गूगल टास्क मेट से पैसे कैसे कमाए जानिए हिंदी में?

गूगल से पैसे कमाने का तरीका कई सारे है, यदि आप जानना चाहते है की Google Task Mate Kya Hai, Google Task Mate App Download Kaise Kare और Google Task Mate App Se Paise Kaise Kamaye 2024 में तो इस आर्टिकल को पढ़ सकते है।

इस आर्टिकल में आपको गूगल टास्क मेट ऐप डाउनलोड करने के साथ-साथ गूगल टास्क मेट ऐप से पैसे कमाने का तरीका के बारे में अच्छी तरह जानकारी earnmaniya.com वेबसाइट की टीम द्वारा दी गई है।

earnmaniya.com एक बहुत अच्छी वेबसाइट है जिसपर हर दिन ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीकों पर जानकारी देता आ रहा है जिसे कई सारे लोग अच्छी कमाई कर रहा है।

Google Task Mate app Se Paise Kaise Kamaye 2024 - गूगल टास्क मेट से पैसे कैसे कमाए

गूगल भी समय-समय पर अपने फीचर्स को लांच करता रहता है, हाल में ही गूगल ने अपना एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम है Google Task Mate Earnings App.

बहुत से लोग Google Task Mate एप्लीकेशन का प्रयोग करके पैसे कमा रहे हैं।

आपने से बहुत सारे लोगों के मन में सवाल आ रहा होगा कि Google Task Mate App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में विस्तार से बताने वाले हैं कि Google Task Mate Se Paise Kaise Kamaye, बहुत सारे ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिनके द्वारा आप Google Task Mate Se घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

पिछली आर्टिकल में हमने Google Opinion Rewards Se Paise Kaise Kamaye के बारे में अच्छी तरह जाने थे! अगर आप ने अभी तक गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से पैसे कैसे कमाए आर्टिकल को नहीं पढ़े है तो अभी पढ़ सकते है।

आपकी जानकारी के लिए बता दू की गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स गूगल का की एप्स है जो गूगल के पैसे कमाने का तरीका में सामिल है।

आइये जानते है Google Task Mate Kya Hai और Google Task Mate App से पैसे कैसे कमाएं?

Google Task Mate क्या है? What Is Google Task Mate In Hindi?

इंटरनेट में पैसे कमाने से पहले सभी चीजों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। Google Task Mate ऐप से पैसे कमाने से पहले आपको इस बात की पूरी जानकारी होनी चाहिए कि Google Task Mate App क्या है?

Google Task Mate App गूगल का ही एक एप्लीकेशन है, इसे गूगल ने खुद बनाया हुआ है। इस एप्लीकेशन में कोई भी टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकता है।

गूगल टास्क मेट में एक प्रकार का अर्ली एक्सेस ऐप है जिसे Google Task Mate Referral Code द्वारा एक्सेस किया जा सकता है।

Google Task Mate में अलग-अलग टास्क दिए जाते हैं जिन्हें टाइम पर पूरा करना होता है इसके अलावा डाउनलोडर इस एप्लीकेशन को अपने दोस्तों में भी रेफर कर सकता है।

गूगल ने Google Task Mate Invitation Code और एप्लीकेशन को रेफर करने की कुछ पॉलिसी भी बनाई है, 3 बार से ज्यादा कोई भी व्यक्ति Google Task Mate App को रेफर नहीं कर सकता है।

अगर कोई भी 3 बार से ज्यादा एप्लीकेशन को रेफर करेगा तो गूगल उसका Google Task Mate अकाउंट को लॉक कर सकता है।

गूगल टास्क मेट ऐप डाउनलोड कैसे करें (Google Task Mate App Download Kaise Kare)

Google Task Mate को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना बहुत ही आसान है और इस एप्लीकेशन को एक लाख से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। क्योंकि गूगल का ही एक सबप्रोडक्ट होने के कारण इस एप्लीकेशन पर लोग ज्यादा विश्वास कर रहे हैं।

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर एप्लीकेशन पर विजिट करना है और प्ले स्टोर पे सर्च बॉक्स पर Google Task Mate App लिखकर एंटर कर देना है।

Google Task Mate App Download Kaise Kare

इसके बाद आपके सामने Google Task Mate App आ जाएगा और आपको इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Google task mate open

इसके बाद 2 से 4 मिनट में एप्लीकेशन डाउनलोड होकर आपके मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा।

Google Task Mate App में अकाउंट कैसे बनाएं?

अगर आप Google Task Mate एप्लीकेशन से पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बनाना होगा।

गूगल टास्क मेट अकाउंट कैसे बनाए इसके लिए नीचे की कुछ स्टेप्स फॉलो करे:

  • Google Task Mate App में विजिट करें।
  • इसके बाद अपनी ईमेल आईडी एंटर करें।
Google Task Mate Account Kaise Banaye
  •  भाषा का चुनाव करे, आप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं।
Google Task Mate App Se Paise Kamane Ka Tarika
  • अगर आपके पास कोई गूगल टास्क मेट रेफरल कोड है तो कोड को एंटर करें।
  • इसके बाद आपके सामने Google Task Mate एप्लीकेशन की नियम और शर्त आपके सामने आ जाएगी।
  • नियम और शर्त के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी लोकेशन की जानकारी एंटर करनी है।
  • आप अपने मोबाइल सेटिंग में जाकर लोकेशन को अलाव कर सकते हैं।
Google Task Mate Referral Code
  • इसके बाद आपसे 2 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें आप से पहला जीएसटी और दूसरा भाषा बारे में पूछा जाएगा आप अपनी लोकल भाषा के ऑप्शन पर भी क्लिक कर सकते हैं और इसके बाद सबमिट कर दे।
  • इसके बाद आपसे 20 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनका आपको आंसर करना होगा।
Task Mate Se Paise Kaise Kamaye

Google Task Mate App Se Paise Kaise Kamaye 2024 – गूगल टास्क मेट से पैसे कमाने का तरीका

चलिए बात करते हैं कि Google Task Mate ऐप के द्वारा पैसे कैसे कमाए जाते हैं।

Google Task Mate एप्लीकेशन में दो ऑप्शन है पैसे कमाने के पहला टास्क कंप्लीट करके और दूसरा एप्लीकेशन तीन बार रेफर करके।

#1: टास्क को कंप्लीट करके

Google Task Mate एप्लीकेशन में आपको 20 प्रश्नों का एक टास्क हर दिन दिया जाता है अगर आप इस टास्क को को समय पर पूरा कर लेते हैं।

आपको लोकल करेंसी में अमाउंट दिया जाता है। Google Task Mate एप्लीकेशन में टास्क कंप्लीट करने के लिए इंटरनेट का अच्छा होना बहुत जरूरी है क्योंकि टास्क में आपको इमेज के को देखकर प्रश्न का उत्तर देना होता है और आपके मोबाइल फोन में 20 प्रश्नों में 20 इमेज दिखाई जाएगी जिस टाइम पर लोड होना बहुत जरूरी होता है।

अगर आपका इंटरनेट धीमा है तो आप का टास्क को समय पर पूरा नहीं कर पाएंगे। 

Note: एक बार टास्क कंप्लीट करने के बाद Google Task Mate App को डिलीट मत करिए Google Task Mate एप्लीकेशन दूसरे टास्क लिए आपको नोटिफिकेशन भेजता है।

सैंपल टास्को को पूरा करने के बाद गूगल आपको दो प्रकार के दांत कंप्लीट करने के लिए देता है आप इन में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:

#2: सेटिंग टास्क और फील्ड टास्क

सेटिंग टास्क करके Google Task Mate Se Paise Kamaye?

सेटिंग टास्क की खास बात यह है कि आप अपनी गूगल लोकेशन के हिसाब से अपने घर पर बैठकर बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

यहां पर आपको आपकी लोकेशन के हिसाब से घर पर बैठकर वॉइस टास्क को कंप्लीट करना होता है, वॉइस टास्क के अलावा गूगल आपको अन्य टास्क भी लोकल भाषा में देता है जिसे आप घर बैठे कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने घर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

टास्को को समय से पूरा करने के बाद में आपको पैसे दिए जाते हैं।

इसे भी पढ़े: 2024 में घर बैठे पैकिंग का काम कैसे करें लाखों कमाने के लिए?

#3: फील्ड टास्क करके Google Task Mate Se Paise Kamaye

फील्ड टास्क को थोड़ा कठिन माना जाता है क्योंकि इसके लिए आपको अपने घर से बाहर मार्केट में जाना होता है, गूगल आपको यहां पर कोई भी टास्क दे सकता है जैसे किसी स्कूल की फोटो खींचने के लिए या फिर किसी दुकान की फोटो खींचने के लिए कहा जाता है और आपको उस दुकान की फोटो खींचकर अपने टास्क में अपलोड करनी होती है इस तरह के आपको Google Task Mate बहुत सारे अन्य टास्क भी दे सकता है।

किसी भी टास्क का चुनाव करने से पहले अपने अनुसार ही भाषा का चुनाव करें जिस भाषा में आप ज्यादा समझते हैं तो उससे टास्क को को पूरा करने में मदद मिलती है

#4: Google Task Mate App को रेफर करके

Google Task Mate App से पैसे कमाने का तरीका आप इस एप्लीकेशन को अपने दोस्तों को तीन बार रेफर कर सकते हैं।

आप 1 दिन में 3 बार से अधिक इस एप्लीकेशन को रेफर नहीं कर सकते हैं आपने ऐसा किया तो गूगल आपका Google Task Mate अकाउंट को कुछ टाइम के लिए लॉक कर सकता है।

Google Task Mate App को रेफर करने के लिए आपको रेफर अमाउंट दे दिया जाता है जिसे आप Google Task Mate प्रोफाइल पर जाकर देख सकते हैं।

Refer and earn Karke Paise Kaise Kamaye Apps कई सारे है जिनसे आप अच्छी कमाई कर सकते है उन सभी का लिंक नीचे दिया गया गया है:

Google Task Mate App Se Paise Bank Mai Kaise Transfer Kare

सभी टास्क को पूरा करने के बाद Google Task Mate App के होम पेज पर आप अपनी अर्निंग देख सकते हैं। इसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट को ऐड करके अपनी कमाई की धनराशि को Bank में ट्रांसफर कर सकते हैं।

बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के लिए Google Task Mate App के वॉलेट में $10 होने चाहिए अगर आपके वॉलेट में $10 से कम है तो आप पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं।

Google Task Mate App के क्या-क्या फायदे हैं?

Google Task Mate App के बहुत सारे फायदे देखने के लिए मिल रहे हैं जैसे

1. बहुत सारे लोग इस एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं।

2. Google Task Mate App से गूगल को लोकेशन के बारे में ज्यादा जानकारी मिल रही है और गूगल अपने गूगल मैप को और ज्यादा अच्छा बना रहा है।

3. Google Task Mate App से गूगल लोकल एरिया के बारे में ज्यादा जानकारी जुटा पा रहा है।

4. कम पढ़े लिखे लोग भी Google Task Mate App से पैसे कमा सकते हैं।

सवाल-जवाब

गूगल टास्क मेट ऐप से कितना पैसे कमा सकते है?

गूगल टास्क मेट ऐप से पैसे कमाना है तो आपके ऊपर है। जिस तरह से आप टास्क को अच्छी तरह कम्पलीट करेंगे उसी तरह आपकी कमाई होगी।

गूगल टास्क मेट ऐप से पैसे कमाने का आसान तरीका क्या है?

गूगल टास्क मेट ऐप से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है टास्क को अच्छी तरह कम्पलीट करके, क्योंकि इसमें आपको अपने लोकल एरिया से जुड़े सवाल पूछे जाते है। आपको सही सवालों का जवाब देना है और पैसा कमाना है।

गूगल टास्क मेट ऐप डाउनलोड कैसे करें?

गूगल टास्क मेट ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं, गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

गूगल क्या तुम मुझे पैसे दे सकती हो?

यह सवाल काफी लोगों द्वारा पूछा जाता है। लेकिन आपको बता दू की गूगल आपको कोई पैसा नहीं देगा। हा, लेकिन गूगल से पैसे कमाने का तरीका कई सारे है जिसे आप लाखों में कमाई कर सकता है।

Conclusion

अब आपको Google Task Mate App के बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी और आपको पता भी लग गया होगा कि Google Task Mate Se Paise Kaise Kamaye कमाए जाते हैं।

वैसे Google Task Mate App फ्री टाइम में घर बैठ कर पैसा कमाना बहुत ही आसान है अगर आप अपने लोकल मार्केट में जाते हैं तो वहां पर भी Google Task Mate App में टास्क को कंप्लीट करके पैसे कमा सकते हैं।

उम्मीद करता हु की आपको Google Task Mate Se Paise Kaise Kamaye 2024 की जानकारी फायदेमंद होगी। अगर आपको इसे जुड़े कोई सवाल है तो हमें कमेंट करे जल्दी रिप्लाई मिल जायेगा।

😎 आर्टिकल अपने दोस्त को भेजे:
earnmaniya.com

EarnManiya.com एक बढ़िया हिंदी ब्लॉग है जिसपर Online Paise Kaise Kamaye, Paisa Kamane Wala Games और Paisa Kamane Wala App Download की जानकारी दे रही है। अगर आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना है तो EarnManiya.com को Follow कर सकते है।

error: Content is protected !!