Refferal Code से पैसे कैसे कमाए? सभी जानकारी जाने और पैसे कमाए

आपने अक्सर देखा होगा कि आपके दोस्त/मित्र या रिश्तेदार आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Facebook, Whatsapp, Instagram पर Link सेंड करते हैं। क्या आपने सोचा है कि आखिर वह ये लिंक क्यों भेजते हैं उनका क्या फायदा होता है इसमें? अगर आपको नहीं पता तो कोई बात नहीं क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको उस Referral Link यानि Referral Code Se Paise Kaise Kamaye 2024 में पूरी चर्चा करने वाले हैं।

आपको जो भी लिंक भेजी जाती है उनका उद्देश्य उस ऐप को डाउनलोड करवाना होता है जब आप उस ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं और भेजे गये व्यक्ति का Referral Code डालते हैं तो उस व्यक्ति को पैसे मिलते हैं। और आपको भी कुछ पैसे मिलते है।

आज के इस लेख में हम आपको Referral Se Paise Kaise Kamaye 2024 के बारे में डिटेल में जानकारी देने वाले हैं। इंटरनेट से Refer And Earn करके आप महीनें के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe Now
Referral Code Se Paise Kaise Kamaye 2023 रेफरल कोड से पैसे कमाए

अगर आज के समय में कई सारे आनलाइन पैसा कमाने वाला ऐप या गेम्स है। यदि कोई उस एप्स या गेम से पैसे कमाता है तो पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे फेमस और आसान तरीक़ा Referral Code Se Paise कमाना है।

Refer And Earn के द्वारा आप बेहद आसान तरीके से पैसे कमा सकते हैं और यदि आपके पास किसी भी प्लेटफार्म जैसे Facebook, Whatsapp, Instagram, YouTube पर आडिंयस मौजूद है तब आप बहुत ही ज्यादा अमाउंट में रेफरल कोड से पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप रेफरल करके आनलाइन पैसे कैसे कमाए के बारे में सर्च कर रहे हैं तो आपको जरूर इस लेख को पढ़ना चाहिए। Refer And Earn Tricks के जरिए आप इंटरनेट पर मौजूद नीचे बताए गए मोबाइल ऐप्स के जरिए अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं।

चलिए जानते है रेफरल कोड क्या होता है और रेफरल कोड कैसे मिलेगा तथा रेफरल कोड से कितने पैसे कमाये जा सकते हैं? पूरी जानकारी!

Referral Code क्या है?

यह एक विशेष प्रकार का कोड होता है, Referral Code किसी पार्टीकुलर यूजर की पहचान को दर्शाता है रेफरल कोड में अंग्रेजी के Latters और Numbers का Combination होता है। रेफरल कोड के द्वारा ही रेफरल लिंक शेयर करके ऑनलाइन पैसे कमाए जाते हैं।

इंटरनेट पर यानी गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐसे Free Me Paise Kaise Kamaye Apps मौजूद हैं जिनको अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति को शेयर करते हैं और डाउनलोड करवाते समय उसमें अपना रेफरल कोड डलवाते हैं तो आप उससे पैसा कमा सकते हैं।

यदि कोई पैसा कमाने वाला गेम है और कंपनी उस ऐप को प्रमोट करने यानी किसी दूसरे व्यक्ति को डाउनलोड करवाने और इस्तेमाल करवाने पर डाउनलोड करवाने वाले व्यक्ति को कुछ पैसा Referral Reward के रुप में देती है।

अगर Referral Code ना हो तब कंपनी के लिए यूजर को आईडेंटिफाई करना यानी कि किसके द्वारा इस ऐप को डाउनलोड करवाया गया है थोड़ा सा मुश्किल होता है लेकिन जब कोई व्यक्ति डाउनलोड करने के बाद उस व्यक्ति का Referral Code डालता है तब कंपनी आसानी से उस व्यक्ति को आईडेंटिफाई करवाती है और उसके खाते या वॉलेट में Referral Amount ट्रांसफर कर देती है।

रेफरल कोड सामान्यतः Adyz658z प्रकार के होते हैं यहां पर बताया गया कोर्ट किसी प्रकार का Referal Code नहीं है यह एकमात्र उदाहरण है चलिए अब जान लेते हैं की आखिर ये रेफरल कोड कैसे मिलेगा।

Refferal Code कैसे मिलेगा?

इंटरनेट और Paytm Me Paise Dene Wala Apps मौजूद अधिकतर ऐप जो पैसे से संबंध रखते हैं उन पर आपको Refer And Earn की स्कीम देखने को मिल जाएगी इसी प्रकार के एप्लीकेशन द्वारा ही आप Referral Code Se Paise कमाते हैं।

किसी भी App पर अपना Referal Code बनाना बेहद आसान है नीचे कुछ स्टेप्स बताये गये हैं अगर आप उनको फालों करतें हैं तो जरूर Referral Code Se Paise कमा पायेंगे।

हम यहां पर आपको बताने के लिए Google Pay का इस्तेमाल करेंगे इसी प्रकार सेम प्रोसेस के द्वारा आप किसी भी मोबाइल एप के Refer And Earn सेक्शन में जाकर Referral Code बना सकते हैं-

Step.1- Referral Code बनाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Google Pay App डाउनलोड करना है इसके अलावा आप नीचे दी गयी लिंक से भी Google Pay को डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल पे के अलावा कोई दूसरा ऐप भी हो सकता है जिसका आप Referral Code बनाना चाहते हैं।

Step.2- डाउनलोड करने के बाद अब आपको मोबाइल नंबर और ओटीपी की मदत से अकाउंट बना लेना है। और चाहें तो बैंक अकाउंट बगैरा भी जोड़ सकते हैं। अगर आपको गूगल पे अकाउंट बनाने में कोई परेशानी होगी तो आप एक बार गूगल पे अकाउंट कैसे बनाए पढ़ लेना।

Step.3- अकाउंट बनाने के बाद आपको Home बटन पर क्लिक करना है क्लिक करने बाद दाहिनी तरफ सबसे ऊपर की ओर अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना है प्रोफाइल पर क्लिक करते ही आपके सामने सबसे नीचे की तरफ Refer And Earn का विकल्प दिख जाएगा।

google pay refer link

Step.4- Refer And Earn सेक्शन पर क्लिक करके लिंक शेयर कर सकते हैं कुछ एप्स में रेफरल कोड डालने की आवश्यकता नहीं होती है सीधे लिंक में ही Referral Code इनबिल्ट होता है जबकि कुछ ऐप्स में रेफरल कोड डालने की आवश्यकता पड़ती है तब जाकर आपको रेफरल बोनस मिलता है।

ऊपर के चार स्टेप कंप्लीट करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार Google Pay Referral Code: “j9gv5g” का रेफरल कोड देखने को मिल जाएगा जिसे आप किसी को भी शेयर करके और उसको अकाउंट बनाते समय डलवाकर पैसे कमा सकते हैं।

रेफर करके कितना पैसा कमा सकते हैं?

दोस्तों रेफर करके पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है आप जितना ज्यादा काम करेंगे जितनी ज्यादा अधिक लोगों को डाउनलोड करवाएंगे उतना ही अधिक पैसा कमा पाएंगे।

हाल ही में लोगों ने Upstox के Refer And Earn प्रोग्राम से काफी ज्यादा पैसा कमाया है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Upstox प्रत्येक रिफर पर ₹800 दे रहा था जिसका फायदा लोगों ने जमकर उठाया और खूब डीमेट अकाउंट ओपन करवाएं और Refer करके पैसे कमाये।

लोगों ने Upstox जैसे विभिन्न प्लेटफार्मस में रिफर करके लाखों में पैसे कमाए हैं इसका उन्होंने बाकायदा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रूफ भी दिखाया है इसलिए यदि आप भी काम करते हैं तो बेशक पैसे कमा पाएंगे।

इसी प्रकार Best Refer And Earn App के समय-समय पर बेहतरीन ऑफर निकालते रहते हैं आप उन्हें देखते रहें और समय आने पर अपने दोस्तों को या मित्रों को डाउनलोड करवा कर अच्छे खासे पैसे कमाए।

Referral Code Se Paise Kaise Kamaye 2024 – रेफर करके आनलाइन पैसे कैसे कमाए? 

दोस्तों रेफरल कोड से पैसे कमाना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है यह बेहद आसान सा प्रश्न होता है जिसको करके आप अच्छे खासे पैसे कमा पाते हैं लेकिन इसके लिए भी कुछ नियम एवं शर्तें होती हैं और कुछ रिक्वायरमेंट्स होती हैं जिन्हें आप को फॉलो करना होता है।

वैसे तो बहुत से ऐसे एप्स अवेलेबल हैं जो रेफर एंड अर्न करने का मौका देते हैं लेकिन आपको किसी भी ऐप को रिफर करने से पहले देख लेना है कि उसमें रेफर करने पर आपको कितना अमाउंट मिल रहा है क्योंकि कुछ एप्स होते हैं जो रिफर करने का बहुत ही कम पैसा जिसे 5 या ₹10 देते हैं और कुछ ऐसे भी एप्स होते हैं जो एक दीवार पर 500 से 1000 तक का भी बोनस देते हैं इसलिए आपको सबसे पहले उन्हें एप्स को सेलेक्ट कर लेना है और उन पर अपना अकाउंट बना लेना है।

एप्स का सिलेक्शन करने के बाद आपको अपने डिटेल्स डालकर अकाउंट क्रिएट कर लेना है और रेफरल अमाउंट जिस खाते में जाते हैं उस खाते को भी सेलेक्ट कर लेना है अगर आपके पास खाता नहीं है तो पेटीएम को भी सेलेक्ट कर सकते हैं।

लोग अक्सर सर्च करते रहते हैं कि मेरा रिफेरल कोड क्या है लेकिन उनको पता ही नहीं होता है कि रेफरल कोड कहीं से मिलता नहीं है बल्कि खुद ही बनाना पड़ता है जिसके बारे में हमने आपको ऊपर बताया है कि रेफरल कोड कैसे बनाया जाता है?

जब आप यह सुनिश्चित कर लें कि आपको इस ऐप का रिफरल करना है तो उस ऐप में जाकर रिफरेंस एक्शन में लिंक पर क्लिक करके अपने मित्रों को शेयर कर देना है और उनसे उन्हें डाउनलोड करने के लिए बोलना है।

जब वह उस लिंक पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं तो उनसे अकाउंट बनाने को बोलना है, कई सारे एप्लीकेशन में रेफरल लिंक से डाउनलोड करने पर रेफरल कोड डालने की जरुरत नहीं होती। लेकिन, कुछ एप्लीकेशन में अकाउंट बनाते समय आपके द्वारा दिया गया Refferal Code डलवाना है क्योंकि अगर आप रेफरल कोड नहीं डलवा देते हैं तब आपको पैसे नहीं मिलते हैं इसलिए Refferal Code को डलवाना बेहद आवश्यक है।

जैसे ही आप जो Referral Code को डलवा कर साइन अप करवाकर अकाउंट बनवा देते हैं तो उसके कुछ ही टाइम के अंदर में आपके वॉलेट में Referral Amount उस ऐप द्वारा ट्रांसफर कर दिया जाता है जिसे आप अपने बैंक खाते में भी ले सकते हैं।

आज के टाइम में बहुत से ऐसे लोग हैं जो Refer And Earn को एक बिजनेस के तौर पर भी चला रहे हैं और Refferal Code Se Paise Kma रहे हैं।

Referral Code Se Paise Kamane Wale Apps – रेफरल कोड से पैसे कमाने वाला एप्स 2024?

अब हम आपको कुछ ऐसे प्रतिष्ठित मोबाइल एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप रेफरल करके पैसा कमा सकते हैं।

यह एप्स पूरी तरीके से जेन्यून हैं और आपको इस पर रेफर करने पर तुरंत ही पैसे दिए जाते हैं इसके साथ ही साथ यह पूरी तरीके से सुरक्षित हैं। में अपना कुछ रेफरल एअर्निंग आपको देखाऊंगा।

इन पर आपको किसी भी प्रकार का आर्थिक जोखिम नहीं है चलिए अब रेफरल कोड से पैसे कमाने वाले एप्स के बारे में जान लेते हैं:

1- Google Pay 

जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया है Google Pay का उदाहरण लेकर आप गूगल पे की मदद से भी रिफर करके पैसे कमा सकते हैं जितने भी रेफरल कोड से पैसे कमाने वाले ऐप्स हैं।

उन पर रेफरल अमाउंट समय-समय पर बदलता रहता है कभी घट जाता है तो कभी बढ भी जाता है इसलिए रेफर करने से पहले एक बार ऐप में जाकर जरूर चेक करें।

वर्तमान में Google Pay पर अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति को डाउनलोड करवाते हैं और अकाउंट बनवाते हैं तब 150 – 250 रुपए आपको दिये जाते हैं और ₹21 उस व्यक्ति को मिलते हैं जिसने डाउनलोड किया होता है।

नीचे में आपको अपना Google Pay Refer Earning Proof दे रहा हु, जिसे आपको विश्‍वास हो जायेगा:

google pay earnings proof

इमेज में आप देख सकते है की 4 लोगों ने मेरे Google Pay Referral Link डाउनलोड किया है और उसने गूगल पे अकाउंट बनाने के बाद जैसे ही UPI के मद्दत से किसी को पेमेंट किया तो गूगल पे ऑफर्स अनुसार हमें पैसा मिल गया है।

इसके अलावा बहुत सारे लोगों ने मेरा रेफरल लिंक से गूगल पे डाउनलोड तो किया है लेकिन उसने अभी तक First Payment Complete नहीं किया है इसलिए हमें उसका रेफरल अमाउंट नहीं मिला है।

google pay refer and earn link

जैसे ही उन सभी लोग First Payment Complete करता है तो उस दिन का गूगल पे ऑफर अनुसार हमें पैसे मिल जायेगा।

यदि आप भी गूगल पे रेफरल से पैसे कमाना है तो नीचे की लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करे जिसे इंस्टेंट Rs.21 मिल जायेगा और आप भी किसी को रेफेर करते है तो Rs.150 – 250 तक मिल सकता है।

2- Phone Pe

दोस्तों, फोनेपे भी एक जबरदस्त एप्लीकेशन है पैसे कमाना का। फोन पे द्वारा भी प्रत्येक रिफर पर आपको पैसे दिए जाते हैं यह भी पूरी तरीके से सुरक्षित है।

इस पर आप किसी व्यक्ति को डाउनलोड करवाते हैं तो आपको एक अच्छा खासा कैशबैक दिया जाता है साथ ही साथ उस व्यक्ति को भी बोनस अमाउंट मिलता है जिसने डाउनलोड किया होता है।

अगर आप Referral करके पैसे कमाने वाले ऐप्स के बारे में सोच रहे हैं तो Phone Pe एक बेस्ट आप्सन हो सकता है। या भी आपको पर रेफेर पर Rs.150 देते है।

नीचे आपको अपना Phonepe Referral Earnings Proof देखता हु।

phonepe refer earnings proof

Phone Pe Application में हम जितने Online Transaction किये होते है उनके साथ की Phone Pe Referral Account दिखाता है इसलिए सभी एअर्निंग को एक साथ नहीं देखा सकता।

इसके अलावा कई सारे रेफरल अमाउंट हमें रिसीव हुवा है जो की एक महीने के अन्दर ही हमने फ़ोन पे से 4000 – 5000 रूपए कमा लिए है।

अगर आप भी PhonePe App Refer Earn करके पैसा कमाना चाहते है तो नीचे की लिंक दे फ़ोन पे ऐप डाउनलोड करे।

इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए फ़ोन पे रेफ़र करके पैसे कमाए पढ़ सकते है।

3- Paytm App 

Paytm से भी आप को रेफर करने पर पैसे दिए जाते हैं। Paytm Referral Amount हमेशा बदलता रहता है वर्तमान में अगर आप पेटीएम को किसी व्यक्ति को डाउनलोड करवाते हैं तो ₹100 तक का कैशबैक आपको तुरंत मिल जाता है।

पेटीएम ऐप पर आप Refer करने के अलावा भी कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं जिसके बारे में हमने आपको पिछले लेख में बताया है।

Paytm Refer Earn करने के लिए आप नीचे दी गई रेफरल लिंक दे Paytm Download कर सकते है और Rs.100 रुपये कमाने का मौका प्राप्त कर सकते है।

ज्यदा जानकारी के लिए Paytm App Refer करके पैसे कैसे कमाए आर्टिकल पढ़ सकते है।

4- Rummy App 

दोस्तों रमी भारत में काफी समय से प्रचलित है और अब तो यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद है जिसे लोग काफी पसंद करते हैं।

दुसरे एअर्निंग एप्स के मोकबले कहीं ज्यादा अच्छा इसका रिफरल अमाउंट है। Rummy App के आधिकारिक स्टेटमेंट के अनुसार Rummy App द्वारा आपको प्रत्येक रिफरल पर ₹12000 तक का बोनस दिया जाता है जिसे आप अपने बैंक खाते में भी ट्रांसफर कर सकते हैं और गेम खेलते समय भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

5- Mpl Game

गेम खेलकर पैसे कमाने वाले एप्स की बात करे तो एमपीएल एक अच्छी एप्लीकेशन है। एमपीएल पर कई सारे गेम्स मिल जायेगा जिसे आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते है।

एमपीएल गेम भी आपको रेफरल द्वारा पैसे कमाने का मौका देता है यदि आप अपने किसी मित्र या सहपाठी को एमपीएल गेम डाउनलोड करवाते हैं तो आपको ₹75 का इंस्टेंट कैश और ₹100 का पेटीएम कैश दिया जाता है जिसे आप गेम खेलते समय इस्तेमाल कर सकते हैं।

MPL Game Referral Earning Proof आपको देखाता हु।

mpl game earnings proof

इमेज में आप देख सकते है एमपीएल ऑफर अनुसार 8 लोगों ने मेरा रेफरल लिंक इस्तेमाल करके डाउनलोड किया है जिसे हमें Rs.480 मिला है।

इसी तरह आप भी एमपीएल गेम नीचे की लिंक से डाउनलोड कर सकते है और पैसे कमा सकते है।

यदि आपने इसे पहले एमपीएल गेम नहीं खेले है तो एमपीएल गेम कैसे खेले और पैसे कैसे कमाए आर्टिकल को अच्छी तरह पढ़ सकते है।

रेफरल से पैसे कैसे कमाए जानकारी में

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Referral Code Se Paise Kaise Kamaye 2024 रेफरल करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते हैं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी जिसमें हमने रेफरल कोड क्या है, रेफरल कोड कैसे मिलता है तथा Refferal करके पैसे कमाने वाले ऐप्स पर बात की हैं।

उम्मीद करता हूं कि यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा और अगर आपने इस लेख को ध्यान पूर्वक पड़ा होगा तो आप अवश्य ही रेफरल कोड से पैसे कमा पाएंगे।

यदि यह लेख आपको पसंद आया है तो इसे अपने मित्रों या जरूरतमंदों के साथ जरूर शेयर करें जिससे वह भी रेफरल कोड से पैसे कमाने के बारे में जान पाए और उससे पैसे भी कमा पाये।

😎 आर्टिकल अपने दोस्त को भेजे:
earnmaniya.com

EarnManiya.com एक बढ़िया हिंदी ब्लॉग है जिसपर Online Paise Kaise Kamaye, Paisa Kamane Wala Games और Paisa Kamane Wala App Download की जानकारी दे रही है। अगर आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना है तो EarnManiya.com को Follow कर सकते है।

error: Content is protected !!