फैक्ट्री में नौकरी चाहिए 2024: कई सारे लोग है जिनको फैक्ट्री में जॉब चाहिए होती है। लेकिन सभी को फैक्ट्री में काम कैसे मिलता है जानकारी ना होने के वजह से “Factory Mein Jobs” नहीं कर पाते है।
इसीलिए, आपको “Factory Mein Kam Chahiye” तो मैं बताऊँगा की Factory Me Job Kaise Paye, फॅक्टरी worker जॉब और फैक्ट्री में प्राइवेट जॉब के लिए मोबाइल नंबर चाहिए कैसे मिलेगा सभी जानकारी।
क्या आपको भी 2024 में फैक्ट्री में काम की तलाश अगर हां तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें और जानें कि आप कैसे फैक्ट्री जॉब इन गोरखपुर, फैक्ट्री हेल्पर जॉब इन दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद जैसे बड़े-बड़े शहरों में Factory Mein Job पा सकते हैं।
लॉक डाउन के बाद से फैक्ट्री में काम (Job For Factory Worker) करने वालों की डिमांड बहुत बढ़ी है और आप इस डिमांड को पूरा कर सकते हैं इस पोस्ट में हम आपको Guide करेंगे कि आप कैसे बड़े-बड़े Factory Me Kam और Job Factory Contact Number Chahiye तो किस तरह मिल सकता हैं।
इस पोस्ट में हम यह भी बताएंगे कि आप अगर अपने आसपास की लोकेशन में फैक्ट्री में जॉब (Factory Near Me Job) करना चाहते हैं। तो उसे किस तरह ढूंढते हैं और उस में नौकरी के लिए कैसे आवेदन करते हैं।
फैक्ट्री में अगर आप श्रमिक के रूप में जॉब करना चाहते हैं तो आपको पढ़ा लिखा होने की जरूरत नहीं है। मैं अनपढ़ हूं मुझे काम चाहिए 2024 तो फैक्ट्री में आसानी से काम मिल जायेगा।
अगर आप अधिक वेतन वाली Job पाना चाहते हैं। तो आपको संबंधित जॉब के अनुसार 10th, 12th या ग्रेजुएट होना जरूरी होता है।
Table Of Contents:
फैक्ट्री क्या होती है? – What Is Factory Job In Hindi
फैक्ट्री एक ऐसा स्थान होता है जहां पर कई अलग-अलग तरह के कार्य किए जाते हैं इन कामों को करने के लिए बहुत सारे “Factory Workers” की जरूरत होती है।
फैक्ट्री में सामान्यतः कोई उत्पाद बनाया जाता है और उस उत्पाद को शुरू से लेकर अंत तक बनाने में कई तरह के कार्य किए जाते हैं।
इन सभी कामों को पूरा करने के लिए मेन पावर (Men Power) की जरूरत होती है फैक्ट्री में इसी मैन पावर की पूर्ति Factory Worker Jobs और Factory Helpers Jobs के द्वारा की जाती है।
फैक्ट्री में किस तरह के काम किए जाते हैं?
देखो इस बात का जवाब निर्भर करता है कि फैक्ट्री में किस प्रकार का उत्पाद बनाया जाता है उसी के हिसाब से फैक्ट्री में काम किए जाते हैं।
जैसे कोई फैक्ट्री जूता बनाने की है तो उस फैक्ट्री में जूते की डिजाइनिंग से लेकर जूते की मैन्युफैक्चरिंग तक के सभी काम किए जाते हैं। आप समझ सकते हैं कि मुझे काम चाहिए कंपनी में तो अलग-अलग उत्पादों के हिसाब से सभी काम किए जाते हैं।
कैसी फैक्ट्री में नौकरी करनी चाहिए?
औद्योगिक क्षेत्र में अलग-अलग तरह की Factories होती हैं जिनमें अलग-अलग तरह के उत्पाद निर्मित किए जाते हैं।
आपको किसी भी तरह की “Factory Jobs” मिल जाएगी लेकिन यह आपको तय करना है कि आप किस तरह की फैक्ट्री में जॉब करना है।
आज के जमाने के हिसाब से नीचे हमने कुछ Factories के बारे में बताया है जिनमे आप आसानी से नौकरी पा सकते हैं और प्राइवेट फैक्ट्री में जॉब इन दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चंडीगढ़, हैदराबाद और फैक्ट्री जॉब इन रांची जैसे बड़े शहरों में रहकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
अगर आप इस तरह की फैक्ट्री में आवेदन (Factory Job Apply) करते हैं तो आपको आसानी से नौकरी मिल जाएगी यह बड़े शहर की फैक्ट्रियां लोगों को रोजगार देने में काफी मददगार साबित हुई हैं।
Factory Me Naukri Chahiye – फैक्ट्री में नौकरी चाहिए 2024 में तो इन प्राइवेट फैक्ट्री में जॉब करे
अब मैं आपको प्राइवेट फैक्ट्री जॉब के पूरा लिस्ट साझा करने जा रहा हूँ इसीलिए ध्यान से लेख को पढ़े।
1. मोबाइल की फैक्ट्री में नौकरी करें
फैक्ट्री में नौकरी चाहिए 2024 में तो इसे पढ़े। मोबाइल की फैक्ट्री में अलग-अलग तरह के काम किए जाते हैं। जैसे मोबाइल फोन को असेंबल करना, मोबाइल फोन की टेस्टिंग करना, बैटरी चेक करना, Mobile Factory Job Packing करना, मोबाइल के कवर प्राइस टैग लगाना आदि।
मोबाइल बनाने की फैक्ट्री में हेल्पर को काफी अच्छी खासी सैलरी मिलती है। अगर आप किसी नामी मोबाइल कंपनी की फैक्ट्री में काम करते हैं। तो आपको Bonus, PF, Insurance जैसी सुविधा भी मिलती है।
Factory Type | Mobile Manufacturing |
Age Limit | 18+ |
Factory Job Salary | ₹10,000 – 25,000 |
Job Type | Worker And Helper |
Job Timing | Shift Wise (Factory Job Night Shift/Days) |
Min. Qualification | 8th |
मोबाइल फैक्ट्री में जॉब के लाभ:
- मोबाइल फैक्ट्री में काम चाहिए तो इसके लिए आपके पास ज्यादा क्वालिफिकेशन होने की जरूरत नहीं है अगर आप Factory Job 8th Pass, Factory Job 10th Pass या Factory Job 12th Pass भी है तो मोबाइल फैक्टरी में नौकरी कर सकते हैं।
- मोबाइल फैक्ट्री में काम करने पर Salary आपके अकाउंट में प्राप्त होता है।
- अगर आपके पास बैंक खाता नहीं है तो कंपनी की तरफ से खोल दिया जाता है।
- Mobile Factory Jobs Qatar, और Factory Job Uk में अच्छी सैलरी मिलती है। यदि आपको भारत की “कंपनी में नौकरी चाहिए” तो यहाँ पर भी अच्छी सैलरी मिलती है। आप अलग-अलग शिफ्ट के हिसाब से काम करते है।
- वर्कर के रूप में कार्य करने पर आपको न्यूनतम ₹10,000 की सैलरी प्राप्त होती है।
2. जूता फैक्ट्री में जॉब करें
अगर आपको Factory Me Kam Chahiye तो जूते के फैक्ट्री में काम कर सकते है। जूते की फैक्ट्री में अलग-अलग तरह के काम होते हैं। जिन्हें करने के लिए अलग-अलग श्रमिकों की जरूरत होती है।
जूता फैक्ट्री में नौकरी करने पर आपको अलग-अलग तरह के काम करने पड़ते हैं। जैसे जूते बनाने की मशीन को चलाना, जूते के भागों को काटना, जूतों को सिलना, जूतों को साफ करना आदि।
अगर आप जूते की फैक्ट्री में श्रमिक के रूप में नौकरी पाते हैं। तो आपको शुरुआत में ₹10,000 से लेकर ₹20,000 की सैलरी मिलती है जो आपकी अनुभव के आधार पर बढ़ती रहती हैं।
Factory Type | Shoes Manufacturing |
Age Limit | 18+ |
Salary | ₹10,000-20,000 |
Job Type | Worker And Helper |
Job Timing | Shift Wise |
Min. Qualification | 8th |
जूता फैक्ट्री में जॉब के लाभ:
- जूता फैक्ट्री में काम करने के लिए आपको ज्यादा पढ़ा-लिखा होने की जरूरत नहीं है।
- आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- जूते फैक्ट्री में नौकरी के लिए आप अपने हिसाब से Shift Wise काम कर सकते हैं।
- Shoes Factory Job Packing Job कंपनी में काम करने पर आपको शुरुआत ₹10,000 तक की सैलरी मिलती है।
- जूता कंपनी की तरफ से आपका बैंक खाता खोला जाता है।
3. कपड़े की फैक्ट्री में नौकरी करें
अनपढ़ के लिए फैक्ट्री में नौकरी के लिए इसे पढ़े। शहर में आसानी से और अच्छे पैसे कमाने के लिए आप कपड़े फैक्ट्री में जॉब कर सकते हैं।
भारत में कपड़े बहुत अधिक मात्रा में उत्पादित किए जाते हैं जिन्हें उत्पादित करने के लिए अधिक श्रमिकों की जरूरत होती है।
कपड़े फैक्ट्री में नौकरी करने पर आपको उसके कपड़े सिलना, अलग तरह के कपड़ों को अलग जगह रखना, कपड़ों को पैक करना और मशीनों से कपड़ों की सफाई करना जैसे काम करने पड़ते हैं।
कपड़ा फैक्ट्री नौकरी में आपको ₹15,000 से लेकर ₹25,000 तक की सैलरी मिल जाती है। अगर आप कपड़ा फैक्ट्री में किसी बड़े पद पर जॉब करते हैं तो आपकी सैलरी ₹50,000 प्रति महीना तक हो जाती है।
नामी कपड़ा कम्पनी की फैक्ट्री में काम करने पर आप को बोनस, बीमा, महंगाई भत्ता जैसी अन्य सुविधाएं भी मिलती है।
Factory Type | Clothes Manufacturing |
Age Limit | 18+ |
Salary | ₹15,000-50,000 |
Job Type | Worker, Helper, Superwiser |
Job Timing | Shift Wise |
Min. Qualification | 8 घंटे की जॉब |
कपड़ा फैक्ट्री में जॉब के लाभ:
- कपड़े की फैक्ट्री में अलग-अलग विभाग होते हैं जिनमें आप नौकरी कर सकते हैं।
- कपड़ा फैक्ट्री में ज्यादातर पहले कपड़े काटने का और फिर उन्हें डिजाइन के अनुसार सीलने का काम होता है।
- कपड़ा सिलाई का काम करने के बाद उन पर प्रिंटिंग करने का भी काम किया जाता है।
- कपड़ा फैक्ट्री में आप कम काम करके ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
- आप अपने समय के हिसाब से Shift Wise काम कर सकते है।
4. साइकिल प्राइवेट फैक्ट्री में जॉब करे
अगर आपको Factory Company Jobs चाहिए तो इस भाग को जरुर पढ़े। प्राइवेट फैक्ट्री में जॉब दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे मेट्रो शहरों में आप पैसा कमाने के लिए साइकिल की फैक्ट्री में वर्कर के रूप में काम कर सकते है।
अगर आप साइकिल फैक्ट्री में काम करते हैं। तो आपको साइकिल के अलग-अलग हिस्सों को बनाना, उन हिस्सों को एक साथ जोड़ना, साइकिल का मेंटेनेंस रखना जैसे काम करने पड़ते हैं।
साइकिल की फैक्ट्री जॉब करने के लिए आपके पास अधिक क्वालिफिकेशन की जरूरत नहीं है। आप अगर दसवीं पास भी हैं तो साइकिल की फैक्ट्री में नौकरी कर सकते हैं।
अगर आप Neelam, Atlas जैसी नामी साइकिल कंपनी की फैक्ट्री में काम करते हैं। तो आप को बेहतर सैलरी के साथ-साथ कुछ अन्य लाभ भी दिए जाते हैं।
Factory Type | Cycle Manufacturing |
Age Limit | 18+ |
Salary | ₹10,000-20,000 |
Factory Job Requirements | Worker And Helper |
Job Timing | 10AM-7PM |
Min. Qualification | 10th |
साइकिल फैक्ट्री में जॉब के लाभ
- अगर आप Factory Jobs 10th Pass भी है तो साइकिल फैक्ट्री में काम कर सकते हैं।
- साइकिल फैक्ट्री में अलग-अलग पद होते हैं जिनमें आप नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- साइकिल फैक्ट्री में काम करने पर सैलरी आपको प्रति महीने आपके खाते में दी जाती है।
- दिवाली जैसे त्योहारों पर कंपनी की तरफ से आपको बोनस भी दिए जाते हैं।
- आप यहां पर सिर्फ दिन में काम करके रात में अपने घर जा सकते हैं।
- साइकिल फैक्ट्री में आपको एक अच्छी सैलरी मिलती है।
5. बाइक फैक्ट्री कंपनी में नौकरी चाहिए करें
12th Pass Job In Factory के बारे में यहाँ जान सकते है। बाइक फैक्ट्री में नौकरी करने के लिए आप को कम से कम 12 वीं पास होना चाहिए उसके बाद आप मेट्रो शहरों में बाइक फैक्ट्री में काम करने के लिए आवेदन कर सकते है।
बाइक फैक्ट्री में अलग-अलग तरह के काम होते हैं। जैसे बाइक का रखरखाव करना, बाइक के कल पुर्जों की देखरेख करना, बाइक में ग्रीसिंग करना, बाइक में पेट्रोल आदि चेक करना।
अगर आप फैक्ट्री में जॉब चाहिए तो इसमें एक श्रमिक के रूप में जॉब करते हैं तो आपको ऊपर दिए गए काम करने पड़ सकते हैं वहीं अगर आप सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत होते हैं तो आपको श्रमिकों को सुपरवाइज करना होता है।
अगर आप Hero, Honda, Tvs, Bajaj जैसी बड़ी-बड़ी बाइक निर्माता कंपनियों की फैक्ट्री में काम करते हैं। तो आपको बहुत अच्छी सैलरी दी जाती है। साथ ही कुछ अन्य लाभ भी कंपनी की तरफ से आपको दिए जाते हैं।
Factory Type | Bike Manufacturing |
Age Limit | 18+ |
Salary | ₹20,000-40,000 |
Job Type | Worker, Helper, Supervisor, Accountant, Clerk |
Job Timing | Shift Wise |
Min. Qualification | 12th |
बाइक फैक्ट्री में जॉब के लाभ
- अच्छी सैलरी मिलती है।
- बाइक फैक्ट्री में अलग-अलग पद के लिए नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- अपने अनुकूल समय के हिसाब से Shift Wise काम कर सकते हैं।
- काम करने की सैलरी आपको बैंक खाते में प्राप्त होती है।
- अगर आप की लोकेशन के आसपास बाइक फैक्ट्री है तो आप उसमें भी काम कर सकते हैं।
6. कार फैक्ट्री में नौकरी करें
अगर आप बड़े शहर में रह कर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए कार फैक्ट्री में नौकरी करना एक बेहतर विकल्प है।
Maruti, Hyundai, Tata, Honda जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों के कार मैन्युफैक्चरिंग कारखाने शहरों में स्थित है। तो आप अगर कार फैक्ट्री में काम करना चाहते हैं तो आपको शहर जाना पड़ेगा।
कार फैक्ट्री में काम करने पर आपको एक अच्छी सैलरी मिलती है साथ में कंपनी के द्वारा आपको कई तरह के भत्ते और लाभ दिए जाते हैं।
Car Factory में काम करने के लिए आपके पास दसवीं के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए या फिर आपने Science Stream से 12वीं की हो तो भी चलेगा।
कार फैक्ट्री जॉब कांटेक्ट नंबर चाहिए तो उन Factory Job Vacancy के बारे में पता करे या अख़बार देखे।
Factory Type | Car Manufacturing |
Age Limit | 18+ |
Salary | ₹20,000-35,000 |
Job Type | Worker, Helper, Supervisor, Sales Officer |
Job Timing | Shift Wise |
Min. Qualification | 10th+ ITI |
कार फैक्ट्री में जॉब के लाभ
- कार फैक्ट्री में काम करने पर आप की सैलरी कम से कम ₹20,000 से शुरू होती है।
- सैलरी के लिए खाता कंपनी के द्वारा खुलवाया जाता है।
- सैलरी के अलावा आपको महंगाई भत्ता, घर के रहने का भत्ता, बच्चों की पढ़ाई लिखाई का भत्ता आदि मिलते हैं।
- कार फैक्ट्री में 3 Shift चलती है आप अपने हिसाब से किसी में भी काम कर सकते हैं।
- अलग-अलग पोस्ट पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
7. बोतल फैक्ट्री में प्राइवेट जॉब करें
Factory Job Openings Near Me के लिए इसे पढ़े। भारत में प्लास्टिक की बोतल अलग-अलग उद्देश्य के लिए इस्तेमाल की जाती है। जैसे कोई अपने घरों के इस्तेमाल के लिए प्लास्टिक की बोतल इस्तेमाल करता है वही कोई व्यक्ति पानी आदि के लिए प्लास्टिक के बोतल इस्तेमाल करता है।
इसके साथ-साथ कोल्ड ड्रिंक निर्माता कंपनियों और मिनरल वाटर बेचने वाली कंपनियों को भी बोतल की जरूरत होती है।
दोस्तों शहर में पैसे कमाने के लिए फैक्ट्री में जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बोतल फैक्ट्री में नौकरी करना अच्छा विकल्प हो सकता है।
बोतल की फैक्ट्री में जॉब करने के लिए आपको बस 5वीं पास होना चाहिए जहां पर आप को विशेष रूप से बोतल बनाने वाली मशीन को चलाना होता है।
अगर आप यहां पर एक वर्कर के रूप में काम करते हैं तो शुरू में आपको ₹10,000 तक की सैलरी दी जाती है। वहीं अगर आप सुपरवाइजर के रूप में काम करते हैं तो आपकी सैलरी करीब ₹20,000 होती है।
Factory Type | Bottle Manufacturing |
Age Limit | 18+ |
Salary | ₹10,000-20,000 |
Job Type | Worker, Supervisor, Clerk |
Job Timing | Shift Wise |
Min. Qualification | 5th |
बोतल फैक्ट्री में जॉब के लाभ
- बोतल फैक्ट्री में ज्यादा परिश्रम की जरूरत नहीं होती है।
- आप अगर पांचवी पास है तो भी बोतल फैक्ट्री में काम कर सकते हैं।
- बोतल फैक्ट्री में सुपरवाइजर के पद पर काम करने पर आपको एक स्मार्ट सैलरी मिलती है।
- जब आप बिसलरी जैसी नामी कंपनी के साथ काम करते हैं तो आप को सैलरी के साथ अन्य Perks भी दिए जाते हैं।
- बोतल फैक्ट्री में काम अलग-अलग शिफ्ट में होता है आप अपने हिसाब से किसी भी शिफ्ट को चुन सकते हैं।
8. चॉकलेट प्राइवेट फैक्ट्री में जॉब करें
यदि आप एक अनपढ़ है और अनपढ़ के लिए नौकरियां चाहिए तो या Factory Mein Kam के लिए यह बेहतर बिकल्प है।
चॉकलेट भारत में बहुत ज्यादा इस्तेमाल की जाती है विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के द्वारा चॉकलेट की खपत भारत में बहुत अधिक है। तो उसे बनाने के लिए अधिक श्रमिकों की भी जरूरत होती है।
आप चॉकलेट फैक्ट्री में जॉब करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। चॉकलेट फैक्ट्री में बेसिकली आपको चॉकलेट बनाने वाली मशीन को चलाना होता है लेकिन इसके लिए आपके पास आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
अगर आप सिर्फ आठवीं पास हैं तो आप चॉकलेट फैक्ट्री में चॉकलेट पैकिंग का काम कर सकते हैं या फिर चॉकलेट को बॉक्स को स्टोर करने का भी काम कर सकते हैं।
फैक्ट्री हेल्पर जॉब इन दिल्ली कांटेक्ट नंबर अपने एरिया में ढूंढ के या अख़बार में जॉब पोस्ट देखकर नौकरी के लिए मोबाइल नंबर ले सकते है।
अगर आप एक हेल्पर के रूप में चॉकलेट फैक्ट्री में नौकरी करते हैं आप तो आपको शुरुआती वेतनमान ₹8000 से लेकर ₹15,000 तक मिलता है।
वहीं अगर आप फैक्ट्री में चॉकलेट बनाने वाली मशीन को चलाते है तो आप इस तरीके से ऑपरेटर होते हैं ऐसी स्थिति में आपको न्यूनतम ₹20,000 प्रति महीना की सैलरी मिलती है।
Factory Type | Chocolate Manufacturing |
Age Limit | 18+ |
Salary | ₹8,000-20,000 |
Job Type | Worker, Helper, Operator |
Job Timing | Shift Wise |
Min. Qualification | 8th |
चॉकलेट फैक्ट्री में जॉब के लाभ
- जॉब इन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी 2024 के लिए अधिक परिश्रम नहीं करना पड़ता।
- Chocolate Factory Jobs For Female Near Me के लिए भी अच्छी विकल्प है।
- अगर आप हेल्पर के रूप में काम करते हैं तो बेशक आप को सैलरी कम मिलती है लेकिन आप को Physical Work बिल्कुल भी नहीं करना पड़ता।
- आप यहां पर अपने समय के अनुसार काम कर सकते हैं।
- Factory Job Part Time भी कर सकते हैं।
- Nestle जैसी कंपनी कि फैक्ट्री में कार्यरत होने पर आप अच्छी सैलरी के साथ अन्य लाभ भी प्राप्त करते हैं।
9. Steel Factory Worker Jobs करें
फैक्ट्री में नौकरी चाहिए तो स्टील फैक्ट्री में काम कर सकते है। हो सकता है स्टील फैक्ट्री आप की लोकेशन के आसपास ना हो लेकिन आप अगर अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं। तो आप शहर में जाकर किसी स्टील फैक्ट्री में काम कर सकते हैं।
भारत में स्टील अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल की जाती है भारत स्टील का सबसे बड़ा उत्पादक और सबसे बड़ा उपभोक्ता है।
पिछले वर्षों के आंकड़ों का अध्ययन करने पर आप देखेंगे कि भारत में स्टील की खपत बहुत ज्यादा है जिसे Manufacture करने के लिए अधिक श्रमिक और अधिक स्टील फैक्ट्री की जरूरत है।
आप अगर मेट्रो शहर में अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं। तो आपके पास स्टील फैक्ट्री में काम करने का अच्छा मौका है वर्कर के रूप में काम करने के लिए आप न्यूनतम आठवीं पास होने चाहिए।
स्टील फैक्ट्री में जॉब करने पर ₹15,000 से लेकर ₹50,000 तक की सैलरी दी जाती है जो अलग-अलग पोस्ट के हिसाब से निर्धारित की जाती है।
Tata Steel Job Factory Worker जैसी कंपनी के Steel Manufacturing Plant में काम करने पर आपको अच्छी सैलरी तो मिलती है साथ ही सरकारी नौकरी की जैसी छुट्टियां भी मिलती है।
स्टील फैक्ट्री में जॉब के लिए मोबाइल नंबर ऑनलाइन उसकी वेबसाइट पर जा सकते है जिसमे कंपनी की पूरी डिटेल्स होती है।
Factory Type | Steel Manufacturing |
Age Limit | 18+ |
Salary | ₹15,000-50,000 |
Job Type | Different Job Types |
Job Timing | Shift Wise |
Min. Qualification | 8th |
स्टील फैक्ट्री में जॉब के लाभ
- स्टील मैन्युफैक्चर करने वाली मशीनों को ऑपरेट करना होता है जिसमें ज्यादा शारीरिक श्रम नहीं लगता है।
- अच्छी सैलरी मिलती है और आप शिफ्ट वाइज काम करते हैं।
- फैक्ट्री में अलग-अलग तरह की पोस्ट होती हैं जिनके लिए अलग-अलग सैलरी निर्धारित होती है।
- स्टील फैक्ट्री के कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारियों के जैसे छुट्टी और अन्य सुविधाएं मिलती हैं।
- स्टील फैक्ट्री में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को कंपनी की तरफ से ₹1,00,000 का दुर्घटना बीमा दिया जाता है।
10. कोयला फैक्ट्री में नौकरी करें
यह एक अच्छा Factory Mein Job है। कोयला को Black Gold के रूप में परिभाषित किया जाता है। भारत में कोयले की खपत का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पूरे एशिया महाद्वीप में भारत कोयले का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है।
भारत में कोयला अलग-अलग कामों में इस्तेमाल किया जाता है। जैसे बिजली उत्पादन में, Factories को चलाने में, विभिन्न उद्योगों को चलाने में, बड़े-बड़े मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को चलाने में आदि।
अगर आपके पास अधिक क्वालिफिकेशन नहीं है तो आप कोयला फैक्ट्री में एक वर्कर के रूप में काम कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
क्योंकि कोयला फैक्ट्री में स्वास्थ्य संबंधी खतरे होते हैं तो श्रमिकों को Risk Allowance दिया जाता है जिसे मिलाकर कोयला फैक्ट्री के मजदूरों का वेतन काफी अधिक हो जाता है।
अगर आप 12वीं पास है तो कोयला फैक्ट्री में क्लर्क और अकाउंटेंट के पद पर काम कर सकते हैं वहीं अगर आप ग्रेजुएट है तो कोयला फैक्ट्री में सुपरवाइजर जैसे उच्च पद पर नियुक्त होकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
कोयला फैक्ट्री में काम करने के लिए आपकी उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।
Factory Type | Coal Mining |
Age Limit | 18+ |
Salary | ₹25,000-1,00,000 |
Job Type | Worker, Clerk, Supervisor |
Job Timing | Shift Wise |
Min. Qualification | 5th |
कोयला फैक्ट्री में जॉब के लाभ
- किसी अन्य सेक्टर की कंपनी के मजदूरों के मुकाबले कोयला फैक्ट्री के मजदूरों को अधिक सैलरी मिलती है।
- क्योंकि कोयला फैक्ट्री में विस्फोट बहुत होते हैं तो कंपनी की तरफ से Workers ₹2,00,000 का दुर्घटना बीमा दिया जाता है।
- कोयला फैक्ट्री में काम करने के लिए ज्यादा पढ़े लिखे होने की जरूरत नहीं है।
- कोयला फैक्ट्री में अलग-अलग Swift के हिसाब से काम होता है Employees अपने समय के अनुसार किसी भी शिफ्ट में काम कर सकते हैं।
- स्वास्थ्य बीमा, महंगाई भत्ता, प्रतिवर्ष स्वास्थ्य चेकअप जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
इसके अलावा और कई सारे प्राइवेट कंपनी में जॉब है जैसे:
- धागा फैक्ट्री में जॉब
- Ordinary Factory Job
- बिस्कुट फैक्ट्री में जॉब
संबंधित प्रश्न – फैक्ट्री जॉब मोबाइल नंबर (Factory Me Kam Chahiye)
फैक्ट्री में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें?
आप चाहे तो Factory में अपना Resume जमा कर सकते हैं या फिर कंपनी की ऑनलाइन वेबसाइट से फैक्ट्री में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।
फैक्ट्री में वर्कर/हेल्पर्स को कितनी सैलरी मिलती है?
एक साधारण फैक्ट्री के बारे में बात करें तो श्रमिकों को ₹10,000 से लेकर ₹25,000 प्रति महीना की सैलरी जाती है।
फैक्टरी में सुपरवाइजर का वेतन कितना होता है?
Factory में सुपरवाइजर को ₹20,000 से लेकर ₹40,000 तक की सैलरी मिलती है।
किस तरह की फैक्ट्री में नौकरी करनी चाहिए?
ऐसी फैक्ट्री जहां सैलरी अच्छी मिले, सैलरी के अलावा अन्य सुविधाएं भी मिले, किसी प्रकार का जोखिम नहीं हो, और कंपनी में ज्यादा शारीरिक काम ना हो आप उस तरह की फैक्ट्री में नौकरी कर सकते हैं।
फैक्ट्री में क्या काम होता है?
फैक्ट्री में बेसिकली उत्पादों का निर्माण किया जाता है। यह अलग-अलग फैक्ट्री पर निर्भर करता है कि किस फैक्ट्री में किस तरह के उत्पाद बनाए जाते हैं।
सारांश: Factory Me Naukri Chahiye – फैक्ट्री में नौकरियां चाहिए 2024
इस पोस्ट के द्वारा हमने उन सभी प्रकार की “Factory Job Vacancy” के बारे में चर्चा की है जिनमें आप कम योग्यता होने के बावजूद नौकरियां चाहिए इससे करके पैसा कमा सकते हैं।
यदि कोई पुरुष एवं महिला अनपढ़ है और अनपढ़ महिला के लिए नौकरी वे इन फैक्ट्री में नौकरी की तलाश कर सकती है।
इस पोस्ट मे आपने फैक्ट्री में नौकरी (Jobs In Company) करने से जुड़ी अन्य प्रकार की जानकारी भी प्राप्त की है हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और आप इसे उन लोगों तक जरूर Share करेगे जिन्हें Factory Me Job Chahiye।
I AM INTRESTED JOB PLEASE SEND ME ADDRESS
I am interested your job
PLEASE SEND ME NUMBER
Sir my name is krishna kumar.I live in Haldwani Nainital.sir my qualification graduation + ITI.sir my experience flexible packaging company in Assistent supervisor.sir I am intrested job in delhi in other company.so sir any requirement please call me.my contact no 8630275***.Thankyou
हमने आपके नंबर पर कई बार संपर्क करने की कोसिस की है
Mai kam krunga
Mujhe kaam chahiye
Mujhe kaam chahiye
factory me job abhi milega
Muje bhi kaam kerna he
Ha bilkul chaiye sir
factory me job mil jayega
I urgently need job
Sar Mujhe kapde ke factory Mein kam Karna Hai Jo Mil Jaega kya
Job milegi kya sir ji
फैक्ट्री में जॉब जरुर मिल जाएगी
I need a job so please help me.
Mujhe Corrugated Box jobs chahiye sir
I am interested for private sector job.
मुझे काम चाइये मेरी पढ़ाई 12 पास हु
I urgent need for job
Botal ki factory me job chahiye kyon ki main batal Bane wali machine me kam kar chuka hun
ग्राम काजरबोझी पोस्ट खंडार तहसील जलालाबाद जिला शाहजहांपुर
Please send me your contact number
मुझे कपड़ा फैक्ट्री में जॉब चाहिए
My study is BA and I need job
Helfar kapda fatri me ranchi me
Ji sir muche Kam karna hai
hame mail kare ham sampark karenge