कैसे छात्रों के लिए भारत में ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए 20+ तरीके

74काफी सारे छात्रों को अपनी स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाने की जरूरत पड़ती है, और जब मैं स्टूडेंट था तब मुझे भी पैसे कमाने की जरूरत पड़ती थी। मुझे पता है कि आप एक स्टूडेंट है और आप भारत में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जानना चाहते है। मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊँगा की कैसे छात्रों के लिए भारत में ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए बेस्ट तरीका अपनाकर रोज ₹1000 रुपये कमाने के सफल है।

Student Life में पैसे कमाने की मजबुरी अनेक तरह की हो सकती हैं। आप भी किसी मजबुरी या किसी अन्य कारण ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है।


कैसे छात्रों के लिए भारत में ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए
छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

वैसे मैं आपको बता दूँ कि छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इसके लिए के बहुत सारे फ्री में ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीके हैं, जिसमें से सबसे बेहतरीन पैसे कमाने के तरीके मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊँगा।

अगर आप सोच रहे है कि स्टूडेंट लाइफ में पैसा कैसे कमाए? तो यह आर्टिकल केवल आपके लिए ही है, क्योंकि इसमें मैने ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके बताए हैं।

तो चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि भारत में छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

Table Of Contents:

कैसे छात्रों के लिए भारत में ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए बेस्ट तरीके

भारत में स्टूडेंट के मुकाबले नौकरियां बहुत कम है। आप कितने भी हाथ – पैर मार लो लेकिन ऑफलाइन नौकरी ढुंढना बहुत मुश्किल है। और अगर मिल भी जाती है तो उसमें काम करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है।

लेकिन अगर आप घर बैठे ऑनलाइन काम करते है तो उसमें ज्यादा मेहनत नही लगती है और पैसे भी बहुत सारे मिलते है। भारत में छात्रों के लिए ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके हैं जिससे आप लाखों रूपये हर महीने आराम से कमा सकते है।

अगर आप स्टूडेंट मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? जानना चाहते है तो ऑनलाइन एक बेहतरीन तरीका है। मैने भी अपनी Student life में कंटेंट राइटिंग द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाए थे। ऑनलाइन काम को हम अपने घर बैठे या अपने रूम में आराम से कर सकते है।

तो चलिए मैं आपको इस आर्टिकल में 20+ स्टूडेंट लाइफ में पैसा कैसे कमाए बेस्ट तरीका बताता हूँ।

How Students Can Earn Money Online

बहुत सारे छात्र जानना चाहते है कि Student Online Paise Kaise Kamaye या Student Life Me Paise Kaise Kamaye? अगर आप एक छात्र है और Student Earn Money Online के लिए बहुत सारे तरीके हैं जैसे कि ब्लॉगिंग, यूट्यूब, ईमेल मार्केटिंग, फ्रीलांसिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, रिसेलिंग, कंटेंट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग आदि।

आप किसी भी Students Earning Platform को घर बैठे या रूम में आराम से कर सकते है। हालांकि इसमें भी आपको थोड़ी मेहनत लगती है लेकिन अच्छी मेहनत करने के बाद आप अपनी स्टूडेंट लाइफ में लाखों रूपये कमा सकते है।

मैने भी अपनी स्टूडेंट लाइफ में ऑनलाइन काम शुरू किया था और आज मैं लाखों रूपये हर महीने कमा रहा हूँ। आप भी ऑनलाइन काम करके लाखों रुपये कमा सकते है। वैसे ऑनलाइन काम करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी चीज़ों का होना आवश्यक है।

छात्रों के लिए भारत में ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए रिक्वायरमेंट

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी चीज़े होनी चाहिए, जैसे कि…

  1. मोबाइल फोन, लैपटॉप या कंप्यूटर
  2. इंटरनेट कनेक्शन
  3. ईमेल आईडी एड्रेस
  4. एक्टिव मोबाइल नंबर
  5. खुद का बैंक अकाउंट
  6. कोई भी एक स्किल
  7. कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट (जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि)

अगर आपके पास उपरोक्त सभी आवश्यक चीज़े है तो आप आसानी से पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

Student Ke Liye Paisa Kamane Ka Tarika – छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

जैसा की मैने बताया कि स्टूडेंट के लिए ऑनलाइन बहुत सारे तरीके हैं, जिसमें से कुछ खास तरीके निम्नलिखित हैं-

1. Online Survey करके स्टूडेंट पैसे कमाए

यदि कोई छात्र मोबाइल से फ्री में पैसे कैसे कमाए सोच रहे है वह फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड करें।

आजकल भारत में बहुत सारे रियल पैसे कमाने वाला ऐप उपलब्ध है जिस में से Survey Earning App For Students के लिए काफी उपयुक्त है।

Online Suvery एक ऐसा तरीका है जिससे ऑनलाइन व्यक्तियों या समूहों से संबंधित जानकारी या डेटा को एकत्रित किया जाता है। इसमें ऑनलाइन लोगों से कुछ सवाल पुछे जाते हैं जिनके जवाब बहुत आसान होते है। इस तरह के ऑनलाइन सर्वे विभिन्न कंपनियां करवाती है ताकि उन्हे लोगों से डाटा मिल सके।

आप इस तरह के ऑनलाइन सर्वे करके घर बैठे बहुत आसानी से पैसे कमा सकते है। आपको प्रश्नों के उत्तर देने के लिए चार विकल्प मिल जाएंगे, जिसमें से आपको कोई भी विकल्प चुनना है। यह Quiz नही है, बल्कि सर्वे है जिसमें आपकी राय मांगी जाती है।

आजकल बहुत सारी कंपनीयां अपने प्रोडक्ट या सर्विस का Feedback लेने के लिए ऑनलाइन सर्वे करवाती है। आपको बहुत सारी वेबसाइट और सर्वे करके पैसे कमाने वाला ऐप मिल जाएंगे जिसमें ऑनलाइन सर्वे करके मस्त पैसे कमा सकते हैं, जैसे कि Swagbucks, LifePoints, MyPoint, Opinion Bureau, Survey Junkie, ySense, inBoxDollars आदि।

2. Ads & Video देखकर छात्र पैसे कमाए

अगर आप एक छात्र है और अपनी स्टूडेंट लाइफ में आसानी से पैसे कमाना चाहते है तो यह ऑनलाइन तरीका बहुत मजेदार है। इन मोबाइल से पैसे कैसे कमाए App पर आप केवल वीडियो और Ads (विज्ञापन) देकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

इंटरनेट पर इस तरह के बहुत सारे रोज पैसे कैसे कमाए app है जिसमें आपको वीडियों देखने के मिलेंगे।

मैं आपको बहुत सारे वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले ऐप्स के बारे में बताऊंगा जो बिल्कुल रियल है। यह पैसे कमाने का बहुत आसान तरीका है। ये Ads और वीडियों बड़ी-बड़ी कंपनीयां अपने प्रोडक्ट और सर्विस के प्रचार के लिए देती है, ताकि उनका व्यापार बढ़ सके।

कुछ ऐड देखकर पैसे कमाने वाला ऐप ऐसे भी होते है जिसमें आप केवल आर्टिकल पढ़कर पैसे कमा सकते है। तो चलिए मैं आपको कुछ बेहतरीन वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले ऐप के बारे में बताता हूँ।

  1. TaskBucks
  2. Earn From Ads
  3. My V3
  4. Watch Ads and Earn Money
  5. AdWallet
  6. ySense
  7. Neobux
  8. InboxDollars
  9. Scarlet-Clicks आदि।

फ्री में जल्दी पैसा कमाने के लिए इसपर जाए:

Best Ludo Paisa Kamane Wala Apps 2023 – ऑनलाइन लूडो गेम पैसे कमाने वाला | लूडो से पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करे और रोज ₹500 – ₹1500 तक कमाओ

Video Ads Dekhkar Paise Kamane Wala Apps – वीडियो ऐड देख कर पैसे कमाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें और रोज ₹1000 रुपये तक कमाओ

Video Dekh Kar Paise Kaise Kamaye Apps – वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप | वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला एप डाउनलोड करे और रोज ₹1000 रुपये तक कमाओ

3. Drop Shipping करके छात्र पैसे कमाए

छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इसके लिए ड्रॉपशिपिंग छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का एक धमाकेदार तरीका है। चलिए मैं आपको सबसे पहले ड्रॉपशिपिंग का मतलब बताता हूँ।

यह एक तरह का बिज़नेस है जिसमें आप दुकानदारों के सामान को ऑनलाइन प्रमोशन करके ग्राहकों को बेचते है। इसी बीच आप अपना कुछ प्रतिशत कमीशन प्राप्त करते है।

मान लीजिए कि आपके शहर में कोई मसाले की दुकान है। आप उनसे डील कर सकते है कि आप उन्हे ऑनलाइन ऑर्डर लाकर देंगे, बदले में आपको उस प्रोडक्ट के Sell होने पर कुछ प्रतिशत कमीशन चाहिए। अब आपको उनके कुछ प्रोडक्ट की डिटेल्स लेकर ऑनलाइन किसी भी माध्यम से ऑर्डर लाने है, जैसे कि Amazon, Telegram, Ads, Online Store आदि।

किसी भी ग्राहक का ऑर्डर मिलने पर, उस ऑर्डर को दुकानदार के पास भेज दिजिए। अब वह दुकानदार खुद उस प्रोडक्ट को पैक करके ग्राहक तक डिलीवर कर देगा। प्रोडक्ट डिलीवर होने के बाद आप उससे अपना कमीशन ले सकते है और इस तरह आप बिना रिस्क वाला एक ऑनलाइन ड्रॉपशिपिंग का बिज़नेस कर सकते है।

4. Blogging से छात्रों ऑनलाइन पैसे कमाए

ब्लॉगिंग स्टूडेंट के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत ही शानदार तरीका है। आप ब्लॉगिंग अपनी स्टूडेंट लाइफ बहुत आसानी से शुरू कर सकते है, इससे आपकी पढ़ाई भी ज्यादा Distrub नही होती है। ब्लॉगिंग में आपको ब्लॉग पोस्ट लिखने पड़ते है और फिर उन्हे ब्लॉग पर पब्लिस करने पड़ते हैं।

अभी आप जो आर्टिकल पढ़ रहे है, यह एक ब्लॉग पोस्ट है। और हमारी पैसा कमाने की वेबसाइट है जहां पर हम रेगुलर पैसे कमाने का आसान तरीका अपलोड करते है। आप भी इस तरह का ब्लॉग बना सकते है, जिसके लिए आपको मुख्यत: डोमेन और हॉस्टिंग की जरूरत होगी।

आप शुरूआती समय में सिखने के लिए फ्री ब्लॉग बना सकते है। और फिर इसके बाद डोमेन और हॉस्टिंग खरीदकर अच्छे से ब्लॉग कर सकते है। ब्लॉग बनाने के बाद आप अपने ब्लॉग से बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। जैसे –

  1. Google AdSense
  2. Other Ads Network
  3. Affiliate Marketing
  4. Sponsored Post
  5. Online Services
  6. Freelancing
  7. Ebook Selling
  8. Guest Post
  9. Blog Sell
  10. Online Course Sell आदि।

5. YouTube से घर बैठे छात्र ऑनलाइन पैसे कमाए

YouTube स्टूडेंट के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बड़िया तरीका है। आपने यूट्यूब पर बहुत सारे वीडियो और शॉर्ट्स देखें होंगे, लेकिन कभी आपने सोचा है कि यूट्यूब से भी पैसे कमा सकते है। आज बहुत सारे लोग यूट्यूब से लाखों करोड़ो रूपये कमा सकते हैं, जैसे- कैरी मिनाटी, मनोज दे, निल पटेल आदि।

अगर आप भी यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको एक यूट्यूब चैनल शुरू करना होगा, जिस पर आपको रेगुलर किसी टॉपिक पर वीडियो बनाकर अपलोड करने होंगे। आप अपनी किसी भी हुबी या इंटरेस्ट से संबंधित वीडियो बनाकर लोगों को जानकारी दे सकते है।

आपको गूगल और यूट्यूब बहुत सारे YouTube Channel बनाने के लिए Topic मिल जाएंगे। यूट्यूब चैनल बनाने के बाद आपको बहुत सारे Subscribers लाने होंगे और फिर अपना चैनल मोनेटाइज करवाना होगा। इसके बाद आप गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकते है। वैसे यूट्यूब से पैसे कमाने के बहुत सारे अनगिनत तरीके हैं, जैसे कि

  1. यूटयूब मोनेटाइजेशन
  2. एफिलिएट मार्केटिंग
  3. ब्रांड स्पोंसर्शिप
  4. डिजिटल मार्केटिंग
  5. फ्रीलांसिंग
  6. ब्रांड एंबेस्डर
  7. मर्चेंट सेल्स
  8. ऑनलाइन बिज़नेस आदि।

6. Email Marketing से ऑनलाइन पैसा कमाए

Email Marketing का साधारण मतलब है कि ईमेल की मदद से मार्केटिंग करना। ईमेल मार्केटिंग की मदद से स्टूडेंट काफी मस्त पैसे कमा सकते है। अगर आपके पास एक ईमेल अकाउंट है तो आपको Promotions Emails आए होंगे, तो आप भी इसी तरह की Email बनाकर पैसे कमा सकते है।

ईमेल मार्केटिंग का बिज़नेस शुरू करना काफी आसान है। इसके लिए आपके पास कम से कम 5000 लोगों की ईमेल आईडी होनी चाहिए, ताकि आप उन्हे ईमेल भेज सके। अब पैसे कमाने के लिए आपको किसी कंपनी के साथ डील करनी होगी, ताकि आप उनके प्रोडक्ट का प्रमोशन करके पैसे कमा सके।

आप गूगल, फेसबुक और बहुत सारे तरीकों से अलग-अलग तरह की Audience के Email Id प्राप्त कर सकते है। इसके बाद सॉफ्टवेयर की मदद से बहुत सारे लोगों को एक साथ ईमेल भेज सकते हैं। ईमेल मार्केटिंग में आप प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करके या बेचकर पैसे कमा सकते है।

ज्यादा पैसे कमाने के लिए इससे पढ़िए

50+ New Paisa Kamane Wala Games – फ्री में पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करें और गेम खेल कर पैसे कमाने वाले ऐप से रोज ₹2000 रुपये कमाओ, कैसे? पढ़े!

50+ Best Student Ke Liye Paise Kamane Wala App 2023 – फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड (Earn ₹2500+/Daily कमाओ) कैसे? पूरी जानकारी जाने

7. Affiliate Marketing से स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाए

किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करना या बेचना और फिर उसके बदले कमीशन प्राप्त करना, इसे एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है। आपको इंटरनेट पर बहुत सारे एफिलिएट प्रोग्राम मिल जाएंगे जिसे Join करके आप उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करके और बेचकर पैसे कमा सकते है।

हम Amaozn का उदाहरण लेते है। Amazon कंपनी एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है, तो आप उस प्रोग्राम को Join कर सकते है। इसके बाद आप Amazon के किसी भी प्रोडक्ट को बेचकर कमीशन प्राप्त कर सकते है। 

आप एफिलिएट प्रोडक्ट को ऑनलाइन किसी भी प्लेटफॉर्म जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट, यूट्यूब, ब्लॉगिंग, सोशल मीडिया, टेलीग्राम चैलन या व्हॉट्सअप चैनल आदि के जरिए बेच सकते है। चलिए मैं आपको कुछ बेहतरीन भारतीय एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में बताता हूँ।

  1. Amazon
  2. Flipkart
  3. Snapdeal
  4. Clickbank
  5. Godaddy
  6. Hostinger आदि।

8. Refer And Earn करके फ्री में छात्रों पैसे कमाए

अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है तो आपको पता होगा कि बहुत सारे मोबाइल एप्लीकेशन में Refer And Earn का प्रोग्राम होता है, जैसे कि Amazon, Paytm, PhonePe आदि। इस तरह के रेफर करके पैसे कमाने वाले ऐप्स बहुत सारे होते हैं।

कुछ सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप ऐसे भी होते है जिन्हे रेफर करने पर प्रति रेफर पर 500 रूपये से 1000 रूपये मिलते है, जैसे कि Upstox आदि। रेफर करके पैसे कमाने के लिए आपको कुछ रेफर करके पैसे कमाने वाला ऐप को डाउनलोड करना होगा जो सबसे रेफरल कमीशन देते है। इसके बाद आपको उन ऐप्स में अपना अकाउंट बनाना होगा।

अब आपको उस ऐप की रेफरल लिंक या रेफरल कोड को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना होगा। अगर आपका दोस्त आपकी लिंक या कोड से उस पैसे वाले ऐप को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाता है तो आपको रेफरल कमीशन मिलेगा। इस तरह आप रेफर करके प्रतिदिन 1000 से 3000 रूपये आराम से कमा सकते है।

  1. Upstox
  2. Winzo
  3. Bigcash
  4. PhoePe
  5. MPL
  6. Meesho
  7. RozDhan
  8. Zupee Gold
  9. ySense
  10. Paytm
  11. Dream11 आदि।

9. Data Entry करके स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाए

डाटा एंट्री भी छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का एक गज़ब का तरीका है। इस जॉब में आपको दिए गए डाटा को किसी फाइल में एंटर करना पड़ता है। इसके लिए आप MS Excel, Tely और MS Word जैसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते है।

Data Entry के काम के लिए आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए और साथ ही आपके पास कुछ जरूरी सॉफ्टवेयर को चलाने का ज्ञान होना चाहिए। आप डाटा एंट्री के काम को करके 20 से 50 डॉलर आराम से कमा सकते है। और महीने में 30 से 50 रूपये कमा सकते है।

इस काम को शुरू करने के लिए आपको पास एक कंप्यूटर, लैपटॉप या स्मार्ट फोन होना चाहिए। आपको हिंदी भाषा के साथ कुछ अंग्रेजी भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए। इसके अलावा आपके पास एक इमेल आईडी और एक बैंक अकाउंट भी होना चाहिए।

आप डाटा एंट्री का अनेक तरह की फ्रीलांसिंग वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है, जैसे कि

  1. Upwork
  2. Fiverr
  3. Freelancer.com
  4. Guru.com
  5. PeoplePerHour आदि।

10. Content Writing से Student पैसे कैसे कमाए

आज के समय में लिखना हर कोई जानता है, भले ही वह हिंदी भाषा हो या फिर अंग्रेजी भाषा हो। आप कंप्यूटर या मोबाइल की मदद से कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते है। स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाने के लिए यह एक जबरदस्त तरीका है। 

मैने भी स्टूडेंट लाइफ में सबसे पहले कंटेंट राइटिंग का काम शुरू किया था, और पढ़ाई के साथ-साथ कुछ पैसे भी कमाए थे। तो आप भी अपनी स्टूडेंट लाइफ में कंटेंट राइटिंग का काम शुरू करके रोज़ाना आराम से 500 से 1500 रूपये कमा सकते है।

ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग के लिए आपको किसी भी दुसरी जगह जाने की जरूरत नही है। आप अपने घर बैठे ही कंटेंट राइटिंग का काम करके मस्त पैसे कमा सतके है। इसके लिए आप Fiverr, Upwork जैसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है, जहां से आपको कंटेंट राइटिंग का काम मिल जाएगा। कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के कई तरीके हैं, जैसे –

  1. फ्रीलांसिंग
  2. ब्लॉगिंग
  3. दूसरे ब्लॉग पर कंटेंट राइटिंग
  4. कंटेंट राइटिंग एजेंसी
  5. Quora पर कंटेंट राइटिंग
  6. सोशल मीडिया पर कंटेंट राइटिंग
  7. गोस्ट राइटिंग
  8. कॉपी टाइपिंग
  9. न्यूज़ आर्टिकल राइटिंग
  10. iWriter वेबसाइट से आदि।

ज्यादा पैसा कमाने के लिए इससे पढ़िए:

Rummy Student Paise Kaise Kamaye Apps – रमी गेम पैसे कमाने वाला डाउनलोड करके खेले और दिन के ₹2000 से ज्यादा की कमाई करे

Teen Patti Se Student Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye – तीन पत्ती रियल कैश 100 | तीन पत्ती रियल कैश गेम 2023 डाउनलोड करकेर ₹6000 रुपये कमाए

(Online Paise Kaise Kamaye Student) घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2023 में जाने 40+ ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका (1 Lakh/Month)

Student Mobile Se Paisa Kaise Kamaye 2023 – स्टूडेंट मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? | मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका जाने और रोज रु.1000 – 2000 रुपये पैसा कमाओ?

11. Trading से स्टूडेंट पैसे कमाए

स्टूडेंट पैसे से पैसा कैसे कमाए सोच रहे है तो वह ट्रेडिंग शुरू करें।

ट्रेडिंग का सामान्य मतलब खरीदना और बेचना है, जब हम किसी चीज को खरीदते है और फिर उसे बेचते है तो इस प्रक्रिया को ट्रेडिंग कहा जाता है। ट्रेडिंग स्टॉक मार्केट में की जाती है जिसमें शेयरों को खरीदा और बेचा जाता है। और जो लोग शेयर मार्केट में खरीदने और बेचने का काम करते है, उन्हे ट्रेडर कहा जाता है।

वैसे में आपको बता दूँ कि निवेश और ट्रेडिंग अलग-अलग है। स्टॉक मार्केट में निवेश लंबे समय के लिए किया जाता है, जबकि ट्रेडिंग कम समय के लिए होती है। ट्रेडिंग के भी चार प्रकार हैं-

  1. इंट्रा-डे ट्रेडिंग
  2. स्विंग ट्रेडिंग या शार्ट टर्म ट्रेडिंग
  3. स्कैल्पर ट्रेडिंग
  4. पोज़िशनल ट्रेडिंग

अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप अपनी सेविंग के पैसों से ट्रेडिंग कर सकते है। लेकिन ट्रेडिंग के लिए आपका फाइनेंसियल स्टेट्स अच्छा होना चाहिए।

ट्रेडिंग करने से पहले अच्छी तरह ट्रेडिंग सिखनी चाहिए। इसके बाद सही स्टॉक एनालिसिस करके ट्रेडिंग शुरू करनी चाहिए।

12. Online Tuition से स्टूडेंट लाइफ में पैसा कमाए

अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप अपने से छोटे स्टूडेंट को पढ़ा सकते है। आजकल ऑनलाइन टिचिंग काफी ट्रेंड में चल रहा है। आज के समय में बहुत सारे ऑनलाइन पढ़ाकर मस्त पैसे कमा सकते है।

आपको इंटरनेट पर ऑनलाइन पढ़ाकर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे, जैसे कि Vedantu, Unacademy, Mytutor, Byju’s, SkillShare आदि। आप किसी भी प्लेटफॉर्म पर अपना फॉर्म भरकर टिचिंग जॉब ले सकते है। 

हालांकि यूट्यूटब प्लेटफॉर्म बिल्कुल फ्री प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अन्य स्टूडेंट को पढ़ाकर लाखों रूपये कमा सकते है। इसके लिए आपको अच्छी मेहनत करनी होगी, और ज्यादा से ज्यादा Subscribers बनाने होंगे। 

आप यूट्यूब पर पढ़ाई के अलावा अन्य बहुत सारी चीज़े सीखा सकते हैं, जैसे कि खाना बनाना, एक्सर्साइज करना, योगा करना, डांस करना आदि।

13. Freelancing से घर पर रहकर पैसे कमाए

अगर आपके पास कोई भी टेलेंट या कला है तो आप उस कला की मदद से किसी दूसरे वक्ति का काम करके पैसे कमा सकते है, इसी को फ्रीलांसिंग कहा जाता है। फ्रीलांसिंग एक Skill Based जॉब हैं, जिसमें आप अपनी Skill के हिसाब से काम कर सकते हैं, जैसे कि Writing या Translation, Programming या Tech, Graphics या Design, SEO, Digital Marketing, Video या Animation, Music या Audio आदि।

अब सवाल आता है कि क्लाइंट कहां से ढूंढे जो हमें काम करने के बदले पैसे देंगे। तो मैं आपको बता दूँ कि इंटरनटे पर बहुत सारी फ्रीलांसिंग वेबसाइट हैं, जहां से आप अपने लिए काम ढूंढ सकते हैं।

फ्रीलांसिंग वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए इसके लिए यहाँ पर इन घर बैठे ऑनलाइन काम को ढूंढे जैसे: Freelancer, Fiverr, Urban Pro, Guru, Upwork, PeoplePerHour, Listverse आदि।

आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट से लाखों रूपये कमा सकते है, बशर्ते आपको अच्छी तरह से एक प्रोफाइल बनानी होगी। और फिर हर क्लाइंट के लिए अच्छे से काम करना होगा।

14. Instagram से Student Life में पैसे कमाए

Instagram एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिससे आप मनोरंजन के साथ – साथ पैसे भी कमा सकते है। इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके है, बशर्ते आपकी प्रोफाइल पर बहुत सारे फॉलोअर्स होने चाहिए।

आप किसी भी Topic पर अपनी एक इंस्टाग्राम आईडी बना सकते हैं, जैसे Gk Class. इसके बाद आपको उस आईडी पर उसी टॉपिक से संबंधित कंटेंट डालना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपको फॉलो कर सके। अब आप इंस्टाग्राम से बहुत सारे तरीकों को Use करके पैसे कमा सकते है।

इंस्टाग्राम से आप महीने में 20 से 80 हजार रूपये आराम से कमा सकते है, बल्कि इससे ज्यादा भी कमा सकते है। इसके लिए बहुत सारे तरीके हैं, जैसे कि 

  1. Instagram Reels
  2. Brand Promotion
  3. Collaboration
  4. Affiliate Marketing
  5. Sponsorship
  6. Course Selling
  7. Freelancing
  8. Insta Account Sell आदि।

15. Facebook से Student Online पैसे कमाए

फेसबुक एक बहुत पुराना और बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। आप फेसबुक की मदद से हर महीने 1.5 लाख रूपये आराम से कमा सकते है। फेसबुक में पैसे कमाने के काफी सारे तरीके हैं।

छात्र Facebook से पैसे कमाने के लिए अपनी एक प्रोफाइल बनानी होगी। और साथ ही एक फेसबुक पेज भी बनाना होगा। इसके बाद आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ कनेक्ट करना होगा।

अगर आपकी फेसबुक पेज बहुत लाखों लोग जुड़ जाते है तो आप अपने फेसबुक पेज से लाखों रूपये कमा सकते है।

फेसबुक से पैसे कमाने के निम्नलिखित तरीके हैं, जैसे-

  1. फेसबुक पेज
  2. फेसबुक ग्रुप
  3. फेसबुक मार्केटप्लेस
  4. PPD साईट
  5. एफिलिएट मार्केटिंग
  6. स्पोंसर्शिप
  7. वीडियो कंटेंट
  8. रिल्स वीडियो
  9. फेसबुक अकाउंट मैनेज
  10. फ्रीलांसिंग आदि.

16. Link Shortener से छात्र मोबाइल से पैसे कमाए

अगर आप एक स्टूडेंट है और अपने मोबाइल से पैसे कमाना चाहते है तो Link Shortener एक जबरदस्त ऑनलाइन तरीका है। आप केवल अपने मोबाइल से किसी भी वेब पेज की लिंक को छोटा बनाकर पैसे कमा सकते है। 

URL या Link Shortener के द्वारा आप किसी भी ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट के पेज, इमेज या डॉक्यूमेंट की लिंक को छोटा बना सकेत है। इसके आप आप इस लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। बशर्ते आपका दोस्तो उस लिंक को क्लिक करना चाहिए।

आपको इंटरनेट पर बहुत सारी URL Shortener वेबसाइट मिल जाएगी, जिससे लिंक छोटा करके शेयर करने पर आपको पैसे मिलेंगे। जैसे कि Adfly, Za.gl, Bitly, OUO.io, Shrt.am आदि।

अगर आप URL Shortner से बहुत सारे पैसे कमाना चाहते है तो आप Movie या Song को Download करे की लिंक को छोटा करके अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है और बहुत सारे पैसे कमा सकते है।

17. Reselling Business से डेली पैसे कमाए 

Reselling Business भी छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का एक धांसू तरीका है। रिसेलिंग का सीधा साधरण मतलब है कि किसी वस्तु को दुबारा बेचना।

आपको इंटरनटे पर बहुत रिसेलिंग प्लेटफॉर्म मिल जाएंगे, जिसके प्रोडक्ट को आप रिसेल करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

उदाहरण के लिए आप Meesho ऐप को ले सकते है, जो आज के समय में सबसे पॉपुलर रिसेलिंग प्लेटफॉर्म है। आप Meesho के किसी भी प्रोडक्ट को रिसेल कर सकते है। जैसे मीशो पर 400 रूपये के कोई जूते हैं तो आप उन जूतो को 600 रूपये में दोबारा बेच सकते है।

रिसेलिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कोई भी एक प्लेटफॉर्म चुनना है और फिर उसमें अपना अकाउंट बनाना है। इसके बाद आपको कोई भी प्रोडक्ट चुनना है और उसकी प्राइज बढ़ाकर सोशल मीडिया पर शेयर करना है। अगर कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो सीधा प्रोफिट मार्जिन मिल जाएगा।

कुछ बेस्ट रिसेलिंट प्लेटफॉर्म-

  1. GlowRoad
  2. Meesho
  3. Shop101
  4. Cartlay
  5. Shogee आदि।

फ्री में स्टूडेंट पैसा कमाए:

Online Paise Kaise Kamaye Without Investment 2023 – बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए App | बिना पैसे लगाये ऑनलाइन पैसे कमाने के 15 बढ़िया तरीके

Kam Samay Me Jyada Paise Kaise Kamaye – 10+ कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका जाने और ₹50K – 80K/Months

Game Khelkar Recharge Karne Wala Apps – गेम खेलकर रिचार्ज करने वाला ऐप डाउनलोड करे और फ्री में रिचार्ज करे?

18. Thumbnail Creator बनकर मोबाइल पर पैसे कमाए

बहुत सारे लोगों ने लॉकडाउन के बाद यूट्यूब चैनल शुरू किए हैं और आज वे यूट्यूब से पैसे कमा रहे है। आजकल सभी यूट्यूबर्स को अपने वीडियो के लिए अच्छे थंबनेल की जरूरत होती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके वीडियो को देखे।

अगर आप क्रिएटिव तरीके से यूट्यूब थंबनेल बना सकते है, तो आप इस काम से महीने में 30 से 70 हजार रूपये बड़े आराम से कमा सकते है। आपको फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर आराम से YouTube Thumbnail बनाने के लिए काम मिल जाएगा।

इसके अलावा यू्ट्यूब पर जाकर कुछ यूट्यूबर्स को कांटेक्ट भी कर सकते है। YouTube Thumbnail बनाने के लिए आप Canva का इस्तेमाल कर सकते है। क्योंकि Canva पर आप बना Paid Version लिए फ्री में थंबनेल बना सकते है।

19. Gaming App से Student Online पैसे कमाए

इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे फ्री में पैसे कमाने वाला गेम है जिसमें आप पैसा वाला गेम खेलकर पैसे भी कमा सकते है। पैसे कमाने वाले गेम ऐप से आप रोज 600 से 2000 रूपये बड़े आराम से कमा सकते है। इसके आपको एक स्मार्टफोन की जरूरत होगी और साथ ही इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत होगी।

गेमिंग ऐप से पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई Payment Wallet यानी Paytm, PhonePe या GooglePe होना जरूरी है। इसके बाद आप किसी भी गेमिंग ऐप में अपना अकाउंट बना सकते है और गेम खेलकर मस्त पैसे कमा सकते है।

ध्यान दे कि गूगल और प्ले स्टोर पर बहुत सारे फेक गेमिंग ऐप भी है तो आपको ऐसे ऐप से सावधान भी रहना है। चलिए मैं आपको कुछ बेस्ट पैसे कमाने वाले गेम ऐप के बारे में बताता हूँ.

  1. Winzo,
  2. Teen Patti Gold
  3. BigCash
  4. MPL
  5. SkillClash
  6. Gamezy
  7. Junglee Rummy
  8. FieWin
  9. Wingo आदि।

20. Fantasy App से भारत में छात्र लाखों रुपये कमाए

आप तो जानते ही होंगे कि अभी इंडिया का मैच चल रहा है, तो बहुत सारे लोगों ने इस आईपीएल में फैंटेसी एप के द्वारा टीम बनाकर लाखों करोड़ो रूपये कमाए हैं। आप भी फैंटेसी ऐप में अपनी टीम बनाकर पैसे कमा सकते है।

आपको इंटरनेट पर बहुत सारे फैंटेसी एप्स मिल जाएंगे, जैसे कि Dream11, My11Circle, 11Witcket, HalaPlay, Howzat, Gamezy, Playerzpot, Fan2Play, iGamio आदि। आप किसी भी फैंटेसी एप को डाउलनोड करे और फिर उसमें अकाउंट बनाए। इसके बाद आप किसी भी फैंटेस स्पोर्ट्स गेम में अपनी टीम बना सकते है।

अधिकतर फैंटेसी ऐप में आपको क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल जैसे स्पोर्ट्स गेम मिल जाएंगे। आपको जो भी स्पोर्ट्स खेल सबसे ज्यादा पसंद है, आप उस खेल में अपनी पसंदीदा खिलाड़ियों की टीम बना सकते है।

इसके बाद अगर आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन करके अच्छी रैंक लाती है तो आप लाखों रूपये एक ही दिन में कमा सकते है।

21. Social Media से Student Life में पैसे कमाए

आपने Instagram, Facebook, Twitter, LinkedIn जैसे काफी सारे सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया होगा, लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि इस तरह के सोशल मीडिाय प्लेटफॉर्म से हम पैसे भी कमा सकते है।

यह बिल्कुल सच है कि आप सोशल मीडिया से पैसे कमा सकते है, बशर्ते आपके किसी भी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अच्छे फॉलोअर्स होने चाहिए। अगर अपका कोई बड़ा ग्रुप भी है तो आप उस ग्रुप से भी पैसे कमा सकते है।

सोशल मीडिया से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जैसे कि सोशल मीडिया पर मोनेटाइजेशन, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पोंसर्शिप, फ्रीलांसिंग, डिजिटल मार्केटिंग, रेफर एंड अर्न आदि। आजकल फेसबुक और इंस्टाग्राम से काफी सारे लोग लाखों रूपये कमा रहे है।

अब तो आप फेसबुक और इंस्टाग्राम पर Reels बनाकर भी पैसे कमा सकते है।

FAQs – छात्रों के लिए निवेश के बिना भारत में ऑनलाइन पैसे कमाने (How to earn money online for students)

स्टूडेंट लाइफ से जुड़े कुछ मजेदार FAQs पढ़े-

Student पैसे कैसे कमाए?

स्टूडेंट या छात्र के लिए पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से पैसे कमा सतके है। जैसे कि ब्लॉगिंग, यूट्यूब, फ्रीलांसिंग, कंटेंट राइटिंग, ड्रॉप शिपिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, डिलीवरी बॉय, स्टूशन, डाटा एंट्री, कॉल सेंटर जॉब आदि।

घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए?

घर बैठे पैसे कमाने का सबसे बड़ी तरीका ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। आप किसी भी ऑनलाइन काम को अपने घर बैठे कर सकते है। आजकल मोबाइल से भी ऑनलाइन काम होते है जिसे आप घर बैठे आसानी से कर सकते है, जैसे कि ऑनलाइन सर्वे करके, गेम खेलकर, शॉर्ट वीडियो बनाकर, फैटेंसी गेम खेलकर इत्यादि। वैसे इस आर्टिकल में, मैने काफी सारे ऑनलाइन पैसे कमाने के मजेदार तरीके बताए हैं।

गांव में पैसे कमाने के तरीके क्या हैं?

गांव में भी पैसे कमाने के बहुत सारे ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके हैं, जैसे कि किराना स्टोर, आटा चक्की, नास्ते की दुकान, फ्रीलांसिंग, यूट्यूब, ब्लॉगिंग, ईमित्र दुकान, दूध डेयरी, डिजे साउंड, खाद व बीज की दुकान आदि।

दो नंबर से पैसा कैसे कमाए?

काफी लोग दो नंबर के काम से पैसे कमाना चाहते है ताकि वे जल्दी और आसानी से अमीर बन सके। कुछ बेहतरीन दो नंबर के धंधे निम्नलिखित हैं-
1. मिलावट
2. डुब्लिकेट चीजे़ बनाकर
3. चोरी का मोबाइल बेचकर
4. सट्टा खेलकर
5. शराब बेचकर
6. पेट्रोल या डीजल बेचकर आदि।
वैसे मैं आपको बता दूँ कि भारत में दो नंबर बिज़नेस अवैध है, और इन कार्यो को करने पर आपको सजा हो सकती है।

₹ 1000 रोज कैसे कमाए?

उत्तर: रोजाना 1000 रूपये कमाने के लिए बहुत सारे ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके हैं जैसे कि सरकारी नौकरी, फ्रीलांसिंग, मजदुरी, डिलीवरी बॉय, ब्लॉगिंग, यूट्यूब, एफिलिएट मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग आदि।

डेली पैसे कैसे कमाए?

हर कोई व्यक्ति रोज़ाना पैसे कमाना चाहता है क्योंकि आज के समय में रोज़ाना पैसे कमाना जरूरी हो गया है। चलिए मैं आपको कुछ तरीके बताता हूँ जिससे आप डेली पैसे कमा सकते है, जैसे कि ब्लॉगिंग, यूट्यूब, सोशल मीडिया, एफिलिएट मार्केटिंग, फ्रीलांसिंग आदि।

कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका बताइए?

कम समय में ज्यादा पैसा हर कोई कमाना चाहता है लेकिन इसके लिए आपको मेहनत काफी ज्यादा करनी होगी। चलिए मैं आपको कुछ लीगल जल्दी पैसे कमाने वाले तरीके बताता हूँ, जैसे- ट्रेडिंग, क्रिप्टो ट्रेडिंग, रियल एस्टेट, हॉलसेल बिज़नेस, फ्रीलांसिंग, लोन देना आदि।

स्टूडेंट मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?

अगर आप एक स्टूडेंट है और आपके पास केवल मोबाइल से तो आप अपने मोबाइल से भी लाखों रूपये कमा सकते है। मोबाइल से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं, जैसे कि यूट्यूब, रिसेलिंग, फ्रीलांसिंग, ब्लॉगिंग, कंटेंट राइटिंग, रेफर एंड अर्न, एफिलिएट मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, आदि।

City में पैसे कमाने के तरीके कौन कौनसे हैं?

अगर आप City में रहते है तो मैं बता दूँ कि आपके लिए भी बहुत पैसे कमाने बहुत सारे अनगिनत तरीके हैं, जैसे कि चाय की दुकान, टीचर, कॉस्मेटिक दुकान, डेयरी बिज़नेस, डिलीवरी बॉय, आटा चक्की, फल स्टोर, करियर काउंसलर, कपड़े की दुकान आदि।

स्टूडेंट घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं?

स्टूडेंट घर बैठे पैसा कमाना चाहते है तो earnmaniya.com पर छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है जिससे रोज 1000 रुपये कमा सकते है।

क्या मैं भारत में ऑनलाइन पैसा कमा सकता हूं?

जी है, earnmaniya.com पर Money Earning For Students की पूरी लिस्ट उपलब्ध है जिसपर काम करके पैसे कमाए।

भारत में छात्रों के लिए बिना किसी निवेश के घर से पैसे कैसे कमाए?

यदि छात्रों के लिए फ्री में पैसे कैसे कमाए बेस्ट तरीका चाहिए तो इससे कमाए:
1. Online Survey करके स्टूडेंट पैसे कमाए
2. Ads & Video देखकर स्टूडेंट पैसे कमाए
3. Blogging से छात्र ऑनलाइन पैसे कमाए
4. YouTube से छात्र ऑनलाइन पैसे कमाए
5. Refer And Earn करके ऑनलाइन पैसे कमाए
6. Link Shortener से छात्र ऑनलाइन पैसे कमाए
7. पैसे वाला गेम खेलकर छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कमाए
8. रियल अर्निंग एप से छात्र रोज पैसे कमाए

मैं कॉलेज में ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकता हूं?

आप अपने पढ़ाई के साथ-साथ पैसा कैसे कमाए सोच रहे है तो आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए जो की सभी के पास होते है। उस स्मार्टफोन के इस्तेमाल करके यूट्यूब वीडियो बनाना शुरू करें। कुछ दिन के बाद लगातार वीडियो अपलोड करते है जिससे चैनल मोनेटाइज हो जायेगा और अर्निंग भी शुरू हो जायेगा।

Conclusion: Kaise Chhatron Ke Liye Bharat Me Online Paise Kamane Ke Liye

अगर आप एक छात्र है और कैसे छात्रों के लिए भारत में ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए बेस्ट तरीका या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एक बेस्ट तरीका है। ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है और बहुत सारे फायदे भी हैं। 

उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर हां तो अपने यार दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। इस आर्टिकल में, मैने Student Online Paise Kaise Kamaye, के बारे में बताया है।

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए इससे पढ़िए:

Bache Hue Data Se Paise Kaise Kamaye – बचे हुए डाटा से पैसे कैसे कमाए | बाचे मोबाइल डाटा बेचकर पैसा कैसे कमाए फ्री में

Student Ke Liye Paise Kamane Wala Apps – स्क्रैच करके पैसे कमाए और स्क्रैच करके पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड ₹150 – ₹600 रुपये कैसे कमाए? जाने!

Student Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 2023 – घर बैठे ऑनलाइन डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए? जाने!

😎 आर्टिकल अपने दोस्त को भेजे:
earnmaniya.com

EarnManiya.com एक बढ़िया हिंदी ब्लॉग है जिसपर Online Paise Kaise Kamaye, Paisa Kamane Wala Games और Paisa Kamane Wala App Download की जानकारी दे रही है। अगर आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना है तो EarnManiya.com को Follow कर सकते है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!