Meesho App Kaise Use Kare और मीशो से बिज़नेस कैसे करें? सभी जानकारी हिंदी में

क्या आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं, अगर आपका जवाब “हाँ” है, तो आज मैं आपके लिए एक ऐसी Online Shopping App लेकर आया हूं जहां पर आप बिना एक भी रुपया लगाए एक डिसेंट अमाउंट कमा सकते हैं। अगर आप प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं तो यह एप्लीकेशन आपके लिए सबसे बेस्ट है।

मैं बात कर रहा हूँ, मीशो ऑनलाइन शॉपिंग ऐप के बारे में! अगर आपको नहीं पता है कि Meesho App Kya Hai? और Meesho App Se Business Kaise Kare तो इस लेख को पढ़ सकते है।

इस लेख में आपको Meesho App से जुडी सभी जानकारी शेयर करेंगे और इस पर बिजनेस करके Meesho App Se Paise Kaise Kamaye In Hindi में पूरी जानकारी देने वाले है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe Now

मीशो एप पर आपको ना ही तो कोई प्रोडक्ट खरीदना है और ना ही किसी प्रकार की कोई कॉस्ट देनी है, प्रोडक्ट भी कंपनी का होगा सारा काम भी कंपनी संभालेगी लेकिन ब्रांडिंग आपकी होगी, और इस सारे प्रोसेस में आप एक अच्छा कमीशन भी कमा पाएंगे जो इस एप्लीकेशन की असली कमाई है।

दोस्तों आजकल Meesho App कि यूट्यूब पर बहुत मसूरी चल रही है, इसलिए आपको भी Meesho Seller Registration यानि Meesho Par Account Kaise Banaye, और Meesho App Kaise Use Kare In Hindi में समझना आवश्यक है।

आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे कि Meesho App क्या है, यह आपके पैसे कमाने में कैसे मदद कर सकती है, और कैसे आप घर बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के Meesho App के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

इसके साथ Meesho App Business Model In Hindi समझेंगे और Meesho App के पूरे बिज़नेस प्लान को समझेंगे और देखेंगे कि मीशो एप्लीकेशन क्या है, कैसे काम करती है, और इसके द्वारा आप रिसेलिंग कैसे कर सकते हैं।

Meesho App Kya Hai? What Is Meesho App In Hindi

दरअसल मीशो एक ऑनलाइन रिसेलिंग एप्स है, जहां पर भारत के बड़े-बड़े होलसेलर अपना सामान बेचते हैं इसी वजह से मीशो पर सामान हमें बहुत ही सस्ते प्राइस पर मिल जाता है।

आप इस सामान को खुद भी खरीद सकते हैं और आप मीशो पर सेलर अकाउंट बनाकर यह सामान अपने ग्राहक को भी भेज सकते हैं।

आपको मीशो से सामान बहुत ही सस्ता मिलेगा आप यहाँ पर अपना मार्जिन ऐड करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं, यानी कि आगे माल कितने में बेचना है।

यह आपकी मर्जी है और अगर आप Meesho App को Flipkart, Amazon की तरह शॉपिंग के लिए यूज़ करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं, Meesho Online Shopping All Products List में आपको हर प्रकार के प्रोडक्ट मिल जाएंगे।

Meesho App Download Karna Hai – मीशो एप डाउनलोड कैसे करें

दोस्तों मीशो ऑनलाइन शॉपिंग एप्प डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह एक लीगल एप्प है। इसलिए प्ले स्टोर पर बड़ी ही आसानी से मिल जाएगी, नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार आपको प्ले स्टोर पर जाना है और वहां पर आपको Meesho लिखना है, जैसे ही आप Meesho लिखेंगे आपके सामने एप्लीकेशन आ जाएगी उसके ऊपर आपको क्लिक करना है।

मीशो अप्प डाउनलोड कैसे करें

और इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर देना है, थोड़ी ही देर में मीशो अप्प डाउनलोड होकर आपके डिवाइस में आ जाएगी, प्ले स्टोर से ओपन बटन पर क्लिक करना है या आप होम स्क्रीन पर जाकर अपने डिवाइस में जहां एप्लीकेशन इंस्टॉल है वहां पर इस एप्लीकेशन के आइकन पर क्लिक करके एप्लीकेशन को बड़ी ही आसानी से खोल सकते हैं।

Meesho App Download Karna Hai

अगर आपको Meesho App Download करने में किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप Meesho.Com पर जा सकते हैं, और यहां से भी आप अपनी एप्लीकेशन को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Meesho Par Account Kaise Banaye – मीशो ऑनलाइन शॉपिंग पर अकाउंट कैसे बनाए?

दोस्तों मीशो एप ऑनलाइन शॉपिंग पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है, सारा प्रोसेस वही है जो बाकी एप्लीकेशंस में होता है, लेकिन यहां पर आपको कुछ डिटेल अलग से देनी है वह नीचे Meesho Account Kaise Banate Hain स्टेप बाय स्टेप देखे।

Step-1: जब आप मीशो एप शॉपिंग को पहली बार ओपन करेंगे तो आपसे जेंडर पूछा जाएगा, जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है आप अपने जेंडर के हिसाब से मेल और फीमेल भर लीजिए।

आपको बस अपने जेंडर पर क्लिक करना है, या आप अभी जेंडर सेलेक्ट नहीं करना चाहते तो आप नीचे दिए गए Set Up Later बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

Meesho Par Account Kaise Banaye

Step-2: जेंडर सिलेक्ट करने के तुरंत बाद आप एप्लीकेशन के होम पेज पर होंगे आपको अब एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनाना है, इसलिए स्क्रीनशॉट में हाईलाइट किए गए अकाउंट आइकॉन पर क्लिक कीजिए।

Meesho Account Kaise Banate Hain

Step-3: दोस्तों अब सबसे ऊपर एक साइन-अप का बटन दिखेगा आपको यहां पर क्लिक करना है।

Meesho Seller Registration In Hindi

Step-4: जैसे ही आप मीशो एप शॉपिंग में साइन अप के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा, यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है और सेंड ओटीपी के बटन पर क्लिक करना है, जैसे ही आप सेंड ओटीपी के बटन पर क्लिक करेंगे तो इसी नंबर पर एक ओटीपी जाएगा।

अगर यह सिम आपके मोबाइल में है तो डायरेक्ट लॉगइन हो जाएगा यानी कि यह ओटीपी अपने आप रिट्रीव कर लेगा, आपको मैसेज में देख कर ओटीपी भरने की जरूरत नहीं है, जैसे ही आप साइन अप कर लेंगे तो अब आपको अपनी प्रोफाइल मैनेज करनी होगी जो कि नीचे के स्टेप्स में दिखाया गया है।

Meesho Pe Account Kaise Banaye

Step-5: अब आपको अपनी मीशो ऑनलाइन शॉपिंग ऐप प्रोफाइल के सेक्शन में आ जाना है, जहाँ से आपने साइनअप के बटन पर क्लिक किया था वहां अब आपका मोबाइल नंबर लिखा मिलेगा आप वहीं से माय प्रोफाइल के सेक्शन में आ सकते है।

यह बहुत ही महत्वपूर्ण स्टेप है, प्रोफाइल में आपको अपनी फोटो लगानी है, अपना नाम भरना है, और बाकी सभी जरूरी जानकारी जैसे कि आपके मीशो बिज़नेस के बारे में जानकारी और अपनी कुछ अन्य जानकारियां भरनी है, अपनी प्रोफाइल को अच्छे से मैनेज करके सेव करें।

एडिटिंग के सभी ऑप्शन देखने के लिए आपको कोने में दिए गए एडिट प्रोफाइल के बटन पर क्लिक करना होगा जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Meesho Per Account Kaise Banaen

Step-6: दोस्तों मीशो एप्लीकेशन में प्रोफाइल मैनेज करने के बाद अपनी बैंक डिटेल्स अच्छे से भर लीजिए क्योंकि आप जो भी पैसा कमाएंगे वह डायरेक्ट आपके बैंक में ट्रांसफर होने वाला है, अपना बैंक अकाउंट मैनेज करने का ऑप्शन आपको अकाउंट सेक्शन में ही मिल जाएगा, जैसा कि स्क्रीनशॉट में हाईलाइट किया गया है।

Meesho Me Kam Kaise Kare

Step-7: दोस्तों जब आप बैंक डिटेल्स भर रहें हो तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें, जैसे कि स्क्रीनशॉट में दिखाएं अनुसार सबसे ऊपर आपको फोटो ऐड करने का ऑप्शन मिलेगा। 

यहां से आप अपनी पासबुक का फ्रंट पेज का फोटो अपलोड कर सकते हैं, या आप चेक भी अपलोड कर सकते हैं अगर आप चेक अपलोड करना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि आपको ब्लैंक चेक अपलोड नहीं करना है।

आपको कैंसल्ड चेक अपलोड करना है, कैंसल्ड चेक का मतलब होता है जिस चेक का इस्तेमाल ना किया जा सके।

आपको एक खाली चेक लेना है और उसके ऊपर लाल पेन से निशान लगा देना है, आप लाल पेन से क्रॉस भी बना सकते हैं ताकि उसका इस्तेमाल ना किया जा सके यह सुरक्षा के लिए अत्यधिक जरूरी कदम है।

बाकी नीचे की इंफॉर्मेशन आप नॉर्मल भर सकते हैं, जैसे कि अकाउंट नंबर भरना है और फिर आपको दोबारा वही अकाउंट नंबर भरना है, उसके बाद अकाउंट होल्डर नेम और आईएफएससी कोड भरना है यह सब आपको अपनी पासबुक पर मिल जाएगा।

Meesho Seller Registration Process

अगर आप ने इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके मीशो ऐप अकाउंट बना चुके है तो आगे जाने मीशो ऐप पर बिज़नेस कैसे करे?

Meesho App Se Business Kaise Kare – मीशो ऐप से बिज़नेस कैसे करे?

चलिए दोस्तों अब मुद्दे की बात पर आते हैं, और देख लेते हैं कि आप मीशो एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमा सकते हैं, बहरहाल मीशो एप्लीकेशन से पैसे कमाना काफी आसान है, एक बार मीशो एप्लीकेशन के Meesho App Business Plan को समझ लीजिए कि आखिर इस एप्लीकेशन से पैसे कैसे बनते हैं?

दोस्तों मीशो एप्लीकेशन इसलिए पॉपुलर है क्योंकि यह एक रीसेलर एप्लीकेशन है, यहां पर आप किसी भी सामान को अपने कस्टमर के पास भिजवा सकते हैं, उस पर मीशो की कोई भी ब्रांडिंग नहीं होगी, आप कूरियर बॉक्स पर अपनी ब्रांडिंग लगवा पाएंगे और आप अपना मार्जिन जोड़ कर सामान भेज सकेंगे, यह सब कैसे करना है यह मैं आगे के स्टेप में आपको बताऊंगा।

जैसे ही आप मीशो ऐप्प को सटार्ट करते हैं तो यहां पर आपके ग्राहक की मांग के हिसाब से आपको कोई भी प्रोडक्ट चुनना है, और इसे अपने कस्टमर के पास भेजना है जैसे ही आप कस्टमर के पास प्रोडक्ट की फोटोस शेयर करेंगे तो अगर आपका कस्टमर प्रोडक्ट को लेने के लिए राजी होता है तो आप उससे उसका एड्रेस नाम पता ले लीजिए।

यह सारी डिटेल्स लेकर आप मीशो एप्लीकेशन में आर्डर प्लेस कर सकते हैं, आपको अपने कस्टमर के नाम से आर्डर प्लेस करना है, और मीशो द्वारा बताए गए प्राइस से थोड़ा हाई प्राइस रखकर अपने कस्टमर के पास प्रोडक्ट भेजना है, मीशो पर प्रोडक्ट बहुत ही सस्ते और उम्दा क्वालिटी के होते हैं।

जब आप अपने कस्टमर के नाम से आर्डर प्लेस करते हैं, तो वहां पर मीशो आपके कस्टमर के पास आपके नाम से आर्डर लेता है, भेजे गए सामान पर कहीं भी मिशों का नाम नहीं होगा और आपका मार्जिन भी आपको मिल जाएगा।

यहां पर हमें कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन भी मिलता है, इसलिए मीशो मे आपको फिनांसिली कोई भी रिस्क लेने की जरूरत नहीं है।

आइए दोस्तों ग्राहक के पास कैटलॉग भेजने और आर्डर प्लेस करने तक का पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप देख लेते हैं:

इसे भी पढ़े: Online Paise Kaise Kamaye Without Investment 2024 – Top 10+ तरीकों से ऑनलाइन पैसे कमाए विथाउट इन्वेस्टमेंट?

Step-1: दोस्तों जैसे ही आप मीशो एप्लीकेशन स्टार्ट करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे Meesho Products List और उनकी कैटेगरी दिखाई देगी, आपको Category-Wise कोई भी एक प्रोडक्ट को सेलेक्ट कर लेना है। 

प्रोडक्ट आप अपने कस्टमर के डिमांड के हिसाब से भी सेलेक्ट कर सकते हैं, जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है, आपको प्रोडक्ट में साइज और क्वांटिटी सेलेक्ट करनी है, और कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है।

Meesho App Par Online Shopping Kaise Karte Hain

Step-2: दूसरे स्टेप में आपको कांटेक्ट डिटेल और अपना एड्रेस भरना है, अगर आप प्रोडक्ट अपने कस्टमर के पास भेजना चाहते हैं तो आपको अपने कस्टमर की सारी डिटेल्स भरनी होगी सारी डिटेल सही से भरिये और Save Address And Continue के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

Meesho App Kaise Use Kare In Hindi

Step-3: दोस्तों जैसे ही आप कंटिन्यू बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने अगली स्क्रीन खुल जाएगी, यहां पर आपको पैसे के बारे में जानकारी देनी है सबसे पहले आपको पेमेंट मेथड सेलेक्ट करना है, यहां से आप कैश ऑन डिलीवरी सेलेक्ट कर लीजिए। 

नीचे आपको एक ऑप्शन मिलेगा “Reselling The Order” इसका मतलब है कि क्या आप अपना प्रोडक्ट अपने कस्टमर के पास भेज रहे हैं, अगर हां तो Yes पर क्लिक कीजिये नहीं तो आप No को ही रहने दे सकते हैं। 

जब आप यस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया बॉक्स ओपन होगा जिसके अंदर लिखा होगा “Cash To Be Collected” यानी कि ग्राहक से कितना पैसा लेना है, यहां पर आपको प्रोडक्ट की ओरिजिनल वैल्यू बताई जाएगी और नीचे एक बॉक्स होगा (जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है) 

यहां पर आपको वह प्राइस भरना है जिसमें आप कस्टमर को प्रोडक्ट देना चाहते हैं, आप ओरिजिनल वैल्यू से प्राइस जितना अधिक रखेंगे उतना ही पैसा आपको अधिक मिलेगा, नीचे युवर मार्जिन पर एक एरो लगाया गया है।

जहां से आप देख सकते हैं कि इस प्रोडक्ट की ओरिजिनल कीमत ₹263 थी लेकिन मैं यहां पर इसे ₹500 में कस्टमर को भेज रहा हूं तो मुझे ₹237 का प्रॉफिट होता है, सारी सेटिंग सही से करने के बाद आप दोबारा कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर दीजिए।

Meesho Online Business Kaise Kare

Step-4: कंटिन्यू बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके प्रोडक्ट की कंप्लीट समरी आ जाएगी, समरी के अंदर आपको आपके द्वारा सेलेक्ट किए गए पेमेंट मेथड प्रोडक्ट का प्राइस और बाकी एड्रेस वगैरह सभी जानकारियां दिखाई जाएगी।

सभी जानकारियों को ध्यान से देखें और कंफर्मेशन हो जाने के बाद प्लेस ऑर्डर पर क्लिक कर दें, जैसे ही आप प्लेस ऑर्डर पर क्लिक करेंगे नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाएं अनुसार ग्रीन कलर में Order Confirmed लिखा आएगा।

Meesho Se Order Kaise Kare

इसका मतलब है कि आपका ऑर्डर कंप्लीट हो चुका है अब आप माय आर्डर में जाकर इस आर्डर को देख सकते हैं, मीशो एप्लीकेशन में आर्डर प्लेस होने के बाद आपको फ्लिपकार्ड और अमेजॉन की तरह ही बताया जाता है कि आपका प्रोडक्ट किस स्थिति में है। 

सबसे पहले प्रोडक्ट का आर्डर प्लेस होता है फिर प्रोडक्ट को शिप किया जाता है, और अंत में डिलीवर कर दिया जाता है, आप इसे लोकेट करके देख सकते हैं कि प्रोडक्ट आपके ग्राहक के पास पहुंचा है कि नहीं।

दोस्तों जैसे ही आपका प्रोडक्ट आपके ग्राहक के पास पहुंचेगा और वह प्रोडक्ट की पेमेंट कर देगा तो आपका कमीशन आपको मिल जाएगा, यह आप पर डिपेंड करता है कि आप किस प्रोडक्ट को किस प्राइस में बेच पाते हैं, जो व्यक्ति बेचने में माहिर होते हैं वह मीसो एप्लीकेशन से बहुत जबरदस्त पैसे कमाते हैं।

जब भी आप कोई प्रोडक्ट अपने ग्राहक के पास भेजना चाहते हैं तो आपको उस प्रोडक्ट के शेयर बटन पर क्लिक करना है, वहां से आपके ग्राहक के पास प्रोडक्ट के अलग-अलग रंगों और अलग-अलग डिजाइंस की फोटो चली जाएगी और सारे डिटेल भी चली जाएगी।

अगर आपके ग्राहक को किसी भी रंग का कोई प्रोडक्ट पसंद आता है, तो आप उसी प्रोडक्ट को अपने ग्राहक के पास भिजवा सकते हैं, और इससे आप घर बैठे अच्छी अर्निंग कर सकते हैं।

मीशो से बिज़नेस कैसे करे FAQs

मीशो एप डाउनलोड कहा से करे?

यदि आपको मीशो एप डाउनलोड करना है तो आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

Meesho Account Kaise Banate Hain

अगर आपको Meesho Account बनाना है तो उपर दी गई स्टेप्स को फॉलो करके कुछ देर में है अप अपना मीशो अकाउंट बना सकते है।

Meesho Par Online Business Kaise Kare

आप सोच रहे है की मीशो से बिज़नेस कैसे करे तो इसलिए के लिए ऊपर की Meesho Pe Business Kaise Kare Step-1 से लेकर Step-4 तक फॉलो करें।

मीशो ऑनलाइन शॉपिंग क्या है?

दरअसल मीशो एक ऑनलाइन रिसेलिंग एप्स है, जहां पर भारत के बड़े-बड़े होलसेलर अपना सामान बेचते हैं इसी वजह से मीशो पर सामान हमें बहुत ही सस्ते प्राइस पर मिल जाता है, आप इस सामान को खुद भी खरीद सकते हैं और आप मीशो पर सेलर अकाउंट बनाकर यह सामान अपने ग्राहक को भी भेज सकते हैं।

मीशो एप कौन से देश का है?

मीशो एप भारत का ही है।

Conclusion: Meesho Par Account Kaise Banaye

तो, आपने आज कि लेख में Meesho App से जुडी पूरी जानकारी प्राप्त कर चुके है। Meesho Online Shopping भारत के उन Reselling Business Apps में एक है जो अपने ग्राहक को ध्यान में रख के ऑनलाइन बिजनेस चला रहा है।

उम्मीद करता हु कि आपको Meesho App से जुडी सारे जानकारी पसंद आया होगा। अगर आपको मीशो एप से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं? जानकारी फायदेमंद होगी।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए क्योंकि ज्ञान हमेशा बांटने से बढ़ता है।

😎 आर्टिकल अपने दोस्त को भेजे:
earnmaniya.com

EarnManiya.com एक बढ़िया हिंदी ब्लॉग है जिसपर Online Paise Kaise Kamaye, Paisa Kamane Wala Games और Paisa Kamane Wala App Download की जानकारी दे रही है। अगर आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना है तो EarnManiya.com को Follow कर सकते है।

error: Content is protected !!