My 11 Circle App Download & Get 1500: My11circle ऐसे लोगों के लिए घर बैठे पैसे कमाने का बहुत ही बेहतरीन जरिया है, जो मामूली सा इन्वेस्टमेंट करके लाखों रुपए से लेकर करोड़ों रुपए कमाना चाहते हैं। दरअसल हमारे देश में ऐसे कई लोग हैं जो अब कम मेहनत में ज्यादा पैसा कमाने की इच्छा रखते हैं।
लोगों की इसी बातों को ध्यान में रखते हुए बहुत सारी शानदार फेंटेसी गेम एप हमारे भारत देश में लॉन्च हो चुकी है, जिनमें My11circle एप भी शामिल है।
My11circle के द्वारा यह दावा किया जाता है कि आप यहां पर शानदार कैश प्राइज जीत सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको यहां पर गेम खेलने की आवश्यकता होगी।
इस प्रकार अगर आप रियल पैसा कमाने की इच्छा रखते हैं तो आपको My11circle पर फेंटेसी गेम खेलना चाहिए। हालांकि ऐसा आप तभी कर सकेंगे, जब आपको गेम खेलने का तरीका पता होगा।
तो चलिए चलते हैं मुख्य मुद्दे पर और जानते हैं कि “My 11 Circle App Kya Hai” और “माय 11 सर्कल ऐप डाउनलोड कैसे करें” तथा “My11circle एप से पैसे कैसे कमाए।”
Table Of Contents:
Highlight Of My 11 Circle 2024
ऐप का नाम: | My11 Circle App |
सीईओ: भाविन पंड्या, | Mr. Trivikraman Thampy |
मालिक: | Play Games 24×7 Pvt. Ltd |
टोटल डाउनलोड: | 10 मिलियन |
टोटल यूजर्स: | 3 करोड़ से अधिक |
उपलब्धता: | आईओएस, एंड्रॉयड |
यूजर रेटिंग: | 4.4 |
टोटल यूजर्स: | 3 करोड़ से अधिक |
मिनिमम विड्रोल: | ₹100 |
वेलकम बोनस: | ₹1500 |
रेफरल बोनस: | 551 प्रति रेफरल |
पेमेंट मेथड: | पेटीएम, यूपीआई, विभिन्न वॉलेट, बैंक |
इनकम: | अनलिमिटेड |
ईमेल आईडी: | Support@My11circle |
गेम उपलब्धता: | क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल, बास्केटबॉल |
My11circle क्या है – My11circle Kya Hai
My11circle एक ऑनलाइन फेंटेसी गेम स्पोर्ट्स प्लेटफार्म है। यह प्लेटफार्म ऐसे लोगों के लिए है जो अपने स्पोर्ट्स नॉलेज को प्रस्तुत करना चाहते हैं और जिनके अंदर टीम बनाने की कला है। My11circle फेंटेसी और स्ट्रेटजी पर आधारित क्रिकेट फेंटेसी स्पोर्ट्स एप्लीकेशन है।
इसका निर्माण Play Games 24×7 Pvt. Ltd के द्वारा किया गया है और यही कंपनी My11circle की मालिक भी है। My11circle की स्थापना करने का काम भाविन पंड्या और Mr. Trivikraman Thampy के द्वारा किया गया है।
साल 2019 के जनवरी के महीने में My11circle इंडियन यूजर के लिए लांच कर दिया गया था और तब से लेकर के अभी तक My11circle का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 4 करोड़ से भी ज्यादा हो चुकी है। My11circle एप्लीकेशन का प्रचार पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सौरव गांगुली के द्वारा भी किया जाता है।
वर्तमान के समय में My11circle के ब्रांड एंबेसडर शुभ्मन गिल और ऋतुराज गायकवाड है। My11circle का हेड क्वार्टर महाराष्ट्र के मुंबई शहर में है। वर्तमान में तकरीबन 40 कर्मचारी काम कर रहे हैं।
My11circle के द्वारा इंडिया में लाखों लोगों को एक भरोसेमंद सुरक्षित और सिक्योर प्लेटफार्म प्रदान किया जाता है। इस प्लेटफार्म पर कोई भी यूजर मामूली सी एंट्री फीस भरकर फेंटेसी प्रतियोगिता खेलकर रियल पैसा कमा सकता है।
यही नहीं My11circle एप्लीकेशन को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ रेफर करके भी बोनस कमाया जा सकता है। इस एप्लीकेशन में यूजर फुटबॉल, क्रिकेट और कब्बड्डी जैसी कई फेंटेसी गेम खेल सकते हैं।
My11circle पर गेम क्यों खेलें?
आइए जानने का प्रयास करते हैं कि आखिर आपको My11circle पर गेम क्यों खेलना चाहिए अथवा आपको My11circle का चुनाव क्यों करना चाहिए।
कम कंपटीशन
My11circle फेंटेसी क्रिकेट एप्लीकेशन में बहुत ही कम कंपटीशन होता है। हमारे भारत देश में लोगों के द्वारा अलग-अलग फैंटेसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जाता है। टॉप लेवल फेंटेसी स्पोर्ट्स एप्लीकेशन की तुलना में My11circle पर कंपटीशन बहुत ही कम है।
जबसे My11circle साल 2019 में चालू हुआ है, तब से लगातार इसके यूजर की संख्या बढ़ती ही जा रही है, जिसके तहत गूगल प्ले स्टोर से तकरीबन 10 मिलियन से अधिक My 11 Circle Download & Get 1500 इसे प्राप्त हो चुके हैं और ओवरआल 3 करोड़ से भी अधिक यूजर My11circle के साथ पंजीकृत हो चुके हैं।
यूज़र इंटरफ़ेस
My11circle का यूजर इंटरफेस बहुत ही तेज और बिल्कुल साफ सुथरा है। इसका होमपेज बहुत ही जल्दी से लोड हो जाता है और ज्यादा समय नहीं लेता है। फेंटेसी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भी इसका यूजर इंटरफेस बहुत ही बढ़िया है, जहां पर आसानी से बिना किसी अटकन के टीम क्रिएट कर सकते हैं।
लीगल
हमारे भारत देश में फेंटेसी स्पोर्ट्स एप्लीकेशन बिल्कुल लीगल है। फेंटेसी क्रिकेट, फुटबॉल और दूसरे गेम सट्टे की श्रेणी में नहीं आते हैं, क्योंकि यहां पर आपको अपने स्पोर्ट्स कौशल का इस्तेमाल करना होता है।
सिक्योर ट्रांजैक्शन
यहां पर गेम खेलने के बाद अगर आप पैसा कमाने में सफल होते हैं तो वह पैसा डायरेक्ट ही आपके बैंक अकाउंट में निश्चित समय के दरमियान चला जाता है। आप यहां से सिक्योर पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करके सुरक्षित तौर पर अपना पैसा अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं।
My11circle के पेमेंट गेटवे पार्टनर पेटीएम, राजोरपे, टैक्प्रोसेस सलूशन लिमिटेड और टाइम्स ऑफ मनी है। यहां पर पैसा निकालने के लिए कोई भी ट्रांजैक्शन लिमिट नहीं है। आप यहां पर कम से कम ₹100 हो जाने पर पैसा निकालने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
My11circle एप डाउनलोड कैसे करें? – My 11 Circle App Download Kaise Kare
खुशखबरी यह है कि पहले My11circle एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर और एप्पल एप्लीकेशन स्टोर पर उपलब्ध नहीं थी, परंतु अब दोनों ही प्लेटफार्म पर यह एप्लीकेशन उपलब्ध हो गई है।
इसके अलावा आप My11circle एपीके फाइल को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से My 11 Circle Download & Get 1500 कर सकते हैं। नीचे आपको तीनों ही प्रकार से My 11 Circle App Download कैसे किया जाएगा, इसकी जानकारी प्रदान की जा रही है।
गूगल प्ले स्टोर से My11circle एप डाउनलोड कैसे करें
गूगल प्ले स्टोर से My 11 Circle App Download करने की प्रक्रिया निम्नानुसार है।
- सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल में इंटरनेट डाटा कनेक्शन चालू करना है और उसके बाद आपको गूगल प्ले स्टोर पर चले जाना है।
- गूगल प्ले स्टोर पर जाने के बाद आपको ऊपर जो सर्च बॉक्स दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है और अंग्रेजी भाषा में My 11 Circle App Download लिखकर सर्च करना है।
- My11circle एप्लीकेशन को सर्च करने के बाद यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर आपके मोबाइल की स्क्रीन पर आएगी।
- अब आपको एप्लीकेशन के नाम के ऊपर क्लिक करना है। अब एप्लीकेशन थोड़े बड़े साइज में स्क्रीन पर ओपन होकर आएगी। आपको एप्लीकेशन के बगल में ही इंस्टॉल की बटन मिलेगी, इसी बटन पर क्लिक कर दें।
इतनी प्रक्रिया जब आप कर लेते हैं तो एप्लीकेशन डाउनलोडिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाती है और इसकी गिनती आपको अपने स्क्रीन पर दिखाई देती है।
जैसे ही गिनती 100 परसेंट कंप्लीट होती है, वैसे ही एप्लीकेशन आपके मोबाइल में इंस्टॉल होना चालू हो जाता है और 7 से 8 सेकेंड के अंदर ही My11circle एप आपके एंड्राइड मोबाइल में इंस्टॉल हो जाती है।
एप्पल एप स्टोर से My11circle एप डाउनलोड कैसे करें?
एप्पल एप स्टोर से My 11 Circle Download & Get 1500 करने हेतु निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें।
- एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से My11circle एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने आईफोन में इंटरनेट चालू करना है।
- अब आपको आईफोन में मौजूद एप्पल एप्लीकेशन स्टोर को ओपन कर लेना है।
- एप्पल एप्लीकेशन स्टोर ओपन होने के बाद वहा पर जो सर्च बॉक्स दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है।
- अब आपको अंग्रेजी भाषा में My11circle एप डाउनलोड लिखना है और सर्च करना है।
- सर्चिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद My11circle एप आपके मोबाइल की स्क्रीन पर आ जाएगी।
- अब आपको बगल में जो गेट बटन दिखाई दे रही है उसी बटन पर क्लिक करना है।
अब थोड़ी ही देर के पश्चात आपके आईफोन में अथवा आईओएस डिवाइस में My11circle एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगी।
वेबसाइट से My11circle डाउनलोड कैसे करें ?
My11circle ऑफिशियल वेबसाइट से एप्लीकेशन डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नानुसार है।
- ऑफिशियल वेबसाइट से एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में मौजूद किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें।
- ब्राउज़र ओपन होने के बाद सर्च बॉक्स पर क्लिक करें और My11circle एप डाउनलोड लिखकर सर्च कर दें।
- अब आपके मोबाइल की स्क्रीन पर अलग-अलग प्रकार की वेबसाइट आएंगी, इनमें से आपको My11circle की आधिकारिक वेबसाइट Www.My11circle.Com पर क्लिक करना है।
- वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाने के बाद आपको डाउनलोड वाली बटन दिखाई देगी, इसी बटन पर आपको क्लिक करना है। डाउनलोड वाली बटन हरे रंग के बॉक्स में होगी।
- अब आपके मोबाइल की स्क्रीन पर एक अन्य डाउनलोड की बटन आएगी, उस पर भी आपको क्लिक कर देना है।
इस प्रकार से My11circle एपीके फाइल आपके मोबाइल में थोड़ी ही देर के पश्चात डाउनलोड हो जाएगी। अब आपको एपीके फाइल को इंस्टॉल कर लेना है।
My11circle मे कॉन्टेस्ट के प्रकार
My11circle एप्लीकेशन में तीन प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है, जो है,
- प्रैक्टिस कंटेस्ट अथवा फ्री कॉन्टेस्ट
- कैश कॉन्टेस्ट
- प्राइवेट कंटेस्ट
1: प्रैक्टिस कंटेस्ट अथवा फ्री कॉन्टेस्ट
अगर आप पहली बार इस ऑनलाइन पैसे कमाने वाला ऐप पर अपना अकाउंट बना रहे हैं और पहली बार फेंटेसी स्पोर्ट्स गेम खेल रहे हैं, तो आप चाहें तो My11circle एप्लीकेशन पर फ्री कंटेस्ट में शामिल हो सकते हैं और अपने गेम खेलने के कौशल को और भी बेहतरीन बना सकते हैं।
आपको यहां पर फ्री कॉन्टेस्ट खेलने के लिए कोई भी एंट्री फीस नहीं देनी होती है। हालांकि यहां पर जीतने पर आपको कोई भी इनाम नहीं मिलता है परंतु आप यह सीख सकते हैं कि कैसे गेम को खेला जाता है और कैसे फेंटेसी गेम काम करती है।
2: कैश कॉन्टेस्ट
अगर आप पहले से ही यह जानते हैं कि फेंटेसी गेम कैसे खेली जाती है, तो आप My11circle एप्लीकेशन पर कैश कॉन्टेस्ट में भाग ले सकते हैं।
इसे रियल पैसा देने वाला प्रतियोगिता भी कहा जाता है। अगर आप प्रतियोगिता में विजेता बनते हैं तो आपको रियल पैसा मिलता है।
3: प्राइवेट कंटेस्ट
आप इस एप्लीकेशन पर अपना खुद का प्राइवेट कंटेस्ट भी खरीद कर सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ या फिर अपने परिवार वालों के साथ गेम खेल सकते हैं।
My11circle की विशेषताएं
नीचे आपको My11circle गेम प्लेटफार्म की कुछ शानदार विशेषताओं के बारे में बताया जा रहा है।
- My11circle प्लेटफार्म पर आप फैंटेसी क्रिकेट, फुटबॉल और कबड्डी जैसी गेम खेल सकते हैं।
- आप यहां पर 11 सदस्यों की टीम का निर्माण कर सकते हैं। इसके लिए आपको दोनों टीमों में से मेंबर लेने की सुविधा मिलती है।
- आपको यहां पर अलग-अलग प्रकार की प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलता है। जैसे कि अगर आप पैसा कमाने वाला प्रतियोगिता में शामिल होना चाहते हैं तो आपको कैश कांटेक्ट में जाना होता है।
- अगर आप फ्री में गेम खेलना चाहते हैं तो आपको फ्री कंटेस्ट में जाना होता है और अगर आप खुद की प्राइवेट टीम बनाना चाहते हैं, तो आपको प्राइवेट कंटेस्ट में जाना होता है।
- My11circle पूर्ण रूप से सुरक्षित और सिक्योर गेम एप्लीकेशन है।
- अगर आप यहां पर जीतने में कामयाब हो जाते हैं, तो आपको रियल पैसा मिलता है।
- पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करके आप यहां पर तुरंत ही अपने पैसा निकालने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
- My11circle के द्वारा आपको पहली बार अकाउंट बनाने पर ₹1500 का वेलकम बोनस भी दिया जाता है।
- यहां पर ज्यादा कमाई करने के लिए रेफरल प्रोग्राम भी अवेलेबल है।
My11circle के फायदे
My11circle के एडवांटेज नीचे आपके सामने प्रस्तुत किए गए हैं।
- My11circle का यूज़र इंटरफेस बहुत तेज और साफ सुथरा है। यहां पर फर्जी की कोई भी चीजें उपलब्ध नहीं है।
- My11circle पर पैसा पाने की प्रक्रिया बहुत ही तेज है। जैसे ही आप पैसा निकालने की रिक्वेस्ट करते हैं वैसे ही 1 घंटे के अंदर ही आपको पैसा मिल जाता है।
- यहां से पैसा निकालना पूर्ण रूप से सुरक्षित है।
- पैसा निकालने के दरमियान किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी आपके साथ नहीं होती है।
- आप चाहे यहां पर कितना भी बड़ा अमाउंट क्यों ना जीत ले, आपको आपका पैसा अवश्य ही मिलता है।
- रियल पैसा के अलावा आप यहां पर बाइक, गैजेट और कार भी जीत सकते हैं।
- प्रॉब्लम के समाधान के लिए आपको यहां पर फास्ट कस्टमर सपोर्ट सर्विस भी मिल जाती है।
My11circle के नुकसान
My11circle के कुछ डिसएडवांटेज की जानकारी भी नीचे आप को दी जा रही है।
- यहां पर आपको अपना जीता हुआ पैसा निकालने के लिए अपनी आईडी को वेरीफाई करवाने की आवश्यकता होती है।
- आपको इस प्लेटफार्म पर लाइव चैट सपोर्ट की सुविधा नहीं मिलती है।
- इसका जो रेफरल प्रोग्राम है, वह थोड़ा सा कठिन है।
- इस एप्लीकेशन के द्वारा आपके मोबाइल पर कई प्रकार की परमिशन को देने की डिमांड की जाती है।
My11circle पर अकाउंट कैसे बनाएं?
My11circle एप्लीकेशन से पैसा कमाने के लिए आपको यहां पर अकाउंट बनाने की आवश्यकता होती है, क्योंकि अकाउंट बनाने के बाद ही आप एप्लीकेशन के होम पेज पर जाते हैं और उसके बाद आप टीम बना सकते हैं।
नीचे आपको विस्तार से My11circle एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया तो बताई ही जा रही है, इसके अलावा आप यहां पर गेम कैसे खेल सकते हैं, इसकी भी प्रक्रिया बताई जा रही है।
1: ऐप डाउनलोड करें
My11circle एप्लीकेशन को एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। आईओएस मोबाइल में आईओएस स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं अथवा My11circle की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके अलावा आप 8010400200 नंबर पर मिस कॉल भी कर सकते हैं। ऐसा करने पर आपको एक एप्लीकेशन डाउनलोडिंग का लिंक मिलेगा, उसके द्वारा भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
2: रजिस्टर करें
आप इस एप्लीकेशन पर गूगल ईमेल आईडी के द्वारा अथवा फेसबुक अकाउंट के द्वारा या फिर मोबाइल नंबर और पासवर्ड के द्वारा अकाउंट बना सकते हैं।
3: मैच का सिलेक्शन करें
अकाउंट बनाने के बाद आप एप्लीकेशन के होम पेज पर जाते हैं, जहां पर आपको आने वाले टूर्नामेंट की लिस्ट दिखाई देती है। आप उसमें से किसी भी टूर्नामेंट पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं।
4: टीम बनाएं
एक बार मैच का सिलेक्शन करने के बाद आप आगे टीम बना सकते हैं। यूजर फुटबॉल और क्रिकेट मैच के लिए 11 मेंबर की टीम बना सकता है और कबड्डी के मैच के लिए 7 मेंबर की टीम बना सकता है। My11circle के द्वारा आपको क्रेडिट पॉइंट दिए जाते हैं। इसका इस्तेमाल करके आपको अपनी टीम का निर्माण करना होता है।
हालांकि यूजर किसी एक ही टीम से अधिक से अधिक 7 खिलाड़ियों को ले सकता है। यह बात फुटबॉल और क्रिकेट के लिए लागू होती है।
कबड्डी की अवस्था में आप एक टीम से सिर्फ पांच खिलाड़ियों को अधिक से अधिक ले सकते हैं। आप क्रिकेट के लिए विकेटकीपर, 3 से 5 बैट्समैन, 1-3 ऑलराउंडर और गेंदबाजों को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।
5: किसी एक प्रतियोगिता का सिलेक्शन करें
अब आपको किसी एक प्रतियोगिता का सिलेक्शन करना होता है। आपको यहां पर प्रैक्टिस कंटेस्ट, कैस कंटेस्ट और प्राइवेट कंटेस्ट जैसी प्रतियोगिताएं मिलती हैं।
6: खिलाड़ियों को मॉनिटर करें
एक बार जब मैच शुरू हो जाता है तो यूजर प्रतियोगिता भी अपने आप चालू हो जाती है। लाइव मैच के दरमियान खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के आधार पर आपको पॉइंट मिलना शुरू हो जाते हैं।
बता दें की क्रिकेट, फुटबॉल और कबड्डी के लिए अलग-अलग प्वाइंट सिस्टम होते हैं। मैच पूरा हो जाने के बाद आपको स्कोर चेक करने की आवश्यकता होती है। अगर आपको अच्छा स्थान मिला हुआ होता है तो आपको आपके स्थान के हिसाब से रियल पैसा प्राप्त होता है।
7: अपना पैसा निकालें
प्रतियोगिता खत्म हो जाने के पश्चात अगर आप विजेता बनते हैं तो ऐसी अवस्था में My11circle के द्वारा आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में सेंड कर दिया जाता है। इसके लिए आपको My11circle एप्लीकेशन के वॉलेट में जाने के बाद Withdraw वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करना होता है।
My11circle का रिव्यू
My11circle प्लेटफार्म एक शानदार फेंटेसी गेम प्लेटफार्म है। आप यहां पर क्रिकेट, फुटबॉल और कबड्डी जैसी प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
वास्तविक तौर पर देखा जाए तो यह हमारे भारत देश के टॉप फेंटेसी प्लेटफार्म में हमेशा से ही शामिल होता है, जहां पर आपको रियल पैसा कमाने का मौका मिलता है।
अच्छी बात यह है कि यहां पर जो इनाम की राशि होती है वह लाखों से लेकर करोड़ों में होती है। अगर आपकी किस्मत आपका साथ देती है और आपकी टीम अच्छी परफॉर्मेंस करने में कामयाब होती है तो आप यहां से घर बैठे लाखों से लेकर करोड़ों रुपए कमा सकते हैं।
अब तो यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप्लीकेशन स्टोर पर भी आ चुकी है, जो इसे भरोसेमंद गेम खेल कर पैसा कमाने वाला एप बनाता है।
My11circle एप पर टीम कैसे बनाएं? – My 11 Circle App Par Team Kaise Banaye
अधिकतर लोगों के द्वारा इस एप्लीकेशन पर क्रिकेट फेंटेसी टीम बनाई जाती है। इसलिए नीचे हम आपको इसी बात की जानकारी विस्तार से बताएंगे कि कैसे आप My11circle एप्लीकेशन पर फेंटेसी क्रिकेट टीम जनरेट कर सकते हैं।
- फेंटेसी टीम बनाने के लिए आपको सबसे पहले My11circle एप्लीकेशन को ओपन करना है और फोन नंबर या फिर फेसबुक अकाउंट अथवा गूगल अकाउंट के द्वारा एप्लीकेशन में लॉगिन हो जाना है। ऐसा करने से एप्लीकेशन के होम पेज पर आप पहुंच जाएंगे।
- एप्लीकेशन के होम पेज पर जाने के बाद आपको क्रिकेट वाले सेक्सन के नीचे अलग-अलग इनाम वाली प्रतियोगिता दिखाई देंगी। आप जिस प्रतियोगिता में शामिल होना चाहते हैं, आपको उसके ऊपर क्लिक करना होता है।
- अब आपको सबसे नीचे क्रिएट योर टीम वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर टीम बनाने का ऑप्शन आ जाएगा, जिसके अंतर्गत आपको टोटल 11 खिलाड़ियों को अपनी टीम में दोनों ही टीमों में से शामिल करना है। आप जिस खिलाड़ी को अपनी टीम में लेना चाहते हैं उस खिलाड़ी के सामने जो प्लस वाला आइकन है आपको उसके ऊपर क्लिक करना होता है। आपको अपनी टीम में विकेटकीपर, बल्लेबाज, ऑलराउंडर और गेंदबाज को शामिल करना होता है।
- 11 मेंबर को अपनी टीम में लेने के पश्चात आपको नीचे जो नेक्स्ट बटन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक करने की आवश्यकता होती है।
- नेक्स्ट बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर जो पेज आएगा, उसमें आपको कैप्टन और वाइस कैप्टन का सिलेक्शन करने के लिए कहा जा रहा है। आप जिसे कैप्टन बनाना चाहते हैं उसके सामने बने हुए C आइकन पर क्लिक करें और जिसे वाइस कैप्टन बनाना चाहते हैं उसके सामने बने हुए VC आइकन पर क्लिक करें।
- अब सबसे आखरी में आपको नीचे जो सेव टीम वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार से आपकी टीम बन जाती है। इसके बाद आप जिस प्रतियोगिता में शामिल होना चाहते हैं उसके सामने जो ज्वाइन बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक करना है। ऐसा करने से आप प्रतियोगिता में शामिल हो जाते हैं।
इस प्रकार से उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करके आसानी से आप My11circle एप्लीकेशन पर फेंटेसी क्रिकेट टीम बना सकते हैं। इसी प्रक्रिया के द्वारा आप कबड्डी और फुटबॉल की टीम का भी निर्माण कर सकते हैं।
My11circle कैसे काम करता है?
वास्तविक तौर पर जो गेम खेले जाते हैं My11circle आपको उसे घर बैठे ही वर्चुअल तौर पर खेलने का मौका देता है और पैसे कमाने का मौका भी देता है।
जैसे कि दुनिया के किसी भी मैदान पर जब क्रिकेट या फिर अन्य किसी खेल का आयोजन होता है तो My11circle आपको अपनी एप्लीकेशन के माध्यम से उस खेल से संबंधित टीम बनाने की सुविधा देता है।
जिसके अंतर्गत आपको ऑफलाइन जो 2 टीम मैच खेल रही है उन दोनों टीमों में से मिलाकर के 11 खिलाड़ियों की टीम इस एप्लीकेशन में बनानी होती है।
इसके बाद जब ऑफलाइन मैच चालू होता है, तो उसमें जो खिलाड़ी जैसी परफॉर्मेंस देते हैं, उसी के हिसाब से ऑनलाइन इस एप्लीकेशन में आपके पॉइंट बढ़ते हैं और मैच समाप्त होने के बाद जिस यूजर के एप्लीकेशन में सबसे ज्यादा पॉइंट होते हैं उसे सबसे बड़ा अमाउंट दिया जाता है।
इसके साथ ही अन्य यूजर को उनके स्थान के हिसाब से पैसा दिया जाता है। यहां पर आपको गेम खेलने के लिए एंट्री फीस भरने की आवश्यकता होती है अर्थात My11circle आप जैसे ही कई लोगों से एंट्री फीस के तौर पर पैसा लेता है और एक बड़ा अमाउंट इनाम के तौर पर कुछ चुनिंदा यूजर को देता है, साथ ही अपनी भी कमाई करता है।
My11circle हेल्पलाइन
अगर आपको इस प्लेटफार्म पर गेम खेलने के दरमियान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है या फिर अन्य किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम का सामना आप कर रहे हैं तो उसके समाधान के लिए आपको My Circle App Contact Number अथवा My11circle हेल्पलाइन का इस्तेमाल करना चाहिए। हेल्पलाइन तक जाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप का पालन करें।
1: सबसे पहले आपको नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करना है। यह लिंक आपको My11circle के हेल्पलाइन पेज पर लेकर चला जाएगा। विजिट लिंक: Https://Support.My11circle.Com/Hc/En-Us/Requests/New
2: पेज पर जाने के बाद आपको कुछ जानकारियों को दर्ज करने की आवश्यकता होगी, जो कि निम्न अनुसार होगी।
Your Email Address: आपको यहां पर वही ईमेल आईडी डालनी है जिसे आपने My11circle में दिया हुआ है।
Your Registred Mobile Number: आपने जिस फोन नंबर के द्वारा My11circle पर अकाउंट बनाया है, उस फोन नंबर को यहां पर डालें।
Game Type: यहां पर आपको गेम टाइप का सिलेक्शन करना है। जैसे कि कबड्डी, फुटबॉल क्रिकेट इत्यादि।
Select Catogry: यहां पर आपकी समस्या कौन सी कैटेगरी से संबंधित है, उसे सिलेक्ट करें जैसे कि Add Cash, Withdrawal, Kyc, Winning Related, Bonus Etc.
Subject: अब यहां पर आपको अपनी समस्या का सब्जेक्ट अर्थात आपकी समस्या क्या है इसका टाइटल डालना है।
Discription: आपकी जो भी समस्या है, उसे आपको यहां पर विस्तार से बताना है
Attachment: अगर आप कोई स्क्रीनशॉट अटैच करना चाहते हैं, तो उसे यहां से कर सकते हैं।
3: अब सबसे आखरी में आपको नीचे हरे रंग के बॉक्स में सबमिट बटन मिलेगी, इस पर क्लिक कर दें।
इस प्रकार से आप अपनी शिकायत को दर्ज करवा सकते हैं।
My11circle से पैसा कैसे निकालें?
यहां पर ₹100 कमाने के बाद आप पैसा निकाल सकते हैं।
1: पैसा निकालने के लिए आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है और उसके बाद ऊपर जो वॉलेट वाला आइकन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है।
2: अब आपको विनिंग बैलेंस के सामने विड्रॉ बटन मिलेगी, इस पर क्लिक करें।
3: अब यूपीआई और बैंक अकाउंट इस प्रकार के दो ऑप्शन मिलेंगे। इनमें से किसी भी ऑप्शन का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। हम यूपीआई वाले ऑप्शन पर क्लिक कर रहे हैं।
4: अब आपको ऊपर इंटर अमाउंट वाले बॉक्स में उतने पैसे डालने है जितने पैसे आप निकालना चाहते हैं और नीचे आपको एंटर यूपीआई आईडी में अपनी यूपीआई आईडी को डाल देना है।
5: यूपीआई आईडी डालने के बाद आपको सेव बटन पर क्लिक कर देना है।
इतनी प्रोसेस करने के 1 घंटे के अंदर ही आपको आपका पैसा मिल जाएगा। हालांकि अगर अमाउंट बड़ा है तो पैसा आने में 2 से 4 दिन का समय लग सकता है।
My11circle में पैसा डिपॉजिट कैसे करें?
इस प्लेटफार्म पर गेम खेलने के लिए आपको इंट्री फीस भरनी होती है। इसके लिए आपके वॉलेट में पैसा होना चाहिए। इसलिए नीचे आपको पैसा डिपॉजिट करने का तरीका बताया जा रहा है।
1: पैसा डिपॉजिट करने के लिए एप्लीकेशन ओपन करें और फिर वॉलेट वाले ऑप्शन पर चले जाएं।
2: अब ऐड कैश वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। यह ऑप्शन हरे रंग के बॉक्स में होगा।
3: अब इंटर अमाउंट बॉक्स जितना पैसा आप ऐड करना चाहते हैं उतना पैसा डाले। आप कम से कम 25 और अधिक से अधिक 13000 डाल सकते हैं। पैसा डालने के बाद नेक्स्ट बटन दबाएं।
4: अब नीचे दिए गए पेमेंट मेथड आपको मिलेंगे, जिनमें से किसी भी पेमेंट मेथड के द्वारा आप पेमेंट कर सकते हैं।
- Phonpe
- Other Upi Option
- Paytm And Other Wallet
- Credit Card
- Debit Card
- Netbanking
5: उपरोक्त किसी भी पेमेंट मेथड का सिलेक्शन करने के बाद नीचे कंटिन्यू बटन दबाएं और उसके बाद पेमेंट कर दें।
इस प्रकार से आप अपने My11circle वॉलेट में पैसा डिपॉजिट कर सकते हैं।
My11circle का इंटरफ़ेस
My11circle एप्लीकेशन को जब आप ओपन करते हैं तो अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन मिलते हैं, जिनके बारे में नीचे आपको जानकारी दी जा रही है।
• Home: जब एप्लीकेशन को ओपन करते हैं तब आप डिफॉल्ट रुप से होम पेज पर ही होते हैं। यहां पर आपको कई प्रकार के ऑप्शन दिखाई देते हैं। जैसे कि क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल, अपकमिंग, लाइव, कंप्लीटेड इत्यादि।
1: Upcoming: जिन मैच का आयोजन होना अभी बाकी है उसकी जानकारी आपको यहां पर मिलती है
2: Live: जो मैच वर्तमान में खेले जा रहे हैं, उसकी जानकारी यहां पर मिलती है।
3: Completed: जो मैच खेले जा चुके हैं अर्थात कंप्लीट हो चुके हैं, उसकी इंफॉर्मेशन यहां पर उपलब्ध होती है।
- Promotion: यहां पर आपको इस एप्लीकेशन पर कौन से लोगों ने क्या इनाम जीता हुआ है इसकी जानकारी प्राप्त हो जाती है।
- Refear And Earn: यहां पर आपको इस एप्लीकेशन का रेफरल प्रोग्राम मिलता है, जिसके तहत आप अप्लीकेशन को व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं और रेफरल इनकम कर सकते हैं।
- More: इस पर क्लिक करने के बाद आपको कई अन्य प्रकार के ऑप्शन मिलते हैं जिनकी जानकारी निम्नानुसार है।
1: Account Details: इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने अकाउंट डिटेल को चेक कर सकते हैं। यहां पर आपको My Account, View Transaction, Bonus Summery, Add Cash Limit, Private Contest Transaction इत्यादि ऑप्शन मिल जाते हैं, जिनका इस्तेमाल अपनी आवश्यकता के अनुसार आप कर सकते हैं।
2: Bonus Cash: यहां पर आप को बोनस केस की जानकारी मिलती है। बता दे कि एक बोनस केस ₹1 के बराबर होता है।
3: Withdrawal: यहां से पैसा निकालने के लिए आप रिक्वेस्ट विड्रोल वाले ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं और विड्रोल हिस्ट्री को चेक कर सकते हैं।
4: Join Private Contest: यहां पर आप प्राइवेट प्रतियोगिता को ज्वाइन करने के लिए कोड को इंटर कर सकते हैं।
5: Fantasy Point System: फेंटेसी प्वाइंट सिस्टम की जानकारी पाने के लिए आप इस वाले ऑप्शन पर आ सकते हैं।
6: Winner Speak: My11circle से जो लोग विजेता बन गए हैं उनका इस प्लेटफार्म के बारे में क्या कहना है उसके बारे में जानने के लिए यहां पर आए।
7: Help & Support: एप्लीकेशन पर गेम खेलने से संबंधित या फिर अन्य किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान पाने के लिए आप हेल्प एंड सपोर्ट वाले ऑप्शन पर जा सकते हैं।
8: Switch To Rummy Circle: इस एप्लीकेशन से रमी सर्कल पर जाने के लिए यह वाला ऑप्शन काम आएगा।
9: Legality: इस वाले ऑप्शन के द्वारा आप My11circle के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
10: Terms Of Service: My11circle एप्लीकेशन के टर्म और सर्विस के बारे में जानने के लिए यहां पर आ सकते हैं।
11: Responsible Play: आपको यहां पर रिस्पांसिबल प्ले की जानकारी हासिल होती है।
12: App Update: एप्लीकेशन के नए अपडेट को चेक करने के लिए अथवा एप्लीकेशन को अपडेट करने के लिए इस वाले ऑप्शन पर आ सकते हैं।
13: Logout: अगर आप My11circle एप्लीकेशन से लॉगआउट होना चाहते हैं तो यह वाला ऑप्शन काम आएगा।
My11circle से कितना पैसे कमा सकते हैं?
हम खुद My11circle पर फेंटेसी गेम खेलते हैं और हमने यहां से कई बार पैसा कमाने में सफलता भी प्राप्त की हुई है।
इस प्रकार से हम अगर व्यक्तिगत तौर पर आपको कहे तो यहां से पैसा कमाने की कोई भी लिमिट नहीं है, क्योंकि My11circle पर वर्तमान के समय में फेंटेसी क्रिकेट में पहले और दूसरे स्थान पर आने वाले व्यक्ति को एक 10000000 रुपए दिए जा रहे हैं।
जो कि अपने आप में ही बहुत ही बड़ा अमाउंट होता है। इस प्रकार अगर आप लकी साबित होते हैं और आपको फेंटेसी स्पोर्ट्स की अच्छी जानकारी है तो यहां पर आपके लिए ज्यादा पैसा कमाने की अपार संभावनाएं हैं।
क्या My11circle पर खेलना लीगल है?
जी हां! इस प्लेटफार्म पर गेम खेलना बिल्कुल सुरक्षित है। My11circle कौशल का गेम है। भारतीय कानून के अनुसार आप यहां पर आसानी से गेम खेल सकते हैं, क्योंकि यहां पर गेम खेलने के लिए आपको अपने स्पोर्ट्स नॉलेज का इस्तेमाल करना होता है।
इस प्लेटफार्म पर जो भी गेम अवेलेबल है, वह सभी सावधानी से डिजाइन की गई है जो कि भारतीय कानूनों का पूरी तरह से पालन करती है।
हम आपको यह भी बता देना चाहते हैं कि अगर आप आंध्र प्रदेश, आसाम, उड़ीसा, तेलंगाना, सिक्किम और नागालैंड इत्यादि राज्यों से हैं, तो आप My11circle पर गेम नहीं खेल सकते हैं। इसके पीछे कानून से संबंधित कोई नियम है।
My11circle एप अपडेट कैसे करें?
आप इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्राइड मोबाइल में अपडेट कर सकते हैं और एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से अपने आईफोन मोबाइल में अपडेट कर सकते हैं।
इसके अलावा My11circle में आपको मोर वाले ऑप्शन में जाने के बाद सबसे नीचे एप अपडेट वाला ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करके भी आप चाहे तो इस एप्लीकेशन को अपडेट कर सकते हैं और इसके लेटेस्ट फंक्शन का लाभ उठा सकते हैं।
FAQs:
क्या माय 11 सर्कल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है?
ANS: आप My11circle गूगल प्ले स्टोर, एप्पल एप्लीकेशन स्टोर और My11circle की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
मैं सर्कल कैसे डाउनलोड करूं?
ANS: My11circle डाउनलोडिंग की प्रक्रिया आर्टिकल में आपके साथ शेयर की गई है।
माय 11 सर्कल कैसे खेले इन हिंदी?
ANS: आपको My11circle खेलने के लिए टीम बनानी होती है और एंट्री फीस भरकर प्रतियोगिता में शामिल होना होता है।
My11Circle एप का मालिक कौन है?
ANS: My11circle एप्लीकेशन का मालिक Play Games 24*7 प्राइवेट लिमिटेड है।
My11circle में कैसे जीते?
ANS: अच्छे खिलाड़ियों को लेकर बनाई गई टीम ही आपको यहां पर विजेता बना सकती है।
Conclusion:
तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद My 11 Circle App Download कैसे करें? इस बात की पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में मिल गई होगी।
इस लेख को पढ़कर इस फेंटेसी एप को लेकर तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, साथ ही यह जानकारी पसंद आई है तो इसे शेयर भी कर दें।