शायद आप जानते होंगे कि हाल ही में Google द्वारा UC Browse को Play Store से हटा दिया गया है क्योंकि UC Browse पर यूजर्स के मोबाइल से डाटा चुराने और उन्हे बेचनें के गंभीर आरोप लगाए गए थे। चुंकि UC Browser को काफी सारे यूजर्स इस्तेमाल करते थे लेकिन उसके डिलीट हो जाने के कारण Users एक नए ब्राउजर की तलाश कर रहे थे। Mcent नें इसे एक अच्छा मौका समझते हुए अपना ब्राउजर mCent Browser लॉन्च किया।
यूजर्स ब्राउजर को अधिक से अधिक संख्या में डाउनलोड करें, इसके लिए एमसेंट ब्राउजर अपने यूजर्स को पैसा कमाने के कई सारे विकल्प प्रदान कर रहा है इसलिए आज हम इस आर्टिकल में यह जानने वाले है कि क्या आप सच में mCent Browser से पैसे कमा सकते है? यदि हां तो कितने और कैसे कमा सकते है?
Table Of Contents:
Mcent Browser के बारें में जानें
एमसेंट (Mcent) एक प्रकार का ब्राउजर है जो अपने Users को ब्राउजिंग करने के साथ – साथ कई सारे तरीको से पैसे कमाने के लिए भी अनुमति प्रदान करता है। यह पैसा कमाने के लिए एक अच्छी एप्लिकेशन है। ब्राउजर से नए ऐप्स को डाउनलोड करने या विडियो देखने या रेफर करने पर Users को कुछ पॉइंट्स प्रदान किए जाते है जिनका इस्तेमाल वह मोबाइल रिचार्ज करने के लिए कर सकता है।
HIGHLIGHT POINTS
App Name | Mcent |
Downloads | 1 Cr+ |
App Size | 46 MB |
Rating | 2.9 |
Category | Communication |
launched by | mCent |
Operating System | Android and IOS |
इन स्टेप्स के जरिए आप भी mCent Browser को डाउनलोड कर सकते हैं-
यूजर्स दुसरे ऐप्स की तरह एमसेंट ब्राउजर को भी आसानी से Play Store से डाउनलोड कर सकते है लेकिन इसके बावजुद भी यूजर्स को ब्राउजर Download करनें में कोई समस्या आती है तो वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके Mcent Browser को Download कर सकता है।
- सबसे पहले Play Store को मोबाइल में ऑपन करें।
- उसके बाद प्ले स्टोर के सर्च बार में “mCent” लिखकर सर्च करें।
- इसके बाद आप Mcent Browser के सामनें दिखाई देने वाले “Install” बटन पर क्लिक करें।
- इस पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में एमसेंट ब्राउजर डाउनलोड हो जाएगा।
Mcent Browser से पैसा कमाने के लिए अकाउंट बनाना जरुरी है-
नीचे कुछ स्टेप्स बताए जा रहे है जिनका इस्तेमाल करके Users आसानी से Mcent Browser में स्वंय का Account बना सकता है।
- सबसे पहले ब्राउजर को डाउनलोड करके मोबाइल में ऑपन करें।
- इसके बाद “Sign UP” के बटन पर क्लिक करें।
- अब यूजर के मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसकी मदद से अपने मोबाइल नंबर को Verify करें।
- अब यूजर को अपने Mcent Account के लिए मजबूत पासवर्ड बनाना होगा, जिसकी मदद से यूजर्स कही भी और कभी भी लॉग इन कर सकता है।
- इसके बाद अपनी ईमेल दर्ज करें।
- और फिर यूजर जिस कंपनी का सिम इस्तेमाल कर रहा है, उस कंपनी का नाम और अपने राज्य का नाम दर्ज करें।
- जानकारी भरने के बाद “Finish” के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद यूजर का अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।
इसमें अच्छी बात यह है कि जैसे ही कोई यूजर पहली बार साइन अप करता है तो उसे 75 पाइंट्स मिलते है जिनका इस्तेमाल वह मोबाइल रिचार्ज में किया जा सकता है।
NOTE- यूजर मोबाइल नंबर से या फिर फेसबुक अकाउंट दोनो में से किसी से भी अपना अकाउंट बना सकता है इसलिए यदि आप फेसबुक अकाउंट की मदद से साइन अप करना चाहते है तो आप “Continue With Facebook” पर क्लिक करें।
फ्री में पैसा कमाने वाला गेम से पैसे कमाने के लिए इसे पढ़ें:-
रमी गेम पैसे कमाने वाला डाउनलोड करे और रोज ₹2000 कमाओ
Game Khel Kar Paytm Cash Kaise Kamaye – गेम खेल कर पेटीएम कैश कैसे कमाए?
एमसेंट ब्राउजर (Mcent Browser) कैसे काम करता है
इस ब्राउजर के काम करने का फंडा बिल्कुल साधारण है। यूजर एमसेंट ब्राउजर के जरिए जितना अधिक इंटरनेट इस्तेमाल करेगा उसे उतने ही अधिक पॉइंट्स मिलेंगे। इसके लिए यूजर्स किसी भी वेबसाइट को चलाकर पॉइंट्स अर्जित कर सकता है।
एमसेंट ब्राउजर के 1000 पॉइंट्स वास्तविकता के 1 रुपये के बराबर है यानि कि यदि User 25,000 पॉइंट्स कमाता है तो उसे 25 रुपये मिलेंगे। शुरुआत में यूजर को काफी आसानी से पॉइंट्स मिल जाते है। यदि वह शुरूआत में सिर्फ 4 से 5 मिनट भी इंटरनेट का उपयोग करता है तो उससे वह 5 हजार से 6 हजार तक पॉइंट्स अर्जित कर सकता है।
Mcent Browser दे रहा है अपने यूजर्स को पैसा कमाने के नए मौके
Mcent Browser से पैसे कैसे कमाए, इसके बारें में जानने से पहले यूजर्स यह जान ले कि वे जीते हुए पॉइंट्स का इस्तेमाल सिर्फ मोबाइल रिचार्ज में ही कर सकते है। इसके अलावा यूजर्स उन्हे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नही कर सकते है।
यदि कोई user इस ब्राउजर का इस्तेमाल केवल पैसा कमाने के लिए करना चाहता है तो यह ऐप उनके लिए नही है क्योंकि इससे कमाए हुए पैसो का इस्तेमाल सिर्फ मोबाइल रिचार्ज में ही किया जा सकता है।
एमसेंट ब्राउजर से पैसे कमाने के मुख्य रुप से तीन तरीके है जो कि निम्न प्रकार से है-
इंटरनेट का इस्तेमाल करके
इस ब्राउजर से यूजर जितने अधिक समय तक इंटरनेट का इस्तेमाल करेगा उसे उतने ही अधिक पॉइंट्स मिलेंगे। यूजर इंटरनेट चलाने के लिए किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकता है या फिर विडियो देख सकता है जिसके लिए उसे पॉइंट्स मिलते रहेंगे।
टास्क कंपलीट करके
एमसेंट अपने यूजर्स को कई सारे टास्क कंप्लीट करने के ऑफर भी प्रदान करता है। जिसे पूरा करके पॉइंट्स कमाए जा सकते है। टास्क कंप्लीट करके पॉइट्स अर्जित करने के लिए आप ब्राउजर के ऊपर की ओर राइट कॉर्नर में “M Coin” के विकल्प पर क्लिक करें और उसके बाद Earn More के बटन पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही आपको कई सारे टास्क मिलेंगे। जिन्हे पूरा करके आप पॉइट्स जीत सकते है।
रेफर करके
इसके अतिरिक्त यूजर्स अपने दोस्तो, रिश्तेदारो आदि को रेफर करके भी पैसे कमा सकता है। यदि कोई व्यक्ति यूजर की लिंक का इस्तेमाल करके इस ऐप को डाउनलोड करता है तो यूजर को रेफर करने के लिए 25000 पॉइंट्स मिलेंगे।
लेकिन इस बात का ध्यान रखे कि ये पूरे पॉइंट्स आपको तुरंत नही मिलेंगे। बाकी के बचे हुए पॉइंट्स यूजर को तब मिलेंगे जब उसका फ्रेंड ऐप को इंस्टॉल करके 4 से 5 दिन तक हर रोज इंटरनेट का इस्तेमाल करेंगा।
सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप game से पैसे कमाने के लिए इसे पढ़े:-
Dream11 Se Paise Kaise Kamaye 2024 – ड्रीम 11 से पैसे कैसे कमाए सबसे आसान तरीका
लूडो सुप्रीम पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करके रोज ₹500 रुपये से ज्यादा कमाए