Google Pay Se Paise Kaise Transfer Kare 2024 – गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

क्या आप भी अपने घर बैठे दूसरे को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने की सोच रहे है। तो आज हमारे इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़े। आज हम आपको बताएँगे की Google Pay Se Paise Kaise Transfer Kare?

वैसे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाला एप्स कई सारे है जिस में से एक गूगल पे भी है। पिछली आर्टिकल में हमने जाना की ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने का एप्स कौन-कौन सा है जिसे आप चाहे तो पढ़ सकते है। आज एक आर्टिकल में गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें? अच्छे से जानेंगे!

Google Pay Se Paise Kaise Transfer Kare 2023 - गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें

आप जब भी किसी शॉप या फिर शॉपिंग मॉल पर जाते है। तो आप नोटिस किये होंगे की वहाँ पर Google Pay QR Code रहता है। जिससे आप स्कैन करके अपने एंड्राइड फ़ोन से पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

आप Google Pay एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके DTH Recharge, Mobile Recharge, Data Card, Gas, Electricity, Flight Ticket, Train टिकट इत्यादि का भुगतान अपने घर बैठे आसानी से कर सकते है। Google Pay ऐप को 11 सितम्बर 2015 को लांच किया गया था। और इस ऐप को यूनाइटेड स्टेट और इंडिया के लोग ही इस्तेमाल कर सकते है।

जैसे की आपको पता होगा पहले अगर हमको बैंक बैलेंस चेक करना होता था। तो बैंक और Atm पर खड़े होकर लम्बे लम्बे लाइन लगाने पढ़ते थे। लेकिन अभी के समय आप गूगल पे ऐप का इस्तेमाल करके अपने घर बैठे बैंक बैलेंस को चेक कर सकते है।

सायद इसीलिए गूगल पे ऐप को इस्तेमाल करने की संख्या 50 करोड़ से भी ज्यादा है। इस ऐप के अंदर आपको बहुत सारे फीचर देखने को मिल जायेंगे। तो, आइये Google Pay Se Paise Kaise Transfer Kare घर बैठे।

गूगल पे डाउनलोड कैसे करते है?

अगर आपको गूगल पे डाउनलोड करना है तो नीचे दी गई लिंक से Google Pay App Download कर सकते है। अगर आप इस लिंक के जरिये गूगल पे डाउनलोड करते है और First Transaction Rs.1 के भी करते है तो आपको Rs.21 मिल जायेगा।

Google Pay App Download

गूगल पे अकाउंट कैसे बनाए?

दोस्तों, अगर आपको गूगल पे पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तो सबसे ऐप डाउनलोड करके गूगल पे अकाउंट बनाना होगा। हमारी टीम ने गूगल पे अकाउंट कैसे बनाए पिछली लेख में Step By Step करके अच्छे से बताया है, आपको एक बार पढना चाहिए।

गूगल पे पैसे ट्रांसफर करने का तरीका क्या है?

गूगल पे एप के जरिये Qr Code, Mobile Number, Upi Id और Bank मे पैसे भेज सकते है। लेकिन गूगल पे ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट और एटीएम कार्ड होना जरूरी है। तभी आप इस का फायदा उठा सकते है।

गूगल पे से कितना पैसा भेज सकते है?

आपको पता है भारत में जितने UPI आधारिक एप्लीकेशन है उन सभी का Transaction Limit है और Google Pay Transaction Limit की बात करें तो आप एक दिन में 1,00,000 रुपये से अधिक नहीं भेज सकते: इसका सीधा सा मतलब है कि ऐप आपको एप्लिकेशन का उपयोग करके 1 लाख रुपये तक पैसे ट्रांसफर करने की अनुमति देता है।

इसलिए, आपको Google Pay पर डेली ट्रांजेक्शन लिमिट के बारे में जानने की आवश्यकता है। इसे ज्यदा पैसे भेजना है तो दुसरे तरीके से भेज सकते है। एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कैसे करे हमने उन सभी तरीकों पर अच्छे से चर्चा की है जिसे आप 1 लाख से ज्यदा रुपये भेज सकते है।

Google Pay Se Paise Kaise Transfer Kare 2024 – गूगल पे से पैसे ट्रांसफर करने का तरीका

Google Pay Kaise Kare इसके लिए कुछ स्टेप्स है उसे फॉलो करें:

Step-1: गूगल पे से बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको अपना गूगल पिन को डालकर इस एप्लीकेशन के अंदर एंटर होना है। 

Step-2: इसके बाद आपको सबसे नीचे एक ब्लू कलर का बटन दिखेगा जिसपे +New Payment लिखा हुआ होगा। आपको उस बटन पर क्लिक करना है।

Step-3: इसके बाद आपको Bank Transfer वाले बटन पर क्लिक करना है।

Step-4: फिर एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें लिखा हुआ होगा Account Number, Re-Enter Account Number, Ifsc Code और Recipient Name इसको सही सही भरें और कन्फर्म कर ले नहीं तो पैसे किसी दूसरे के अकाउंट पर जा सकता है। 

Step-5: अब आप जितना भी पैसे भेजना चाहते है उतना अमाउंट डालकर नीचे राइट साइड वाले बटन पर क्लिक करे। 

Step-6: अब आपको अपनी लोकेशन को ऑन करने के लिए पूछा जायेगा अपना लोकेशन को ऑन करने के लिए Ok पर क्लिक करे। 

Step-7: इसके बाद अपना 6 अंको का Upi Pin को डालकर एंटर करें। आपका पैसा ट्रांसफर हो जायेगा।

Google Pay Se Mobile Number Pe Paise Kaise Bheje

अब मैं आपको बताऊंगा कि गूगल पे से मोबाइल नंबर पर पैसे कैसे ट्रांसफर करें। 

Step-1: इसके लिए सबसे पहले अपना गूगल पे पर 4 अंको का गूगल पिन डालकर एंटर करें। 

Step-2: फिर इसके बाद + New Payment वाला एक ब्लू कलर का बटन निचे शो होगा उसके ऊपर क्लिक करे। 

Step-3: Phir Bank Transfer के राइट साइड पे फ़ोन नंबर वाले बटन पर क्लिक करे। 

Step-4: इसके बाद Upi Verified फ़ोन नंबर को एंटर करे। 

Step-5: इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा इसमें सबसे ऊपर आप जिसके फ़ोन नंबर पर पैसे भेजना चाहते है उसका नाम शो होगा और नाम के निचे दो ब्लू कलर का बटन शो होगा। उसमे Pay और Request लिखा हुआ होगा।

Step-6: आप Pay वाले बटन पर क्लिक करे।

Step-7: और फिर जितना पैसा भेजना चाहते है। उतना पैसा डालकर एंटर करें। 

Step-8: इसका बाद लोकेशन पूछा जायेगा इसके लिए Ok वाले बटन पर क्लिक कीजिये।

Step-9: अब अपना 6 अंको का Upi Pin डालकर एंटर करें। आपका पैसा मोबाइल नंबर पर ट्रांसफर हो जायेगा।

Google Pay Se Upi Id Pe Paise Kaise Transfer Kare

अब हम आपको बताएँगे की आप किसी के भी Upi Id में गूगल पे के जरिये पैसे कैसे ट्रांसफर कर सकते है। 

Step-1: सबसे पहले अपना गूगल पिन डालकर गूगल पे ऐप के अंदर लॉगिन कर ले। 

Step-2: इसके बाद आपको सबसे निचे +New पेमेंट वाले बटन पर क्लिक करना है। 

Step-3: अब आपके सामने 4 बटन शो होंगे जिसमे Bank Transfer, Phone Number, Upi Id, Qr Code और Self Transfer का ऑप्शन शो होगा। Upi Id वाले बटन पर क्लिक करे। 

Step-4: अब Upi Id पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने Pay To के नीचे में Upi Id और Open Code Scanner का बटन शो होगा।आप Upi Id वाले बटन पर क्लिक करे।

Step-5: अब सबसे नीच राइट कार्नर पर Pay वाले बटन पर क्लिक करके अपना अमाउंट डाले और फिर 6 डिजिट का Upi Pin डालकर एंटर करें।

Step-6: इसके बाद आपका पैसा गूगल पे से Upi Id में चला जायेगा। 

गूगल पे से बैंक अकाउंट कैसे जोड़े

अपने गूगल पे ऐप पर बैंक अकाउंट ऐड करने के लिए सबसे पहले गूगल पे ऐप को ओपन करे। और फिर Check Balance पर क्लिक करे। फिर आपको बहुत सारा बैंक के लिस्ट देखने को मिलेंगे अपना बैंक सेलेक्ट कर ले। अब आपको आपका बैंक के नीचे मोबाइल नम्बर शो होगा अगर आपके बैंक के साथ वह नंबर लिंक है तो कंटिन्यू वाले बटन पर क्लिक करे।और अगर आपके बैंक के साथ वो नंबर ऐड नहीं है तो चेंज मोबाइल नंबर पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर ऐड कर ले।अब आपको एक वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा। फिर आपका बैंक अकाउंट गूगल पे के साथ लिंक हो जायेगा।

FAQs:

गूगल पे का कस्टमर नंबर क्या है?

आप गूगल पे के कस्टमर केयर के साथ उनके टोल फ्री नंबर 1-800-419-0157 पर बात कर सकते है।

क्या गूगल पे सेफ है?

जी हां गूगल पे ऐप बिलकुल सुरक्षित और सिक्योर है।

निष्कर्ष:

इस लेख को पढ़ने के बाद आप गूगल पे से कोई भी मेथड का इस्तेमाल करके पैसे ट्रांसफर करने में सक्षम हो गए है। और आपको हमारा आज का लेख Google Pay Se Paise Kaise Transfer Kare के बारे में दी हुई जानकारी कैसा लगा हमें एक अच्छा सा कमेंट करके जरूर बताएं। और ऐसी ही इन्फॉर्मेशन लेख पाते रहने के लिए हमारे ब्लॉग को बुकमार्क जरूर कर लीजिये। धन्यवाद।

😎 आर्टिकल अपने दोस्त को भेजे:
earnmaniya.com

EarnManiya.com एक बढ़िया हिंदी ब्लॉग है जिसपर Online Paise Kaise Kamaye, Paisa Kamane Wala Games और Paisa Kamane Wala App Download की जानकारी दे रही है। अगर आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना है तो EarnManiya.com को Follow कर सकते है।

error: Content is protected !!