Silai Job Contact Number | घर बैठे सिलाई का काम चाहिए कैसे मिलेगा और घर बैठे सिलाई जॉब कैसे करें?

4.2/5 - (54 votes)

Ghar Baithe Silai Ka Kam Chahiye: क्या आपको सिलाई का काम अच्छे से आता है। और आप घर बैठे सिलाई का काम पाना चाहते है, तो आज के इस लेख में आपको Silai Job Work At Home, घर बैठे सिलाई जॉब कैसे मिलेगा और ऑनलाइन सिलाई ऑर्डर कैसे प्राप्त करें? सभी जानकारी दूँगा।

Silai Job Contact Number: घर बैठे सिलाई जॉब से पैसे कमाने के लिए बहुत अच्छा तरीका है क्योंकि सिलाई का काम से हर महीने 15 से 40 हजार रूपयें कमा सकते है।

इसीलिए काफी लोग ‘सिलाई जॉब कांटेक्ट नंबर‘ की तलाश कर रहे है। ताकि सिलाई के काम के लिए अच्छी कंपनी या दुकान मिल सके।

सिलाई जॉब कांटेक्ट नंबर | घर बैठे सिलाई का काम चाहिए 2023 में तो पढ़े (Ghar Baithe Silai Ka Kam Chahiye Contact Number) - earnmaniya.com

आपको यह जरूर पता होगा कि भारत में सबसे ज्यादा जनसंख्या है, और साथ ही बेरोजगारी भी ज्यादा है। ऐसे में कई घरों में आदमी और महिला दोनों ही काम करती है, ताकि अपने घर की आर्थिक स्थिति को संभाल सके। इसलिए काफी लोग “मुझे सिलाई का काम चाहिए घर बैठे” या “टेलरिंग जॉब इन होम” प्राप्त करना चाहते है।

मान लिजिए अगर आपको ‘Silai Job Contact Number’ मिल जाए तो इससे आपके लिए जॉब ढूंढना काफी आसान हो जाएगा।

इसीलिए मैं यह आर्टिकल ख़ास आपके लिए लिख रहा हूं जिससे आपको सिलाई का काम कहां मिलेगा और घर से सिलाई का काम काफी आसानी होगी।

आइये फिर में, मैने Silai Job at Home के बारे में भी बताया है जिसपर नजर डालते है।

Table Of Contents:

सिलाई जॉब के लिए कुछ जरूरी बातें

अगर आप सिलाई सेंटर में नौकरी के लिए ऑनलाइन कांटेक्ट नंबर या सिलाई का काम घर बैठे खोज़ रहे है। तो आपको कुछ सावधानियां रखनी जरूरी है, क्योंकि आजकल ऑनलाइन काफी ज्यादा फ्रोड हो रहे है। विशेषकर “Silai Ka Kaam Ghar Baithe” देने के लालच में लोगो को फसाया जा रहा है।

इसलिए घर बैठे सिलाई का काम 2023 में करने से पहले निम्न बातों का ध्यान रखे:

  1. आप किसी भी Unknown घर पर काम देने वाली कंपनी तथा वेबसाइट पर अपनी प्राइवेट जानकारी न दे।
  2. किसी भी वेबसाइट पर सिलाई से रिलेटेड जॉब (Readymade Silai Ka Kam, Petticoat Silai Work From Home, या Silai Ka Business) के लिए अप्लाई करने से पहले यूट्यूब पर उस वेबसाइट / ऐप का रिव्यू जरूर देखे।
  3. हर किसी Silai Job Contact Number पर आसानी से विश्वास न करें, और उन्हें फोन कॉल पर ज्यादा जानकारी न दे।
  4. Ghar Baithe Silai Job के लिए किसी भी तरह के चार्ज (Registration Fee) के लिए पैसे न दे।
  5. Home Silai Job या Silai Company Job करने से पहले किसी से सलाह जरूर ले।

घर पर कोई काम करना चाहते है तो इन जानकारी को पढ़े:

Ghar Baithe Packing Ka Kam – महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम और घर बैठे पैकिंग का काम के लिए कांटेक्ट नंबर चाहिए तो पढ़े

Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi 2023 – घर बैठे गृहिणियों के लिए रोजगार के अवसर 2023 | 10+ घर बैठे ऑनलाइन नौकरी महिला के लिए (Rs.20,000 – Rs.25,000 तक की कमाई)

Ghar Baithe Mobile Se Job Kaise – मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करे? 20+ होम वर्क जॉब के बारे में जाने और महीने के रु.20 – 25 हजार कमाए!

Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye 2023 – फ्री में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2023 | बेस्ट ओनलाइन फ्री में पैसे कमाने का तरीका 30K – 40K/Months कमाओ

घर बैठे सिलाई का काम कैसे मिलेगा? (Ghar Baithe Silai Ka Kam Chahiye)

घर बैठे सिलाई का काम कैसे मिलेगा के बारे में यहाँ बताया गया है। सिलाई का काम अनेक तरह से किये जा सकते हैं, जैसे: रेडीमेड सिलाई का काम, एक्सपोर्ट सिलाई का काम या पेटीकोट सिलाई का काम आदि। इसके अलावा “सिलाई कंपनी में नौकरी” करके डिजाइनर सूट, लाड़ी, बेग, थैली इत्यादि बना सकते है।

अगर मैं बात करूं कि अनपढ़ महिलाओं के लिए काम कहां और कैसे मिलेगी? तो आप सिलाई की जॉब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीको से खोज सकते है।

इस आर्टिकल में मैने ऑनलाइन Silai Job Work At Home पर ढूंढने के कई तरीके बताएं हैं, जिनकी मदद से आप इस तरह की Silai Ke Liye Job बड़ी आसानी से ढूंढ सकते है।

सिलाई जॉब में घर बैठे कौन सा काम कर सकते हैं? (List Of Home Silai Jobs)

1. रजाई कवर बनाने की जॉब

यह एक बेस्ट घर बैठे सिलाई का काम है। आप रजाई के कवर बनाकर ढेर सारे पैसे कमा सकते है, क्योंकि रजाई कवर की डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है।

आप चाहे तो आप अपने घर पर ही रजाई के कवर बनाकर मार्केट में बेच सकते है। या फिर आप किसी दुकानदार के लिए Stitching Work कर सकते है, जो आपको कवर बनाने के लिए कपड़ा यानि घर बैठे कंपनी देगी माल

आपको केवल सही नाम का रजाई का कवर बनाना है, और उसे वापिस दुकानदार को देना है। इससे आपको कवर मार्केट में बेचने की कोई टेंशन नही होगी। इस काम में आप काफी सारे पैसे कमा सकते है।

यदि आप सोच रहे है की Silai Machine Se Paise Kaise Kamaye तो आप खुद कवर बनाकर ऑनलाइन Indiamart वेबसाइट पर बेच भी सकते है। इससे आपको और भी ज्यादा पैसे कमा सकते है।

2. तकिया कवर बनाने की जॉब

Stitching Job For Housewife के लिए काफी बढ़िया है और आजकल मार्केट में डिजाइनर तकिया कवर काफी ट्रेंड मे चल रहे है।

आप तकिया कवर बनाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। तकिया कवर बनाना भी काफी आसान होते है। अगर आपको डिजाइन बनानी आती है तो आप अपने डिजाइनर तकियों को लोकल मार्केट के अलावा ऑनलाइन भी बेच सकते है।

अच्छी तरह तकिया शिलाई काम करके आप तकिया कवर को Amazon, Meesho, Indiamart जैसी बड़ी-बड़ी शॉपिंग वेबसाइट पर बड़ी आसानी से बेच सकते है।

आप साधारण तकिया कवर को आप 20 से 30 रूपये में बेच सकते है और एक डिजाइनर तकिया कवर को 30 से 50 रूपये में या इससे भी ज्यादा पैसो में बेच सकते है।

3. रेडीमेड सिलाई का जॉब

सिलाई के क्षेत्र में रोजगार के अवसर कई सारे है अगर आप Silai Job At Home करना चाहते है तो इसे पढ़े। काफी कंपनीयां और दुकानदार रेडिमेट कपड़ों की मांग करते है। अत: आप रेडिमेट कपड़े बनाकर ढ़ेर सारे पैसे कमा सकते है।

इसके लिए आपको किसी कपड़े की कंपनी या दुकान को खोज़ना होगा, और वहां से रेडिमेट कपड़े बनाने का ऑर्डर लेना होगा। अगर आपको ऑर्डर मिलता है तो आप कुछ पैसे एडवांस लेकर काम शुरू कर दिजिए।

वैसे अधिकतर कंपनीयां मजदुरों को सिलाई के काम पर लगाकर रेडिमेट कपड़े बनवाती है। अत: आप चाहे तो किसी कंपनी में रेडिमेट कपड़ो की सिलाई का काम कर सकते है।

अगर आप सोच रहे है की ऑनलाइन सिलाई ऑर्डर कैसे प्राप्त करें? तो रेडीमेड सिलाई का काम देने वाली कंपनीयों से या ऑनलाइन कुछ वेबसाइट की मदद से ढुंढ सकते है, जैसे- Quikr.com, Naukri.com, Justdial.com आदि।

इस नौकरी के लिए संपर्क करे:

Private Job Contact Numbers – प्राइवेट नौकरी के लिए मोबाइल नंबर चाहिए तो पढे और नौकरी के लिए संपर्क करें

Factory Me Kam Chahiye – फैक्ट्री में जॉब के लिए मोबाइल नंबर | फैक्ट्री में नौकरी चाहिए 2023 में तो अभी प्राइवेट फैक्ट्री में जॉब के लिए संपर्क करें

Sarkari And Private Hospital Me Parchi Katne Ki Job: हॉस्पिटल में पर्ची काटने की जॉब 2023 – हॉस्पिटल में नौकरी चाहिए तो इसे पढ़े

4. ब्लाउज सेविंग वर्क फ्रॉम होम

यदि आप एक महिला है और Cloth Stitching Work From Home करना चाहते है तो Blouse Silai Ka Kam Ghar Baithe कर सकती हो

ब्लाउज आमतौर पर एक महिला द्वारा पहनी जाने वाली शर्ट है। मुख्य रूप से लड़कियों (Girls) या महिलाओं (Women) द्वारा शरीर के शीर्ष पर पहने जाने वाले कपड़ों की एक आकर्षक वस्तु को कभी-कभी ब्लाउज कहा जाता है।

अधिकतर महिला ब्लाउज कटिंग (Blouse cutting) को अच्छी तरह जानती है। ऐसे में यदि आपको Blouse cutting करना नहीं आती है तो Ladies Stitching Job यानि घर बैठे ब्लाउज बनाना सीखे।

गूगल अथवा यूट्यूब पर सिलाई से रिलेटेड जॉब कोर्स है जिसे देखकर सिख सकती हो।

5. घर बैठे पेटीकोट सिलाई का काम

Petticoat Stitching Work From Home काफी ज्यादा ट्रेंडिंग में है और जो महिलाए सिलाई के क्षेत्र में रोजगार के अवसर तलाश कर रही है वे पेटीकोट की कटिंग और सिलाई काम शुरू करें।

घर बैठे पेटीकोट सिलाई का काम उस काम को कहते हैं जिसमें महिलाएं पेटिकोट सिलती हैं भारतीय वेशभूषा में महिलाओं के लिए पेटीकोट काफी महत्वपूर्ण है।

लगभग गाँव एवं शहर की महिलाएं साड़ियों के साथ पेटिकोट पहनना पसंद करती है।

भारत में Petticoat Silai Cutting Job की डिमांड सबसे ज्यादा है आज के समय में अधिकांश महिलाएं पेटिकोट सिलाई का काम ढूंढ रही है।

यदि आपको Petticoat Silai Ka Kaam आती है तो Petticoat Stitching Work From Home Near Me सर्च करके आसानी से ढूंढ सकती हो।

Ghar Baithe Silai Ka Kam Kaise Milega – घर बैठे सिलाई का काम कहां मिलेगा?

अगर आपको घर बैठे सिलाई का काम चाहिए 2022-23 में चाहिए तो आप रजाई का कवर, तकिया का कवर, कपड़े के थैले आदि बनाने का काम कर सकते है। यह चीज़े आप अपने घर बैठे बना सकते है, और फिर उन्हे मार्केट में बेच सकते है।

आप चाहे तो आप सीधा किसी दुकानदार या कंपनी के लिए भी यह काम कर सकते है। इससे आपको किसी भी चीज़ को मार्केट में इधर उधर जाकर बेचने की जरूरत नही होगी। आपको सिलाई वर्क एट होम नियर मी कंपनी या दुकानदार खुद कपड़ा दे देंगे, आपको केवल सिलाई करके वापिस देने हैं।

आप उपरोक्त दी गयी वेबसाइट की मदद से सिलाई का काम चाहिए घर बैठे (Silai Job Work At Home) आसानी से ढूंढ सकते है।

इस लेख को भी पढ़े:

Online Job 715 Mobile Number 2023 – ऑनलाइन जॉब 715 पर्सनल काम के लिए नौकरी चाहिए कैसे मिलेगा?

Ghar Baithe Roj 500 Kaise Kamaye – घर बैठे रोज 500 कैसे कमाए आसान सा तरीके जाने और घर बैठे ₹500 कैसे कमाए?

Kapde Ki Dukan Me Job 2023 – कपड़े की दुकान में नौकरी चाहिए 2023 | मुझे जॉब की जरूरत है तो कपड़े की दुकान पर जॉब कैसे मिलेगा

Play Boy Job Contact Number 2023 – प्ले बॉय जॉब क्या है और प्ले बॉय जॉब कांटेक्ट नंबर कैसे मिलेगा जाने

घर बैठे सिलाई करके हर महीने लाखों रूपये कैसे कमाए? (Stitching Job Work From Home)

आपको शायद ही पता होगा कि आप “Sewing Work From Home Jobs” करके ऑनलाइन लाखों रूपये कमा सकते है। अगर आपके पास डिजाइनिंग का हुनर है तो आप लाखों रूपये बड़े आराम से कमा सकते है। क्योंकि बहुत सारे लोग लेटेस्ट डिजाइन के कपड़ों को ज्यादा पसंद करते है।

1. Etsy पर अपने बनाए हुए कपड़े बेचे

Etsy एक बहुत ही गज़ब की शॉपिंग वेबसाइट है जहां पर आपको Handmade, Vintage, Custom and Unique gifts इत्यादि जैसी अनेक चीज़े मिल जाएगी।

आप इस वेबसाइट पर अपने बनाए हुए डिजाइनर कपड़े, थैले, तकिया कवर आदि को बेच सकते है।

2. Amazon पर अपने कपड़े या डिजाइन को बेचे

Amazon वेबसाइट को आप बहुत अच्छे से जानते होंगे जहां पर आपको दुनियाभर के सभी प्रकार के सामान मिल जाएंगे। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, कि आप भी अपनी चीज़ो को अमेज़न पर बेच सकते है।

इसके लिए आपको एक सेलर अकाउंट बनाना होगा, इसके बाद आप अपने सामान को Amazon की मदद से बेच सकते है।

3. Meesho की मदद से ऑनलाइन कपड़े बेचे

Meesho App आजकल काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है, और बहुत सारे लोग मीशो पर शॉपिंग भी कर सकते है। बहुत सारे लोग सबसे पहले Meesho App पर ही प्रोडक्ट को देखते है, क्योंकि मीशो ऐप पर प्रोडक्ट की प्राइस अन्य के मुकाबले कम होती है। 

अत: आप अपने कपड़ो को मीशो की मदद से ऑनलाइन बेच सकते है। इससे आपके डिजाइनर कपड़े बहुत जल्दी बिकने शुरू हो जाएंगे।

ऑनलाइन सिलाई ऑर्डर कैसे प्राप्त करें?

यदि आप घर पर सिलाई ऑर्डर कैसे प्राप्त करें? सोच रहे है तो यह काफी आसान है। बस हमें एक काम करनी है सिलाई वर्क फ्रॉम होम नियर मी जो भी कंपनी है जिसे संपर्क करके कपडे सिलने का आर्डर प्राप्त कर सकते है।

Silai Job Contact Number – घर बैठे सिलाई जॉब कैसे मिलेगा?

Silai Job Contact Number पाने के लिए इसे पढ़े। पैसे कमाने के लिए सिलाई की जॉब काफी अच्छा तरीका है। जिससे आप हर महीने अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

सिलाई का काम शुरू करने के लिए ख़ासकर सिलाई मशीन की जरूरत होती है। लेकिन अगर आप किसी कंपनी में काम करते है तो आपको सिलाई मशीन खरीदने की जरूरत नही पड़ेगी।

सिलाई का काम दो तरीकों से होता है, प्रोफेशनल और साधारण। आप चाहे तो साधारण तरीके के कपड़े सिलकर पैसे कमा सकते है। और अगर आप एक प्रोफेशनल टेलर जॉब कर चूंके है, तो आप डिजाइनर कपड़े बनाकर ढ़ेर सारे पैसे कमा सकते है। प्रोफेशनल टेलर बनने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन सिलाई सीखने का कोर्स कर सकते है।

लेकिन अब सवाल आता है कि Silai Job Contact Number कैसे मिलेंगे? तो इसके लिए मैं आपको कुछ तरीके बताऊंगा जिससे आपको सिलाई जॉब के लिए कांटेक्ट नंबर मिल जाएंगे। आप उन्हे सीधा संपंर्क करके सिलाई का काम प्राप्त कर सकते है।

इस तरीके से सिलाई जॉब कांटेक्ट नंबर ढूंढे:

1. Google Map से Silai Job Contact Number ढूंढे

सिलाई नौकरी कांटेक्ट नंबर ढूंढने के लिए गूगल मैप एक बहुत ही जबरदस्त तरीका है। क्योंकि गूगल मैप की मदद से आप अपने आस पास के किसी भी सिलाई की दुकान या कंपनी को ढूंढ सकते है, और उनके कांटेक्ट नंबर भी प्राप्त कर सकते है।

Google Map से सिलाई जॉब कांटेक्ट नंबर ढूंढने के लिए निम्नलिखित तरीके को फॉलो करें।

  1. आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Map के ऐप को ऑफन करना है।
  2. अगर आपके पास Google Map नही है। तो आप गूगल क्रोम में “Google Map” लिखकर सर्च करें और पहली वेबसाइट को ऑपन कर दे।
  3. इसके बाद आपको सर्च बॉक्स में “Tailor Shop Nera Me” लिखकर सर्च करे। 
  4. सर्च करने पर आपको आस पास के सभी बड़े टेलर की दुकाने मिल जाएंगे, जिन्हे अक्सर टेलर की जरूरत होती है।
  5. आपको किसी भी दुकान को क्लिक करना है, जिसके बाद आपको उस दुकान से संबंधित जानकारीयां मिल जाएगा।
  6. इसमें आपको दुकान का एड्रेस, दुकान के खुलने का समय और कांटेक्ट नबंर भी मिल जाएंगे।

इस तरह आप सिलाई नौकरी जॉब कांटेक्ट नंबर ढूंढ सकते है।

फ्री में पैसे कमाने के लिए इसे पढ़े:

Video Ads Dekhkar Paise Kamane Wala Apps – वीडियो ऐड देख कर पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करें और रोज रु.1000 रुपये तक कमाओ

Video Dekh Kar Online Paise Kamane Wala Apps – वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला एप डाउनलोड करे और रोज रु.149 – 900 रुपये तक कमाओ

15+ पैसा कमाने वाला सर्वे ऐप | Online Survey करके पैसे कमाए प्रतिमाह 10,000 – 15,000 रूपयें कमाओ (Best Survey App To Earn Money)

2. Google से सिलाई जॉब कांटेक्ट नंबर ढूंढे

Silai Job Work At Home

आप गूगल की मदद से भी Ghar Baithe Packing Ka Kam Contact Number या सिलाई जॉब के लिए Contact Number ढूंढ सकते है।

जब आप गूगल पर किसी जॉब के लिए सर्च करते है। तो गूगल आपको कुछ कंपनीयों के ऑफर दिखाता है, जिसके लिए आप सीधा अप्लाई भी कर सकते है। चलिए मैं आपका इसका पूरा तरीका बताता हूं।

  1. आपको सबसे पहले गूगल क्रोम ऐप को चालू करना है।
  2. इसके बाद सर्च बॉक्स में “Tailor Job” या “Stitching Job Work Near Me” लिखकर सर्च करना है।
  3. अब आपको गूगल सबसे ऊपर कुछ जॉब के ऑफर दिखाएगा, जिसमें जॉब एड्रेस और सैलरी दिखेगी।
  4. अगर आप किसी भी जॉब ऑफर को क्लिक करें तो आपको उस सिलाई सेंटर में नौकरी से संबंधित सभी जानकारीयां मिल जाएगी। हो सकता है कि आप इसमें कांटेक्ट नंबर भी मिल जाए।
  5. इसमें आपको जॉब के लिए “Apply Now” का बटन भी मिलेगा, जिससे आप सीधा अप्लाई कर सकते है।

3. Indiamart से Silai Job Contact Number ढूंढे

Indiamart एक बहुत बड़ी शॉपिंग कंपनी है, जिससे आप जॉब भी ढूंढ सकते है। इस वेबसाइट पर बड़े-बड़े बिज़नेसमैन, होलसेलर, सप्लायर जुड़े होते है, जो अक्सर घर पर जॉब ऑफर देते रहते है।

आपको इस वेबसाइट पर सिलाई के लिए जॉब कांटेक्ट नंबर काफी आसानी से मिल जाएंगे।

  1. घर बैठे सिलाई का काम चाहिए 2023 में तो इसके लिए आपको गूगल पर “Stitching Job Contact Number” या “Silai Job contact Number” लिखकर सर्च करें।
  2. सर्च रिजल्ट में आपको Indiamart की वेबसाइट जरूर मिलेगा, उसे क्लिक करें।
  3. क्लिक करने पर आपको काफी सारे ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें से किसी भी ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है।
  4. इसमें आपको सीधा कांटेक्ट नंबर भी मिल जाएगा, जिससे आप उन्हे सीधा संपंर्क करके जॉब के लिए बात कर सकते है।

पैसा कमाना है तो इसे पढ़े:

50+ Best Ghar Baithe Paisa Kamane Wala Apps – मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प 2023 डाउनलोड और रोजाना 2500+ तक कमाओ

Best Ghar Baithe Paisa Kamane Wala Games & Apps (रोज की कमाई 2000₹ तक) | 50+ घर बैठे फ्री में पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड रोज ₹ 2000 रुपये से ज्यादा कमाए?

Teen Patti Game Paisa Kamane Wala Apps – मोबाइल पर तीन पत्ती गेम खेलो पैसा जीतो | तीन पत्ती रियल कैश गेम 2023 डाउनलोड करे और ₹6000 रुपये से ज्यादा कमाओ

Ghar Baithe Silai Ka Kam Kaise Milega – घर पर काम देने वाली कंपनी और कुछ वेबसाइट

घर पर काम देने वाली कंपनियां ढूंढने के लिए आप निम्नलिखित वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है, जो काफी ज्यादा पॉपुलर हैं।

1. Quikr.com से टेलरिंग जॉब इन होम पाए

घर बैठे सिलाई का काम पाने के लिए इसे पढ़े। Quikr.com एक काफी अच्छी और पॉपुलर वेबसाइट है जहां पर हजार जॉब पोस्टे उपलब्ध रहती है। आप इस वेबसाइट पर Tailor Job या Stitching Job लिखकर सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारी जॉब के लिए विकल्प मिल जाएंगे। 

आप फिल्टर का इस्तेमाल करके एक अच्छी जॉब पोस्ट को चुन सकते है, और उसके लिए सीधा अप्लाई भी कर सकते है।

2. Naukri.com से सिलाई कंपनी में नौकरी पाए

Silai Job Work At Home के बारे में अब बताने वाला हूँ। जॉब ढूंढने के लिए यह वेबसाइट बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है, और इस वेबसाइट से काफी लोगों ने जॉब प्राप्त की है।

आपको केवल Tailor Job और लोकेशन लिखकर सर्च करना है। इसके बाद आपको हजारों जॉब के विकल्प मिल जाएंगे।

आप फिल्टर का इस्तेमाल करके सही जॉब विकल्प को चुन सकते है, और फिर जॉब के लिए अप्लाई भी कर सकते है।

3. in.indeed.com से सिलाई कारीगर जॉब पाए

अगर आप Home Silai Job के बारे में जानना चाहते है तो इस वेबसाइट का इस्तेमाल करें। इस वेबसाइट पर आपको बड़ी आसानी से Tailor Job मिल जाएंगी, जिसमें आपको अच्छी खासी सैलरी भी मिलेगी।

आपको केवल Tailor Job और शहर, राज्य या पिनकोड लिखकर सर्च करना है। इसके बाद यह वेबसाइट आपको उसी जगह पर सिलाई जॉब के लिए ऑफर दिखाएगी।

4. workex.jobs से पेटीकोट सिलाई का काम पाए

घर पर सिलाई का काम चाहिए तो ढूंढने के लिए यह भी एक अच्छी वेबसाइट है, जिसमें आप किसी भी प्रकार की जॉब को ढूंढ सकते है। इस वेबसाइट में आपको सिलाई जॉब के अलावा Contact Number भी मिलता है, जिससे आप उन्हे संपंर्क कर सकते है।

इस वेबसाइट पर भी आपको सिलाई जॉब के लिए अनेक ऑफर मिल जाएंगे, जिन्हे आप सीधा कांटेक्ट कर सकते है।

5. Justdial से घर बैठे सिलाई जॉब पाए

घर बैठे सिलाई का काम 2022 -23 में पाने के लिए इसे पढ़े। Justdial.com एक पॉपुलर वेबसाइट है, जिसमें आप किसी भी प्रकार की जॉब को ढूंढ सकते है, मतलब सिलाई जॉब को भी।

आपको केवल Tailor Job लिखकर सर्च करना है, जिसके बाद यह वेबसाइट आपको बहुत सारे जॉब विकल्प दिखा देगी।

आप इसमें लोकेशन भी चुनकर भी जॉब को ढूंढ सकते है। ध्यान दे कि इसमें आपको तीन कैटेगरी मिलेगी, जिसका इसका आप इस्तेमाल कर सकते है, Verified, Trust और With Price.

इस तरीके से घर बैठे सिलाई का काम चाहिए २०२१३ में चाहिये तो मिल जायेगा।

यह भी पढ़े:

Ghar Baithe Data Entry Job 2023 – घर बैठे लिखने का काम | घर बैठे ऑनलाइन डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए जाते है? जाने

Top 10 Micro Jobs Sites In Hindi – पैसे कमाने वाले माइक्रो जॉब वेबसाइट जिसमे बारे में हर किसी को पता होनी चाहिए

Paise Kamane Wala Ludo Games (Earn ₹500 – ₹1500/Daily) – ऑनलाइन लूडो गेम पैसे कमाने वाला डाउनलोड करे और रोज कमाओ, कैसे? जाने!

FAQs – सिलाई के क्षेत्र में रोजगार (Silai Job Contact Number)

कुछ FAQs के बारे में जाने:-

Silai Job Contact Number कैसे ढूंढे?

घर बैठे सिलाई का काम चाहिए 2023 में सिलाई जॉब कांटेक्ट नंबर गूगल, गूगल मैप, Indiamart, Quikr की मदद से आसानी से ढूंढे सकते है। 

घर बैठे सिलाई का काम कैसे पाए?

आप घर बैठे अनेक तरह के सिलाई के काम कर सकते है, जैसे- रेडीमेड सिलाई जॉब, एक्सपोर्ट सिलाई का काम, सिलाई कंपनी में नौकरी, रजाई कवर बनाना, तकिया कवर बनाना, थैले बनाना या रेडिमेट कपड़े बनाना आदि।

सिलाई जॉब से कितने पैसे कमा सकते है?

अगर आप एक सामान्य टेलर है, तो आप हर महीने 15 से 40 हजार रूपये कमा सकते है। लेकिन अगर आप एक प्रोफेशनल टेलर है। तो आप लाखों रूपये भी कमा सकते है। आप अपनी डिजाइन बनाकर ऑनलाइन बेच सकते है, जिससे लाखों रूपये भी मिलते हैं। 

ऑनलाइन सिलाई का काम कैसे करें?

यदि आप ऑनलाइन सिलाई का काम करना चाहते है तो सबसे पहले सम्पूर्ण सिलाई कटाई कोर्स करनी होगी उसके बाद घर बैठे काम देने वाली कंपनी या हमने सिलाई के बारे में बताइए जिसे फॉलो करके ऑनलाइन सिलाई आर्डर प्राप्त कर सकते है।

Conclusion:– Silai Job Work At Home – घर बैठे सिलाई का काम कैसे मिलेगा

जैसा की मैने बताया कि पैसे कमाने के लिए घर बैठे सिलाई का काम 2023 में करना काफी बेहतरीन आइडिया है।

अगर आप एक टेलर है तो आप घर से सिलाई का काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। इस आर्टिकल में, मैने Silai Job Contact Number और कपड़े सिलने के लिए कहां से मंगाए, विस्तार से बताया है।

उम्मीद है, कि इस आर्टिकल ने सिलाई का काम चाहिए घर बैठे ढूंढने में आपकी पूरी मदद की होगी।

लेटेस्ट नौकरी की जानकारी:

नाइट जॉब लिस्ट 2023 | Latest Night Shift Jobs 2023 – Night Job Part Time

Amir Ghar Me Job – बड़े घरों में नौकरी चाहिए | घरेलू नौकरी के लिए मोबाइल नंबर चाहिए कैसे मिलेगा

Kothi Main Kaam Karne Ke Liye Contact Number – कोठी में काम करने के लिए कांटेक्ट नंबर | कोठी में नौकरी चाहिए 2023 में तो खाना बनाने, डाइवर, हेल्पर नौकरी करे

Mumbai Jobs Contact Number 2023 – रहना खाना फ्री जॉब मुंबई | मुंबई कंपनी जॉब कांटेक्ट नंबर और मुंबई में काम चाहिए तो सम्पर्क करे

😎 आर्टिकल अपने दोस्त को भेजे:
earnmaniya.com

EarnManiya.com एक बढ़िया हिंदी ब्लॉग है जिसपर Online Paise Kaise Kamaye, Paisa Kamane Wala Games और Paisa Kamane Wala App Download की जानकारी दे रही है। अगर आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना है तो EarnManiya.com को Follow कर सकते है।

12 thoughts on “Silai Job Contact Number | घर बैठे सिलाई का काम चाहिए कैसे मिलेगा और घर बैठे सिलाई जॉब कैसे करें?”

Leave a Comment