पैसे से पैसा कैसे कमाए 2024 में – 15 बेस्ट तरीक़े)

Paise Se Paise Kaise Kamaye In Hindi: अगर आपके पास पैसे है और अगर आप अपने पैसे से पैसा कैसे कमाए 2024 में जानकारी चाहिए तो इस लेख को एक बार ज़रूर पढ़े।

इस लेख में Paisa Laga kar Paise Kaise Kamaye 2024 तथा Paise Se Paisa Kaise Kamaye Hindi बताने वाले है।

यदि आपके पास बहुत सारा पैसा है और पैसे से पैसा कैसे कमाए 2024 जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल में हम आपको Paise Se Paisa Kaise Kamaye तथा Paise Se Paise Kaise Kamaye In Hindi में पूरी जानकारी देंगे।

देखा जाए तो Paise Se Paise Kaise Kamaye, इसके अनेक तरिके हैं। पैसे से पैसे कमाने का मतलब है कि कुछ पैसे इन्वेस्ट करके कई गुना अधिक पैसे कमाना। यह काम हम ऑफलाइन काफी समय से करते आ रहे है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe Now

उदाहरण: किराणा स्टोर का व्यक्ति पैसे से सामान खरिदता है और अपनी दुकान पर बेचता है। इस तरह वह खरिदने व बेचने के बीच के कमीशन से पैसे कमाता है। मतलब उसने पैसे लगा कर पैसे कमाए है।

अगर आप ऑनलाइन पैसे से पैसा कमाने के तरीके से यह काम करे तो कई गुना अधिक पैसे कमा सकते है। पैसे से पैसा कैसे कमाए का मतलब है, बीच के कमीशन से मिलने वाले पैसे से है।

मैं आपको कुछ बेहतरीन पैसे से पैसा कमाने के तरीके बताऊंगा, जिसकी मदद से आप कुछ पैसे लगाकर कई गुना अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते है। अगर आपके मन में यह सवाल है कि Paise Se Paisa Kaise Kamae, तो यह आर्टिकल आप अवश्य पढ़े। मजा आ जाएगा।

Paise Se Paisa Kaise Kamaye 2024 – पैसे से पैसे कैसे कमाए जाते है 15 बेस्ट तरीके

Paisa Kaise Kamaya Jata Hai या Kam Paise Se Jyada Paise Kaise Kamaye, दोनो सवालों का उत्तर एक है, जो मैं आपको इस आर्टिकल में दूंगा। अगर पैसे से पैसे कमाने के बारे में सोचा जाए तो सबसे पहले हमारे दिमाग में शेयर मार्केट का ख्याल आता है।

शेयर मार्केट बिल्कुल सही जवाब है, लेकिन इसके अलावा भी अनेक तरीके हैं जिससे पैसे से पैसे कमाए जा सकते है। मैं आपको ऐसे कुल 15 तरीके बताऊंगा जिससे आप पैसे कमा सकते है।

पैसे से पैसा कमाने के तरीके हिंदी में, जो निम्नलिखित हैं-

#1. Share Market में पैसे लगाकर पैसे से पैसा कमाए

यदि आप Roj 500 Kaise Kamaye सोच रहे है तो शेयर मार्केट में निवेश करना शुरू कर सकते है।

शेयर मार्केट एक ऐसी जगह है जहां अलग-अलग अनेक Companies के शेयर खरीदे व बेचे जाते हैं। अगर आप किसी कंपनी के शेयर खरिदते है तो आप उस कंपनी के कुल टर्नऑवर के हिस्सेदार बन जाते है।

यह एक ऐसी जगह है जहां कुछ पैसों से दुगुना, दस गुना, सौ गुना या तक की हजार गुना भी पैसे कमा सकते है। लेकिन रिस्क भी इसी तरह का रहता है, मतलब जीतनी तेजी से पैसे कमा सकते है उतनी ही तेजी से पैसे डूब भी सकते है।

शेयर मार्केट को आप Scam 1992 Web Series या Big Bull मूवी से अच्छे से समझ सकते है। शेयर मार्केटिंग के लिए आपको डिमेट अकाउंट की आवश्यकता होगी, जो आप किसी ब्रोकर से संपर्क करके बना सकते है। 

शेयर मार्केटिंग ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरिके से होती है। आप घर बैठे Upstox & Zerodha App पर भी डिमेट अकाउंट बना सकते है और शेयर खरीद व बेच सकते है।

शेयर मार्केट में पैसा से पैसा कैसे कमाए:

यदि आप शेयर बाजार से पैसा कमाना चाहते है तो इन बातों का ध्यान दे:

  1. शुरूआत समझदारी से करें
  2. कभी भी एक ही कंपनी में निवेश ना करें
  3. हमेशा अपडेट रहें
  4. भविष्य को देखकर अनुमान लगाए
  5. अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें
  6. लालच बिल्कुल भी न करें
  7. कम दाम के शेयर खरिदें
  8. अफवाहों से बचें

#2. Crypto Currency में पैसे लगाकर पैसा कमाए

जिन लोगों के पास पैसा है और वे इन्वेस्ट करके पैसे कैसे कमाए सोच रहे है उनके लिए Bitcoin खरीदना काफी फायदेमंद हो सकता है।

क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल मुद्रा है जो इंक्रिप्टेड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है। क्रिप्टोकरेंसी इंटरनेट पर चलने वाली मुद्रा है जिसे भौतिक रूप से छू नही सकते है।

इसका उपयोग ऑनलाइन नेट बैंकिंग और शॉपिंग जैसी वेबसाइट मे होता है। इसके अलावा इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल बिज़नेस ट्रांजेक्शन के लिए होता है।

हालाँकि, बिटकॉइन में अपना पैसा लगाना चाहते है तो सबसे पहले इसके बारे में अच्छी तरह समझे नहीं तो पैसा डूब सकता है।

क्रिप्टोकरेंसी में पैसे से पैसा कमाने के तरीके इस प्रकार हैं, जैसे-

  1. Buy या Sell Cryptocurrency
  2. Cryptocurrency Mining
  3. Cryptocurrency Trading
  4. Cryptocurrency Investment

आप Bitcoin, Litecoin, Dogecoin, Ethereum, Libra Coin इत्यादि में से कोई भी क्रिप्टोकरेंसी को ऑनलाइन खरिद सकते है, और उनकी कीमत बढ़ने पर बेच भी सकते है।

क्रिप्टोकरेंसी को खरिदने व बेचने के लिए अनेक ऐप और वेबसाइट्स हैं, जैसे-

  1. Coinswitch App
  2. Wazirx App
  3. Binance App

क्रिप्टोकरेंसी को पहले कोई भी नही जानता था, लेकिन 2019 में क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में बहुत ज्यादा उछाल आया और अब यह सभी जगह पैसे कमाने का तरीका बन चुकी है। दुनिया के अनेक देशों में क्रिप्टोकरेंसी को खरिदा व बेचा जाता है।

क्रिप्टकरेंसी भी शेयर मार्केट की तरह ही है, क्योंकि इसके दाम भी अचानक बढ़ते और घटते है। लेकिन शेयर मार्केट लगभग सभी देशों में लीगल है। अगर क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो अनेक देशों में इसे गैरकानूनी (अवैध) माना जाता है, क्योंकि क्रिप्टोकरेंसी के लेनदेन पर कोई भी सरकार या बैंक नियंत्रण नही रख सकता है।

#3. Trading मे पैसा लगाकर पैसा कमाए

आप अगर ₹ 1000 रोज कैसे कमाए? तथा 1 दिन में ₹ 2000 कैसे कमाए जा सकते हैं? आसान तरीके खोज़ रहे है तो ट्रेडिंग काफी शानदार तरीका है। ट्रेडिंग का साधारण मतलब शेयर मार्केट में किसी भी शेयर या स्टॉक को कम समय के लिए बार-बार खरीदना और बेचना। 

मतलब ट्रेडिंग प्रत्येक दिन के लिए भी हो सकती है, जिसमें प्रत्येक दिन रिसर्च करके अलग-अलग जगह पर स्टॉक को खरिदते है और अगले दिन तक लाभ की कीमत पर बेच देते है। ट्रेडिंग दिमाग और प्रत्येक समय एक्टिव रहने का काम है।

ट्रेडिंग में अधिक से अधिक पैसे कमा सकते है, जबकि नुकसान का खतरा कम रहता है। क्योंकि ट्रेडिंग में आपको हर समय एक्टिव रहना पड़ता है, और कीमते बढ़ने पर तुरंत बेचना होता है।

ट्रेडिंग करने के लिए आप Zerodha, Upstox, Angelone, Coinswitch इत्यादि में से किसी पर भी अकाउंट बना सकते है, और ट्रेडिंग शुरू कर सकते है। अकाउंट बनाते समय ध्यान रखे कि कई ऐप चार्ज भी लेते है।

ट्रेडिंग अनेक प्रकार की होती हैं, जैसे-

  1. Intraday Trading
  2. Scalping Trading
  3. Positional Trading
  4. Swing Trading इत्यादि

इन सब के बारे में आप इंटरनेट से अधिक जान सकते है। अगर आप ट्रेडिंग से पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले ट्रेडिंग अवश्य सीखे और उसके बाद बहुत कम पैसे (100 से 1000 रूपयें) से शुरुआत करे।

ट्रेडिंग से पैसे कमाने के लिए आपको डिमेट व ट्रेडिंग अकाउंट बनाना होगा। अगर आप नये है तो आप ब्रोकर का सहयोग ले जो कुछ चार्ज भी लेता है। 

इसके अलावा गूगल या यूट्यूब से अधिक से अधिक जानकारी ले। ट्रेडिंग का मतलब यही है कि सही समय पर स्टॉक को चुनना और समय समाप्त होने से पहले मुनाफा देखकर बेच देना।

#4. Mutual Fund में पैसे लगा कर पैसे कमाए

म्यूच्यूअल फंड एक ऐसी कंपनी है जो लोगो के पैसे लेकर उन्हे Stock, Bonds और अन्य Financial Asset में इन्वेस्ट करती है। इसमें आपको सिर्फ अपने पैसे म्यूच्यूअल फंड में डालने होते हैं। इसके बाद कंपनी स्वयं आपके पैसे अधिक से अधिक मुनाफा देने वाले Investors को देती है।

यह सब का कंपनी के Professional Fund Manager करता है। एक निश्चित समय के बाद आपको मुनाफे के साथ राशि लौटा दी जाती है। म्यूच्यूअल फंड में आपको निम्न प्रकार से इन्वेस्ट करना चाहिए-

  1. छोटी राशि से निवेश करें
  2. लंबे समय के लिए निवेश करें
  3. कम समय के लिए निवेश करें
  4. Direct व Regular Plan पर नजर रखें
  5. बेहतरीन Tax Saving का विकल्प चुने
  6. Financial Advisor की मदद से निवेश करें
  7. रिस्क का मतलब अवश्य समझे
  8. म्यूच्यूअल फंड के खर्च पर नजर रखें
  9. म्यूच्यूअल फंड उतार-चढ़ाव पर नजर रखें

Mutual Fund को सही या गलत कह पाना आसान नही है क्योंकि Mutual Fund पैसे कमाने के उद्देश्य से सही भी है। हालांकि यह हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम किस तरह से पैसे निवेश कर रहे है। कहने का मतलब है कि अगर आप छोटा निवेश करते है तो ज्यादा सही है।

इसके अलावा अपनी खुद की रिसर्च जरूर रखे, और निवेश करने से पहले किसी के बहकावे में आकर निवेश न करे। अगर पैसे से पैसे कमाने की बात करें तो Mutual Fund काफी अच्छा उपाय है।

#5. Money Lending से पैसे कमाए

आप अगर पैसे से पैसे कमाने के लिए बढ़िया तरिका ढूंढ रहे है तो Money Lending बहुत अच्छा तरीका है। Money Lending में पैसे उधार दिये जाते हैं, और निश्चित समय बाद ब्याज दर (Interest Rate) पर वापिस ले लिए जाते है।

अगर आपके पास बहुत सारे पैसे है, तो आप लोगों को उनकी जरूरत के अनुसार उधार पर दे सकते है। यह बिज़नेस बिल्कुल आसान है, और इसे समझना भी आसान है। यह पैसे कमाने का तरीका बहुत पुराना है, लेकिन आज भी इस तरीके से बहुत सारे पैसे कमाए जा सकते है।

Money Lending के बिज़नेस को P2P (Peer To Peer) प्रकार का बिज़नेस कहते है। आप तो जानते ही है कि टेक्नोलॉजी काफी ज्यादा तेजी से बढ़ रही है। और अब Money Lending का काम ऑनलाइन भी किया जा सकता है।

Money Lending एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपने पैसों को लोन पर दे सकते है। इसके लिए आपको सिर्फ अकाउंट बनाना होगा, और लोन के लिए पैसे ट्रांसफर करने होंगे। इसके बाद Money Lending Platform आपके पैसे लोन पर दे देगा।

निश्चित समय बाद कंपनी आपको ब्याज समेत पैसे दुबारा लौटा देगी। इस बिज़नेस में आपको केवल फायदा ही है। मतलब पैसे से पैसे कमाने का एक शानदार बेहतरीन तरीका है।

Best Money Lending Platforms

  1. Lendenclub.Com
  2. I2ifunding.Com इत्यादि।

#6. Affiliate Marketing मे कम पैसे से ज्यादा पैसे कमाए

यदि आप घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए सोच रहे है तो एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते है।

एफिलिएट मार्केटिंग को साधारण भाषा में समझे तो इस काम में हम किसी व्यक्ति या कंपनी के साथ मिलकर उसके प्रोडक्ट को प्रचार करके बेचते है। और प्रोडक्ट बेचने पर वह व्यक्ति या कंपनी कुछ प्रतिशत कमीशन के तौर पर पैसे देती है।

अगर यह काम ऑनलाइन किया जाए तो इसे एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है। ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग से हम लाखों रूपये कमा सकते है, लेकिन इसके लिए हमें उस कंपनी के प्रोडक्ट को ऑनलाइन प्रमोट करना होगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उस प्रोडक्ट को खरिदे।

एफिलिएट मार्केटिंग में आपको सिर्फ किसी कंपनी की वेबसाइट पर उसके प्रोडक्ट को बेचने के लिए एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करना होगा। उसके बाद कंपनी के प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक बनानी होगी। और उस लिंक को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना होगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे खरिदे।

लेकिन अधिकतर लोगों की सोशल मीडिया पर ज्यादा लोगों का नेटवर्क नही होता है। तो वे ऑनलाइन पैसे देकर प्रोडक्ट के विज्ञापन दे सकते है। जैसे- Google Adsense, Taboola इत्यादि। आप सोशल मीडिया पर भी पैसे देकर विज्ञापन दिखा सकते है और प्रोडक्ट बेच सकते है।

आपके जितने ज्यादा प्रोडक्ट बिकेंगे, आपको फायदा भी उतना ही ज्यादा होगा।

Best Affiliate Programs In India-

  1. Reseller Club
  2. Flipkart
  3. Amazon Associates
  4. Vcommission
  5. Bigrock Affiliate इत्यादि।

#7. Buy And Rent से पैसे कमाए

पैसे से पैसे कमाने के लिए Buy और Rent का तरीका भी शानदार है। इस तरीके से आप बिज़नेस कर सकते है और बहुत सारे पैसे कमा सकते है। यह एक पैसिव इनकम कमाने का अच्छा तरीका है। 

इस बिज़नेस में आप पैसे लगाकर कोई सामान खरिदते है। और फिर उस सामान को आप जरूरतमंद लोगों को किराये पर दे देते है। आप कार, बाइक, प्रोपर्टी इत्यादि चीजें ख़रीद सकते हैं, और फिर Rent पर दे सकते है।

आजकल कई लोग ऐसे चीजों को Rent पर लेना पसंद करते है क्योंकि उनके पास इतनी महंगी चीजों को खरीदने के लिए पैसे नही होते है। अत: यह बिज़नेस के रूप में पैसे कमाने का अच्छा तरीका है।

अगर Buy And Rent की बात करे तो जमीन लेना एक बेहतरीन आइडिया है। आप जमीन खरीदकर उस पर रहने के लिए घर, होस्टल, पीजी, रूम, टोयलेट इत्यादि बना सकते है। और लोगों को देकर उसके बदले में पैसे ले सकते है।

#8. Network Marketing मे कम समय में ज्यादा पैसा कमाए

अगर आप अभी कुछ पैसे लगाना चाहते है और काफी ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते है तो नेटवर्क मार्केटिंग एक शानदार आइडिया है। नेटवर्क मार्केटिंग में किसी कंपनी के उत्पाद को Distributor Price पर खरिदकर उसे MRP पर बेचा जाता है। 

इसके अलावा इस मार्केट में नेटवर्क बनाया जाता है और नेटवर्क बनाकर ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट को बेचा जाता है। 

इस मार्केट में अगर आप 50 लोगों की टीम बना लेते है और उन्हे प्रोडक्ट बेचना सीखा देते है। तो आपकी टीम जितने ज्यादा प्रोडक्टस बेचेगी, उसका कुछ प्रतिशत कमीशन आपको हमेशा लाइफ टाइम मिलता रहेगा।

नेटवर्क मार्केटिंग से भी पैसे कमाने के अनेक तरिके है, जो कंपनी हमें देती है। हर कंपनी के बिज़नेस का प्लान अलग होता है, जिसके आधार पर आपको अनेक पैसे मिलते है। इस मार्केट में आपको सिर्फ प्रोडक्ट खरीदने के लिए पैसे लगाने होंगे, लेकिन मेहनत करके टीम बनाने के बाद आप पैसिव इनकम प्राप्त कर सकते है।

मतलब आप घर बैठे लाखों रूपयें बड़ी आसानी से कमा सकते है। इसके अलावा विदेशी यात्रा पर भी जा सकते है। भारत में अनेक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनीयां है, जैसे- 

  1. MI Life Style
  2. Amway
  3. Vestige
  4. Herbalife Etc.

नेटवर्क मार्केटिंग के अनेक फायदे हैं, जैसे-

  1. खाली समय का सदुपयोग
  2. सकारात्मक सोच में वृ्द्धि
  3. बातचीत कला का विकास
  4. पैसिव इनकम
  5. अतिरिक्त आय का स्रोत
  6. आत्मविश्वास में वृद्धि
  7. विदेशी यात्रा का फायदा

#9. Currency Exchange Service से पैसा लगाकर पैसा कमाए

Currency Exchange Service (CES) को Foreign Currency Trading भी कह सकते है, इसमें एक करेंसी को दूसरी करेंसी में बदला जाता है। मतलब रूपयें को डॉलर में बदलना या रूपयें को रूबल में बदलना इत्यादि।

अगर Foreign Currency Trading की बात करे तो यह टर्म ग्लोबल मार्केट में इस्तेमाल किया जाने वाला टर्म है। मतलब रूपयें को डॉलर, यूरोज या फिर किसी अन्य करेंसी में Convert करना हो, ये सब फॉरेन करेंसी ट्रेडिंग का हिस्सा है।

आज Paisa Se Paisa Kaise Kamae, इसके लिए Currency Exchange Service का आइडिया काफी अच्छा है। आपको करना क्या है कि आपको किसी फोरेक्स ब्रोकर के साथ एक ट्रेडिंग अकाउंट बनाना है। इसके अलावा आपके पास कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

अब आप Currency Exchange Platform के द्वारा एक करेंसी को दूसरी करेंसी में बदल सकते है। और करेंसी बदलकर आप बहुत सारे पैसे कमा सकते है।

उदाहरण: मान लिजिए आपने डॉलर के बदले यूरोज खरिदे, जिसकी Exchange Rate 1.55 थी मतलब 1000 यूरोज के लिए 1550 डॉलर देने पड़े।

लेकिन कुछ समय बाद यह Exchange Rate 1.65 हो गया, मतलब अब आपको 1000 यूरोज के बदले 1650 डॉलर मिलेंगे। इस तरह आप 100 डॉलर का फायदा ले सकते है।

इस तरह आप अनेक करेंसी अलग-अलग करेंसी में अपनी करेंसी को बदल सकते है और कुछ समय बाद जब करेंसी का Exchange Rate बढ़ जाए तो मुनाफा कमा सकते है। ध्यान रहे कि Exchange Rate घट भी सकता है, अत: अपनी पूरी रिसर्च करके ही करेंसी बदले।

#10. Reselling मे पैसे से पैसे कमाए

रिसेलिंग बिज़नेस का सीधा और सामान्य मतलब है कि सामान को खरिदना और उसे दुबारा बेचना। आज रिसेलिंग का काम ऑनलाइन भी होता है, मतलब कई वेबसाइट या ऐप से आप उनके प्रोडक्ट को खरीद सकते है और फिर उन्हे कुछ मार्जिन मुनाफे के साथ दुबारा बेच सकते है।

इंटरनेट पर आपको कई चीजें मिल जाएगी, जिसे आप खरिदकर अधिक प्राइस में बेच सकते है, जैसे होस्टिंग या डोमेन रिसेलिंग का बिज़नेस।

रिसेलिंग के लिए आप Meesho App चुन सकते है, मतलब इस ऐप से भी आप रिसेलिंग का काम कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है। यह पैसे से पैसे कमाने का काफी अच्छा तरीका है।

#11. Telegram से पैसे कमाए

टेलीग्राम एक बहुत शानदार शेयरींग प्लेटफॉर्म है जहां पर फोटो, विडियो, लिंक, डॉक्यूमेंट इत्यादि सबकुछ शेयर कर सकते है। इसके अलावा हजारों सदस्यों के साथ ग्रुप बना सकते है। अत: आप टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है।

अगर टेलीग्राम से पैसे कमाने की बात करे तो अनेक तरीके हैं, जैसे-

  1. एफिलिएट मार्केटिंग
  2. Link Shortened
  3. Digital Assets Promote
  4. Course Selling
  5. Telegram Channel Sell
  6. Game Play इत्यादि।

लेकिन हमें पैसे से पैसे कैसे कमाए, ऐसा तरीका चाहिए तो टेलीग्राम पैसे से पैसे कमाने का अच्छा तरीका है। टेलीग्राम पर ऐसे अनेक ग्रूप है जहां पर आप लोगों के साथ गेम खेलने के चैलेंज ले सकते है। 

मतलब आपको सिर्फ ग्रूप एडमिन को पैसे देने है। इसके बाद किसी मेम्बर के साथ कोई भी ऑनलाइन लाइव गेम खेल सकते है। जैसे लूडो, तीन पत्ती, रम्मी इत्यादि। इसके बाद आप अगर गेम जीत जाते है तो उसका स्क्रीनशॉट ग्रूप में शेयर करना है।

इसके बाद एडमिन कुछ कमीशन रखकर आपको पैसे दे देगा। इस तरह आप टेलीग्राम पर पैसे लगाकर पैसे कमा सकते है।

#12. Fantasy Game से ज्यादा पैसे कमाए

क्या आप सोच रहे है कि बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए App गेम कौन सा है, तो Fantasy Game काफी अच्छा आइडिया है। आज भारत में अनेक Fantasy Gaming App है, जैसे- MPL, Winzo, Dream11 इत्यादि। आप यह तो जानते ही होंगे कि वर्ष में कई बार क्रिकेट, फुटबॉल जैसे अनेक खेल खेले जाते है।

आप इन खेल मैच पर Fantasy Gaming App द्वारा पैसे लगा सकते है। अगर आपके द्वारा चुनी गयी टीम जीत जाती है तो आपको कई गुना पैसे मिलेंगे। Kam Paise Se Jyada Paise Kaise Kamaye, इसके लिए यह एक बेहतरीन तरीका है।

#13. Game द्वारा पैसे से पैसे बनाए

आजकल इंटरनेट पर आपको अनेक Paise Lagane Wala Games मिल जाएंगे, जिनसे आप पैसे कमा सकते है। हालांकि कई ऐप फ्रॉड भी होते है जो आपके पैसे लेकर भाग जाते है या फिर आपकी बैंक डिटेल्स को चुराते है। लेकिन आप इंटरनेट पर किसी पॉपुलर गेम को खेलकर पैसे कमा सकते है।

जैसे- तीन पत्ती, रम्मी गेम इत्यादि। इन गेम में आप मन चाहे पैसे लगाकर कई गुना अधिक पैसे कमा सकते है। आप टेलीग्राम ग्रूप में एडमीन को पैसे देकर ग्रूप सदस्य से चैलेंज ले सकते है और गेम जीतने के बाद पैसे वापिस ले सकते है। इस तरह आप गेम मे पैसे लगाकर पैसे कमा सकते है।

#14. Social Media से पैसा कमाए

आप सोशल मीडिया तो बहुत चलाते होंगे, या लोगों को चलाते हुए जरूर देखे होंगे। सोशल मीडिया का मतलब Facebook, Instagram, Snapchat इत्यादि।

ऐसे में जो लोग “सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए” कहीं पर सर्च करते है तो कई सारे तरीके मिल जाता है जिसे वे बहुत सारा पैसा कमा पता है।

इन सोशल मीडिया पर आपने कई बार विज्ञापन भी देखे होंगे।

आप चाहे तो आप भी फेसबुक या इंस्टाग्राम जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन दे सकते है, मतलब इन्वेस्ट कर सकते है। ये विज्ञापन आप अपने बिज़नेस के प्रोडक्ट का या फिर एफिलिएट प्रोडक्ट का दे सकते है। 

मतलब आप एफिलिएट मार्केटिंग सोशल मीडिया पर भी कर सकते है। आप एफिलिएट प्रोडक्ट के विज्ञापन देने के लिए कुछ पैसे इन्वेस्ट कर सकते है और जब वे प्रोडक्ट बिकने लगेंगे तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

अनेक Affiliate Marketing करने वाले लोग इसी तरह से विज्ञापन देकर प्रोडक्ट को बेचते है और लाखों रूपये कमाते है। आप भी इसी तरह से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है, लेकिन विज्ञापन अच्छे से देना है, ये आपकी जिम्मेदारी होगी।

FAQs

पैसे से पैसा कैसे कमाया जाता है?

पैसे से पैसे कमाने का मतलब है कि कम पैसे लगाकर अधिक पैसे कमाना और पैसे से पैसे कमाने के अनेक तरीके है, जो मैने इस आर्टिकल में आपके साथ सांझा किये हैं। जैसे शेयर मार्केट, ट्रेडिंग, म्यूच्यूअल फंड, क्रिप्टोकरेंसी इत्यादि।

जल्दी अमीर कैसे बने?

जल्दी अमीर बनने के अनेक तरीके है, लेकिन उसके साथ रिस्क भी उतना ही ज्यादा रहता है। कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का सबसे अच्छा

तरिका शेयर मार्केट को माना जाता है क्योंकि शेयर मार्केट में किस्मत होने पर एक ही दिन में करोड़पति बन सकते है। अन्यथा एक ही दिन में रोड़पति भी बन सकते है।

कम पैसे से ज्यादा पैसे कैसे कमाए?

कम पैसे इन्वेस्ट करके ज्यादा पैसे कमाने के अनेक तरिके हैं, जैसे ब्लोगिंग, यूट्यूब, नेटवर्क मार्केटिंग इत्यादि।

Conclusion

अगर आपके पास कुछ एक्स्ट्रा पैसा है और Paise Se Paisa Kaise Banaye सोच रहे है तो यह सभी पैसों से पैसा कैसे कमाए तरीका काम की हो सकती है।

हमें लगभग जितने पैसे से पैसा कैसे बनाएं तरीकों पर बात की है वे सभी रियल है जिसे हमारी टीम खुद अर्निंग कर रही है।

उमीद है कि आपको आपके सवाल जल्दी से जल्दी पैसा कैसे कमाए तथा पैसा से पैसा कमाने का तरीका कौन सा है?, जवाब अच्छे से मिला होगा।

हमने इस आर्टिकल में पैसा लगाकर पैसे कैसे कमाए, पर आधारित कुल 14 तरीके बताएं हैं। इन तरीकों से आज भी अनेक लोग लाखों रूपये कमा रहे है। अत: आप भी अच्छे पैसे कमा सकते है।

😎 आर्टिकल अपने दोस्त को भेजे:
earnmaniya.com

EarnManiya.com एक बढ़िया हिंदी ब्लॉग है जिसपर Online Paise Kaise Kamaye, Paisa Kamane Wala Games और Paisa Kamane Wala App Download की जानकारी दे रही है। अगर आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना है तो EarnManiya.com को Follow कर सकते है।

error: Content is protected !!