नमस्कार दोस्तों जैसे की आपको पता है की आज के तारीख में लगभग पूरा इंडिया कैशलेस होता आ रहा है और लोग डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) करने के लिए ज्यादा रुचि दिखा रहे है। डिजिटल पेमेंट हमारे जिंदगी को बहुत ही आसान बना दिया है।
अब पहले जैसा अगर हमको कुछ खरीदना होता है तो हमको कॅश साथ में ले जाने की कोई जरूरत नहीं है। आजकल लगभग हर दुकान डिजिटल पेमेंट एक्सेप्ट करता है। इसलिए, आज हम इस लेख में ऐसे ही कुछ बेहतरीन Paise Transfer Karne Wala Apps 2024 के बारे में बात करेंगे।
आप इन पैसे ट्रांसफर करने वाला एप्प का इस्तेमाल करके हमारे इंडिया में किसी भी कोने में पेमेंट कर सकते है और Payment Received भी कर सकते है। इतना ही नहीं आप इन मनी ट्रांसफर ऐप से Mobile Recharge, Dish TV Recharge, रेलवे टिकट, बिजली का बिल आदि का भुगतान कर सकते है। सभी Paisa Transfer Karne Ka Apps बिलकुल सेफ है।
आपको इन ऐप का इस्तेमाल करने के लिए एक बैंक अकाउंट की और एक एटीएम कार्ड की जरूरत होगी। अगर आपके पास अभी तक कोई बैंक में अकाउंट नहीं है तो अपने नजदीकी बैंक में आज ही एक अकाउंट बनाये और एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर दे।
नहीं, तो आप Kotak 811 Zero Balance Account के लिए Apply कर सकते है। जो एक या दो दिन में आपका बैंक अकाउंट खुल जायेगा।
उसके बाद हमारे बताये हुए किसी भी Paise Transfer करने वाला Apps को डाउनलोड करना है और किसी को भी पैसे आसानी से सेंड कर सकते है। चाहे वो आपके फ्रेंड्स, फॅमिली, या कोई शॉप हो।
आइये जानते है पैसा ट्रांसफर करने वाला ऐप कौन सा है और डाउनलोड कैसे करें?
Table Of Contents:
पैसा ट्रांसफर करने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें?
यदि आपको नीचे बताये गए किसी भी पैसा ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन डाउनलोड करना है तो उसकी लिंक नीचे दी गई है जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है। उन सब पैसा ट्रांसफर करने वाला ऐप्स का लिस्ट यहाँ भी दे देता हु।
#1: Google Pay |
#2: Paytm |
#3: Phonepe |
#4: Amazon Pay |
#5: Airtel Thanks |
#6: Payzapp |
#7: Jio Money |
#8: Paypal |
#9: Mobikwik |
मनी ट्रांसफर कैसे किया जाता है?
जैसे की आपको पता होगा की सरकार भी डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दे रही है। और इसलिए आपको ये जानना बहुत जरुरी है की डिजिटल पेमेंट कैसे करते है और डिजिटल पेमेंट करने के लिए कौन-कौन से ऐप सबसे सुरक्षित है। अगर आप जानना चाहते है तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।
earnmaniya.com Website की टीम ने Money Transfer Kaise Kare In Hindi सभी के बारे में अच्छे से जानकारी दे दिया है, आप चाहे तो इस इन सभी आर्टिकल पर जाकर पढ़ सकते है:
- Paytm Se Paise Kaise Transfer Kare
- PhonePe Se Paise Kaise Transfer Kare
- Google Pay Se Paise Kaise Transfer Kare
- Mobile Number Se Paise Kaise Transfer Kare
- Ek Bank Se Dusre Bank Me Paise Transfer Kaise Kare
Best Paise Transfer Karne Wala Apps 2024 – पैसे ट्रांसफर करने वाला एप्प डाउनलोड करें?
दोस्तों आज के इस लेख के अंदर हम आपके साथ 10 मनी ट्रांसफर करने वाले ऐप के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कौन सा आप सबसे सुरक्षित और अच्छा है और Kisi Ke Account Me Paise Kaise Dalte Hai जानना चाहते है तो आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते है:
#1: Google Pay
गूगल पे गूगल का की प्रोडक्ट है। और यह एक डिजिटल वॉलेट है। गूगल पे से आप किसी को भी आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते है। यह ऐप बिलकुल सेफ है और इस ऐप के अंदर वर्ल्ड क्लास सिक्योरिटी है।
आप इस ऐप से सिर्फ पैसो का लेन देन ही नहीं बल्कि Mobile Recharge, DTH Recharge, Electricity Bill Payment, Gas Payment, Online Payment, Train Ticket Booking, Plane Ticket Booking, Online Mobile Money Transfer और इसके साथ-साथ यह सबसे Best Bank Balance Check Karne Wala Apps में से एक है।
इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इस Google Pay App Download करना है। फिर आपको अपना बैंक सेलेक्ट करना है और अपना एटीएम कार्ड डिटेल्स एंटर करना है अब ये आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज सेंड करेगा वेरिफिकेशन के लिए फिर आपको अपना Upi Pin एंटर करना है। और इसके बाद आप आसानी से गूगल पे ऐप को इस्तेमाल कर सकते है। यदि आप पहली बार गूगल पे का इस्तेमाल करने जा रहे है तो Google Pay Par Account Kaise Banaye जानकारी पढ़ सकते है।
उसमे गूगल पर अकाउंट बनाने का सभी स्टेप्स को एक-एक करके बताया गया है। इसपर अकाउंट बनाने के बाद किसी को पैसे ट्रांसफर करना है तो कर सकते है या अगर आपका शॉप है तो आप अपना Qr Code को प्रिंट करके दुकान के बाहर लगा सकते है जिससे ग्राहक आपको Pay कर सके।
गूगल पे ऐप को 50 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने प्ले स्टोर से इंस्टाल किये है। और इस ऐप का साइज 20 Mb का है। यह ऐप सिर्फ इंडिया और Us में ही अवेलेबल है। नीचे लिंक से गूगल पे डाउनलोड कर सकते है।
#2: Paytm
Paytm का पूरा नाम Pay Through Mobile है। इस कंपनी का उद्घाटन विजय शेखर शर्मा जी जो की Paytm के सीईओ है उन्होंने अगस्त 2010 में नोएडा में Paytm का उद्घाटन किये थे। Paytm भी डिजिटल पेमेंट के लिए एक अच्छा और सुरक्षित ऐप है।
Paytm अभी इंडिया, कनाडा और जापान में ही स्थित है। Paytm ऐप के अंदर आपको बहुत सारे फीचर मिलेंगे। जैसे की:
- Buy Gold
- Hotel Booking
- Mobile Recharge,
- DTH Recharge,
- Online Payment,
- Train Ticket Booking,
- Plane Ticket Booking,
- Gas Online Payment,
- Electricity Bill Payment,
- Online Money Transfer
यदि आपने अभी तक Paytm Account नहीं बनाये है तो Paytm Account Kaise Banaye पढ़ सकते है। जिसमे Paytm Account बनाने के उन सभी स्टेप्स को अच्छे से बताया गया है आप एक बार पढ़ लेते है तो आसानी से अकाउंट बना सकते है।
Paytm ऐप 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किये है। और यह एक सबसे सुरक्षित ऐप है। आपको इस ऐप के अंदर KYC – Know Your Customer करने पर Paytm की तरफ से एक बैंक अकाउंट और एक वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलता है। जिसको आप ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते है। नीचे दी गई लिंक से Paytm App Download कर सकते है।
#3: Phonepe
Phone Pe भी एक बेहतरीन Money Transfer Application है और यह एक वॉलेट भी है। आप इस ऐप के अंदर अपना बैंक अकाउंट जोड़ के भीम UPI – Unified Payment Interface के जरिये किसी को भी पेमेंट कर सकते है। आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। अगर आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने का शोक है जैसे फ्लिपकार्ट और अमेज़न से तो आप फ़ोन पे के जरिये इन शॉपिंग साइट पे पेमेंट कर सकते है।
फ़ोन पे से आप Online Insurance भी खरीद सकते है और म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट भी कर सकते है। आप अपना गैस बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल, पानी का बिल इन सबका घर बैठे भुगतान कर सकते है।
इस एप्लीकेशन को पहली बार डाउनलोड और अकाउंट बनाने में आ सकती है। इसलिए, earnmaiya.com Website की टीम ने PhonePe Account Kaise Banaye Step-By-Step बताया गया है जिसे पढ़ कर अपना अकाउंट बना सकते है।
फ़ोन पे ऐप को 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने इनस्टॉल किये है। इसका मतलब साफ है की यह ऐप सुरक्षित है पैसे लेन देन करने के लिए।
आपको इसके अंदर के स्क्रीन लॉक का ऑप्शन मिलता है जिसमे आप अपना UPI पिन या फिर फिंगरप्रिंट लगा सकते है। नीचे दी गई लिंक से आप फोनेपे ऐप डाउनलोड कर सकते है।
PhonePe App Download
#4: Amazon Pay
Amazon Pay अमेज़न शॉपिंग ऐप के अंदर एक फीचर है। जिसके अंदर आप चाहे तो वॉलेट पर मनी ऐड करके किसी को सेंड कर सकते है। या फिर अपना बैंक अकाउंट ऐड करके Upi के जरिये किसी को पैसे भेज सकते है या फिर अमेज़न से शॉपिंग, रिचार्ज और भी बहुत कुछ कर सकते है। इसलिए, Best Paise Transfer Karne Wala Apps में सामिल है।
क्यूंकि, ये अमेज़न का की फीचर है तो ये एक सुरक्षित माध्यम है पैसे लेन देन करने के लिए। और सबसे अच्छी बात यह गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया से एप्रूव्ड भी है।
इस ऐप को 10 करोड़ से भी ज्यादा एक्टिव इंस्टालेशन है।
#5: Airtel Thanks
Airtel Thanks ऐप के जरिये आप Bhim Upi के जरिये पैसे भेज सकते है या Received कर सकते है। Airtel Thanks एक बहुत ही अच्छा ऐप है Money Transfer Online करने के लिए।
आप इस ऐप के जरिये Mobile Recharge, DTH Recharge, Train Ticket Booking, Gas Online Payment, Electricity Bill Payment, और ऑनलाइन शॉपिंग बिल पेमेंट कर सकते है।
आप OTT – Over-The-Top प्लेटफार्म जैसे अमेज़न प्राइम, Disney+Hotstar, Ullu Web Series App का मेम्बरशिप भी ले सकते है Airtel Thanks ऐप के जरिये।
इस ऐप को प्ले स्टोर में 55 लाख से भी ज्यादा लोगो ने 4.3 स्टार रेटिंग के साथ रिव्यु दिए है और Airtel Thanks एप्लीकेशन का डाउनलोड साइज 28 Mb का है।
#6: Payzapp
ऑनलाइन पे करने के लिए Payzapp के बेहतरीन ऐप है। बस अपना एटीएम कार्ड लिंक करिए एक बार और पे कीजिए बार बार। लेकिन यह ऐप आपसे कुछ परमिशन लेता है इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए जैसे लोकेशन, कैमरा, कांटेक्ट इत्यादि। आप इस ऐप का इस्तेमाल करके अपने कांटेक्ट लिस्ट में किसी को भी पेमेंट कर सकते है।
आप मोबाइल रिचार्ज, फ्लाइट टिकट, फिल्म टिकट, बिल पेमेंट का भुगतान आसानी से कर सकते है। इस Paise Transfer Karne Wala App को आप प्ले स्टोर से बिलकुल ही फ्री में डाउनलोड कर सकते है। अभी तक Payzapp App को 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग इनस्टॉल कर चुके है।
यह ऐप सुरक्षित है और आपसे पर्सनल डिटेल्स को हाईड रखता है। किसी भी पेमेंट का भुगतान के लिए यह ऐप 3 सिक्योरिटी लेयर का इस्तेमाल करता है।
#7: Jio Money
जिओ मनी माय जिओ ऐप का ही एक फीचर है जिसके अंदर जिओ मनी का ऑप्शन देखने को मिलता है। आप चाहे तो जिओ वॉलेट या फिर अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड एड कर सकते है बाकी ऐप की तरह इसमें भी आप रेंट पे, मोबाइल रिचार्ज, इलेक्ट्रिक बिल पेमेंट, Dish Tv रिचार्ज का भुगतान कर सकते है।
इस ऐप का सबसे अच्छी बात की ये यह सबसे सिक्योर ऐप है। और Upi Pin का इस्तेमाल करता है। आप चाहे तो ऑटोमेटिक पेमेंट भी सेट कर सकते है जिससे आपका रिचार्ज ऑटोमेटिक हो जायेगा। 10 करोड़ से भी ज्यादा इसके एक्टिव इंस्टालेशन है।
#8: Paypal
जैसे की आपको पता होगा अगर आप किसी अन्य देश से कोई शॉपिंग साइट पर कुछ भी खरीते है तो आपका कार्ड उसमे एक्सेप्ट नहीं करता। इसके लिए आप Paypal ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।
Paypal के जरिये आप इंडिया के बाहर किसी को भी पैसे भेज सकते है और पैसे प्राप्त कर सकते है। Paypal पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है आपको अपना बैंक डिटेल्स और एटीएम कार्ड डिटेल्स एंटर करना होता है। फिर 7 दिन के अंदर Paypal आपके बैंक अकाउंट में दो स्माल अमाउंट सेंड करते है जिसके द्वारा आप अपने Paypal अकाउंट को वेरीफाई कर सकते है।
Paypal ऐप के जरिये आप इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन के साथ साथ बिटकॉइन और क्रिप्टोकोर्रेंसी भी खरीद सकते है।
Popular Post:
- Dollar Kamane Wala Apps
- Website Se Paise Kaise Kamaye
- Phone Pe Se Paise Kaise Kamaye
- Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye
- Meesho App Se Paise Kaise Kamaye
#9: Mobikwik
Mobikwik भी एक कमाल का डिजिटल पेमेंट ऐप है आपको इस ऐप के अंदर 30,000 का क्रेडिट मिलता है आपके Zip को देखते हुए। आप इस पैसे को अभी खर्च करके बाद में पे कर सकते है।
इसके अलावा आपको इस ऐप के अंदर मोबाइल रिचार्ज, मेडिसिन, ग्रोसरी, गोल्ड, बिल पेमेंट इत्यादि का भुगतान कर सकते है।
आप इस ऐप के जरिये किसी भी बैंक में पैसे भेज सकते है। आपको यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर में फ्री में मिल जाएगा।
इसका डाउनलोड साइज 20 Mb का है और अभी तक 5 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर चुके है।
पैसा ट्रांसफर करने वाला ऐप्स की जानकारी
तो दोस्तों, आपने कुछ बेहतरीन पैसे ट्रांसफर करने वाला एप्प “Best Paise Transfer Karne Wala Apps 2024” बारे में जानकारी प्राप्त कर चुके है। इन सभी ऑनलाइन मनी ट्रांसफर एप्स को हम सब खुद इस्तेमाल करते है।
अगर आप हमारा रिकमेन्डेशन चाहते है की कौन सा पैसा ट्रांसफर करने वाला एप्प सबसे अच्छा है तो हमारे हिसाब से गूगल पे और Paytm सबसे अच्छा ऐप है। बाकी आप अपने हिसाब से डाउनलोड कर सकते है।
उम्मीद करता हु आपको यह लेख Paise Transfer Karne Wala Apps के बारे में कैसा लगा कमेंट में बताना न भूले। और इस लेख को अपने प्रियजनों के साथ जरूर साझा करें ताकि उनको भी डिजिटल पेमेंट करने वाले ऐप के बारे में पता लग सके। धन्यवाद।