दोस्तों स्वागत है आपको हमरा एक और नए आर्टिकल में आज हम आपको Quizzop Se Paise Kaise Kamaye विस्तार पूर्वक जानने वाले है, इस ऐप को आज कल बहुत ज्यादा पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा हैं।
अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाने वाले ऐप से पैसे कमाना चाहते है तो Quizzop App Download करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है, आज कल बहुत से अपने मोबाइल डाटा को बेफिजूल बर्वाद करते रहते है।
हम में से बहुत से लोग अपने मोबाइल फोन में मोजूद इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल गेम खेलने, सोशल मीडिया इस्तेमाल करने या मूवी देखने के लिए करते है।
हालाकि कुछ लोग ऐसे भी है जो अलग अलग वेबसाइट या ऐप के जरिए पैसे कमाते है। क्वीज़ॉप भी आज के समय में पैसे कमाने के लिए एक अच्छा जरिया है, इस लेख के जरिए आप जान पाएंगे की क्वीज़ॉप से पैसे कैसे कमाए।
क्वीज़ॉप एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहा पर आप आसानी से पैसे कमा सकते है। इस वेबसाइट का इस्तेमाल आज लाखो लोगो द्वारा किया जा रहा है। क्वीज़ॉप क्या है और इस से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में नीचे जानकारी दी गई है।
Table Of Contents:
क्वीज़ॉप क्या है? – Quizzop App Kya Hai?
क्वीज़ॉप का नाम बहुत से लोग जानते है हालाकि उन्हे यह पता नहीं होती की आखिर क्वीज़ॉप क्या है। क्वीज़ॉप एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप क्विज में भाग लेकर पैसे कमा सकते है।
क्वीज़ॉप वेबसाइट पर आप क्विज में भाग लेने के साथ साथ अन्य तरीकों से भी पैसे कमा सकते हैं। अगर आप इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके अलग-अलग तरीकों से पैसे कमाना चाहते हैं तो इन तरीकों की जानकारी नीचे दी गई है।
फ्री में पैसा कमाना चाहते है तो इसे पढ़े:
क्वीज़ॉप मैं लॉगिन कैसे करें? – How To Log In Quizzop App
क्वीज़ॉप से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको लॉगिन करना होगा। Quizup Apk लॉगिन करके का तरीका बहुत आसान है। अगर आप क्वीज़ॉप में लॉगिन करना चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप्स दोहराए।
स्टेप 1. सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर को इंटरनेट से कनेक्ट कर किसी भी ब्राउज़र को खोल ले।
स्टेप 2. अब आपको यूआरएल बॉक्स में Www.Quizzop.Com डालना होगा, आप गूगल पर क्वीज़ॉप डालकर सर्च भी कर सकते है।
स्टेप 3. इसके बाद आपको आपके सामने एक नया वेब पेज खुलेगा जहा पर आप अपने इंट्रेस्ट के अनुसार दिखाए गए टॉपिक में से कम से कम एक से 10 टॉपिक चुन सकते है।
स्टेप 4. अब आपको प्रोसीड बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 5. अगले पेज पर थोड़ी देर इंतजार करने के बाद स्टार्ट नाउ बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 6. अब आपके सामने स्क्रीन पर ऊपर की तरफ हरे रंग का लॉगिन बटन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करे।
स्टेप 7. लॉगिन करने के लिए आप व्हाट्सएप, मोबाइल नंबर या गूगल अकाउंट का विकल्प देखेंगे।
स्टेप 8. आप इन में से किसी भी विकल्प को चुन कर लॉगिन कर सकते है। मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करने पर आप ओटीपी की मदद से लॉगिन कर सकते है।
व्हाट्सएप विकल्प के जरिए आप व्हाट्सएप से मैसेज भेजकर लॉगिन कर सकते है वही गूगल अकाउंट विकल्प को चुनकर आप सीधे अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन कर सकते है।
ज्यादा पैसे कमाने के लिए इसको देखें:
क्वीज़ॉप से पैसे कैसे कमाए? – Quizzop Se Paise Kaise Kamaye
क्वीज़ॉप वेबसाइट आपको ऑनलाइन क्विज खेलने के साथ साथ कॉइंस कमाने के कुछ और तरीके भी देता है, नीचे कुछ तरीके बताए गए है जिनके जरिए आप क्वीज़ॉप से पैसे कमा सकते है।
1. क्विज खेल कर पैसे कमाए।
क्वीज़ॉप में पैसे कमाने का सबसे पहला और सबसे आसान तरीका क्विज खेलना है। अगर आप किसी टॉपिक की अच्छी नॉलेज रखते है तो आप इस वेबसाइट पर उस टॉपिक को चुन सकते है।
अगर आप क्विज में पूछे गए सवालों का सही जवाब देते है तो आप क्वीज़ॉप में 100 कॉइन तक जीत सकते है। क्विज खेलने के लिए आपको क्वीज़ॉप में क्विज बाइट्स सेक्शन में जाना होगा। यहां पर आप अपने इंट्रेस्ट के अनुसार तीन टॉपिक चुन सकते है।
क्विज बाइट्स में आप अशनीर ग्रोवर, ऑटोमोबाइल, बर्ड्स एंड एनिमल्स, भगत सिंह, हिंदी इंग्लिश, होली जैसे 78 से भी ज्यादा टॉपिक में से कोई भी तीन चुन सकते है।
इसके बाद आपको कन्फर्म सिलेक्शन करना होगा। अब आप स्टार्ट क्विज में क्लिक कर क्विज शुरू कर सकते है और कॉइन जीत सकते है। क्विज में आपसे 5 सवाल पूछे जाते है जिनका सही जवाब देने पर आपको कॉइन दिए जाते है।
2. स्पिन द व्हील से पैसे कमाए
अगर आप Quizzop Se Paise Kaise Kamaye सोच रहे है तो आपको इस में स्पिन द व्हील से पैसे या कॉइन कमा सकते हैं, यहाँ पर आपको इस में पैसे कमाना बहुत आसान है।
स्पिन द व्हील से कॉइन कमाने का तरीका क्वीज़ॉप में मोजूद पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है। स्पिन द व्हील में आप केवल एक क्लिक में कॉइन जीत सकते है।
स्पिन द व्हील का इस्तेमाल करने के लिए आपको स्क्रीन पर ऊपर की तरफ दिखाई गई तीन लाइंस पर क्लिक करना होगा।
अब आपके सामने क्विज टॉपिक, ऑडर हिस्ट्री, गेम्स, आर्टिकल, जैसे विकल्प दिखाई देंगे इन में से आपको स्पिन व्हील विकल्प चुनना होगा।
अब आप दूसरे वेब पेज पर पहुंच जायेंगे जहा पर आप फ्री में व्हील घुमाकर 500 कॉइन तक जीत सकते है। इस वेब पेज पर आपको स्पिन द व्हील विकल्प पर क्लिक करना होगा। इस बटन पर क्लिक करने के बाद थोड़ा इंतजार करे।
अब व्हील के रुकने पर आप कॉइन जीत सकते है। अगर आप दोबारा व्हील घूमना चाहते है तो आप स्पिन अगेन पर क्लिक कर सकते है।
पहली बार आप फ्री में व्हील घुमा सकते है हालाकि अगर आप एक से ज्यादा बार व्हील घूमना चाहते है तो आपको 100 कॉइन इस्तेमाल करने होंगे या आप वीडियो एड देख कर दोबारा फ्री में व्हील घुमा पाएंगे।
इसे भी पढ़े:
Paise Transfer Karne Wala Apps 2023 – पैसे ट्रांसफर करने वाला एप्प डाउनलोड कैसे करें?
Mobile Recharge Karne Wala Apps 2023 – मोबाइल रिचार्ज करने वाला कौन सा एप्स अच्छा रहेगा?
3. क्विज कांटेस्ट में भाग लेकर पैसे कमाए।
क्वीज़ॉप से पैसे कैसे कमाए इसके लिए क्विज कांटेस्ट एक अच्छा तरीका है, क्विज कांटेस्ट के जरिए आप काम कॉइन का इस्तेमाल कर ज्यादा कॉइन जीत सकते है। Quizzop Earn Money कांटेस्ट में अलग अलग समय पर अलग अलग कांटेस्ट चलाए जाते है।
कुछ कांटेस्ट में आप फ्री में खेल सकते है वही कुछ कॉन्टेंस्ट में आप 25 कॉइन, 50 कॉइन या 100 कॉइन का इस्तेमाल कर भाग ले सकते है।
25 कॉइन का इस्तेमाल कर कांटेस्ट में भाग लेने पर आप 4700 कॉइन तक जीत सकते है वही 50 कॉइन लगाने पर 10000 और 100 कॉइन लगाने पर 24000 कॉइन तक जीत सकते है।
क्विज कांटेस्ट में आप अपने इंट्रेस्ट के आधार पर किसी भी टॉपिक से जुड़े कांटेस्ट में भाग ले सकते है। क्विज कांटेस्ट में आपके साथ साथ और लोग भी भाग लेते है।
कांटेस्ट जीतने के लिए आपको सबसे ज्यादा सही उत्तर देने होते है। Quizup App Apk कांटेस्ट में 10 से 30 सवाल पूछे जाते है जिनके लिए लगभग 90 से 150 सेकंड का समय दिया जाता है। कांटेस्ट का रिजल्ट एक निश्चित समय पर बताया जाता है।
4. पार्टरनशिप कर पैसे कमाए।
अगर आप एक वेबसाइट चलते है, एप्लीकेशन बनाते और पब्लिश करते है या सोशल मीडिया या यूट्यूब पर पॉपुलर है तो आप क्वीज़ॉप में पार्टनरशिप करके भी पैसे कमा सकते है।
पार्टरनसिप के जरिए क्वीज़ॉप को आपकी वेबसाइट या एप्लीकेशन से जोड़ा जाता है जिसके बाद आपका एड रेवेन्यू बढ़ सकता है और आप पैसे कमा सकते है।
अगर आप क्वीज़ॉप से पार्टरनशिप कर पैसे कमाना चाहते है तो आपको स्क्रीन पर ऊपर की तरफ दिखाए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा।
अब आप दूसरे वेब पेज पर होंगे जहा पर आप अलग अलग विकल्प देखेंगे, इन में से पार्टनर विथ अस विकल्प पर क्लिक करे।
इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप दूसरे वेब पेज पर पहुंच जायेंगे जहा पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा। आप इस फॉर्म में अपना पहला नाम, आखरी नाम, आप कहा पर क्वीज़ॉप का इस्तेमाल करना चाहते है।
(ऐप, वेबसाइट या अन्य जगह), ऐप या वेबसाइट की यूआरएल, कंट्री, ईमेल आईडी और फोन नंबर डाल सकते है।
अगर आप कोई और मैसेज भी भेजना चाहते है तो आप मैसेज बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते है। फॉर्म भरने के 2-3 दिन बाद आपको क्वीज़ॉप की टीम से कॉन्टैक्ट किया जाएगी।
इसे भी पढ़े:
क्वीज़ॉप में पैसे कमाने के नियम क्या है?
क्वीज़ॉप के जरिए आसानी से पैसे कमाए जा सकते है हालाकि क्वीज़ॉप में क्विज और कांटेस्ट खेलने के कुछ नियम होते है। नीचे इन नियमों को जानकारी दी गई है।
- सही जवाब देने पर 20 प्वाइंट दिए जाते है।
- गलत जवाब देने पर 10 प्वाइंट घटाए जाते है।
- लगातार 3 सही जवाब देने पर 10 बोनस प्वाइंट दिए जाते है।
- कांटेस्ट में एक बार फ्री में 4 अलग अलग प्रकार की लाइफलाइन में से किसी एक का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- एक से ज्यादा बार लाइफलाइन इस्तेमाल करने के लिए 100 कॉइन या वीडियो एड का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- क्विज शुरू और खत्म होने का समय निश्चित होता है।
FAQs: Quizzop Se Paise Kaise Kamaye
1. क्या क्विज एप से पैसे कमाए जा सकते हैं?
उत्तर: हा, अगर आप क्विज खेल कर कॉइन कमाना चाहते है तो आप क्वीज़ॉप वेबसाइट में लॉगिन कर सकते है। क्वीज़ॉप में आप अलग अलग क्विज में भाग लेकर कॉइन कमा सकते है। इस वेबसाइट पर Spin The Wheel के जरिए भी पैसे कमाए जा सकते है।
2. कौन सा गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं?
उत्तर: आज प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर बहुत से ऐसे गेम मोजूद है जिन्हे खेल कर पैसे कमाए जा सकते गई। क्वीज़ॉप भी एक ऐसा ही ऑनलाइन प्लेटफार्म में जहा पर आप क्विज गेम खेल कर कॉइन कमा सकता है।
3. क्या क्वीज़ॉप सुरक्षित है?
उत्तर: हां, क्वीज़ॉप एक सुरक्षित प्लेटफार्म है जहा पर आप मोबाइल नंबर, गूगल अकाउंट या व्हाट्सएप के जरिए लॉगिन कर सकते है और क्विज, क्विज कांटेस्ट और स्पिन द व्हील की मदद से कॉइन जीत सकते है।
4. क्वीज़ॉप में फ्री कॉइन कैसे मिलता है?
उत्तर: क्वीज़ॉप में फ्री कॉइन लेने के लिए आपको क्वीज़ॉप में मोबाइल नंबर, गूगल अकाउंट या व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर लॉगिन करना होगा।
लॉगिन करते ही आप फ्री में 100 कॉइन ले पाएंगे। इसके साथ आप स्पिन द व्हील और फ्री कांटेस्ट में भाग लेकर फ्री में कॉइन जीत सकते है।
Quizzop Real Or Fake क्या हैं?
जी हा! Quizzop app एक रियल और फ्री में पैसे कमाने वाले ऐप है।
निष्कर्ष: Quizzop Se Paise Kaise Kamaye
में उम्मीद करता हूं की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे कि क्वीज़ॉप से पैसे कैसे कमाए, इस ऐप में आप कई प्रकार से पैसे कमा सकते है।
अगर आपको इस Quizzop Se Paise Kaise Kamaye आर्टिकल हमने बताए है क्वीज़ॉप क्या है? और इस में पैसे कैसे कमाए, जो आपको फ्री में पैसे कमाने में मदत जरुर करेगा।
इसलिए, क्वीज़ॉप का इस्तेमाल करने में किसी भी परेशानी का सामना करते है या इस से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी पाना चाहते है तो आप कॉमेंट करके हमे बता सकते है। हम जल्द ही आपको सही जानकारी देने की कोशिश करेंगे।
इसे भी डाउनलोड कीजिये:
Google Pay Spoof Apk 2023 – Google Pay Fake Payment Generator Apk Download