Bina Atm Ke Recharge Kaise Kare – बिना एटीएम रिचार्ज कैसे करें? Step-By-Step जाने!

नमस्कार दोस्तों, अगर आप Bina Atm Ke Recharge Kaise Kare यानि Bina Atm Card Ke Recharge Kaise Kare जानकारी के लिए इस लेख को पढने आये है तो आप सही जगह पर है।

इस आर्टिकल में earnmaniya.com वेबसाइट की टीम आपको Mobile Recharge Karne Wala Apps, Bina Atm Ke Mobile Recharge Kaise Kare और Bina Otp Ke Atm Se Recharge Kaise Kare सभी जानकारी दी है।

Bina Atm Ke Recharge Kaise Kare - बिना एटीएम रिचार्ज कैसे करें

आपको पता है, कुछ साल पहले हम लोग अपने मोबाइल फोन को रिचार्ज करवाने के लिए किसी रिचार्ज सेंटर पर जाते थे। और कभी कभी रिचार्ज सेंटर में काफी ज्यादा भीड़ भी होता था। लेकिन उस समय स्मार्टफोन नहीं था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe Now

हम लोग कीपैड फोन का इस्तेमाल किया करते थे। लेकिन अभी के समय में स्मार्टफोन आ गया है। और हमारा लाइफस्टाइल भी चेंज हो चुका है।

इसलिए आज के समय में हम लोग अपने स्मार्टफोन या डिश टीवी का रिचार्ज अपने स्मार्टफोन से ही घर बैठे कर सकते है। इसलिए, हमें मोबाइल रिचार्ज कैसे करें घर बैठे सोचना नहीं पड़ता है।

लेकिन आप में से कई सारे लोगों का ये सवाल है की बिना एटीएम कार्ड के रिचार्ज कैसे करें? इसलिए आज के इस लेख में हम इसी टॉपिक के ऊपर बात करने वाले है।

अगर आप भी यह जानना चाहते है की Bina Atm Ke Recharge Kaise Kare अथवा बैंक अकाउंट से रिचार्ज कैसे करें तो इस लेख में आपको इन सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे। और मैं आपको यह भी बताऊंगा की बिना एटीएम के रिचार्ज करने के लिए कौन कौन से चीजों की जरूरत होती है।

वैसे तो आज कई सारे Mobile Recharge Karne Wala Apps भी लॉन्च हो चुके है जिनके मदद से आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन से कुछ भी रिचार्ज कर सकते है। लेकिन मैं आपको कुछ बैंक के मोबाइल रिचार्ज करने का ऐप के बारे में बताऊंगा जिससे आप बिना एटीएम कार्ड के भी मोबाइल रिचार्ज कर सकते है।

इसे भी पढ़े:

31+ Best Real Paisa Kamane Wala Apps 2023 – घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प डाउनलोड (Earn Rs.150-1500+/Daily)

Paise Kamane Wale Games 2023 – पैसा कमाने वाला गेम डाउनलोड और रु.800 – 1200 रुपये से ज्यादा कमाओ (Best Paisa Earning Games)

Paise Kamane Wala Ludo Games (Earn ₹500 – ₹1500/Daily) – ऑनलाइन लूडो गेम पैसे कमाने वाला डाउनलोड करे और रोज कमाओ, कैसे? जाने!

बिना एटीएम के मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आबश्यक चीज़े?

अब मैं आपको बताऊंगा की बिना एटीएम कार्ड के घर बैठे मोबाइल रिचार्ज करने के लिए कौन से चीजों की आवश्यकता होती है। और ये सभी चीजें आपके पास जरूर मौजूद होनी चाहिए अगर आप बिना एटीएम के रिचार्ज करना चाहते है।

  • अगर आप बिना एटीएम के रिचार्ज करना चाहते है तो आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • आपके पास जिस बैंक का अकाउंट है उसका इंटरनेट बैंकिंग होना जरूरी है।
  • आपके पास इंटरनेट और स्मार्टफोन होना चाहिए अगर आप बिना एटीएम के रिचार्ज करना चाहते है।
  • बिना एटीएम के रिचार्ज करने के लिए आपके जिस बैंक में अकाउंट है उस बैंक का मोबाइल बैंकिंग ऐप आपके फोन में इंस्टॉल होना चाहिए।

Bina Atm Ke Recharge Kaise Kare – बिना एटीएम कार्ड के रिचार्ज कैसे करें? सभी तरीका

#1: Paytm Wallet से मोबाइल रिचार्ज करे

अब मैं आपको यह बताऊंगा की आप कैसे बिना एटीएम के Paytm वॉलेट से अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते है। आइये फिर जानते है की Paytm वॉलेट से रिचार्ज कैसे करें। 

Step-1 Paytm वॉलेट से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए Paytm ऐप को ओपन करके “Recharge & Pay Bills” पर क्लिक करें। 

Step-2 उसके बाद “Popular Services” के नीचे में “Mobile Recharge” पे क्लिक करें। 

Step-3 अब आपको Prepaid या Postpaid ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। फिर अपना मोबाइल नंबर एंटर करके रिचार्ज प्लान को सेलेक्ट करना है। 

Step-4 रिचार्ज प्लान को सेलेक्ट करने के बाद आपको “Proceed” बटन पर क्लिक करके Paytm वॉलेट को सेलेक्ट कर लेना है और पे कर देना है।

इसे भी पढ़े:

Paytm Se Mobile Recharge Karke Paise Kaise Kamaye – पेटीएम से रिचार्ज कैसे करें और पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी

ATM Card Se Google Pay Kaise Banaye – एटीएम कार्ड से गूगल पय कैसे बनाये इन हिंदी?

Game Khelkar Recharge Karne Wala Apps – गेम खेलकर रिचार्ज करने वाला ऐप डाउनलोड करे और फ्री में रिचार्ज करे?

#2: Imobile App से मोबाइल रिचार्ज करे

दोस्तों अगर आपके बैंक अकाउंट ICICI बैंक में है तो फिर आप अपने बैंक से Imobile ऐप का लॉगिन डिटेल्स प्राप्त करके भी Icici बैंक के Imobile ऐप से बिना एटीएम के मोबाइल रिचार्ज कर सकते है। आइये फिर जानते है की बिना एटीएम के Imobile ऐप से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें।

Step-1 Imobile ऐप से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले Imobile ऐप में फिंगरप्रिंट या फिर पिन एंटर करके लॉगिन कर ले। 

Step-2 इसके बाद Imobile Icici ऐप में Transact के नीचे आपको रिचार्ज के ऑप्शन में क्लिक करना है।

Step-3 उसके बाद आपको ऊपर में Mobile, Dth, Google Play और डाटा कार्ड का ऑप्शन शो होगा। अगर आप बिना एटीएम के Imobile ऐप से मोबाइल रिचार्ज करना चाहते है तो Mobile के ऑप्शन में क्लिक करें। 

Step-4 मोबाइल के ऑप्शन में क्लिक करने के बाद Prepaid या Postpaid ऑप्शन को चुने। 

Step-5 इसके बाद आप Imobile ऐप से जिस नंबर पर रिचार्ज करना चाहते है उसको एंटर करें। फिर Operator और प्लान को सेलेक्ट करें। 

Step-6 फिर आपको “Proceed To Recharge” के बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको एक बार अपना नंबर और रिचार्ज प्लान को वेरीफाई कर लेना है। फिर “Confirm” बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका रिचार्ज हो जायेगा। ऐसे करके आप बिना एटीएम के Icici Imobile ऐप से मोबाइल रिचार्ज कर सकते है।

Also Read: Sawalo Ke Jawab Dekar Paise Kamaye 2023 – क्विज खेले और जीते ऐप डाउनलोड करे और क्विज गेम खेलकर रोज रु.200 – 500 रुपये से ज्यादा कमाओं?

#3: Yono Lite Sbi App से मोबाइल रिचार्ज करें

अब मैं बताऊंगा की बिना एटीएम के Yono Lite Sbi ऐप से कैसे रिचार्ज किया जाता है। अगर आपके पास Sbi बैंक का अकाउंट है तो फिर आप बिना एटीएम के Yono Lite Sbi ऐप से भी रिचार्ज कर सकते है। 

Step-1 बिना एटीएम के योणो लाइट Sbi ऐप से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए Yono Lite Sbi ऐप में लॉगिन करें। 

Step-2 इसके बाद आपको नीचे में “TOP UP & Recharge” के ऑप्शन में क्लिक करना है। 

Step-3 अब आपको “Mobile Recharge” के ऑप्शन में क्लिक करना है। 

Step-4 मोबाइल रिचार्ज के ऑप्शन में क्लिक करने के बाद अपना “Service Provider” को सेलेक्ट करें। फिर अपना मोबाइल नंबर और रिचार्ज अमाउंट को एंटर करें। 

Step-5 अब आपको नीचे “Confirm” पर क्लिक करना होगा। फिर आपके Sbi बैंक के मोबाइल नंबर पर Otp आएगा उसको एंटर करके “Submit” पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़े:

Paise Kamane Wala Rummy Games – रमी गेम पैसे कमाने वाला डाउनलोड करके खेले और दिन के रु.2000 से ज्यादा की कमाई करे

Music/Gana Sunkar Paise Kamane Wala Apps – गाना सुनकर पैसे कमाने वाला एप्स डाउनलोड करे और गाना सुनकर पैसा कमाओ

Scratch Karke Paise Kamane Wala Apps – स्क्रैच करके पैसे कमाए और स्क्रैच करके पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड रु.150 – रु.600 रुपये कैसे कमाए? जाने!

Bina Otp Ke Atm Se Recharge Kaise Kare – बिना ओटीपी के एटीएम कार्ड से रिचार्ज कैसे करें?

दोस्तों, यदि आप बिना ओटीपी के एटीएम से मोबाइल रिचार्ज करना चाहते है तो आप आसानी से कर सकते है। इसके लिए आपको पेटीएम ऐप का सहारा लेना होगा।

पेटीएम ऐप ओपन करने के बाद होम पेज पर ही मोबाइल रिचार्ज करने का विकल्प मिल जायेगा जिसपर लिक्क करके आप अपना किसी भी मोबाइल को रिचार्ज कर सकते है।

मोबाइल रिचार्ज करने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

यदि आपको Mobile Recharge करने का Apps Download करना है तो इन सारे एप्स के बारे में आपको पता होना चाहिए। नीचे कुछ Mobile Recharging Apps List दिया गया है:

#1: Google Pay
#2: Phonepe
#3: Paytm
#4: Amazon Pay
#5: Airtel Thanks
#6: My Jio
#7: Freecharge
#8: Mobikwik
#9: Pockets
#10: Taskbucks

दोस्तों, इन सारे मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप के बारे में हमारी टीम ने अच्छी तरह जानकारी दे चूका है। अगर आपको इन सभी एप्स के बारे में और इन सभी से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें जानकारी चाहिए तो पढ़े: Click Here: Top 10 Mobile Recharge Karne Wala Apps Download.

Related Articles:

Paytm App Download Kaise Kare – फोन पेटीएम डाउनलोड कैसे करें (Paytm Refer And Earn Rs.100/Referral)

Paytm Account Kaise Banaye 2023 -पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं?

Phonepe App Download Kaise Kare 2023 – फोन पे डाउनलोड कैसे करें? प्रति रेफर रु.100 रुपये कमाओ

Phone Pe Account Kaise Banaye 2023 – फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं 2023?

मोबाइल रिचार्ज कैसे करें घर बैठे गूगल पे से?

यदि आपको गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें जानकारी चाहिए तो इस विडियो को देख सकते है:

बिना एटीएम कार्ड के रिचार्ज कैसे करें Frequently Asked Questions

क्या हम बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज कर सकते है?

नहीं आप सिर्फ बैंक अकाउंट के जरिये मोबाइल रिचार्ज नहीं कर सकते है। किउ की बैंक अकाउंट का इस्तेमाल सिर्फ पैसे डिपॉजिट और विथड्रॉ करने के लिए किया जाता है। मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपको मोबाइल बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल करना होगा।

बिना एटीएम के मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप?

बिना एटीएम के मोबाइल रिचार्ज करने के लिए Paytm वॉलेट, Imobile और Yono Lite Sbi सबसे अच्छे ऐप है।

Conclusion: Bina Atm Ke Mobile Recharge Kaise Kare – बिना एटीएम रिचार्ज कैसे करें?

उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप बिना एटीएम के अपने घर बैठे स्मार्टफोन से रिचार्ज कर पाएंगे। और आपको यह लेख Bina Atm Ke Recharge Kaise Kare के बारे में जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में बताएं।

इस लेख को सोशल मीडिया पर अन्य लोगों के साथ भी साझा करें जिससे दूसरे लोग भी बिना एटीएम कार्ड के मोबाइल रिचार्ज कर पाएंगे। धन्यवाद। 

Also Read:

Video Ads Dekhkar Paise Kamane Wala Apps – वीडियो ऐड देख कर पैसे कमाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें और रोज रु.1000 रुपये तक कमाओ

Video Dekh Kar Paise Kaise Kamaye Apps – वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला एप डाउनलोड करे और रोज रु.149 – 900 रुपये तक कमाओ

Zupee Ludo Se Paise Kaise Kamaye 2023 – जुपी गोल्ड से पैसे कैसे कमाए? जाने! (रोज रु.100 – 500 कमाई)

😎 आर्टिकल अपने दोस्त को भेजे:
earnmaniya.com

EarnManiya.com एक बढ़िया हिंदी ब्लॉग है जिसपर Online Paise Kaise Kamaye, Paisa Kamane Wala Games और Paisa Kamane Wala App Download की जानकारी दे रही है। अगर आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना है तो EarnManiya.com को Follow कर सकते है।

error: Content is protected !!