घर बैठे कंप्यूटर से पैसे कैसे कमाए हिंदी में पूरी जानकारी (60-70 हजार / महीना कमाएं)

यदि आपके पास एक लैपटॉप या कंप्यूटर है तो लैपटॉप/कंप्यूटर से पैसे कैसे कमाए के बारे में जरुर सोचे होंगे। आज घर बैठे कंप्यूटर से पैसा कमाने के आसान तरीका उपलब्ध है। लेकिन, क्या आपको पता है की आप घर बैठे ऑनलाइन कंप्यूटर पर काम करके पैसे कमा सकते है।

अगर नहीं पता है तो कोई बात नहीं? Computer Se Paise Kaise Kamaye 2024 में इस आर्टिकल को पढ़ सकते है। इस आर्टिकल में आपको कुछ बेहतरीन तरीके घर बैठे Computer या Laptop Se Paise Kaise Kamaye जानकारी देने वाला हु।

घर बैठे लैपटॉप कंप्यूटर से पैसे कैसे कमाए - Computer Se Paise Kaise Kamaye 2023
कंप्यूटर से पैसे कमाने का तरीका

आज के ज़माने में कंप्यूटर या फिर लैपटॉप तो सभी के घर में मौजूद होगा। आज हमारा पूरा भारत डिजिटल हो गया है। और नए नए टेक्नोलॉजी के कारण आज हमारे पास ऐसे कई तरीके है पैसे कमाने के लिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe Now

इसलिए आज में इस लेख में Computer Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताऊंगा। 

आज से 5 से 10 साल पहले हमारे पास कोई संसाधन मौजूद नहीं था। अगर हम लोगों को पैसा कामना होता था तो ऑफलाइन काम करके ही पैसा कमा पाते थे। जिसके कारण कई लोगों को अपने घर से दूर भी रहना पडता था।

लेकिन आज जमाना बदल चुका है। आप अपने कंप्यूटर और एक इंटरनेट कनेक्शन के जरिये घर बैठे अपने जॉब से भी ज्यादा पैसा कमा सकते है। 

एक बार 20000 से ज्यादा फ्रीलांसर एक्सपर्ट का सर्वे में यह पाया गया की ज्यादातर फ्रीलांसर का 1 Hour का इनकम 21 $ है इससे आपको पता लग गया होगा की आप कंप्यूटर के जरिये कुछ स्किल सिख कर कितना पैसा कमा सकते है।

वैसे फ्रीलांसिंग बस एक जरिया है कंप्यूटर और लैपटॉप से पैसे कमाने का। ऐसे बहुत सारे और भी तरीके है।

आइये जाने है Ghar Baithe Computer Se Paise Kaise Kamaye और Computer Se Paise Kamane Ka Tarika क्या है?

Table Of Contents:

लैपटॉप से घर बैठे पैसे कैसे कमाए Video देखे

Ghar Baithe Computer Se Paise Kaise Kamaye

इस विडियो में Computer Se Online Paise Kaise Kamaye या Laptop Se Earning Kaise Kare सभी जानकारी दी है। इसलिए कंप्यूटर से पैसे कैसे निकाले सोच रहे है तो एक बार विडियो को देखे।

कंप्यूटर से पैसे कमाने का तरीका 2024 List

1. ऑनलाइन सामान बेचकर पैसे कमाए
2. वर्चुअल असिस्टेंट बनकर पैसा कमाए
3. अपनी कोर्स बनाकर
4. ब्रांड लोगो डिज़ाइन करके 
5. किसी दुसरे के डॉक्यूमेंट को ट्रांसलेट करे
6. ऑनलाइन सर्वे करके लैपटॉप से पैसा कमाए
7. अपना ब्लॉग स्टार्ट कंप्यूटर से पैसा कमाए
8. E-Books बेचकर पैसे कमाए
9. स्टॉक फोटो बेचकर पैसा कमाए (Online Photo Kaise Beche)
10. रिज्यूमे लिख के और एडिट करके

इन सभी कंप्यूटर और लैपटॉप से पैसे कमाने का तरीका के बारे में एक-एक करके जाने।

Also Read: 50+ Best Real Paisa Kamane Wala Apps 2024 (Earn Rs.150-2500+) | पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड करें

Laptop/Computer Se Paise Kaise Kamaye 2024 – घर बैठे कंप्यूटर से पैसा कमाने के 10 आसान तरीके 2024 

अब मैं आपको बताऊंगा की आप ऑनलाइन घर बैठे लैपटॉप/कंप्यूटर से पैसे कैसे कमा सकते है।   

1. ऑनलाइन सामान बेचकर पैसे कमाए

Online selling

अगर आप के घर में कोई पुराना सामान है और आप उसको बेचकर कुछ पैसे कमाना चाहते है। तो आप अपने कंप्यूटर से आसानी से किसी भी पुराने चीज़ को बेचकर पैसे कमा सकते है। 

आपको ऑनलाइन ऐसे बहुत सारे प्लॅटफॉर्म मिल जायेंगे जहाँ पर आप अपने पुराने सामान को बेच सकते है। जैसे Ebay, Olx, Offerup और Craigslist आदि।

OLX से पैसे कैसे कमाए हमने पिछली आर्टिकल में अच्छी तरह जाना है। अगर आपको अभी जानना है की OLX से पैसे कमाने का तरीका क्या-क्या है तो उस आर्टिकल को पढ़ सकते।

आपको पता दे की ऑनलाइन सेल्लिंग वेबसाइट ये सब ऐसे प्लेटफार्म है जहां पर आप अपने घर के पुराने सामान जैसे फर्नीचर, किचन Appliances और पुराने क्लोथ्स को बेच सकते है।

आप कुछ भी पुराने सामान को कुछ मिनटों के अंदर बेच सकते है। 

इसके लिए आपको कुछ फोटो क्लिक करने होंगे अपने सामान के और प्रोडक्ट कैसे कंडीशन में है इसके बारे में थोड़ा लिखना है। इसके बाद आपका प्रोडक्ट सेल हो जायेगा।

इसे भी पढ़े: 2024 में घर बैठे पैकिंग का काम कैसे करें लाखों कमाने के लिए?

2. वर्चुअल असिस्टेंट बनकर पैसा कमाए

virtual-assistant

अगर आप कंप्यूटर से पैसे कमाना चाहते है तो VA यानी वर्चुअल असिस्टेंट एक अच्छा तरीका है। आप वर्चुअल असिस्टेंट को पार्ट टाइम या फिर फुल टाइम जॉब के तरह कर सकते है। 

ऐसे कोई लोग है जो अपना जॉब छोड़ कर वर्चुअल असिस्टेंट का काम करके अपने कंप्यूटर से पैसे कमा रहे है। वर्चुअल असिस्टेंट का काम किसी बिज़नेस या फिर पर्सन के मीटिंग को Schedule करना, सोशल मीडिया हैंडल करना और कंटेंट Proofread करना होता है। 

इसके अलावा भी और भी बहुत सारे काम होते है जो वर्चुअल असिस्टेंट को करने होते है। वर्चुअल असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट का काम लगभग Same होता है।

लेकिन वर्चुअल असिस्टेंट को अपना सारा काम ऑनलाइन से मैनेज करना होता है। इसीलिए आप भी वर्चुअल असिस्टेंट बनकर अपने कंप्यूटर से पैसे कमा सकते है।

3. अपनी कोर्स बनाकर कंप्यूटर से पैसे कमाए

Book selling

अगर आपको किसी विषय के बारे में अच्छा ज्ञान है। तो आप कोर्स बनाकर अपने कंप्यूटर से पैसे कमा सकते है।

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने कोर्स का मॉडुल तैयार करना होगा और आपको जिस भी चीज़ के बारे में ज्ञान है उसका कोर्स तैयार कर दीजिये। 

फिर आप अपने कोर्स को लोगों को बेच सकते है। ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म भी मौजूद है जहाँ पर आप अपने कोर्स को लिस्ट कर सकते है जैसे Udemy और Coursera आप इन दोनों प्लेटफार्म पर अपने कोर्स को अपलोड कर सकते है और कोर्स का अमाउंट सेट कर सकते है। 

Also Read: (Online Paise Kaise Kamaye ) घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2024 में जाने 40+ ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका (1 Lakh/Month)

4. ब्रांड लोगो डिज़ाइन करके

Logo designing

अगर आपको ग्राफ़िक और लोगो डिज़ाइन करना आता है। तो आप लोगो डिज़ाइन करके आसानी से अपने कंप्यूटर से पैसे कमा सकते है। 

हर एक बिज़नेस को अपना एक यूनिक Logo जरूर चाहिए होता है। और Logo का डिमांड बिज़नेस के साथ साथ वेबसाइट पर भी काफी ज्यादा है। 

अगर आपको Logo डिज़ाइन करना अच्छा लगता है और आपका दिमाग क्रिएटिव है तो आप लोगो बनाकर एक अच्छा इनकम जेनेरेट कर सकते है अपने कंप्यूटर से।

आप Logo डिज़ाइन का सर्विस गुरु और Fiverr जैसे प्लेटफार्म पर गिग बनाकर अपने Logo डिज़ाइन सर्विस को सेल कर सकते है।  

5. किसी दुसरे के डॉक्यूमेंट को ट्रांसलेट करे

ऐसे बहुत सारे कंपनी है जो अपने डॉक्यूमेंट को ट्रांसलेट करने के लिए एक अच्छा ट्रांसलेटर के तलाश में रहते है। अगर आपको बहुत सारे भाषा आता है। तो आप भी ट्रांसलेटर बनकर अपने कंप्यूटर से कमाई कर सकते है। 

आप अपने ट्रांसलेटर जॉब के लिए कंपनी को Linkedin पर ढूंढ सकते है या फिर आप Fiverr और Upwork पर अपना गिग बनाकर भी डाल सकते है। 

जिससे कंपनी जिनको ट्रांसलेटर का तलाश होगा वो आपसे कांटेक्ट करेंगे। आजकल दुनिया में ट्रांसलेटर का डिमांड बहुत ज्यादा है। और डॉक्यूमेंट ट्रांसलेटर जॉब के लिए अच्छा पैसा भी मिलता है।

इसलिए आप भी अपने कंप्यूटर से डॉक्यूमेंट ट्रांसलेटर का काम स्टार्ट करके पैसे कमा सकते है।

6. ऑनलाइन सर्वे करके लैपटॉप से पैसा कमाए

अगर आपको पहले दिन से ही कंप्यूटर से पैसे कमाने है। तो आप ऑनलाइन सर्वे का काम कर सकते है। ऑनलाइन ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म मौजूद है जो सर्वे करने के पैसे और गिफ्ट कार्ड देते है। 

सर्वे में आपको ज्यादा पैसा नहीं मिलेगा। एक सर्वे का 1 से 2 डॉलर ही दिया जाता है। ऑनलाइन सर्वे के अंदर बहुत सारे कंपनी लोगो से उनका डाटा कलेक्ट करता है जिससे वो मार्केटिंग करते है और अपने प्रोडक्ट को लोगों के हिसाब से बनाते है।

आप सर्वे Junkie, One ओपिनियन, Nielsen और Swagbucks सबसे अच्छे ऑनलाइन सर्वे प्लेटफार्म है। आप भी इन प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाकर ऑनलाइन सर्वे के जरिये अपने कंप्यूटर से इनकम कर सकते है।

ज्यादा जानकारी के लिए इसे पढ़े: 15+ Best Paise Kamane Wala Survey Apps – पैसे कमाने वाला सर्वे ऐप डाउनलोड करे और पैसे कमाओ हर दिन

7. अपना ब्लॉग स्टार्ट कंप्यूटर से पैसा कमाए

अगर आपको लिखना पसंद है। तो आप अपनी पसंद के किसी टॉपिक के बारे में ब्लॉग बनाकर आर्टिकल लिख कर लोगो के बिच साझा कर सकते है। 

ब्लॉग्गिंग एक अच्छा जरिया है कंप्यूटर से पैसे कमाने का। आप अपने ब्लॉग को रिफरेन्स के तौर पर दिखा कर कंटेंट राइटिंग का प्रोजेक्ट भी ले सकते है दुसरे से और कंप्यूटर पैसे कमा सकते है। 

पहले ब्लॉग वेबसाइट सिर्फ वही बना पाते थे जिनके पास कोडिंग का ज्ञान था। लेकिन आज ऑनलाइन ऐसे कई सॉफ्टवेयर आ गए है जिनके जरिये आप डॉग एंड ड्रॉप करके अपना ब्लॉग बना सकते है। 

8. E-Books बेचकर पैसे कमाए

Book selling

अगर आप लिखने के शौकीन है तो आप किताब लिख कर और उन्हें ऑनलाइन बेचकर कंप्यूटर से पैसे कमा सकते है। और इसके लिए कोई इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं है। 

आप किताब लिखने के बाद उसको पीडीऍफ़ फाइल में सेव करके अमेज़न किंडल, Smashwords और बूकटंगो जैसे प्लेटफार्म पर अपनी लिखी हुई किताब को लिस्ट कर सकते है। और किताबों को बेच कर कंप्यूटर से कमाई कर सकते है।

9. स्टॉक फोटो बेचकर पैसा कमाए (Online Photo Kaise Beche)

अगर आप एक टाइम काम करके जीवन भर कमाई करना चाहते है यानी पैसिव इनकम करना चाहते है तो स्टॉक फोटो बेचकर आप अपने कंप्यूटर से पैसिव इनकम जेनरेट कर सकते है।

घर बैठे Computer से Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye तरीका सबसे अच्छा है।

लेकिन इसके लिए आपके पास फोटोग्राफी का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। अगर आपके पास फोटोग्राफी का स्किल है तो आप अच्छे अच्छे फोटो खींच कर उसे Istockphoto जैसे प्लेटफार्म पर अपलोड कर सकते है। और अपने फोटो में अपना Logo या फिर वॉटरमार्क लगा सकते है। 

जब भी किसी कंपनी या फिर वेबसाइट ओनर को उस फोटो की जरूरत होगी तो वो आपको Pay करेंगे।

10. रिज्यूमे लिख के और एडिट करके कमाए

resume banaye

आजकल सभी कंपनी में इंटरव्यू होने से पहले लोगों का रिज्यूम देखा जाता है। अक्सर रिज्यूम के हिसाब से लोगो को जज किया जाता है।

इसलिए, लोग अपने रिज्यूम लिखवाने के लिए ऐसे रिज्यूम राइटिंग फ्रीलांसर और कंपनी के तलाश में रहते है। 

अगर आपको रिज्यूम राइटिंग और रिज्यूम करेक्शन आता है। तो आप घर बैठे कंप्यूटर से अच्छा पैसा इनकम कर पाएंगे। 

Talent Inc और Risesmart ऐसे कंपनी है जो रिज्यूम राइटिंग का काम करते है। आप इन कंपनी से कांटेक्ट करके इनके अंदर रिज्यूम राइटिंग और रिज्यूम करेक्शन का काम कर सकते है।

यह भी पढ़े: तीन पत्ती गेम से पैसे कैसे कमाएं 2024? | तीन पत्ती से पैसे कमाने ₹1500 का शानदार मौका तीन पत्ती रियल गेम

कंप्यूटर से घर बैठे पैसे कैसे कमाए FAQs

कंप्यूटर से ऑनलाइन कितना पैसा कमा सकते है?

आप कंप्यूटर से महीने का मिनिमम 50 से 60 हज़ार रुपये कमा सकते है।

लैपटॉप/कंप्यूटर से पैसे कमाने का तरीका क्या-क्या है?

जैसे आप अपने कंप्यूटर से ऑनलाइन सामान बेच कर, वर्चुअल असिस्टेंट बनकर, कोर्स बनाकर, Logo डिज़ाइन करके, डॉक्यूमेंट को ट्रांसलेट करके, ऑनलाइन सर्वे करके और स्टॉक फोटो बेचकर अपने कंप्यूटर से पैसे कमा सकते है। इसलिए आज में आपको ऐसे 10 कंप्यूटर से पैसे कमाने के तरीके बताया गया है।

घर बैठे कंप्यूटर से पैसे कैसे कमाए?

आप घर बैठे ऑनलाइन सर्वे करके,रिज्यूम लिखकर और Ebook बेचकर पैसे कमा सकते है। कंप्यूटर से पैसे कमाने के और भी कई तरीके है जिनका जिक्र हमने इस लेख में किया है।

कंप्यूटर से पैसे कैसे निकाले?

यदि आपको अपने कंप्यूटर से पैसा निकालना यानि पैसा कमाना है तो कुछ इस प्रकार कंप्यूटर से पैसे कमाने का तरीका है:
1) यूट्यूब चैनल की शुरुवात करना
2) ब्लॉगिंग करके पैसे कमाए
3) एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
4) सोशल मीडिया मर्केटर बन कर पैसे कमाए
5) कंटेंट राइटिंग जॉब शुरू करे पैसे कमाए
6) फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाए
7) ऑनलाइन अपना फोटो बेच कर पैसे कमाए
8) घर बैठे पढ़ाना शुरू करे

Conclusion: Laptop Se Paise Kaise Kamaye 2024 – लैपटॉप से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

आशा करता हूँ आज के लेख को पढ़ने के बाद आप अपने कंप्यूटर से पैसे कमा पाएंगे। और आपको हमारा आज का लेख Computer Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी कैसा लगा। हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। और ऐसे ही Earn मनी से रिलेटेड लेख पाने के लिए हमारे ब्लॉग को बुकमार्क कर ले। धन्यवाद।

😎 आर्टिकल अपने दोस्त को भेजे:
earnmaniya.com

EarnManiya.com एक बढ़िया हिंदी ब्लॉग है जिसपर Online Paise Kaise Kamaye, Paisa Kamane Wala Games और Paisa Kamane Wala App Download की जानकारी दे रही है। अगर आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना है तो EarnManiya.com को Follow कर सकते है।

error: Content is protected !!