चंद सेकेंड में Chillar App से भेजें पैसे, जाने क्या है और कैसे करता हैं काम

चंद सेकेंड में Chillar App से भेजें पैसे, जाने क्या है और कैसे करता हैं काम

Chillar App 2024: हाल ही में HDFC Bank द्वारा अपने ग्राहको की सुविधा के लिए Chillar App की घोषणा की है जिसके जरिए आप अपने मोबाइल के कॉन्टेक्ट लिस्ट में जुङे हुए किसी भी व्यक्ति को चंद सैकेंड में पैसे भेज सकते है।

Chillar App को लॉंच करने के लिए एचडीएफसी बैंक ने कोच्चि की टेक्नोलॉजी फर्म MobME से साझेदारी की है। यह सीधे ग्राहको के Account से लिंक हुआ होता है। इसमें आपका कोई पासवर्ड स्टोर नही होता है।

इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए एमपिन की आवश्यकता होती है। अगर आपके पास एमपिन नही है तो आप अपने बैंक से संपर्क कर सकते है और एमपिन प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही आप आईएमपीएस सर्विस के लिए खुद को रजिस्टर करवा सकते है।

Chillar App की सबसे बङी विशेषता यह है कि आप इसमे पैसे भेजनें और प्राप्त करने के साथ साथ पैसे कमा भी सकते है।

सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप से पैसे कमाने के लिए इसे भी पढ़ें:

Ludo King App में लुडो गेम खेलकर रोजाना कमाए 1500 रुपये

कैसे बनाए Chillar App में अकाउंट

अगर आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक है तो आप Chillar App का इस्तेमाल कर सकते है। यह एप्लिकेशन Play Store पर उपलब्ध है इसलिए आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

चिल्लर ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको उसमें अपना Account बनाना होता है। इसके लिए आप नीचे दिए गए निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते है-

सबसे पहले चिल्लर फ्री में पैसा कमाने वाला गेम को Download करके ऑपन करें लें और उसमें अपनी भाषा सेलेक्ट करें।

अपनी भाषा सेलेक्ट करने के बाद नीचे की ओर बने छोटे से बॉक्स में निशान लगाना होगा, इसके लिए उस बोक्स पर क्लिक करें और उसके बाद let Starts के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अगले पेज में एक बॉक्स के अंदर अपना मोबाइल नंबर भरकर Login/Sign up के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब आपके मोबाइल नंबर पर Chillar App की तरफ से एक OTP आएगा। यह अपने आप ऐप में एंटर हो जाएगा और आपके सामनें एक नया पेज आ जाएगा।

इसके बाद अपना नाम भरें। इसमें आपको Email ID भरना जरुरी नही है। इसके अलावा अगर आपके पास को रेफरल कोड है तो उसे Referral Code वाले ऑप्शन में डाल सकते  है।

सारी जानकारी भरने के बाद  नीचे की तरफ बने Create Account के बटन पर क्लिक करें।

अगले पेज में आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी, जिसे आप Allow Permission के बटन पर क्लिक करके दे सकते है।

इसके बाद आपको  ऐप के आइकॉन के सामने बने सेटिंग को ऑपन करना है, उसके बाद Allow के बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद आप वापस Chillar App में पहुंच जाएंगे। यहां पर आपको जितने भी पेज दिखाई देंगे, उन्हे बंद कर दे या फिर Continue के बटन पर क्लिक करें। इससे आपके सारे पेज बंद हो जाएंगे।

गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप से पैसे कमाने के लिए इसे पढ़े:

Earning App: घर बैठे Lakhpati बनवाती है यह ऐप, वह भी सिर्फ आधे घंटे में-‌ Daily earn money app

कैसे Chillar App से पैसे भेजे

किसी भी व्यक्ति को Chillar App से पैसे भेजने के लिए ऐप को ऑपन करें। इसके बाद होम पेज पर आपको Pay का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

इसके बाद आप जिस व्यक्ति को पैसे भेजना चाहते है उसे अपनी फोन बुक से सेलेक्ट करें।

इसके बाद आप जितने पैसे भेजना चाहते है वह राशि लिखे और उसके साथ में कुछ रिमार्क भी लिखें। इससे आपको याद रहेंगा कि आप उन्हे पैसे क्यों भेज रहे है।

सारी जानकारी भरने के बाद आप Next के बटन पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही पैसे उस व्यक्ति के बैंक अकाउंट में चले जाएंगे।

अगर उस व्यक्ति ने Chillar App को Download नही किया है तो उसे चिल्लर ऐप को डाउनलोड करनें का मैसेज भी चला जाता है।

कैसे पैसे मांगे

Chillar App की सबसे अच्छी विशेषता यह भी है कि आप इस ऐप की मदद से पैसे भेजने के साथ दुसरे से पैसे मांग भी सकते है। अगर आप किसी से पैसा मांगना चाहते है तो आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते है-

इसके लिए सबसे पहले ऐप को ऑपन करें और उसके बाद होम स्क्रीन पर जाकर Request के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद आप जिस व्यक्ति से पैसे मांगना चाहते है उसे अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट से सेलेक्ट करें।

अगले पेज में आप जितना पैसा मांगना चाहते है, वह अमाउंट और कुछ रिमार्क लिखें।

इसके बाद आप Next के बटन पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही उस व्यक्ति को आपकी रिक्वेस्ट चली जाएगी।

अब जैसे ही वह आपकी रिक्वेस्ट को अप्रूव करेंगा वैसे ही आपके अकाउंट में पैसे आ जाएंगे।

इसके लिए नियम और शर्ते क्या है?

किसी भी व्यक्ति को पैसे भेजनें के लिए आपका एचडीएफसी बैंक में अकाउंट होना जरुरी है लेकिन पैसे प्राप्त करने वाले के लिए FDFC Bank में अकाउंट होना जरुरी नही है।

Chillar App में रजिस्ट्रेशन करने के लिए बैंक से एमपिन प्राप्त करना होगा और इसके साथ हीआईएमपीएस सर्विस के लिए रजिस्टर होना चाहिए।

ऐप के जरिए पैसे भेजनें के लिए Bank Service Tex के अलावा 3.50 रुपये हर ट्रांजेक्शन पर लगेंगे।

इस ऐप के जरिए आप एक दिन में अधिकतम 5000 रुपये ही निकाल सकते है। इसके अलावा आप एक बार में अधिकतम 5000 रुपये ही निकाल पाएंगे।

चिलर ऐप का इस्तेमाल करके आप एक दिन में अधिकतम 10 ट्रांजैक्शन ही कर सकते है।

इस Chillar App को Download करके और उसमें रजिस्ट्रेशन करके देश के किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज सकते है।

फिलहाल इस ऐप को सिर्फ एंड्रायड और iOS डिवाइस के लिए लॉंच किया गया है। विंडोज फोन के लिए ऐप को कुछ समय बाद लॉंच किया जाएगा।

कैसे कमाए पैसे

हम आपको बता दे कि Chillar App पैसा कमाने वाली ऐप के रुप में भी जानी जाती है। इसमें आपको अलग अलग तरह के टास्क कंप्लीट करने के लिए मिलते है, जिन्हे कंप्लीट करनें पर आपको चिल्लर मिलते है। आप इन चिल्लर को पैसो में भी बदल सकते है। अगर आप ऐप में कुल 100 चिल्लर जीतते है तो आपको उसके 10 रुपये मिलते है। इसके अलावा आप Spin & Win, Offers, invitation से भी पैसे कमा सकते है।

बिना पैसे लगाए गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए जानने के लिए पढ़ें:

रियल पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करके रोज ₹2500 रुपये कमाए (50+ Best Paise Kamane Wala App Apk)

😎 आर्टिकल अपने दोस्त को भेजे:
earnmaniya.com

EarnManiya.com एक बढ़िया हिंदी ब्लॉग है जिसपर Online Paise Kaise Kamaye, Paisa Kamane Wala Games और Paisa Kamane Wala App Download की जानकारी दे रही है। अगर आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना है तो EarnManiya.com को Follow कर सकते है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!