खोलने से पहले अपना मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में जोड़ ले और उस सिम को मोबाइल डाल दे। इसके बाद सिम को रिचार्ज के साथ Active रखे, ताकि OTP के लिए आपको मैसेज मिल सके।

इसे भी पढ़े:

Paise Kamane Wala Rummy Games – रमी गेम पैसे कमाने वाला डाउनलोड करके खेले और दिन के रु.2000 से ज्यादा की कमाई करे

Music/Gana Sunkar Paise Kamane Wala Apps – गाना सुनकर पैसे कमाने वाला एप्स डाउनलोड करे और गाना सुनकर पैसा कमाओ

Scratch Karke Paise Kamane Wala Apps – स्क्रैच करके पैसे कमाए और स्क्रैच करके पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड रु.150 – रु.600 रुपये कैसे कमाए? जाने!

Bina Atm Ke Paise Kaise Transfer Kare – बिना एटीएम पैसे कैसे निकाले?

बिना ATM के आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, जिसके लिए आपको Phonepe, Paytm या Amazon Pay का इस्तेमाल करना होगा। लेकिन आप Google Pay से बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर नही कर सकते है। क्योंकि बिना ATM Verification के आप UPI Pin भी नही बना सकते है।

अभी एक यूट्यूब विडियों चल रहा है जिसमें ATM के बजाय Aadhar Card से Google Pay Account बना रहा है। और बैंक अकाउंट को जोड़ रहा है।

हालांकि वह विडियों Fake है, क्योंकि उसमें बैंक अकाउंट जोड़ने के बाद विडियों को रोक दिया और उसके बाद स्क्रीनसोट के फोटो बताये गये। जिसमें वह आधार कार्ड से बैंक अकाउंट जोड़ता है।

जबकि वास्तविकता में ऐसा कोई भी विकल्प दिखाई नही देता है। मैने भी Google Pay पर नया अकाउंट बनाया लेकिन विडियों के अनुसार मुझे आधार कार्ड से वैरिफिकेशन का कोई विकल्प नही मिला। इसलिए ऐसे फैक विडियों और आर्टिकल से सावधान रहे।

अगर आपको गुगल पे पर अकाउंट बनाना है तो आपके पास ATM Card होना जरूरी है। अगर आपके पास ATM कार्ड नही है तो आप Phonepe या Paytm का उपयोग कर सकते है। और साथ ही बैंक में ATM कार्ड के लिए एप्लाई कर सकते है।

15 दिन बाद ATM आने पर आप अपना Google Pay अकाउंट बना सकते है।

Related Articles:

Paytm App Download Kaise Kare – फोन पेटीएम डाउनलोड कैसे करें (Paytm Refer And Earn Rs.100/Referral)

Paytm Account Kaise Banaye 2023 -पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं?

Phonepe App Download Kaise Kare 2023 – फोन पे डाउनलोड कैसे करें? प्रति रेफर रु.100 रुपये कमाओ

Phone Pe Account Kaise Banaye 2023 – फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं 2023?

FAQs (Bina Atm Card Se Google Pay Kaise Chalaye)

Bina Atm Ke Google Pay Kaise Banaye?

आप बिना एटीएम के गुगल पे में बैंक अकाउंट नही जोड़ सकते है। और न ही आप UPI Pin बना सकते है। क्योंकि आप जब बैंक अकाउंट जोड़ते है तो उसके बाद वैरिफिकेशन के लिए सीधे ही डेबिट या क्रेडिट कार्ड मांगा जाता है। वैरिफिकेशन के लिए अन्य कोई भी विकल्प नही मिलता है।

Bina Atm Ke Paise Kaise Transfer Kare?

आगर आप Google Pay से बिना ATM Card के पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तो आप पैसे नही भेज सकते है। क्योंकि बिना एटीएम के आप UPI Pin नही बना सकते है। हालांकि आप Paytm और Phonepe पर बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

Bina Atm Ke Net Banking कैसे करे?

हां, आप बिना एटीएम के भी UPI Id बना सकते है और पैसे ट्रांसफर कर सकते है। इसके लिए आपको बैंक में जाकर बिना एटीएम के एप्लिकेशन फॉर्म भरना है। इसके बाद आपको बैंक से नेट बैंक अकाउंट नंबर व पासवर्ड दिया जाता है अब आप बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करके किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

बिना डेबिट कार्ड के उपि पिन कैसे बनाये?

अगर आप Google Pay पर बिना डेबिट कार्ड के UPI Pin बनाना चाहते है तो यह असंभव है। क्योंकि अभी तक Google Pay पर बिना Debit या Credit कार्ड के बैंक अकाउंट नही जोड़ा जा सकता है। हालांकि आप Amazon Pay, Phonepe  या Paytm पर बिना डेबिट कार्ड के UPI Pin बना सकते है।

Conclusion: Bina Atm Card Se Google Pay Kaise Banaye – बिना एटीएम के गूगल पर कैसे बनाये?

हमने इस लेख में आपके सवाल, ‘बिना एटीएम कार्ड से गुगल पे कैसे बनाये’ का जवाब दिया है। हम आपको साफ-साफ बता दिया है कि कोई भी Bina ATM Card के Google Pay पर बैंक अकाउंट नही जोड़ सकता है। 

अगर आप बैंक अकाउंट जोड़ना चाहते है, और UPI Pin Generate करना चाहते है तो आपके पास एटीएम कार्ड होना आवश्यक है। हो सकता है कि भविष्य में Google Pay स्वंय को अपडेट करे और बिना ATM Card के भी UPI Pin बनाने का विकल्प दे दें। लेकिन हालफिलाह ऐसा कोई भी विकल्प नही है।

इसके अलावा अन्य Fake विडियों और आर्टिकल से सावधान रहे। जो यह बता रहे है कि आधार कार्ड से आप बिना एटीएम Google Pay Account में Money Transfer कर सकते है। मतलब आप अपना अकाउंट बना सकते है।

Also Read:

Video Ads Dekhkar Paise Kamane Wala Apps – वीडियो ऐड देख कर पैसे कमाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें और रोज रु.1000 रुपये तक कमाओ

Video Dekh Kar Paise Kaise Kamaye Apps – वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला एप डाउनलोड करे और रोज रु.149 – 900 रुपये तक कमाओ

Zupee Ludo Se Paise Kaise Kamaye 2023 – जुपी गोल्ड से पैसे कैसे कमाए? जाने! (रोज रु.100 – 500 कमाई)

😎 आर्टिकल अपने दोस्त को भेजे:
earnmaniya.com

EarnManiya.com एक बढ़िया हिंदी ब्लॉग है जिसपर Online Paise Kaise Kamaye, Paisa Kamane Wala Games और Paisa Kamane Wala App Download की जानकारी दे रही है। अगर आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना है तो EarnManiya.com को Follow कर सकते है।

error: Content is protected !!