IPL Time Table 2024 | आईपीएल टाइम टेबल की लिस्ट, यहाँ देखे

आईपीएल टाइम टेबल 2024 (IPL Time Table 2024 With Stadium)

मज़ेदार क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग एक बार फिर से पूरे भारत में क्रिकेट का जोश बढ़ाने के लिए तैयार है। अब जल्द ही आप देश और दुनिया के दिग्गज क्रिकेट खिलाडियों को चौके और छक्के लगाते देख पाएंगे।

ऐसे में काफी सारे क्रिकेट प्रेमी आईपीएल टाइम टेबल 2024 (IPL Time Table 2024) की तलाश में हैं। अगर आप भी आईपीएल के दीवाने हैं तो आपके लिए हम पूरी आईपीएल 2024 टीम लिस्ट लेकर आए हैं जहां पर हम आईपीएल में होने वाले मैचों की टीमों से लेकर स्थानों तक की सारी जानकारी प्राप्त करेंगे।

Table Of Contents:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe Now

आईपीएल टाइम टेबल की पूरी लिस्ट | IPL Time Table List 2024

हाल ही में BCCI द्वारा आईपीएल 2024 के पहले 21 मैचों की लिस्ट जारी कर दी गई है। जबकि बाकी मैचों की लिस्ट जारी होना अभी बाकी है। चलिए जानते हैं कि आईपीएल के इन पहले 21 मैचों में कौन कौनसी टीमें एक दूसरे का आमना-सामना करने वाली हैं:

मैचतारीखटीम 1टीम 2वेन्यू/स्टेडियम
1मार्च 22चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरचेन्नई
2मार्च 23पंजाब किंग्सदिल्ली कैपिटल्समोहाली
3मार्च 23कोलकाता नाइट राइडर्ससनराइजर्स हैदराबादकोलकाता
4मार्च 24राजस्थान रॉयल्सलखनऊ सुपर जायंट्सजयपुर
5मार्च 24गुजरात टाइटंसमुंबई इंडियंसअहमदाबाद
6मार्च 25रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरपंजाब किंग्सबेंगलुरु
7मार्च 26चेन्नई सुपर किंग्सगुजरात टाइटंसचेन्नई
8मार्च 27सनराइजर्स हैदराबादमुंबई इंडियंसहैदराबाद
9मार्च 28राजस्थान रॉयल्सदिल्ली कैपिटल्सजयपुर
10मार्च 29रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरकोलकाता नाइटराइडर्सबेंगलुरु
11मार्च 30लखनऊ सुपर जायंट्सपंजाब किंग्सलखनऊ
12मार्च 31गुजरात टाइटंससनराइजर्स हैदराबादअहमदाबाद
13मार्च 31दिल्ली कैपिटल्सचेन्नई सुपर किंग्सविशाखापत्तनम
14अप्रैल 1मुंबई इंडियंसराजस्थान रॉयल्समुंबई
15अप्रैल 2रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरलखनऊ सुपर जायंट्सबेंगलुरु
16अप्रैल 3दिल्ली कैपिटल्सकोलकाता नाइटराइडर्सविशाखापत्तनम
17अप्रैल 4गुजरात टाइटंसपंजाब किंग्सअहमदाबाद
18अप्रैल 5सनराइजर्स हैदराबादचेन्नई सुपर किंग्सहैदराबाद
19अप्रैल 6राजस्थान रॉयल्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरजयपुर
20अप्रैल 7मुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल्समुंबई
21अप्रैल 7लखनऊ सुपर जायंट्सगुजरात टाइटंसलखनऊ

आईपीएल 2024 की वेन्यू लिस्ट | IPL 2024 Venues

भारत के अलग अलग शहरों में आईपीएल मैचों का आयोजन करवाया जाता है ताकि पूरे भारत के लोग आईपीएल का मज़ा ले सकें। इसलिए अब हम जानेंगे कि भारत के कौन कौनसे स्टेडियम में आईपीएल के मैच खेले जाएंगे:

शहरआईपीएल वेन्यू 2024
दिल्लीअरुण जेटली स्टेडियम
मुंबईवानखेड़े स्टेडियम
हैदराबादराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
चेन्नईएम.ए. चिदंबरम चेपक स्टेडियम
कोलकाताईडन गार्डन्स
अहमदाबादनरेंद्र मोदी स्टेडियम
मोहालीपंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम
बेंगलुरुएम. चिन्नास्वामी स्टेडियम
गुवहाटीबारापारा क्रिकेट स्टेडियम
लखनऊभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम
धर्मशालाहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम

कौन कौन सी टीमें आईपीएल खेलेगी? | IPL Team List

इस आईपीएल में कुल 10 टीमें भाग लेने वाली हैं जो कुल 74 मैच खेलेंगी। 4 टीमों के प्लेऑफ के बाद 2 टीमें फाइनल में पहुँचती हैं और इसमें विजेता टीम का फैसला किया जाता है। निम्न बताई गई टीमें इस साल आईपीएल का हिस्सा बनेंगी:

  • मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
  • कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
  • राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
  • लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Supergiants)
  • सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)
  • चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)
  • दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)
  • गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)
  • पंजाब किंग्स (Punjab Kings)

आईपीएल टीमों के कप्तानों की लिस्ट | IPL Captain List

हमने सभी आईपीएल टीमों के बारे में तो जान लिया है, लेकिन इन टीमों के कप्तानों के बारे में जानना भी बड़ा जरूरी है। तो आईये देखते हैं कि आईपीएल 2024 में आईपीएल टीम की कौनसी टीम का कप्तान कौन होगा:

टीमकप्तान
सनराइजर्स हैदराबादएडन मार्करम
पंजाब किंग्सशिखर धवन
गुजरात टाइटंसशुभमन गिल
कोलकाता नाइट राइडर्सश्रेयस अय्यर
चेन्नई सुपर किंग्सरुतुराज गायकवाड़
मुंबई इंडियंसहार्दिक पंड्या
लखनऊ सुपर जायंट्सकेएल राहुल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरफाफ डू प्लेसिस
दिल्ली कैपिटल्सऋषभ पंत
राजस्थान रॉयल्ससंजू सैमसन

आईपीएल टाइम टेबल 2024 Pdf Download

आईपीएल टाइम टेबल 2024 डाउनलोडClick Here

आईपीएल टाइम टेबल संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

आईपीएल 2024 कब शुरू होगा?

22 मार्च 2024 को आईपीएल शुरू होने जा रहा है जिसका पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा।

आईपीएल में कुल कितने मैच खेले जाएंगे?

आईपीएल में कुल 74 मैच खेले जाने वाले हैं जोकि आवश्य ही रोमांचक होंगे।

आईपीएल 2024 के मैच कहां पर देख सकते हैं?

आईपीएल 2024 के मैच को आप टेलीविज़न, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग या फिर मोबाईल ऐप्स के ज़रिये देख सकते हैं।

2024 आईपीएल की कुल कितनी टीमें हैं?

इस साल आईपीएल में कुल 10 टीमें भाग लेने वाली हैं।

निष्कर्ष

हमने आपको आईपीएल 2024 के 21 मैचों टाइम टेबल के बारे में जानकारी दे दी है जिनके बारे में घोषणा हो चुकी है। लेकिन अभी अन्य मैचों के बारे में घोषणा होना अभी बाकी है जिसके लिए आपको थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा।

इस आर्टिकल की मदद से हमने अच्छे से आईपीएल टाइम टेबल लिस्ट के बारे में जान लिया है। तो आपका काम है अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करना और क्रिकेट का आनंद लेना। ऐसे में इस आर्टिकल को अपने क्रिकेट प्रेमी दोस्तों साथ जरूर शेयर करिये ताकि वह भी आईपीएल टाइम टेबल के बारे में जान पाएं।

Related Post:

100% Free IPL 2024 Streaming App | फ्री में आईपीएल मैच देखने वाला ऐप 😲| आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें

Jiocinema IPL Free | जिओ सिनेमा पर आईपीएल फ्री में कैसे देखें 2024 [100% Working✅]

😎 आर्टिकल अपने दोस्त को भेजे:
earnmaniya.com

EarnManiya.com एक बढ़िया हिंदी ब्लॉग है जिसपर Online Paise Kaise Kamaye, Paisa Kamane Wala Games और Paisa Kamane Wala App Download की जानकारी दे रही है। अगर आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना है तो EarnManiya.com को Follow कर सकते है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!