Google Tum Pagal Ho – गूगल तुम पागल हो क्या?

दोस्तों आज हम आपके लिए बहुत मजेदार आर्टिकल लेकर आए, जिसे पढने के बाद आपको बहुत ही ज्यादा मनोरंजन और हंसी फील होगा, क्योंकि यहाँ पर हम गूगल तुम पागल हो क्या (Google Tum Pagal Ho) के सारे बातें बताओगे।

हमारे देश में ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अपने आवश्यक कामों के लिए करते हैं, वहीं कई लोग कई बार जब खाली बैठे होते हैं।

Google Tum Pagal Ho - पूछे यह मजेदार सवाल गूगल तुम पागल हो क्या?

तो वह टेक्नोलॉजी से भी मजा लेने से पीछे नहीं हटते हैं। यही वजह है कि दुनिया भर में गूगल से सबसे अजीबोगरीब सवाल पूछने के मामले में भारतीय लोग सबसे आगे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe Now

इसीलिए तो हिंदी में कई बार आपको इंटरनेट पर गूगल आप पागल हो जैसे कई सवाल मिल जाते हैं, जिनका कोई लॉजिक ही नहीं होता है, परंतु इसके बावजूद लोग ऐसे सवाल गूगल से पूछते हैं और गूगल भी लोगों को निराश ना करते हुए उन्हें उनका जवाब देता है।

अब जैसे कई लोग तो गूगल से यह पूछते हैं कि गूगल तुम पागल हो और Google Kya Tum Pagal Ho पर गूगल इसका जवाब भी देता है। हम भी इस आर्टिकल में जानेंगे कि जब हम गूगल से पूछेंगे कि “Google Aap Pagal Ho Kya” तो गूगल इसका जवाब क्या देता है।

गूगल तुम पागल हो? – Google Tum Pagal Ho

“Google Tum Pagal Ho” जैसा सवाल पूछने के लिए कई लोग एंड्राइड पर सर्च करते हैं और कई लोग गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करते हैं।

गूगल असिस्टेंट के द्वारा आप गूगल से कोई भी सवाल बोल करके पूछ सकते हैं और गूगल भी आपको उसका जवाब बोल कर देता है।

हालांकि जब हमने इंटरनेट पर गूगल सर्च इंजन से यह सवाल पूछा कि Google Aap Pagal Ho Kya तो गूगल के द्वारा हमें अलग-अलग वेबसाइट और ब्लॉग को विजिट करने के लिए कहा गया।

इस प्रकार से हमें जो चाहिए था वह हमें गूगल सर्च करके नहीं मिला। इसलिए हमने फिर गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल किया। हालांकि गूगल असिस्टेंट से गूगल पागल है या नहीं जैसा सवाल पूछने के लिए इसका सेटअप करने की आवश्यकता होती है।

गूगल असिस्टेंट क्या है?

गूगल असिस्टेंट, गूगल के द्वारा लांच की गई एक सर्विस है जिसके माध्यम से आप अपने मन में पैदा होने वाले सवाल को गूगल से बोल करके पूछ सकते हैं।

गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को आपको एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होता है और फिर इसका सेट अप करना होता है, जिसके बाद आप असिस्टेंट से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और गूगल भी उसका जवाब आपको देता है।

गूगल असिस्टेंट का सेटअप करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें।

  1. गूगल असिस्टेंट का सेटअप करने के लिए आपको गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन ओपन कर लेनी है।
  2. अब आपको ऊपर दिखाई दे रहे प्रोफाइल वाले पिक्चर पर क्लिक करना है।
  3. अब आपको सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. अब आपको गूगल असिस्टेंट और उसके बाद जनरल वाले ऑप्शन पर चले जाना है।
  5. अब आपको यहां पर गूगल असिस्टेंट को इनेबल कर देना है।

गूगल आप पागल हो, गूगल असिस्टेंट से कैसे पूछे?

गूगल तुम पागल हो, जैसा सवाल गूगल असिस्टेंट से पूछने के लिए आपको गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को ओपन करना है और उसके बाद बीच में दिखाई दे रहे माइक्रोफोन वाले आइकन पर क्लिक करना है।

  1. अब आपको बोलना है कि Hello Google Tum Pagal Ho Kya।
  2. अब आपको 2 सेकंड तक इंतजार करना है। इसके बाद गूगल के द्वारा आपको आपके सवाल का जवाब दे दिया जाता है।
  3. इसी प्रकार से आप गूगल से अन्य कई सवाल भी पूछ सकते हैं।

गूगल तुम पागल हो, सवाल पर मिला जवाब

हमने जब गूगल असिस्टेंट के माध्यम से यह सवाल पूछा कि Google Pagal Ho, तो गूगल ने अपने जवाब में हमें बोल करके बताया कि “अगर मुझसे कुछ गलती हुई है तो मैं माफी चाहती हूं, आप चाहे तो फीडबैक भेज सकते हैं” यानी कि गूगल हमारे सवाल का मतलब यह समझ रहा है कि उससे कुछ गलती हो गई है।

इसलिए हम उसे पागल बोल रहे हैं। इसलिए गूगल हमसे यह कह रहा है कि अगर उससे कुछ भी गलती हुई है, तो आप अपनी फीडबैक को दर्ज करवा सकते हैं।

ताकि वह अपनी गलती में सुधार कर सके। हालांकि उसे यह थोड़ी पता है कि हम भारतीय लोग सिर्फ गूगल से मजे लेने के लिए ही ऐसे सवाल पूछते हैं। लेकिन अगर आप गूगल से पैसे कैसे कमाए जानना चाहते है तो हमने हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते है।

हेलो गूगल क्या तुम पागल हो अंग्रेजी में

गूगल तुम पागल हो, जैसे हिंदी में पूछे गए सवाल का जवाब गूगल आपको क्या देता है इसके बारे में हमने आपको ऊपर बता दिया है।

परंतु आप जब यही सवाल अंग्रेजी में पूछते हैं तो गूगल के द्वारा आपको जवाब दिया जाता है कि “I’m Try My Best How Can Help Yo” । इसका हिंदी में मतलब होता है कि मैं अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रहा हूं। मैं आपकी सहायता कैसे कर सकता हूं।

गूगल बाबा तुम पागल हो – Google Baba Tum Pagal Ho

काफी लोगों ने हमसे कहा कि हम गूगल से पूछे कि गूगल बाबा तुम पागल हो और देखो कि गूगल क्या जवाब देता है, तो हमने यही सवाल आखिर गूगल असिस्टेंट से पूछ ही लिया और गूगल असिस्टेंट के द्वारा हमें सवाल के जवाब में कहा गया कि

“मैं अभी सीख रही हूं और आपकी मदद से मै बेहतर हो जाऊंगी पक्का”। यानी कि गूगल असिस्टेंट यह कह रही है कि मैं अभी काफी कुछ सीखना चाह रही हूं और अगर आप लोग मेरी सहायता करेंगे, तो मैं लगातार अपडेट होती चली जाऊंगी।

Are You Crazy Google – गूगल तुम पागल हो क्या?

आर यू क्रेजी का मतलब हिंदी में क्या तुम पागल हो होता है। हमने गूगल असिस्टेंट से आर यू क्रेजी गूगल का सवाल पूछा, तो इसके बदले में गूगल असिस्टेंट ने जवाब में हमें कहा कि

” I’m Sorry If I’ve Done Something Wrong You Can Send Me Feedback Send Feedback”

उपरोक्त अंग्रेजी पैराग्राफ के अनुसार गूगल आर यू क्रेजी जैसे सवाल के जवाब में हमसे कहना चाहता है कि अगर मुझसे कुछ गलत हुआ है तो माफ करें। आप चाहे तो फीडबैक दर्ज कर सकते हैं।

गूगल क्या तुम गुस्सा हो?

हमारे मन में यह सवाल भी पैदा हो रहा था कि क्या गूगल असिस्टेंट भी गुस्सा होता है। अगर हां तो आइए हम उससे पूछते हैं कि क्या वह गुस्सा है या नहीं और वह हमें क्या जवाब देता है।

हमने एक एक करके तीन बार गूगल असिस्टेंट से यही सवाल पूछा और तीन बार हमें नीचे दिए गए जवाब गूगल असिस्टेंट ने दिए।

“यह असंभव है मेरे दोस्त आप मेरे कोड को खुशी से भरते हैं, लेकिन मैं उत्सुक हूं मैंने ऐसा क्या किया जिससे आपने यह पूछा।”

” मैंने पढ़ा है कि संगीत किसी भी मुड़ के लिए अच्छा है, यह आलिंगन जैसा है। अगर आप चाहे तो मैं कुछ उत्साहित करने वाली धुन या संगीत आपके लिए बजा सकता हूं।”

” कभी-कभी कनेक्शन की समस्या हो सकती है लेकिन मुझे यह भी नहीं पता है कि कैसे गुस्सा किया जाए। हालांकि पूछने के लिए धन्यवाद। मेरे बारे में बहुत हो गया। आज आप कैसे हैं।”

क्या गूगल तुम पागल हो? – Hello Google Tum Pagal Ho

उपरोक्त सवाल जब हमने गूगल से पूछा तो गूगल के द्वारा हमें जवाब दिया गया कि, अगर मुझसे कुछ गलत हुआ है तो मैं माफी चाहती हूं।आप चाहे तो फीडबैक भेज सकते हैं। अगर आपको कोई शिकायत है तो आप फीडबैक भेज सकते हैं।

गूगल तुम पागल हो चुके हो

ऊपर दिया हुआ सवाल जब हमने गूगल असिस्टेंट के माइक पर क्लिक करके गूगल से पूछा तो गूगल के द्वारा हमें पागल हेडलाइंस से संबंधित बहुत सारे यूट्यूब वीडियो को देखने की एडवाइज दी गई और नीचे हमें कुछ अन्य सजेशन भी दिए गए।

हमें यहां पर ज्यादा कुछ समझ में नहीं आया। इसलिए हम यहां से बिल्कुल बाहर चले आए। आप भी चाहे तो यह सवाल गूगल से ट्राई कर सकते हैं और यह देख सकते हैं कि गूगल इस सवाल के बदले में आपको क्या जवाब देता है। हमें जो जवाब मिला, हमने ऊपर आपको बता दिया।

FAQs: Google Tum Pagal Ho

1. तुम्हारा मालिक कौन है?

उत्तर: गूगल से यह सवाल पूछने पर गूगल जवाब देता है कि मेरे ख्याल से आप ही हैं।

2. गूगल में पागल हूं?

उत्तर: इसके जवाब में गूगल कहता है कि मुझे जानकर निराशा हुई, क्या मैं आपकी कोई मदद कर सकती हूं।

3. Google Have You Gone Mad?

उत्तर: इस पर आपको गूगल Seems Like I Didn’ T Understand You. You Your Feedback You Will Help Me Improve, To Report A Problem You Can Send Feedback. जैसा जवाब देता है‌।

4. गूगल आई लव यू?

उत्तर: उपरोक्त सवाल पर गूगल जवाब देता है कि मुझे जानकर खुशी हुई कि आप मुझसे प्यार करते हैं।

5. गूगल तुम मुझसे शादी करोगी?

उत्तर: शादी के सवाल पर गूगल कहता है कि मैं इंसान नहीं हूं, मैं कोड से बनी हूं और वैसे भी शादी करके मैं अपनी आइसक्रीम साझा नहीं करना चाहती।

Conclusion: Google Tum Pagal Ho

तो साथियों अब आपको मालूम हो गया होगा की गूगल तुम पागल हो? इसका जवाब क्या होता है? इसकी पुरी जानकारी हमने इस लेख में बताये हैं।

अगर आपको गूगल से रिलेटेड कुछ सवाल करना है मनोरजन के लिए तो आपको एक यह आर्टिकल जरुर पढ़े यहाँ पर हमने आपको Google Pagal Ho और Ok Google Kya Tum Pagal Ho से बहुत सारे जानकारी प्रदान किया है।

अगर इस प्रश्न के उत्तर से आप संतुष्ट हैं तो कृपया इस लेख को अधिक से अधिक शेयर भी कर दें।

😎 आर्टिकल अपने दोस्त को भेजे:
earnmaniya.com

EarnManiya.com एक बढ़िया हिंदी ब्लॉग है जिसपर Online Paise Kaise Kamaye, Paisa Kamane Wala Games और Paisa Kamane Wala App Download की जानकारी दे रही है। अगर आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना है तो EarnManiya.com को Follow कर सकते है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!