मोबाइल पर फोटो सजाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें

आजकल हर किसी को रोजाना अपने सोशल मीडिया में नए नए फोटो अपलोड करने की लत लग गयी है।इसलिए अगर आप भी अपने सोशल मीडिया में अच्छे अच्छे फोटो को अपलोड करना चाहते है तो आपको सबसे पहले Photo Banane Wala Apps के बारे में जानना बहुत जरूरी है। 

अगर आप अपने ऐसे ही कैमरा से क्लिक किया हुआ फोटो को अपने सोशल मीडिया पर अपलोड करते है तो आपके फोटो में ज्यादा लाइक, कमेंट और शेयर नहीं मिलते।

इसलिए आपको फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने से पहले आपको अपना फोटो को अच्छे से एडिट करना होगा। और इसलिए आज के इस लेख के अंदर हम ऐसे 9 बेस्ट फोटो एडिटिंग एप्प के बारे में बताएँगे।

और आप इन फोटो एडिटिंग ऐप का इस्तेमाल करके अपने फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते है, फोटो को क्रॉप कर सकते है। नए नए इफ़ेक्ट ढाल सकते है अपने फोटो में। और अपने फोटो को आकर्षित और सुंदर बना सकते है। अगर आप एक ब्रांड या फिर एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है तो आपका हर एक फोटो अच्छे से एडिट होना चाहिए। आपका फोटो आपके ब्रांड पर बहुत ज्यादा प्रभाव डालता है। 

वैसे तो आपको गूगल प्ले स्टोर और एप्प ऐप स्टोर में ऐसे बहुत सारे फोटो बनाने वाला ऐप्स मिल जायेंगे।लेकिन सभी फोटो बनाने वाला ऐप अच्छा नहीं होता। इसलिए हम आज आपको सबसे अच्छा और ज्यादा फीचर वाले फोटो एडिटिंग ऐप के बारे में बताएँगे।

Photo Banane Wala Apps 2024 – फोटो जोड़ने वाला ऐप्स डाउनलोड करें

#1: Picsart

Picsart फोटो सजाने वाला ऐप्स

Picsart फोटो एडिटिंग करने के लिए सबसे बढ़िया एप्लीकेशन है। और ये एप्लीकेशन एंड्राइड और Ios दोनों में मौजूद है। पिक्सआर्ट एक एडिटर चॉइस ऐप है।

इस ऐप को 50 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड किये है। आपको ये ऐप प्ले स्टोर में फ्री में मिल जाएगा।आपको इस ऐप में रोजाना नए नए ट्रेंडिंग फोटो फ़िल्टर और इफ़ेक्ट मिल जायेंगे। 

आप अगर अपना बैकग्राउंड को हटाना चाहते है तो आप पिक्सआर्ट फोटो एडिटिंग ऐप के मदद से आसानी से कर सकते है।अगर आपको अपने फोटो में टेक्स्ट ऐड करना है तो आप इस एप्लीकेशन के मदद से नए नए Font के टेक्स्ट को अपने इमेज में लगा सकते है। 

आप अपने बालो का रंग भी बदल सकते है।आप इस ऐप के Ai Powered Smart Selection Tool के मदद से अपने फोटो के बैकग्राउंड को भी बदल सकते है।

#2: Prisma

Prisma फोटो बनाने वाले एप्स

Prisma भी एक अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप है। Prisma फोटो एडिटिंग ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है। और इस ऐप का डाउनलोड साइज 68 MB है।

इस ऐप के अंदर आपको बहुत सारे फोटो इफ़ेक्ट मिल जायेंगे जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को पेंटिंग में बदल सकते है। अगर आप अपने फोटो को पिकासो जैसे बनाना चाहते है तो आप परिसमा आर्ट फ़िल्टर का इस्तेमाल कर सकते है। 

आपको प्रतिदिन नए नए आर्ट फ़िल्टर मिल जायेंगे। इसके अलावा आपको बहुत सारे टूल्स भी मिल जायेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो की ब्राइटनेस, कंट्रास्ट, एक्सपोज़र को नियंत्रित कर सकते है। 

परिसमा एप्लीकेशन एंड्राइड और IOS दोनों के लिए मौजूद है।

#3: Snapseed

Snapseed फोटो बनाने वाला ऐप्स चाहिए

Snapseed गूगल का ही प्रोडक्ट है। और गूगल कंपनी के द्वारा ही इसको बनाया गया है। Snapseed एक प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है। 

Snapseed ऐप का डाउनलोड साइज 24 MB है और इस ऐप को 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने प्ले स्टोर से डाउनलोड किये है। आप Snapseed के अंदर फोटो में कर्वे का इस्तेमाल करके फोटो का कलर इफ़ेक्ट को चेंज कर सकते है।

आपको ब्लैक एंड वाइट इफ़ेक्ट भी देखने को मिल जायेगा।आप ब्लैक एंड वाइट इफ़ेक्ट को अपने फोटो पर अप्लाई कर सकते है। 

अगर आप अपने ग्रुप फोटो से किसी को हटाना चाहते है तो आप हीलिंग फीचर का इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा आपको Retouch का भी ऑप्शन मिल जाएगा।

आप अपने फोटो में स्टाइलिश टेक्स्ट को भी ऐड कर सकते है।

इसे भी पढ़े: बैंक से पैसे कैसे कमाए 15+ तरीकों

#4: Adobe Photoshop Express

Adobe Photoshop Express Photo Banane Application

Adobe Photoshop Express फोटो बनाने वाला एप्प्स बिगिनर्स और प्रोफेशनल दोनों के लिए अच्छा फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है। Adobe Photoshop Express एप्लीकेशन का फाइल साइज 85 MB है और 10 करोड़ लोग इनस्टॉल किये है।

इस ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को किसी स्पेसिफिक ऑब्जेक्ट को ब्लूर कर सकते है। आप स्पॉट हीलिंग मोड का यूज़ करके अपने चेहरे के दाग को हाईड कर सकते है। इस ऐप के अंदर आपको बहुत सारे ड्रामेटिक टेम्पलेट और कलर इफ़ेक्ट देखने को मिलेगा। 

आप Adobe Photoshop Express ऐप के मदद से Meme भी बना सकते है। खुद का स्टीकर बना सकते है। One Touch Adjustment फीचर के मदद से आप रेड ऑय को हटा सकते है और अपने फोटो के एक्सपोज़र और कंट्रास्ट को भी सुधार सकते है।

आपको Adobe Photoshop Express प्ले स्टोर में फ्री में मिल जायेगा।  

#5: Vsco

Vsco Photo Banane Ki Apps

Vsco भी एक बेहतरीन फोटो एडिटिंग ऐप है। आपको यह ऐप प्ले स्टोर में मिल जाएगा। इसके फ्री और Premium दोनों प्लान मौजूद है। अगर आप VSCO ऐप का प्रीमियम प्लान लेना चाहते है तो आपको 7 दिन का फ्री ट्रायल मिलता है। 

आपको इसके फ्री वाले प्लान में 10 फ्री Presets मिलते है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को और सुन्दर बना सकते है।आपको Saturation और कंट्रास्ट का भी फीचर मिल जाता है।

Veso ऐप के मदद से आप अपने फोटो को क्रॉप भी कर सकते है। और आपको बहुत सारे फ़िल्टर, इफ़ेक्ट और Presets मिलते है। अगर आप इसका प्रीमियम प्लान लेते है तो आपको 200 से भी ज्यादा Presets मिलते है।

#6: Lightroom

Lightroom Photo Sajane Wala App

Lightroom फोटो एडिटिंग ऐप से आप अपने फोटो में जान डाल सकते है। Loightroom फ्री में प्ले स्टोर में मौजूद है और इस ऐप को 10 करोड़ लोग इस्तेमाल कर रहे है। इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है की Lightroom कितना पॉपुलर फोटो बनाने वाला ऐप है। और इस ऐप का डाउनलोड साइज 98 MB है। 

आप इस ऐप के मदद से अपने फोटो को Resize कर सकते है। बेहतरीन Hight और Width के साथ अपने फोटो को क्रॉप कर सकते है। साथ-साथ फोटो को रोटेट भी कर सकते है। 

आप हीलिंग ब्रश का इस्तेमाल करके अपने फोटो से स्पॉट मार्क को हटा सकते है। या फिर किसी अनवांटेड ऑब्जेक्ट को अपने फोटो से हटा सकते है।आपको इस एप्लीकेशन के अंदर 150 से ज्यादा Presets मिल जायेंगे और बहुत सरे इफ़ेक्ट भी मिल जायेंगे। जिसके इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को सुन्दर और अट्रैक्टिव बना सकते है।

#7: Pixlr

Pixlr Photo Banane Wala Apps Downloading

अगर आप एक अच्छा फ्री फोटो बनाने वाला ऐप के तलाश में हैं तो Pixlr सबसे बढ़िया फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है। Pixlr एप्लीकेशन के 5 करोड़ से ज्यादा इनस्टॉल है। और 12 लाख से ज्यादा रिव्यु है इस ऐप के बारे में। 

इस ऐप के अंदर आपको बहुत सारे फोटो फ्रेम मिल जायेंगे। आप इसके Autofix फीचर का इस्तेमाल करके अपने फोटो के कलर को चेंज कर सकते है। आप इसके अंदर अपने फोटो को स्केच में बदल सकते है अपने फोटो को पोस्टर बना सकते है। आप सिंपल टूल का उपयोग करके अपने दांतो को व्हाइट कर सकते है। अपने आँखों से रेड ऑय इफ़ेक्ट को हटा सकते है।

#8: Camera+

Camera+ Photo Banane Ke Apps

कैमरा + भी एक अच्छा एप्लीकेशन है फोटो एडिटिंग के लिए। Camera+5G ऐप का डाउनलोड साइज 50 MB है। इस एप्लीकेशन के अंदर आपको 300 से भी ज्यादा फोटो एडिट करने के लिए डायनामिक फ़िल्टर मिल जायेंगे 

आपको इस ऐप के अंदर बहुत सारे टेक्स्ट स्टिकर मिल जायेंगे। आप अपने फोटो के हिसाब से स्टीकर सर्च कर सकते है। अपने फोटो को GIF में बदल सकते है।

#9: Facetune 2

Facetune 2 Photo Banane Ke Liye Apps

अगर आपको सेल्फी लेने का शोक है और आप अपने सेल्फी फोटो को एडिट करना चाहते है तो Facetune 2 सबसे अच्छा एप्लीकेशन है। और इस एप्लीकेशन को प्लेस्टोरे से 5 करोड़ लोगो ने इनस्टॉल किये है। 

इस आप के मदद से आप अपने फोटो और सेल्फी को एक अलग इफ़ेक्ट दे सकते है। आप अपने फोटो को एडिट करने के बाद Before और After लुक को देख कर Compare कर सकते है की कौन सा फोटो अच्छा लग रहा है। 

आप Retouch का इस्तेमाल करके अपनी स्किन टोन को बदल सकते है और अपने चेहरे से पिम्पल्स और दाग को हटा सकते है। 

Frequently Asked Question

सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप कौन सा है?

सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप Picsart और Snapseed है।

फ्री फोटो एडिटिंग ऐप कौन सा है?

Snapseed गूगल का प्रोडक्ट है और यह ऐप बिल्कुल फ्री है। 

हम फोटो बनाना कहा से सिख सकते है?

आप फोटो एडिटिंग या फोटो बनाना यूट्यूब से सिख सकते है।

Conclusion (निष्कर्ष)

आप ऊपर बताए हुए फोटो एडिट टूल का इस्तेमाल करके अपने फोटो को अच्छे से एडिट कर सकते है।आशा करता हूँ आपको इस लेख के अन्दर Photo Banane Wala Apps के बारे में जानने को मिला।

अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इस लेख को अपने फ्रेंड के साथ भी साझा करें।जिससे की वे भी इस लेख को पढ़ने के बाद इन फोटो एडिटिंग टूल का इस्तेमाल करके। अपने फोटो को अच्छे से एडिट कर सके। धन्यवाद।

😎 आर्टिकल अपने दोस्त को भेजे:
earnmaniya.com

EarnManiya.com एक बढ़िया हिंदी ब्लॉग है जिसपर Online Paise Kaise Kamaye, Paisa Kamane Wala Games और Paisa Kamane Wala App Download की जानकारी दे रही है। अगर आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना है तो EarnManiya.com को Follow कर सकते है।

error: Content is protected !!