नमस्कार दोस्तों। आप सभी व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक रील्स तो जरूर रोजाना इस्तेमाल करते होंगे। और कई सारे लोगों को शॉर्ट्स वीडियो देखना काफी ज्यादा पसंद है। शायद आप भी इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शॉर्ट्स वीडियो यानी Reels जरूर देखते होंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye अगर आप जानना चाहते है कि Facebook Reels से पैसे कैसे कमाए? जाते है तो हमारे आज के इस लेख को पढ़ते रहे।
जैसे कि आपको पता होगा कि पहले Reels वीडियो देखने के लिए Tiktok का हमारे इंडिया में काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता था। और Tiktok ने कई सारे लोगों को फेमस भी बना दिया है।
लेकिन Tiktok हमारे इंडिया में बैन होने के बाद अब Tiktok की जगह इंस्टाग्राम Reels और Facebook Reels Video ने Tiktok की जगह ले लिया है।
इसलिए अब फेसबुक और इंस्टाग्राम Reels में कंपटीशन कम होने के कारण यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है फेमस होने और पैसे कमाने के लिए।
कुछ दिन पहले यानी कि 22 फरवरी 2023 को मार्क जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक Id पर एक पोस्ट किए थे कि अब से लोग फेसबुक Reels बनाकर पैसे कमा सकते है। और उन्होंने ये भी बताए थे कि 2024 में शॉर्ट्स वीडियो का डिमांड काफी ज्यादा रहने वाली है इसलिए फेसबुक Reels शॉर्ट्स वीडियो बनाने के लिए सबसे बड़ी कंपनी बनना चाहती है।
और फेसबुक अभी Reels वीडियो को काफी ज्यादा फ्री में प्रमोशन कर रही है। इसलिए इस लेख में मैं आपको कुछ तरीके साझा करूंगा जिसके जरिए आप भी फेसबुक Reels से पैसे कमा सकते है।
लेकिन फेसबुक Reels से पैसे कमाने के बारे में जानने के लिए आपको इस लेख को ध्यान से अंत तक पढ़ना होगा। आइए फिर जानते है कि फेसबुक Reels से पैसे कैसे कमाएं?
Facebook Related Articles Padhe:
- Facebook Account Kaise Kholte Hain
- Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2024
- Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye
- Facebook Group Se Paise Kaise Kamaye
- Instagram Se Paise Kaise Kmaaye 2024
Table Of Contents:
फेसबुक रील्स क्या है?
इंस्टाग्राम और Tiktok की तरह फेसबुक Reels में भी सिर्फ शॉर्ट्स वीडियो देखने को मिलते है। और फेसबुक Reels में आप 15 सेकंड से लेकर 60 सेकंड तक का Reels वीडियो बना सकते है।
रील्स का फीचर तो इंस्टाग्राम में भी दिया गया है लेकिन फेसबुक में ज्यादा यूजर होने के कारण फेसबुक रिल्स पर सबसे ज्यादा व्यूज आते है।
फेसबुक रिल्स अभी के समय में 150 देशों में उपलब्ध है। और फेसबुक रील्स क्रिएटर्स को फेसबुक ने पैसे कमाने के लिए फेसबुक रिल्स पर एड्स का फीचर दिया गया है जिसके जरिए फेसबुक पर रिल्स बनाने वाले अब एड्स के जरिए फेसबुक Reels से पैसे कमा सकते है।
Reels Play बोनस प्रोग्राम के तहत अब फेसबुक अपने Reels क्रिएटर्स के लिए 1 बिलियन डॉलर इन्वेस्टमेंट करने वाली है। और अगर कोई क्रिएटर्स के Reels पर अच्छे व्यूज आते है तो वो महीने का 35,000 डॉलर तक कमा सकते है।
फेसबुक रील्स फीचर
अगर आप फेसबुक रील्स से पैसा कमाना चाहते है तो आपको फेसबुक रील्स के फीचर के बारे में जरूर जानना चाहिए जिससे आप और बेहतर फेसबुक रील्स वीडियो बना पाएंगे। आइये फिर जानते है की फेसबुक रील्स में क्या क्या फीचर मौजूद है।
- आप फेसबुक Reels में 15 सेकंड से लेकर 60 सेकंड तक का Reels वीडियो अपलोड कर सकते है।
- फेसबुक Reels में ग्रीन स्क्रीन का फीचर दिया गया है जिसके जरिए आप अपने बैकग्राउंड को चेंज कर सकते है।
- फेसबुक Reels में आप अपने Reels वीडियो के स्पीड को बढ़ा सकते है।
- इफेक्ट फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने फेसबुक Reels के इफेक्ट को चेंज कर सकते है।
- इसमें आपको एड Music का भी फीचर मिल जाएगा जिसका मदद से आप अपने फेसबुक Reels वीडियो में Music ऐड कर सकते है।
- फेसबुक Reels में टाइमर फीचर का इस्तेमाल करके आप Countdown टाइम और रिकॉर्डिंग लेंथ कि टाइम को सेट कर सकते है।
फेसबुक रील्स कैसे बनाये?
फेसबुक Reels से पैसे कमाने के लिए आपको यह जानना काफी जरूरी है कि फेसबुक Reels कैसे बनाया जाता है। आइए फिर स्टेप बय स्टेप जानते है कि फेसबुक Reels कैसे बनाया जाता है।
Step-1: फेसबुक Reels बनाने के लिए अपने फेसबुक ऐप को ओपन करें।
Step-2 इसके बाद आपको अपने फेसबुक ऐप के नीचे में Create Reels बटन पर क्लिक करना है।
Step-3 फिर आपको नीचे में एक रिकॉर्ड का बटन शो होगा उसके ऊपर क्लिक करके अपना वीडियो को रिकॉर्ड कर ले।
Step-4 उसके बाद Edit बटन पर क्लिक करके अपने फेसबुक Reels को एडिट कर ले।
Step-5 फिर अपने फेसबुक Reels वीडियो पर Music, टेक्स्ट और स्टिकर को अपने हिसाब से ऐड कर लीजिए।
Step-6 अब आपको Next बटन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको Write A डिस्क्रिप्शन का ऑप्शन शो होगा। वहां पर क्लिक करके अपने फेसबुक Reels के वीडियो में डिस्क्रिप्शन और Hashtag को एड कर दीजिए।
Step-7 इसके बाद आपको नीचे में एक Public का ऑप्शन शो होगा उसको सेलेक्ट करके Share Reel बटन पर क्लिक करने के बाद आपका फेसबुक Reels वीडियो अपलोड हो जाएगा। आइए अब जानते है कि फेसबुक Reels से पैसे कैसे कमाएं।
Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye 2024 – फेसबुक रील्स से पैसे कैसे कमाए?
अब मैं आपको बताऊंगा कि फेसबुक Reels से पैसे कैसे कमाया जाता है। में आपको इस सेक्शन के नीचे कुछ तरीके बताऊंगा जिसके जरिए आप अपने फेसबुक पर Reels वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते है।
#1: एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
अगर आपके फेसबुक Reels वीडियो पर व्यूज अच्छे आते है तो आप फेसबुक Reels वीडियो बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है।
आप किसी ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग प्लेटफॉर्म पर ज्वाइन होकर किसी प्रोडक्ट को अपने फेसबुक Reels वीडियो पर प्रिमोटे कर सकते है।
और उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक अपने फेसबुक Reels वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लगा सकते है। ऐसे करके आप फेसबुक Reels वीडियो बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है।
#2: पेड प्रमोशन करके रील्स से पैसे कमाए
अगर आपके फेसबुक पेज पर फॉलोअर्स ज्यादा है और अगर आपके फेसबुक Reels वीडियो पर अच्छे व्यूज आते है तो आपको कई सारे कंपनियां से Paid प्रमोशन का ऑफर आयेगा।
आप अपने फेसबुक पेज पर Reels वीडियो बनाकर Paid प्रमोशन कर सकते है और पैसे भी कमा सकते है। Paid Promotion में आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट को ऑनलाइन वीडियो बनाकर प्रोमोट करना पड़ता है।
अगर आपके फेसबुक Reels पर अच्छे व्यूज आते है और अगर आपको कोई Paid Promotion नहीं आ रहा है तो आप खुद से भी कंपनी को अप्रोच कर सकते हो Paid प्रमोशन के लिए।
#3: फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो से पैसे कमाए
फेसबुक Reels पर ओवरले एड्स दिखाई जाते है। जिसके जरिए फेसबुक Reels क्रिएटर्स पैसे कमाते है।
आप भी फेसबुक Reels बना सकते है। और फेसबुक Reels से एड्स के जरिए पैसे कमा सकते है। फेसबुक Reels पर एड्स दिखाई जाते है और फेसबुक RPM के हिसाब से पैसे देता है।
अगर आपके फेसबुक Reels के वीडियो पर टॉप टायर कंट्री से व्यूज आते है तो आप फेसबुक ओवरले एड्स से सबसे ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
#4: डोनेशन लेकर पैसे कमाए
आप अपने फेसबुक पेज पर डोनेशन का बटन लगा सकते है। और अपने फेसबुक पेज पर Reels वीडियो अपलोड करके डोनेशन से भी पैसे कमा सकते है। आइए अब जानते है कि फेसबुक Reels से रेफर एंड Earn से पैसे कैसे कमाएं।
#5: रेफर एंड अर्न ऐप से पैसे कमाए
आप फेसबुक Reels पर सभी रेफर एंड Earn वाले ऐप के बारे में Reels बनाकर अपलोड कर सकते है। और अपना खुद का रेफरल लिंक फेसबुक Reels के डिस्क्रिप्शन में लगाकर पैसे कमा सकते है।
ज्यादा जानकारी के लिए इसे पढ़े:
Free Refer Karke Paise Kamane Wala Apps (रोज रु.100 – 5000 हजार तक कमाओ) | बेस्ट रेफर एंड अर्न एप
फेसबुक में रील्स कैसे देखे?
अगर आप फेसबुक में Reels देखना चाहते है तो आपको अपने फेसबुक ऐप को ओपन करना पड़ेगा।
उसके बाद आपको अपना फेसबुक पेज को स्क्रॉल करना है।
इसके बाद आपको Reels And Shorts Videos के नीचे में आपको फेसबुक Reels शो होंगे। आप उन Reels पर क्लिक करके फेसबुक Reels देख सकते है।
Also Read:
फेसबुक रील से पैसे कैसे कमाए FAQs
फेसबुक रील्स वीडियो का टाइम लिमिट कितना है?
अगर आप फेसबुक रिल्स बनाना चाहते है लेकिन आपको फेसबुक Reels वीडियो के टाइम लिमिट के बारे में नहीं पता तो आपको बताना चाहूंगा कि आप फेसबुक पर 15 से 60 सेकंड तक का Reels वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है।
फेसबुक रील्स से वीडियो कैसे डाउनलोड करें?
फेसबुक Reels वीडियो डाउनलोड करने के लिए फेसबुक Reels वीडियो के नीचे राइट कॉर्नर पर थ्री डॉट पर क्लिक करके फेसबुक Reels वीडियो के लिंक को कॉपी कर ले।
उसके बाद अपने क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें और सर्च करे Fbdown.Net फिर फेसबुक Reels वीडियो के लिंक को पेस्ट करके डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करें और उसके बाद आपका फेसबुक Reels वीडियो डाउनलोड हो जाएगा।
फेसबुक रील्स कैसे डिलीट करें?
अगर आप अपने किसी फेसबुक Reels को डिलीट करना चाहते है तो सबसे पहले अपना फेसबुक ओपन करें उसके बाद फेसबुक होम पेज को थोड़ा स्क्रॉल करें अब आपको Reels And Shorts Videos का एक सेक्शन दिखाई देगा।
उसके नीचे Create और My Reels का ऑप्शन शो होगा। My Reels पर क्लिक करें फिर अपने जितने भी Reels अपलोड किए है वो सभी Reels आपको My Reels के सेक्शन में शो होगा।
आप जिस भी फेसबुक Reels को डिलीट करना चाहते है उसके ऊपर क्लिक करें और नीचे राइट कॉर्नर पर थ्री डॉट पर क्लिक करके डिलीट बटन पर क्लिक करें उसके बाद आपका फेसबुक Reels डिलीट हो जाएगा।
फेसबुक रील्स कैसे डालें?
फेसबुक पर रील्स डालना काफी आसान है। फेसबुक पर रील्स डालने के लिए फेसबुक ऐप को ओपन करें उसके बाद आपको नीचे Live, Photo और Reels का ऑप्शन शो होगा आप रील्स पर क्लिक करके फेसबुक पर रील्स डाल सकते है।
फेसबुक रील्स में टैग कैसे लगाए?
अगर आप फेसबुक रील्स पर टैग लगाना चाहते है तो अपने फेसबुक ऐप को ओपन करके रील्स बटन पर क्लिक करें उसके बाद अपना रील्स बना ले फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
अब आपको Write A Description शो होगा वहाँ पर क्लिक करके फेसबुक रील्स पर टैग लगा सकते है।
Conclusion: Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye? (फेसबुक रील से पैसे कैसे कमाए?)
उम्मीद करता हूं कि इस लेख को पढ़ने के बाद अब आप भी फेसबुक Reels सिर्फ देखने के बजाय खुद भी फेसबुक Reels बनाकर पैसे कमाएंगे। और आपको हमारा आज का यह लेख Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
अगर आपका कोई स्कूल और कॉलेज फ्रेंड भी फेसबुक Reels से पैसे कैसे कमाएं के बारे में जानना चाहते है तो उनके साथ भी इस लेख को जरूर साझा करें। धन्यवाद।
इसे पढ़े:
Dream11 Se Paise Kaise Kamaye 2024 – ड्रीम 11 से पैसे कैसे कमाए सबसे आसान तरीका
Fiewin App Download | फीविन ऐप क्या है और इसे पैसे कैसे कमाए प्रतिदिन ₹100 – ₹500 की कमाई