आरसीएम बिजनेस क्या है और RCM बिजनेस में सफलता कैसे मिलता है? सभी जानकारी!

यदि आप किसी ऐसे कंपनी से जुड़ के उनके सामानों को डायरेक्ट सेल करके पैसा कमाना चाहते है तो आप आरसीएम बिजनेस प्लान 2024 के साथ जुड़ सकते है। अगर आपको आरसीएम बिजनेस क्या है?, RCM Business App Download Kaise Kare, RCM Business Plan Pdf In Hindi Download और आरसीएम बिजनेस कैसे करें साथ-साथ RCM Company Details In Hindi यानि आरसीएम बिजनेस की जानकारी के लिए पढ़े।

भारत में कई सारे कंपनी है जो डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस पर काम कर रहे है और आर सी एम भारत की काफी प्रसिद्ध Direct Selling कंपनी है; जिससे बहुत सारे लोग जुड़े हुए हैं और अपना रोजगार चला रहे हैं।

आप Online Selling Business करना चाहते है तो Meesho App के बारे में जरुर सुने होंगे। अगर आपको Meesho App Kya Hai?, Meesho App Kaise Use Kare और Meesho App Se Business Kaise Kare सभी जानकारी चाहिए तो आप पिछली लेख को पढ़ सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe Now

आजकी लेख में सिर्फ RCM Business Kaise Kare 2024 में और आरसीएम बिजनेस की जानकारी पूरी जानेंगे। अगर आप भी इसमें शामिल होना चाहते हैं अथवा यह जानना चाहते हैं तो तो हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ें; इसमें हमने RCM Business Plan Pdf In Hindi Download के बारे में अच्छे तरीके से बताया है। इसके अलावा यह भी बताया है कि आप कैसे इसमें शामिल होकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Table Of Contents:

RCM Business क्या है?

RCM Business Plan Pdf In Hindi Download

RCM का Full Form Right Concept Marketing है।

इंडिया में बहुत सारी Direct Selling कंपनियां है; RCM Company भी उन्हीं Direct Selling Companies में से एक है। 

इस कंपनी ने सन 2000 में Direct Selling Business शुरू किया था और आज भी Direct Selling के बाजार में Grow कर रही है।

जानिए Direct Selling Business क्या है?

Direct Selling Business के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं, तो मैं आपको बता दूं कि यह एक ऐसा Business है। जिसमें कंपनियां ट्रेडीशनल मार्केटिंग करने के बजाय; अपने उत्पादों का प्रचार सीधे अपने उपभोक्ताओं के द्वारा करवाती है।

चूंकि ट्रेडीशनल मार्केटिंग में कंपनियों को अपने उत्पाद का प्रचार करने में काफी पैसा खर्च करना पड़ता है। 

इसके अलावा Traditional Marketing में कस्टमर तक Products डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर से होते हुए पहुंचते हैं, जिसके कारण डिस्ट्रीब्यूटर और Retailer भी कुछ कमीशन लेते हैं।

इस तरह ट्रेडीशनल मार्केटिंग में कोई उत्पाद कस्टमर तक पहुंचाने में काफी Cost आ जाता है, जिसके कारण उसकी कीमत बढ़ जाती है।

इसी Cost को कम करने के लिए कंपनियों ने Direct Selling Business को अपनाया, जिसमें कंपनी अपने उपभोक्ताओं से ही अपने और उत्पादों की बिक्री करवाती है। तथा बीच में बचने वाले पैसे अपने कस्टमर में ही बांट देती है।

Note: जो भी व्यक्ति किसी Direct Selling Company को Join करता है, वो Direct Seller कहलाएगा।

RCM Products Kya Hai? 

RCM कंपनी के Products में लगभग 300 से ज्यादा Products शामिल है, जिसमें पर्सनल केयर Products, Healthcare, Home Care और Electric Care Products तथा Fmcg Sector के Products शामिल हैं।

इसके अलावा कंपनी के उत्पादों की गुणवत्ता भी अच्छी है, जिनकी तुलना आप हर्बालाइफ और Amway जैसे Direct Selling कंपनियों के उत्पादों से कर सकते हैं।

RCM Se Paise Kaise Kamaye – आरसीएम बिजनेस से पैसे कैसे कमाए? 

जैसा कि अभी हमने आपको बताया कि Direct Selling Business में कंपनी एडवरटाइजिंग पर पैसा खर्च न करके; वह पैसा अपने कस्टमर में ही बांट देती है। आप इस प्रकार आरसीएम बिजनेस डॉट कॉम से दो तरह से पैसे कमा सकते हैं।

पहला तरीका: आप कंपनी के उत्पाद को सीधे कंपनी से सस्ते दामों में खरीद करके; दूसरे लोगों को उत्पाद के Maximum Retail Price (MRP) मूल्य पर बेच सकते हैं और बीच का मुनाफा कमा सकते हैं।

दूसरा तरीका: आप RCM Business में नए-नए डायरेक्ट सेलर को Join करा सकते हैं और आपके द्वारा ज्वाइन करवाए गए डायरेक्ट सेलर, जो भी पैसा कमाएंगे। आप उसका कुछ हिस्सा प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप इस Business में बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आपको कंपनी की तरफ से और भी बहुत Bonuses भी दिए जाएंगे।

आप RCM कंपनी में तीन तरह के इनकम कर सकते है, जो निम्नलिखित हैं।

  1. Performance Bonus
  2. Royalty Bonus
  3. Technical Bonus 

इन सभी के बारे में आगे आर्टिकल में अच्छे से बताया गया है।

RCM Business App Download कैसे करें?

RCM Business App डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, आरसीएम बिजनेस एप को आप इंटरनेट के माध्यम से अथवा गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे की स्टेप्स को फॉलो करे:

Step-1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Play Store Open करे और सर्च करे RCM Business App.

RCM Business App Download Kaise Kare

Step-2: अब आपके सामने RCM Business Official App आ जायेगा RCM Business App Install पर क्लिक करे।

आरसीएम बिजनेस क्या है

Step-3: कुछ देर के बार RCM Business App Download हो जायेगा।

Step-4: अब RCM Business App ओपन करे।

RCM Business Products

Step-5: उसके बाद RCM Business App पर अपनी लॉग इन ईद दे कर लॉग इन करे।

RCM Company Details In Hindi

इस तरह से आप आरसीएम बिजनेस ऐप डाउनलोड कर सकते है।

RCM Business Plan In Hindi 2024 – आरसीएम बिजनेस प्लान क्या है?

RCM Business Plan को समझने से पहले आपको, कंपनी के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले Terms को जान लेना चाहिए; जो आगे बताए गए हैं।

1. Business Volume (B.V.): Business Volume वह वैल्यू है, जिससे किसी भी प्रोडक्ट के बिकने पर; आपको उसके लिए दिया जाने वाला प्रोत्साहन राशि की गणना किया जाता है।

2. Proposer: जो भी RCM Direct Seller किसी नए व्यक्ति को RCM Business प्लान दिखाता है, वह नए व्यक्ति का Proposer कहलाता है।

3. Sponsor: RCM Business में शामिल होने वाले नए Direct Seller का प्रथम Upline स्पॉन्सर कहलाता है।

Business Volume के आधार पर Bonuses

ज्यादातर Multilevel Marketing (MLM) कंपनियों में उनके सदस्यों को उनके द्वारा बनाए गए Business Volume के आधार पर विभिन्न प्रकार के Bonuses दिए जाते हैं। 

नीचे दी गई टेबल में आपको बताया गया है कि RCM कंपनी अपने सदस्यों कब कितना और कौन कौन सा Bonus Provide करेगी?

बिज़नेस वॉल्यूमBv परसेंटेज 
5,000 B.V.5%
10,000 B.V.12%
20,000 B.V.14%
40,000 B.V.16.5%
70,000 B.V.19%
1,15,000 B.V.21.5%
1,70,000 B.V.24%
2,60,000 B.V.26.5%
3,50,000 B.V.29%
35,0000 Above32%

Technical Bonus:

अगर आप ऊपर दी गई टेबल के हिसाब से 4% का अधिक Business वॉल्यूम बनाते हैं, तो आपको Technical Bonus प्रदान किया जाएगा। 

Note: किसी डायरेक्ट सेलर को टेक्निकल बोनस तभी दिया जाएगा, जब वह स्वयं संबंधित माह में कम से कम 1500 B.V. के बाद की खरीदारी करेगा।

Royalty Bonus: 

अगर आप ऊपर दी गई टेबल के हिसाब से 8% से अधिक का Business वॉल्यूम बनाते हैं, तो आपको Royalty Bonus प्रदान किया जाएगा। 

Note: Royalty Bonus उन्ही डायरेक्ट सेलर को दिया जाएगा; जो संबंधित माह में स्वयं कम से कम 1500 B.V. के RCM Products की खरीदारी करते हैं।

Performance Bonus: 

अगर आप ऊपर दी गई टेबल के हिसाब से 32% से अधिक का Business वॉल्यूम बनाते हैं, तो आपको Performance Bonus प्रदान किया जाएगा।

Note: परफारमेंस बोनस उन्ही डायरेक्ट सेलर को दिया जाएगा; जो संबंधित माह में स्वयं कम से कम ₹100 के RCM प्रोडक्ट की खरीदारी करते हैं।

RCM Business के नियम और शर्तें 

  1. आपके द्वारा करवाए गए विक्रय की गणना की समाप्ति के पश्चात, आपको 90 दिनों के भीतर कंपनी के द्वारा विक्रय प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा।
  2. डायरेक्ट सेलर के द्वारा अगर किसी नियम का उल्लंघन किया जाता है; जिसके कारण विक्रय प्रोत्साहन राशि का भुगतान बाधित होता है, तो इसका जिम्मेदार वह स्वयं होगा।
  3. विक्रय प्रोत्साहन राशि का भुगतान प्राप्त करने के लिए, आपके पास अपना स्वयं का सही Bank Account Number एवं Ifsc Code दर्ज करवाना चाहिए।
  4. RCM से खरीदे गए किसी प्रोडक्ट में यदि आपको कोई कमी दिखाई देती है, तो आप उसको 30 दिनों के भीतर वापस कर सकते हैं। इसके बदले में आप अपना पैसा वापस ले सकते हैं अथवा कोई अन्य प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।
  5. प्रोडक्ट की वापसी करते समय आपके पास Purchased Bill उपलब्ध होना चाहिए।
  6. Product वापसी के दौरान नष्ट नहीं हुआ होना चाहिए।

RCM Business Kaise Kare 2024 – आरसीएम बिजनेस कैसे करें?

RCM Business में आप निम्न तरीके से शामिल हो सकते हैं।

किसी आरसीएम डायरेक्ट सेलर के सहयोग से! आपने सही पढ़ा, अगर आपको किसी भी प्रकार के डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में शामिल होना है, तो आपको उस बिजनेस में पहले से शामिल किसी व्यक्ति का Reference चाहिए होता है। 

इसलिए आप किसी आरसीएम डायरेक्ट सेलर के सहयोग से ज्वाइन हो सकते हैं। इसके अलावा आप कंपनी की वेबसाइट Www RCM Business Com पर सीधे जाकर ज्वाइन हो सकते हैं, इसके बारे में आगे बताया गया है।

RCM Website पर Form भरें

RCM Business में शामिल होने के लिए आपको सबसे पहले आवश्यक दस्तावेजों के साथ कंपनी की वेबसाइट www.rcmbusiness.com पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना है।

RCM Business Plan में शामिल होने के लिए दस्तावेज

RCM  Business में शामिल होने के लिए आपको Online Form में आपकी फोटो, आपके बैंक खाते का प्रमाण पत्र, पहचान पत्र का ओरिजिनल स्कैन कॉपी अपलोड करना पड़ेगा।

इसके अलावा आपके पास नीचे दी गई Table में बताए गए Id Proof Certificates और Address Proof Certificates में से कोई एक होना चाहिए।

I’d Proof CertificatesAddress Proof Certificates
पैन कार्डपासपोर्ट
पासपोर्टराशन कार्ड
वोटर कार्डड्राइविंग लाइसेंस
ड्राइविंग लाइसेंसवोटर कार्ड
टेलीफोन बिलबैंक आइडेंटिटी प्रूफ
मूल निवासी प्रमाण पत्रमूल निवासी प्रमाण पत्र
सेंट्रल / स्टेट गवर्नमेंट द्वारा प्रमाणित एड्रेस प्रूफसेंट्रल / स्टेट गवर्नमेंट द्वारा प्रमाणित एड्रेस प्रूफ
मूल निवासी प्रमाण पत्रटेलीफोन बिल

OTP दर्ज करें:

अगर आपके पास ऊपर बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेज मौजूद हैं, तो अब आप कंपनी की वेबसाइट आरसीएम बिजनेस डॉट कॉम पर जाकर आवेदन फॉर्म भरने के बाद, नियम और शर्तों को पढ़कर स्वीकार करना है।

उसके बाद आपके द्वारा आवेदन फॉर्म में दिए गए मोबाइल नंबर पर एक Otp आएगा, जिसे आपको सबमिट करना है। इतना सब कुछ करने के बाद; आपको आपका Direct Seller आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा। 

जिसकी मदद से आप कंपनी से सीधे उत्पाद खरीद सकते हैं और नए लोगों को Business में शामिल कर सकते हैं।

नए लोगों को Business में शामिल करें:

एक बार आवेदन फॉर्म भर देने के बाद जब आपको Direct Seller I’d & Password मिल जाता है, उसके बाद आपको अपनी आईडी एक्टिवेट करने के लिए कंपनी से कम से कम ₹1000 तक का सामान खरीदना होता है। 

फिर इसके बाद आपकी आईडी एक्टिवेट हो जाती है और अब डायरेक्ट सेलर बन जाते हैं। अब आपको RCM Business में अच्छी कमाई के लिए प्रोडक्ट को कंपनी से कम कीमत में खरीदकर दूसरे लोगों को वह प्रोडक्ट MRP मूल्य पर बेचना है।

अगर आप और भी तेजी से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको नए-नए लोगों को अपनी टीम में शामिल करना होगा। 

इससे आपके द्वारा RCM Business में शामिल होने वाले नए डायरेक्ट सेलर जो भी Business करेंगे, आपको उसका भी थोड़ा बहुत प्रॉफिट प्राप्त होगा।

Team बढ़ाएं और उन्हे ट्रेनिंग दें:

अगर आप नए-नए लोगों को अपनी टीम में शामिल करवाते गए और उन्हें भी अच्छी  ट्रेनिंग देते गए; तो वे भी नए डायरेक्ट सेलर को लायेंगे और इस प्रकार आपकी टीम बढ़ती जाएगी। 

उसके बाद धीरे-धीरे आपकी टीम जितना Business करेगी, आपको उनसे मिलने वाला प्रॉफिट बढ़ता जाएगा। इस प्रकार एक समय ऐसा आएगा; जब आप कुछ भी नहीं करेंगे, फिर भी आपकी टीम के द्वारा किए गए Business से आपको आमदनी होती रहेगी।

RCM Business के फायदे क्या हैं? 

हमने इस बात का उल्लेख पहले भी किया है कि Direct Selling Business 21वीं शताब्दी का Business कहलाता है। इस Business के बहुत सारे फायदे हैं, जिसका उल्लेख आगे किया गया है।

1. Passive Income 

लोगों के द्वारा किसी भी तरह का Business करने का मुख्य उद्देश्य यही होता है, कि उन्हें Passive Income मिलती रहे। इसका मतलब है कि आप चाहे काम करें या ना करें आपको पैसा मिलता रहेगा।

2. Personal Growth 

RCM Business में आपकी पर्सनल ग्रोथ भी बहुत अच्छी होगी, जिसमें Passive Income, Public Speaking, Time Freedom आदि शामिल हैं।

3. Communication Skills 

RCM Business करने का एक बहुत बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपकी कम्युनिकेशंस स्किल बहुत ही मजबूत हो जाती है, क्योंकि इसमें प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने के लिए आपको नए नए लोगों से बात करनी पड़ती हैं।

4. Public Speaking Improvement

RCM Business में आपको स्टेज पर जाने का भी मौका मिलता है, जब आप नए-नए लोगों को Direct Seller बनाते हैं।

तो कंपनी के बड़े लीडर आपसे प्रभावित होकर आपको Stage पर भाषण देने का मौका देते हैं, इससे आपकी पब्लिक स्पीकिंग स्किल्स अच्छी होती है।

5. Financial Freedom 

RCM Business करने का पांचवा सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें लगातार काम करने पर एक ऐसा समय आता है, जब आप Financially Free हो जाते हैं। क्योंकि आपकी एक बड़ी टीम बन जाती है, जो आपके लिए काम करती रहती है।

6. Time Freedom 

छठवां सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपके पास समय की स्वतंत्रता हो जाती है। आप जब चाहे कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र होते हैं, क्योंकि इसमें आपका कोई Boss नहीं होता है।

7. Name & Fame 

जब आप नए नए लोगों को RCM के Direct Selling Business में लाते हैं, तो नए लोग आपको जानने लगते हैं। 

इसके अलावा आपके द्वारा अगर किसी को रोजगार मिलता है; तो वह आपकी समाज में इज्जत भी करता है, जिससे आपको Name & Fame मिलता है।

8. Presentation Skills Improvement 

चूंकि इस Business में नए नए लोगों को Direct Seller बनाने के लिए; आपको उन्हें Business प्लान दिखाना होता है। 

इस प्रकार आप जितने ज्यादा लोगों को Business प्लान दिखाते हैं; उससे आपकी Presentation Skill धीरे-धीरे Improve होती जाती है।

9. No Time Boundation 

इसमें आपके लिए समय की कोई पाबंदी नहीं रहते हैं, आप यह Business कहीं से कभी भी कर सकते हैं।

10. Extra Income 

अगर आप एक Student या Job Person हैं, तो आप अपनी पढ़ाई करते हुए या नौकरी करते हुए यह Business कर सकते हैं और Extra Income कर सकते हैं।

RCM का Business Plan कैसे बताएं?

अगर आप किसी को RCM का Business प्लान बताने जा रहे हैं; तो आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  1. सामने वाले व्यक्ति को इस बात का एहसास कराएं कि आप उसको एक महत्वपूर्ण Opportunity देने वाले हैं। जिससे उसकी जिंदगी बदल सकती है।
  2. सामने वाले व्यक्ति को कभी यह ना कहे कि आप Multilevel Marketing (MLM) के बारे में बात करने वाले हैं।
  3. सामने वाले को RCM Business के फायदे बताएं।
  4. सामने वाले व्यक्ति के सामने कभी भी नेगेटिव बातें ना करें।

RCM Business में सफलता कैसे मिलता है?

किसी भी Direct Selling Business में सिर्फ नए लोगों को शामिल करने से ही आपका Business Grow नहीं करेगा।

इसके लिए आपको Business में शामिल होने वाले नए व्यक्तियों को इस Business के बारे में पूरी जानकारी देते हुए ट्रेनिंग देना पड़ता है।

ठीक उसी RCM Business में सफलता प्राप्त करने के लिए आप टीम मेंबर्स को काम के बारे में पूरी जानकारी देनी चाहिए और समय-समय पर उन्हें मोटिवेट करते रहना चाहिए।

RCM की शुरुआत कब हुई?

RCM कंपनी की शुरुआत राजस्थान के छोटे से शहर भीलवाड़ा से वर्ष 1977 में हुआ था और RCM कंपनी की स्थापना त्रिलोकचंद छाबड़ा के द्वारा हुई थी। 

शुरुआत में इस कंपनी ने अपना व्यापार कपड़े के व्यापार से शुरू किया था और उस दौरान यहां ट्रेडिशनल Business करती थी। 

उसके बाद सन 2000 तक में कंपनी ने Direct Selling Business को अपना लिया और अन्य उत्पादों का भी व्यापार करने लगी।

क्या RCM कंपनी लीगल है?

अक्सर लोगों के मन में Direct Selling कंपनियों अथवा Multilevel Marketing (MLM) कंपनियों को लेकर यह मिथ बना रहता है कि वह कंपनी लीगल है अथवा नहीं! तो मैं आपको बता देना चाहता हूं कि लगभग सभी Direct Selling कंपनिया लीगल होती है।

बस किसी किसी कंपनी का प्रोडक्ट खराब होता है, और इसलिए Multilevel Marketing (MLM) कंपनियों में शामिल होने से पहले आपको उनके प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए।

आरसीएम बिजनेस प्लान पूछे जाने वाले सवाल – जवाब

RCM का मालिक कौन है? 

RCM Business के मालिक का नाम त्रिलोकचंद छाबड़ा है और यह राजस्थान के रहने वाले हैं।

RCM Business कैसे शुरू करें? 

RCM Business शुरू करना बहुत ही आसान है, क्योंकि आपको RCM Business में सदस्यता लेने के लिए किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती है।

इसके लिए बस आप कंपनी की आरसीएम बिजनेस एप या आरसीएम बिजनेस डॉट कॉम पर जाकर जरूरी दस्तावेजों के माध्यम से अपनी आईडी बनाना होता है और कम से कम ₹1000 तक का सामान खरीदना होता है। उसके बाद आप RCM Business में एक सदस्य के रूप में शामिल हो जाएंगे।

Note: RCM Business में शामिल होने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

Conclusion: RCM Business Plan Pdf In Hindi

तो, आपने आज की लेख में RCM Business App Download Kaise Kare और आरसीएम बिजनेस कैसे करें साथ-साथ RCM Business Plan In Hindi 2024 के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर चुके है।

जैसा कि Direct Selling Business को 21वीं सदी का व्यापार कहा गया है और यह बात कहीं ना कहीं सच भी साबित हुई है। इस Business के जो भी लीडर सफलता प्राप्त कर चुके हैं; आप उनके बारे में पढ़ सकते हैं।

अगर आप किसी तरह मन लगाकर इस Business में काम करते रहे; तो आपको भी सफलता पाने से कोई नहीं रोक पाएगा, लेकिन इसके लिए आपको अपनी पब्लिक स्पीकिंग भी मजबूत करनी चाहिए।

अगर आपको हमारे द्वारा बताया गया RCM Business Plan In Hindi पसंद आया हो और यदि आपको यह पता चल गया हो कि RCM Business कैसे करें? 

तो हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करना ना भूले; क्योंकि हम इसी तरह के बहुत सारे महत्वपूर्ण Business प्लान आपके लिए लाते रहेंगे और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा करें। धन्यवाद!

😎 आर्टिकल अपने दोस्त को भेजे:
earnmaniya.com

EarnManiya.com एक बढ़िया हिंदी ब्लॉग है जिसपर Online Paise Kaise Kamaye, Paisa Kamane Wala Games और Paisa Kamane Wala App Download की जानकारी दे रही है। अगर आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना है तो EarnManiya.com को Follow कर सकते है।

error: Content is protected !!