टाइमबक्स पैसे कमाने वाला ऐप गेम: घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प 2023 मे की कारे उपलब्ध हो चुके है लेकिन इंटरनेट पर जीतने पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करने का विकल्प उपलब्ध है वे सभी रियल अर्निंग ऐप नहीं है।
हमारी टीम इस वेबसाईट जीतने Paisa Kamane Wala Apps या Paisa Kamane Wala Games के बारे मे जानकारी दे रही है वे सभी रियल पैसा कमाने वाला ऐप गेम है जिसे हम कुछ इस्तेमाल कर रहे है और उन सभी का अर्निंग प्रूफ भी दी है।
इस आर्टिकल मे हम Timebucks App Review करने जा रहे है।
यदि आप दिन में कुछ घंटे निकालकर ऑनलाइन टास्क पूरे करके पैसे कमाना चाहते है तो आज का लेख आपको जरुर पढ़नी चाहिए। क्यों की आज मैं Timebucks Captcha या Timebucks Survey Se Paise Kaise Kamaye, Timebucks Account Kaise Banaye और Timebucks Se Refer Karke Paise Kaise Kamaye सभी तरीकों के बारे मे जानकारी देने की कोसिस करूंगा।
आप यह सोच रहे है कि घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? अगर हां, तो आर्टिकल केवल आपके लिए ही लिखा गया है जिसमें मैने Timebucks Earning Website के बारे में बताया है। Timebucks कई फ्री वेबसाइटों में से एक है, जिससे आप अपनी मुख्य कमाई के स्रोत के साथ पार्ट टाइम रूप में Timebucks से पैसे कमा सकते है।
लेकिन क्या आपको पता है कि Tiimebucks क्या है, और टाइमबक्स से पैसे कैसे कमाए? अगर आपको नही पता है तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े। वैसे मैं आपको बता दूं कि Timebucks अन्य कंपनीयों की तरह Gift Cards या Points देने की बजाय सीधा Cash देता है।
Table Of Contents:
टाइमबक्स क्या है? – What is Timebucks in Hindi
Timebucks एक Reward Application और Site दोनों रूप में मौजूद हैं, जो आपको अलग-अलग टास्क को ऑनलाइन करने के लिए Free Bitcoin और Real Cash का भुगतान करती हैं। जैसे कि Social Media पर Post करना, Surveys करना, Free Earning App Install करना, Video देखना, Advertisement पर क्लिक करना, Web Surfing करना, खेलना, Game और बहुत कुछ।
Timebucks के बारे में विशेष रूप से अच्छा यह है कि यह Cash तथा Bitcoin का भुगतान करता है, ना कि Gift Card और Points का। इसके द्वारा आपको पैसा अपने अकाउंट में सीधे मिलता है।
टाइमबक्स एप से पैसा कमाने के लिए क्या चाहिए?
Timebucks से पैसे कमाने के लिए किसी जटिल कौशल या ज्ञान की आवश्यकता नही होती है। इस तरह का काम करने के लिए Skill की भी जरूरत नही है, अत: अगर आप Housewife, Retire या Student है तो भी आप यहां पर पैसे कमा सकते है।
इसमें आपको कुछ बुनियादी टास्क पूर करने पड़ते है, जैसे Survey करना, Assygnment करना, Video देखना, Captcha भरना, ऐप डाउनलोड करना आदि। तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि Timebucks App Download Kaise Kare और Timebucks App Se Paise Kaise Kamaye?
Timebucks App Download Kaise Kare – टाइमबक्स ऐप को डाउनलोड कैसे करें?
जैसा कि हमने आपको बताया कि Timebucks, Application और Website दोनों रूपों में मौजूद हैं। आप किसी भी Platform का उपयोग कर पैसे कमा सकते है।
इस आर्टिकल में आपको “Timebucks Application Download” करने के बारे में बतायेंगे। App को डाउनलोड करने के लिए निम्न Steps फॉलो करें-
- सबसे पहले आपको “Google Play Store” मे जाकर वहां पर “Timebucks” लिखकर Search करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने “Timebucks Application” का लोगो और इससे जुड़ी कुछ सामान्य जानकारी दिखाई देगी। और साथ ही “Install” का “Option” भी दिखाई देगा।
- आपको “Timebucks Earning App Install” वाले “Option” पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप “Install” वाले “Option” पर क्लिक करते हैं तो आपके मोबाइल में “Timebucks Application” डाउनलोड हो जाती हैं।
Timebucks मे Signup करने का तरीका क्या हैं? – Timebucks Login Kaise Kare
- Timebucks मे साइन अप करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल Website “Timebucks.Com” पर जाना होगा। या फिर Timebucks Application को Open करना होगा।
- अकाउंट बनाने के लिए यहां पर आपको अपना ई-मेल Address तथा Password डालना होगा।
- उसके बाद आपको Timebucks की ओर से एक “Confirmation” ई-मेल आपके ई-मेल Address पर आयेगा।
- आपको अपना अकाउंट Active करने के लिए आपको Confirmation ई-मेल पर “Click” कर देना हैं।
- जब आपका अकाउंट Active हो जाए उसके बाद आपको Setting वाले Option में जाकर अपना “Profile Edit” करना होगा।
- Profile बनाने के लिए आपको अपना Profile Picture, Name, DOB और Adress आदि जनकारी भरनी होगी।
- आप इस पेज में अपना पासवर्ड, Email Address और साथ ही साथ अपना Payment का तरीका भी बदल सकते हैं।
टाइम बक्स कैसे काम करता हैं? – How Timebucks Work
Timebucks पूरी दुनिया में सभी के लिए Open है।
Timebucks पर Join करने के लिए आप इसकी ऑफिशियल Website Timebucks.Com पर जाकर भी Join हो सकते हैं। साथ ही तुरंत Surveys करना आरम्भ कर सकते हैं। और तो और छोटे-बड़े Tasks को Complete कर सकते हैं।
Signup करने में आपको मात्र 10 सेकंड का Time लगेगा। Login करने पर आपको 1$ का बोनस मिल जाता हैं।
उसके बाद आपको अपनी Profile और Payment की Detail भरनी होगी। हालाँकि आप बाद में इस Steps को Complete कर सकते है, परन्तु मेरा सुझाव यह है कि आपको Setting वाले Option में जाकर अपनी Profile तथा भुगतान की Detail भरनी चाहिये। ताकि आपको Cash बाहर निकालने में आसानी हो सकें।
इस प्रकार नए Users स्वत: रूप से Approved हो जाएंगे।अब आप अलग-अलग Activities और Tasks को Complete करके Timebucks के साथ Bitcoin Income या Real Cash कमाना शुरू कर सकते हैं। आइए अब जानते है कि Timebucks Se Paise Kaise Kamaye?
Timebucks Se Paise Kaise Kamaye 2023 – टाइमबक्स से पैसे कैसे कमाए?
Timebucks आपको बहुत से आसान और Unique तरीके से पैसे कमाने की Opportunities प्रदान करता है।
जिससे आप भारत में आसानी से ये सब कुछ घर बैठे काम कर सकेंगे। इस प्रकार आप इंडिया में आसानी से Free में साइन अप करके पैसे कमा सकते है ।
यदि आप आसान Tasks को Complete करके अमीर बनना चाहते हैं तो Timebucks आपको Extra पैसे बनाने तथा अपने खाली समय मे कुछ फ्री Bitcoin कमाने का शानदार मौका देता है।
तो चलिए हम आपको बताते है कि किन तरीकों से आप फ्री Time में फ्री तरीकों से अच्छा खासा पैसा कैसे बना सकते है।
1. Talking Surveys करके पैसे कमा सकते हैं
Timebucks Survey Se Paise Kaise Kamaye जानने के लिए इसे पढ़े। Timebucks आपको अपनी मनपसंद तथा आपकी प्रोफाइल के आधार पर Survey की एक List देगा। आप जहां भी रहते हो उसके आधार पर Rewards आपको मिलते हैं वो अलग-अलग हो सकते हैं।
एक Survey एक कंपनी की Service, एक Product या सरकार से आने वाले आगामी New Rules का ईमानदारी के साथ Review करने को कहता है। उसके अलावा वहाँ पर Select करने के लिए Surveys प्रकारों की एक किस्म है।
इस प्रकार आप Surveys करके पैसे कमा सकते हैं। और दूसरे सर्वे करके पैसा कमाने वाला ऐप से पैसा कमाना चाहते है तो इसे पढे: 15+ Best Paise Kamane Wala Survey Apps
2. Video’s देखकर पैसे कमा सकते हैं
आपको मोबाईल पर वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप के बारे मे जरूर जानकारी होगी।
अगर आप Timebucks Se Video Dekhkar Paise Kaise Kamaye जानना चाहते है तो इसे पढ़े।Timebucks पर Short Videos देखकर भी आप पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप जो वीडियो देखना चाहते हैं उसे Select कर लेना हैं। Video Select कर लेने के बाद आपको उस वीडियो को देखना है। इस प्रकार आप वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं।
ध्यान रखना की Video बीच में Skip ना हो अथवा Video को पूर्ण रूप से पूरी देखे। ऐसा करने पर ही आपको पैसा मिलेगा अन्यथा आपको कोई भी पैसा नहीं मिलेगा।
यदि आपने Online वीडियो देखकर ज्यादा पैसे नहीं कमाये है, तो Timebucks आपकी कमाई को बड़ाने का एक अच्छा विकल्प है।
3. Viewing कंटेंट करके पैसे कमाए
Content में आपको 4 Sub Sections मिलेंगे, इन 4 Sub Section से आप 4 तरीकों से पैसा कमा सकते हैं।
(A. Click)= इस वाले Section मे आपको छोटे-मोटे Advertisement मिलेंगे। आपको इन Advertisement View लिंक पर क्लिक करना है और 5 से 60 Second तक देखना पड़ता है। इन Advertisement के बदले आपको Dollar के रूप मे Small Amount (पैसे) मिलता है
(B. Slideshow) = इस वाले Section में आपको कोई भी Site का सात पेज को View करना होगा है। ऐसा करने पर आपको जो पैसे मिलते है, वो आपके Account मे जमा हो जाते हैं।
आपको एक दिन मे 20 Slideshow मिलेंगे। आपको हर Slideshow 10 मिनट के पश्चात Attain करना होगा। एक दिन मे अधिक से अधिक आप 20 Slideshow को पूरा देख सकते है।
Note: ध्यान रहे कि जब भी आप Slideshow View करेंगे तो आपको 7 पेज View करना बहुत जरूरी है, ऐसा नहीं किया तो आपको कोई भी पैसा नहीं मिलेगा ।
(C. Engage) = इस वाले Section में आप छोटे-छोटे Youtube वीडियो देखकर भी पैसा कमा सकते है।
Start Earning पर आप जैसे ही Click करेंगे तो आपको वो वाले पेज Redirect किये जायेंगे जिनसे Earning होती हैं। उसके बाद आपको अपना Email Id से साइन अप करना होगा। जैसे ही आप साइन अप करते हैं, उसके बाद आपको प्रत्येक 10 Video पर पैसे दिये जाते है।
(D. Push Clicks) = इस वाले Section में आप Ads देखकर भी पैसा कमा सकते है। इसमें आपको हर रोज 24 Ads मिलते है।
प्रत्येक Ad पर 0.001$ से 0.01$ तक पैसा मिलेगा।
4. पैसा कमाने वाला गेम अनलाइन खेलकर
Timebucks Se Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करने के लिए यह पढ़े। यदि आपको पैसे कमाने वाला गेम खेलना पसंद हैं और गेम खेलकर पैसे कमाने की इच्छा रखते हैं तो Timebucks आपको पैसे कमाने की एक अच्छी Opportunities देता हैं।
इसमें आपको उस Paise Kamane Wala Game को चुनना जिसको आप खेलना चाहेंगे। उसके बाद आपको एक निश्चित समय के अंदर उस Game को पूरा करना होगा। ऐसा करने पर आपको पैसे मिलते हैं। इस प्रकार आप ज्यादा से ज्यादा Game खेलकर पैसे कमा सकते है और उन पैसों को अपने अकाउंट में जमा कर सकते हैं।
5. Timebucks Captcha’s Completing करके कमाए
इस वाले तरीके में आप प्रत्येक 20 Captcha’s को पूरा करके 0.004$ पैसे कमा सकते हैं। इस वाले Task में आप कितने पैसे कमा सकते हैं इसकी कोई Limit नहीं है।
यदि आप जल्दी से Captcha को हल करने में माहिर (Intelligent) हैं, तो आप उन 50 टॉप लोगों में से एक है जिन्होंने सबसे ज्यादा Captcha को हल किया है। इस प्रकार आप 0.10$ तक Extra Bonus कमा सकते हैं।
यह प्रतियोगिता हर रोज होती है, इसलिए Higher Bonus जीतने के लिए आपको Captcha पूरा करना जरूरी हैं। इसके लिए आपको अपना ध्यान केंद्रित करना जरूरी है, जिसके लिए एक दिन का समय लगता हैं।
6. Daily Bonus प्राप्त करे
जब आप एक बार 10 Task सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं, तो आप Free मे पैसा पा सकते हैं। जिसके लिए आपको “Roll” पर Click करना होगा। इसके बाद आप अपना Daily Bonus प्राप्त कर सकते हैं।
यह Daily Bonus प्रत्येक 24 घंटे के बाद Reset हो जाता है। इसलिए अपना Daily Bonus लेने के लिए प्रति दिन दुबारा आएं।
7. Weekly Sweepstake Prize प्राप्त करें
Daily Bonus के उपर आपको Weekly Sweepstakes में फ्री एंट्री मिलेंगी, जिसमें आप 250$ तक कैश Bonus जीत सकते हैं।
Timebucks हर हफ्ते 500$ तक का टोटल Prize Pool इनामी तोर पर आवंटित करता है। जिसको 30 लकी Winners में बांट दिया जाता हैं।
आप इस Giveaway को जीतने के लिए कोई Extra काम नहीं करना पड़ता हैं। आप Automatically तरिके से परफॉर्मेड किए गए टास्क के लिए फ्री Entries पा सकते हैं
- Daily Log In 100 Entries
- हर 1 Entry पर आप 0.001$ तक कमा सकते हैं
- रेफर टू फ्रेंड 200 Entries
8. Timebucks Refer करके पैसे कमाए
अगर आप Timebucks Se Refer Karke Paise Kaise Kamaye जानना चाहते है तो इसे पढ़े। Referral से Earning करने के लिए आप अपने Relative और Friends को Refer कर सकते हैं।
आप 15% Commission अपने हर Referral Members पर कमा सकते है।
इसका मतलब यह है कि यदि आपका Referral Member 200$ कमाता है तो आप 30$ (2100₹) तक का Referral Commission घर बैठे कमा सकते है। दूसरे Refer Karke Paise Kamane Wala Apps से यह ज्यादा पैसा देता है।
9. Offerwall से पैसे कमाए
Timebucks पर यह तरीका मेरा पसंदीदा है। और आसा करता हूं कि आपको भी यह तरीका पसंद आएगा। क्योंकि यहाँ आपको आपकी कल्पना से ज्यादा Offers मिलते हैं।
यहाँ पर कुछ Simple काम करके आप बदले में अच्छे पैसे कमा सकते हैं। जैसे की किसी Website में साइनअप करना, App Download करना, Game खेलना और अगर आपके दिए हुए Link से खरीदते हैं तो आपको बदले में पैसे मिलते हैं।
मेरे हिसाब से Timebucks से पैसे कमाने का यह सबसे Simple तरिका है। Offerwalls को Daily Attain करें।
10. Aliexpress से पैसा कमाए
Timebucks Se Jyada Paise Kaise Kamaye के बारे में अगर जानना चाहते है तो इसे पढ़ सकते है।Aliexpress Amazon के तरह ऑनलाइन शॉपिंग की एक जगह है। यहाँ आपको दूसरे ऑनलाइन Shop से बहुत कम मूल्य वाले Product मिल जाते हैं।
Timebucks अपने Members को यहां पैसा कमाने का एक अच्छा मौका देता हैं।
पैसा कमाने के लिए आपको Product का एक एफिलिएट लिंक दिया जाता है । उस Affiliate लिंक पर जब आप Click करते हैं, तो एक Special लिंक आपको दिया जाएगा।
उसके बाद आपको उस लिंक को Share करना है। जब कोई अन्य व्यक्ति उस Affiliate लिंक के द्वारा उस Product को खरीदता है, तो आपको Product का पूरा Commission दिया जाता हैं।
Timebucks अपने प्रत्येक Members को 15% तक का Commission देता है। हर Product के लिए अलग-अलग Commission Fixed हैं।
Timebucks Se Paise Kaise Withdraw Kare (How To Withdraw Money From Timebucks In India)
- सबसे पहले Application को Open करें।
- उसके बाद Settings वाले Option पर क्लिक करें।
- Settings वाले Option पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे Wallet का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- यहाँ पर आपको आपकी सारी Earning देखने को मिलती हैं और उसके सामने Withdrawal का Option भी।
- Withdrawal पर Click करके आप पैसे निकाल सकते हैं।
Timebucks सप्ताह में एक बार Thursday को पैसों के Withdrawal की प्रक्रिया करते हैं।
जब आप एक बार Minimum 10$ पैसा कमा लेते हैं, तो आप निम्न तरीकों का प्रयोग करके अपने पैसों को Withdrawal कर सकते हैं।
- Paypal
- Bank Transfer
- Neteller
- Airtm
- Bitcoin – इस तरीके में आप अपने पैसों को सीधे अपने Bitcoin वॉलेट में Transfer कर सकते हैं।
- Payeer – इस तरीके में आप Cryptocurrency के रूप में अपने पैसों को Bank अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आप Payment, Paypal के द्वारा लेना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले Airtm पर साइन अप करना होगा। Airtm पर साइन अप करने के बाद आप पैसे प्राप्त कर सकेंगे। आमतौर पर इस Method का उपयोग करके आपको Higher Processing Fees देनी होगी। इसलिए Paypal से पैसे Transfer करने से पहले Airtm वेबसाइट की Fees जरूर देखे।
Timebucks.Com Real Or Fake In Hindi
Timebucks विशेष रूप से एक Real Application और साइट हैं, इसलिए आप यदि इस बात से चिंतित है कि ये फ्रॉड तो नहीं। तो आपको विश्वास दिलाते हैं कि आप Real में उन चीजों को करने के लिए भुगतान कर रहे है जो निश्चित रूप से आपको किसी भी Scam में नहीं फासायेगा।
जब मैं Store में काम कर रहा था, तभी मैंने Timebucks के बारे में जाना Advertisement के जरिए। मैं Timebucks साइट पर 2021 में Join हुआ। अभी तक मैंने Timebucks से लगभग 70,000₹ तक कमा लिए हैं।
इसके साथ ही Timebucks को ट्रस्टपाइलेट पर भी बखूबी दर्जा दिया गया हैं। साथ ही Timebucks को 976+ Reviews हैं!
Timebucks Application के Features
- आप बिना किसी योग्यता और Skill के पैसा कमा सकते है।
- यहाँ पर आप सात अलग-अलग तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
- आप अपने कमाये हुए पैसों को बिटकॉइन और कैश दोनों रूप में प्राप्त कर सकते है।
- इस Real Earning ऐप पर आप हर प्रकार के गेम खेल सकते हैं।
- आप Survey करके भी पैसे कमा सकते हैं।
- Refer करके और Task Complete करके भी पैसा कमा सकते है।
Timebucks से पैसे कमाने के लिए कुछ टिप्स
अगर आप भी Timebucks से अच्छे खासे पैसे कमाना चाहते है तो आपको निम्न लिखित टिप्स को फॉलो करना चाहिए।
- आप Timebucks में रोजाना अपने अकाउंट से लॉग इन करे, क्योंकि इसमें हर मिनट में नये-नये ऑफर्स आते रहते हैं।
- आप Aliexpress के प्रोडक्ट की लिंक को ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करके लाखों रूपये कमा सकते हैं।
- अगर आप Timebucks को 100 बार रेफर करते है तो आप $750 कमा सकते है, जो की बहुत ज्यादा है।
- अच्छे पैसे कमाने के लिए आप हर एक Contest और Give Away में भाग ले।
- इस तरह आप इस एप्लीकेशन से हर महीने 30 से 40 हजार रूपयें कमा सकते है।
Timebucks से कितने पैसे मिलते हैं?
सबसे पहली बात यह है कि इसमें आपको डॉलर की करेंसी में पैसे मिलते है। मतलब अगर आप 1 डॉलर भी कमाते है तो आपको वर्तमान 1 डॉलर के बदले 81 रूपयें मिलेंगे। इसी तरह 10 डॉलर पर आपको 810 रूपयें कमाने के लिए मिलेंगे।
अब मैं अगर Timebucks से पैसे कमाने की बात करूं तो मैने यहां पर आपको पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके बताएं हैं। अगर आप उपरोक्त तरीकों से पैसे कमाते है तो 30,000 से 40,000 रूपयें हर महीने कमा सकते हैं। इसमें सबसे अच्छी कमाई रेफर की वजह से ही हो जाती है।
Timebucks Apk के फायदे और नुकसान क्या हैं?
यहां पर पैसे कमाने के कुछ फायदे हैं, तो इसके साथ कुछ नुकसान भी हैं।
फायदे | नुकसान |
बिल्कुल फ्री में पैसे कमा सकते हैं | यहां पर कुछ टास्क कम रिवार्ट वाले होते हैं |
न्यू यूजर को साइन अप पर $1 मिलता हैं | इसमें Pay-Out हर Thursday को ही मिलता है |
इसमें टास्क के साथ बहुत सारे ऑफर आते हैं | पैसे निकालने के लिए कम से कम $10 कमाए हुए होने चाहिए |
इसमें आपको Multi-Level Referral Program मिलता है | |
Timebucks से पूरी दुनिया में कोई भी पैसे कमा सकता है | |
इसमें कमाए हुए पैसे आप Paypal से सीधे निकाल सकते है, बजाय Gift Cards या Points के। |
Faqs:
इस आर्टिकल में मैने आपको Timebucks के बारे में बतायां, और Timebucks Se Paise Kaise Kamaye, इसके बहुत सार तरीके भी बताएं है। तो चलिए अब मैं आपको Timebucks से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण Faqs के बारे में बताता हूं।
Timebucks पर जल्दी पैसे कैसे कमाएँ?
Timebucks पर जल्दी पैसे कमाने के लिए आप निम्न तरीके अपना सकते हैं-
1. सामग्री देखकर आप पैसे कमा सकते हैं। यह कार्य बहुत ही Simple है।
2. टिकटोक पर लोगों को Post करना।
3. Game खेलकर पैसे कमाए
4. Captcha को Complete करके
5. अपना Daily Bonus प्राप्त करके
6. Sweepstake प्राइज Give Away करके
7. Timebucks पर Refer करके
Timebucks पर न्युनतम कितने पैसे Withdrawal कर सकते हैं?
Timebucks पर न्युनतम 10$ तक पैसा निकाल सकते हैं, लेकिन आप इन पैसों को सिर्फ गुरुवार को ही Withdrawal कर सकते हैं। क्योंकि Timebucks गुरुवार को ही पैसे निकालने की आज्ञा देती हैं। और इन पैसे को निकालने के लिए आपके पास Paypal का अकाउंट होना अनिवार्य है। अन्यथा आप Payeer, Bank Transfer (Transfer Wise), Skrill, Neteller, Bitcoin, Airtm से भी पैसे Withdraw कर सकते हैं।
Timebucks क्या है?
Timebucks एक ऑस्ट्रेलिया बेस्ड कंपनी है, जो अनेक तरह के Online टास्क देता है। इसमें आप ऑनलाइन सर्वे करके, वीडियों देखकर, कैप्चा भरकर, रिव्यू देकर, ऐप डाउनलोड करके इत्यादि तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
Timebucks से कितने पैसे कमा सकते हैं?
यदि आप मेहनत करे तो Timebucks से आप प्रतिदिन 500₹ से 1000₹ तक कमा सकते हैं। मैने यहां पर आपको पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके बताएं, और साथ ही साथ जल्दी पैसे कमाने के लिए टिप्स भी बताई है।
अगर आप काफी अच्छी मेहनत करते है तो हर महीने 30 से 40 हजार रूपयें कमा सकते हैं, और वैसे भी बिना काम किये और बिना मेहनत किये कोई पैसा नहीं मिलता।
Timebucks के मालिक कौन हैं?
आकाश सिंह Timebucks के मालिक हैं, जिन्होने इसे घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बनाया है।
Conclusion:
Timebucks को आप एक Reward Site मान सकते है, जो अनेक प्रकार के टास्क देती है जिसे पूरा करने पर Real Cash और Free Bitcoint देती है। यह टास्क बिल्कुल भी ज्यादा मुश्किल नही होते है, मतलब आप बिना Skill या कौशल के भी टास्क को आसानी से पूरा कर सकते है। इसके अलावा Timebucks बिल्कुल फ्री है, जिससे आसानी से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
यहां पर मैने आपको Timebucks क्या है, और Timebucks से पैसे कैसे कमाए, के बारे में विस्तृत जानकारीयां दी हैं। उम्मीद है कि यहां पर Timebucks से संबंधित दी गयी जानकारीयां, आपके लिए ज्यादा उपयोगी होगी। और इन जानकारीयों से आप भी घर बैठे Real Cash कमा सकते है।