अगर आप इस पोस्ट में पे कही से आए हो इसका मतलब आप एक ब्लॉगर है या ब्लॉगर बनना चाहते है? ब्लॉग्गिंग में करियर बनाना काफी आसान मगर थोडा टाइम लगता है| ब्लॉग शुरू करने से पहले कुछ बाते आपको पता होना चाहिए की सुरुवात में किन-किन चीज़ों पर invest करना चाहिए|
सुरुवात में हमारे पास उतना पैसा नहीं होता सभी चीजो में इन्वेस्ट करने के लिए, लेकिन कुछ चीजों है जहा आपको सुरुवाती दौर में ही इन्वेस्टमेंट करना चाहिए ताकि आप भी एक Professional blogger लगे| तो चलिए जानते है वह किन-किन चीज़ों है जिसपे हमें invest करना चाहिए एक professional blogger बन्ने के लिए|
SEO क्या है और ब्लॉगर के लिए क्यों जरुरी है?
Blogger par Free me blog kaise banaye
Blogspot पर ब्लॉग बनाने के लिए blogger.com पर जाना होगा और अपने gmail id से लॉग इन करना होगा| अगर आपने अभी तक अपना gmail id नहीं बनाये है तो बना ले, यह हर जगह इस्तेमाल होता है और ब्लॉग बनाने के लिए निचे की सभी स्टेप्स को फॉलो करे:
Step-1: blogger.com पर जाए,
Step-2: अपनी gmail id से लॉग इन करे,
Step-3: लॉग इन करने के बाद New Blog पर क्लिक करे,
Step-4: अपनी ब्लॉग की Title दे और Next पर क्लिक करे,
Step-5: अब अपनी ब्लॉग की URL दे,
Step-6: अब आपको Save पर क्लिक करना है, save करते ही आपकी ब्लॉग बन चुकी है|
Step-7: ब्लॉग बन्ने के बाद कुछ इस तरह Dashboard दिखेगी|
अगर आपने अपनी फ्री ब्लॉग बना चुके है तो ब्लॉग से पैसे कैसे कमाया जा सकता है ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का तरीका जाने|
Popular Post:
- Google Se Paise Kaise Kamaye
- YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2022
- Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi 2022
- Ghar Baithe Online Se Paise Kaise Kamaye
Blogging शुरू करने से पहले इन चीजों पे invest करे
1.Domain Name:
लोग हमारे नाम से पहचानता है वैसे ही हमारे ब्लॉग नाम से पह्चान्ने के लिए उस नाम से रिलेटेड एक Domain लेना बहुत जरुरी है| ब्लॉग्गिंग शुरू करने से पहले आपको invest करना चाहिए व है Top Level की डोमेन, पर अगर आपके पास 400Rs. – 600Rs. तक पैसा नहीं है और आप Zero Investment ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तो Blogger.com पर कर सकते है|
Blogger.com एक गूगल की प्रोडक्ट है, इसपे आपको free subdomain और Hosting के साथ अपना खुदका ब्लॉग शुरू कर सकते है|
Beginner blogger के लिए सबसे अच्छा platform है ब्लॉग्गिंग सिखने के लिए, सिर्फ आपको टाइम इन्वेस्ट करना है एक free ब्लॉग बना के और आप ब्लॉग्गिंग की बेसिक जान चुके है, ब्लॉग्गिंग में अपना करियर बनाना चाहते है तो सबसे पहले ब्लॉग से रिलेटेड एक top level Domain ख़रीदे| जैसे: Earnmaniya.com या Earnmaniya.in
आजकल ब्लॉग्गिंग फील्ड में Competition बढ़ गया है, जब आप subdomain के साथ adsence के लिए apply करते है तो बहुत कम उम्मीद होता है आपकी ब्लॉग approved होने का, और sub-domain के साथ हमारा ब्लॉग कनेक्ट रहता है तो ट्रैफिक पे बुरा असर पड़ता है और ब्लॉग रैंक नहीं करता|
आप जब भी domain buy करने की सोचे तो top level domain ही ले, Google and Visitor के साथ trust बिल्ड करने के लिए| Domain ख़रीदने के लिए कोई अच्छा सा प्रोवाइडर ही चुने जैसे: Godaddy, Namecheap, Bigrock etc. एक अच्छा trusted domain provider है| में recommended करूँगा की आप Goddady से ले क्योंकि इस्पे काफी सारे ऑफर चलते रहते है|
Note: आप एक beginners है तो पाहिले Sub-Domain पर अपना काम शुरू करे उसके बाद Domain खरीद के free domain से connect करे|
2. Web Hosting:
ब्लॉग्गिंग शुरू करने से पहले दूसरी चीजों में invest वह है अच्छी Web Hosting. Blogspot पे अगर ब्लॉग शुरू करते है तो Domain के साथ Web Hosting free में मिल जायेगा मगर उसमे Limitation रहता है|
आप एक Profession blogger बन्ना चाहते है तो एक high speed Web Hosting ले, होस्टिंग कही से भी ले सकते है| जिस provider से domain ले रहे हो उस्सी से होस्टिंग भी ले सकते है या जहा आपको सस्ता लगे वहा से ले सकते है| में अगर suggest करू तो Bluehost, Bigrock, Namecheap and Hostinger etc. से ले सकते है|
होस्टिंग और डोमेन लेने के बाद एक दुसरे से कनेक्ट करे, जो की आसान है करना| उसके बाद WordPress Install करे|
Also Read:
3. Premium Themes:
ब्लॉग को Premium look आपको देना है तो Premium चीजों पे इन्वेस्ट करना होगा यानि Premium Themes buy करे| Premium Themes ब्लॉग पे लगाने से यूजर को attract करता है और ब्लॉग दिखने में अच्छी लगती है|
लेकिन सुरुवात में आपके पास इतना पैसा नहीं होगा की आप एक Premium Themes खरीद सके क्योंकि Premium Themes बहुत महंगे होते है जो beginner ब्लॉगर effort नहीं कर सकते है| इसके लिए काफी सारी Premium Themes free में इस्तेमाल कर सकते है Blogger या WordPress के लिए|
Note: Premium Themes free या low prize में चाहिए तो Facebook पर कई सारे group है जहा blogger सब एक दुसरे को हेल्प करते रहे है आप भी उन सभी group में join करे और उनसे हेल्प मांगे|
Important SEO Ranking Factors in Hindi
4. Plugins and Premium Tools:
हम अपने काम को आसान बनाने के लिए कई सारे tools इस्तेमाल करते है वैसे ब्लॉग को आसन और सरल बनाना चाहते है तो Plugins and Premium Tools इस्तेमाल कर सकते है|
लेकिन इसको भी में suggest नहीं करूँगा की आप सुरुवात में Plugins and Premium Tools buy करे, Free में ही काफी सारे features उपलब्ध रहता है|
Also Read:
- Google Account Kaise Banaye 2022
- Paytm Account Kaise Banaye 2022
- Phone Pe Account Kaise Banaye 2022
- Google Pay Account Kaise Banaye 2022
5. Content Writers aur Developers ko Hire:
आपको लगता है की एक Content Writers जरुरी है जो ब्लॉग के लिए Content लिख सके तो आप Content Writer hire कर सकते है| इससे आपकी टाइम का बचत होगा, लेकिन आपको उस Content Writer पैसा देना article लिखने के लिए|
ब्लॉग को Professional और अच्छी look देने के लिए एक Developer को hire कर सकते है जो ब्लॉग को डिजाईन करने के साथ-साथ Techniques solve कर देता है|
6. अपनी Brand बनाये:
ब्लॉग बनाने से नहीं होगा जब तक आपकी ब्लॉग के बारेमे लोगो को पता नहीं होगा तब आपके ब्लॉग पे अच्छा ट्रैफिक नहीं आएगा| उसके लिए जितने Social Media है उन सभी पे अपना पेज बनाना होगा और लोगो को engage करना होगा|
ब्लॉग एक अच्छी level पे जाने के बाद online Advertising भी कर सकते है जिससे ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोग जाने और अच्छी पैसा कमाए|
Conclusion:
Domain and Hosting लेने के बाद जितना हो सके कम इन्वेस्टमेंट करने की कोसिस करे, पहले ब्लॉग्गिंग के बारेमे अच्छे से सीखे एक बार पैसे ब्लॉग पे आने लगे तो इन्वेस्टमेंट करे|
Professional Blogger बन्ने के लिए ब्लॉग्गिंग के बारेमे सही नॉलेज और सही चीजो पे इन्वेस्ट करना बहुत जरुरी है जो की आप जान चुके है|
उम्मीद करता हु की आपको यह जानकारी कुछ काम की होगी, जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ share जरुर करे|
Popular Post: