हॉस्पिटल में पर्ची काटने की जॉब 2023 | हॉस्पिटल में नौकरी चाहिए तो इसे पढ़े

4.2/5 - (23 votes)

अगर आप किसी ऐसी नौकरी की तलाश में है जिसे करने पर आपको ज्यादा भागदौड़ करने की भी आवश्यकता ना हो, साथ ही आपको अच्छी तनख्वाह भी प्राप्त हो, तो आप प्राइवेट या सरकारी हॉस्पिटल में पर्ची काटने की जॉब 2023 में कर सकते हैं।

दरअसल जिन अस्पतालों में ज्यादा भीड़ होती है वहां पर अफरातफरी का माहौल पैदा ना हो, इसके लिए एक व्यक्ति को सभी प्राइवेट एवं सरकारी अस्पताल में पर्ची काटने की भर्ती की जाती है।

Private And Sarkari Hospital Me Parchi Katne Ki Job 2023 - प्राइवेट और सरकारी हॉस्पिटल में पर्ची काटने की जॉब 2023

व्यक्ति के द्वारा अस्पताल में आने वाले मरीजों की पर्ची काटी जाती है ताकि मरीज (Patient) पर्ची पर लिखे हुए नंबर के हिसाब से ही डॉक्टर से मुलाकात करें, जिससे डॉक्टर को भी मरीजों को देखने में आसानी हो, साथ ही हॉस्पिटल में धक्का-मुक्की की अवस्था पैदा ना हो।

इसलिए कई लोग “Hospital Me Parchi Katne Ki Job” करना चाहते है जिसे उसका गुजारा हो जाए।

इस पेज पर हम आपको “हॉस्पिटल में पर्ची काटने की जॉब कैसे प्राप्त करें” अथवा “हॉस्पिटल में पर्ची काटने की नौकरी कैसे पाएं” की जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं।

नौकरी चाहिए तो इस पेज को पढ़े:

Private Job Contact Numbers – नौकरी के लिए मोबाइल नंबर चाहिए तो पढे और नौकरी के लिए संपर्क करें

Ghar Baithe Jobs 2023 – 15+ पुरुष एवं महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब (प्रतिमाह Rs.20,000 – Rs.25,000 तक की कमाई)

Paytm Cash Paise Kamane Wala Game – पेटीएम कैश कमाने वाला गेम ऐप्स डाउनलोड करे और रोज रु.500 – 1000 रुपये जे ज्यादा की कमाई करो

Table Of Contents:

प्राइवेट और सरकारी हॉस्पिटल में पर्ची काटने की जॉब कैसे मिलेगा?

हॉस्पिटल में पर्ची काटने की नौकरी के तहत आपको कंपाउंडर की नौकरी (Compounder Jobs) प्राप्त हो सकती है। आपने शायद कंपाउंडर के बारे में सुना ही होगा।

कंपाउंडर को डॉक्टर या फिर चिकित्सक का सहायक कहा जाता है। इसका मतलब यह होता है कि कंपाउंडर डॉक्टर के आदेश के अनुसार पेशेंट की जांच करता है और डॉक्टर के द्वारा जो भी दवाइयां लिखी जाती हैं, वह दवाई और इंजेक्शन रोगी को देने का काम करता है।

इसके अलावा कंपाउंडर अधिक भीड़ होने पर पर्ची सिस्टम के अंतर्गत पर्ची काटता है और जिस व्यक्ति की पर्ची पर जो नंबर होता है, वह अपना नंबर आने पर डॉक्टर से अपनी जांच करवाता है अथवा डॉक्टर से कंसल्ट (Doctor Consultation) करता है।

यही नहीं डॉक्टर की सहायता भी कंपाउंडर के द्वारा की जाती है और रोगियों की देखभाल तथा दवाई देने और मिलाने में भी कंपाउंडर सहायक साबित होता है।

सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में पर्ची काटने की जॉब पाने के लिए शैक्षिक योग्यता

हॉस्पिटल में पर्ची काटने की नौकरी के तहत कंपाउंडर बनने के लिए आपको भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस संकाय के साथ 12वीं क्लास की एग्जाम को कम से कम 50% से अधिक अंकों के साथ पास किया होना आवश्यक है।

किसी विद्यार्थी ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री प्राप्त की है तो भी वह हॉस्पिटल में कंपाउंडर की नौकरी प्राप्त कर सकता है।

हॉस्पिटल में पर्ची काटने की नौकरी पाने वाले व्यक्ति की उम्र 18 साल अथवा उससे अधिक होनी चाहिए।

इस लेख को भी पढ़े:

Online Job 715 Mobile Number 2023 – ऑनलाइन जॉब 715 मोबाइल नंबर चाहिए कैसे मिलेगा?

Ghar Baithe Online Jobs – मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करे? 20+ होम वर्क जॉब के बारे में जाने और महीने के रु.20 – 25 हजार कमाए!

फैक्ट्री जॉब कांटेक्ट नंबर | फैक्ट्री में नौकरी चाहिए 2023 में तो अभी प्राइवेट फैक्ट्री में जॉब के लिए संपर्क करें (Factory Worker Jobs)

पर्ची काटने की हॉस्पिटल में नौकरी चाहिए हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • पैन कार्ड की फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो
  • सिग्नेचर अथवा अंगूठे का निशान
  • फोन नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • एजुकेशनल सर्टिफिकेट

प्राइवेट हॉस्पिटल में पर्ची काटने की जॉब कैसे प्राप्त करें?

नीचे हमने आपको स्टेप बाय स्टेप हॉस्पिटल में पर्ची काटने की जॉब 2023 के तहत कंपाउंडर बनने की प्रक्रिया बताई हुई है।

1: हॉस्पिटल में पर्ची काटने की नौकरी पाने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस संकाय के साथ 12वीं क्लास की एग्जाम को 50% अंकों के साथ पास करना है अथवा आपको ग्रेजुएशन पूरी करनी है।

2: 12वीं क्लास पास करने के पश्चात अथवा ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में कंपाउंडर की नौकरी के लिए आवेदन करना है।

3: नौकरी के लिए आवेदन करने के पश्चात आपका इंटरव्यू लिया जाएगा।

4: अगर इंटरव्यू को आप पास कर लेते हैं तो उसके पश्चात आपके सभी आवश्यक दस्तावेज का वेरिफिकेशन किया जाएगा।

5: दस्तावेज वेरिफिकेशन होने के पश्चात आपके क्रिमिनल बैकग्राउंड (Criminal Background) को भी चेक किया जाएगा।

6: उसके बाद हॉस्पिटल में पर्ची कैसे काटते हैं? आपको ट्रेनिंग देगी।

अगर सब कुछ सही रहता है तो उसके पश्चात आपको हॉस्पिटल में पर्ची काटने के तहत कंपाउंडर की नौकरी प्राप्त हो जाएगी।

पैसा कमाना है तो इसे पढ़े:

50+ Best Real Paisa Kamane Wala Apps – घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प 2023 डाउनलोड और रोजाना 2500+ तक कमाओ

Best Paisa Kamane Wala Games & Apps (रोज की कमाई 2000₹ तक) | 50+ घर बैठे फ्री में पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड रोज ₹ 2000 रुपये से ज्यादा कमाए?

Teen Patti Game Paisa Kamane Wala Apps – बेस्ट तीन पत्ती गेम डाउनलोड | तीन पत्ती रियल कैश गेम 2023 डाउनलोड करे और ₹6000 रुपये से ज्यादा कमाओ

गवर्नमेंट हॉस्पिटल में पर्ची काटने की जॉब कैसे प्राप्त करें?

गवर्नमेंट हॉस्पिटल में पर्ची काटने की नौकरी अगर आपको प्राप्त हो जाती है तो आप तगड़ी तनख्वाह प्राप्त करने के हकदार होते हैं।

गवर्नमेंट हॉस्पिटल में पर्ची काटने की जॉब के तहत कंपाउंडर बनने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन स्टेप बाय स्टेप करें।

1: गवर्नमेंट हॉस्पिटल में पर्ची काटने की नौकरी पाने के लिए आपको साइंस संकाय के साथ 12वीं क्लास की एग्जाम को पास करना है या फिर आपको ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर लेनी है।

2: 12वीं क्लास पास करने के बाद अथवा ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको जब गवर्नमेंट अस्पतालों में कंपाउंडर की भर्ती निकले तो उसमें आवेदन करना है।

3: भर्ती के लिए आवेदन करने के पश्चात आपको प्रारंभिक एग्जाम में शामिल होना पड़ता है।

4: प्रारंभिक एग्जाम को पास करने के बाद आपको मुख्य एग्जाम में शामिल होना पड़ता है।

5: मुख्य एग्जाम को पास करने के बाद आपका इंटरव्यू लिया जाता है। हालांकि कुछ राज्यों में इंटरव्यू देने की आवश्यकता नहीं होती है।

6: इंटरव्यू के पश्चात आपका मेडिकल और फिजिकल टेस्ट लिया जाता है।

7: अब आपके सभी आवश्यक दस्तावेज का वेरिफिकेशन किया जाता है।

8: दस्तावेज का वेरिफिकेशन होने के बाद आपको 1 से 2 महीने की हॉस्पिटल में पर्ची कैसे काटते हैं? ट्रेनिंग दी जाती है और उसके पश्चात आपको किसी भी गवर्नमेंट हॉस्पिटल में पर्ची काटने की नौकरी के तहत कंपाउंडर की पोस्ट प्राप्त होती है।

हॉस्पिटल में पर्ची काटने की जॉब के तहत तनख्वाह (Hospital Me Parchi Katne Ki Job Salary)

अगर आपको गवर्नमेंट हॉस्पिटल में पर्ची काटने की नौकरी प्राप्त होती है, तो इसके लिए आपको हर महीने शुरुआत में ही ₹18000 से लेकर के ₹28000 की तनख्वाह प्राप्त हो सकती है, वहीं अगर आपको किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में पर्ची काटने की नौकरी प्राप्त होती है तो आपको शुरुआत में हर महीने ₹10000 से लेकर के ₹12000 की तनख्वाह मिल सकती है।

गवर्नमेंट हॉस्पिटल में आपको तनख्वाह के अलावा महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, आवास भत्ता भी प्राप्त होता है।

हालांकि सभी राज्यों के अंदर मौजूद गवर्नमेंट हॉस्पिटल के द्वारा पर्ची काटने के पद पर काम करने वाले व्यक्ति को अलग-अलग सैलरी दी जाती है।

और प्राइवेट हॉस्पिटल के द्वारा भी अलग-अलग सैलरी प्रदान की जाती है परंतु प्राइवेट सेक्टर की अपेक्षा में गवर्नमेंट फील्ड में पर्ची काटने के पद की सैलरी ज्यादा होती है।

Hospital Me Kon Kon Si Post Hoti Hai – मेडिकल लाइन में जॉब के लिए कौन-कौन सी पोस्ट होती है?

वैसे तो मेडिकल लाइन में जॉब कई सारे होते है जिस में से आसानी से मिलने वाला हॉस्पिटल जॉब्स कुछ इस प्रकार है, जैस:

  • हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी
  • हॉस्पिटल में पर्ची काटने की जॉब
  • हॉस्पिटल आया मावशी जॉब
  • हॉस्पिटल में वार्ड बॉय जॉब आदि।

ट्रेंडिंग आर्टिकल को पढ़े:

Paise Kamane Wala Ludo Games (Earn ₹500 – ₹1500/Daily) – ऑनलाइन लूडो गेम पैसे कमाने वाला डाउनलोड करे और रोज कमाओ, कैसे? जाने!

Paytm Me Paise Kamane Wala Apps 2023 (Earn ₹500+ Daily) – पेटीएम कैश कमाने वाला गेम | पेटीएम में पैसे कमाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे और पैसा कमाओ

Best Snake Game Paisa Kamane Wala Apps (Daily Earning Rs.200 – 1000+) – सांप सीढ़ी सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप डाउनलोड करे और पैसा कमाओ

FAQ:

हॉस्पिटल में सबसे आसान काम कौन सा है?

यदि आपको हॉस्पिटल में जॉब चाहिए तो कई सारे पोस्ट के लिए हॉस्पिटल में भर्ती होती रहती है जिस में से पर्ची काटने का काम सबसे आसान है।

हॉस्पिटल में पर्ची काटने की नौकरी में कितनी सैलरी मिलती है?

अस्पताल में पर्ची काटने की नौकरी करने जा रहे है तो गवर्नमेंट और प्राइवेट हॉस्पिटल में तनख्वाह अलग-अलग होती है।

हॉस्पिटल में पर्ची काटने के काम में क्या करना होता है?

आपको मरीजों को पर्ची काटकर देनी होती है, ताकि मरीज अपनी बारी आने पर ही डॉक्टर से मुलाकात करें।

क्या हम गवर्नमेंट अस्पताल में पर्ची काटने की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं?

जिस बिल्कुल! आप किसी भी सरकारी अस्पताल में पर्ची काटने की भर्ती होती है उसमे नौकरी प्राप्त कर सकते है।

Conlcusion: Private And Sarkari Hospital Me Parchi Katne Ki Jobs – सरकारी अस्पताल में पर्ची काटने की भर्ती

यदि प्राइवेट हॉस्पिटल जॉब या सरकारी हॉस्पिटल जॉब करना है तो कई सारे जॉब है जिसे कर सकते है। उस में से Parchi Katne Ki Hospital Me Job Chahiye तो आसानी से मिल जाता है।

इसके लिए Hospital M Parchi Katne Ki Job Near Me सर्च करे जिसे आसानी से अपने एरिया में दी नौकरी मिल जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दू की हॉस्पिटल में नौकरी के लिए “Parchi Katne Ki Job” काफी आसान होता है और इसे कोई भी कर सकते है।

यह भी पढ़े:

Ghar Baithe Data Entry Job 2023 – घर बैठे ऑनलाइन डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए जाते है? जाने

Top 10 Micro Jobs Sites In Hindi – पैसे कमाने वाले माइक्रो जॉब वेबसाइट जिसमे बारे में हर किसी को पता होनी चाहिए

😎 आर्टिकल अपने दोस्त को भेजे:
earnmaniya.com

EarnManiya.com एक बढ़िया हिंदी ब्लॉग है जिसपर Online Paise Kaise Kamaye, Paisa Kamane Wala Games और Paisa Kamane Wala App Download की जानकारी दे रही है। अगर आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना है तो EarnManiya.com को Follow कर सकते है।

94 thoughts on “हॉस्पिटल में पर्ची काटने की जॉब 2023 | हॉस्पिटल में नौकरी चाहिए तो इसे पढ़े”

  1. सर क्या ये जॉब मूझे चुरू मे मिल सकती है
    सर मे graduate हूँ ।
    🙏🏻 I NEED THIS JOB PLZ TELL ME SIR .
    ABOUT THIS JOB.
    thanku
    🙏🏻

    Reply
  2. सर क्या ये जॉब मूझे चुरू (rajasthan)मे मिल सकती है
    सर मे graduate हूँ ।
    🙏🏻 I NEED THIS JOB PLZ TELL ME SIR .
    ABOUT THIS JOB.
    thanku
    🙏🏻

    Reply
  3. Sir maine ba ki hai arts mai 12th mai bio additional tha parchi katne ki job mujhe mil sakti hai in gov hospital

    Reply
  4. Kya Arts side se High school ya graduation karne walo ko Sarkari Hospital me koi Job Nahi mil sakta hai….?

    Please reply zaroor kijiyega.

    Reply

Leave a Comment