पिछले दो से चार सालों में जितनी भी एप्लीकेशन लॉन्च हुई है, उन सभी में पैसे कमाने का कोई ना कोई तरीका अवश्य ही शामिल होता है, क्योंकि हर पैसे वाले ऐप डेवलपर को यह पता है कि, आज व्यक्ति सिर्फ ज्ञान ही नहीं हासिल करना चाहता है, बल्कि वह ऑनलाइन थोड़ी बहुत या फिर ज्यादा कमाई भी करना चाहता है।
एप्लीकेशन भी कमाई करने का मौका अपने साथ इसलिए रखती है, ताकि लोग उसी लालच में अर्निंग ऐप को डाउनलोड करें। इससे एप्लीकेशन डेवलपर को भी फायदा होता है साथ ही जो यूजर एप्लीकेशन इस्तेमाल करता है, उसे भी फायदा होता है। कमाई करने का मौका फिलहाल डाउटनट ऐप भी दे रही है। चलिए इस पेज पर डाउटनट से पैसा कमाने की पूरी जानकारी हासिल करते हैं।
App Name | Doubtnut |
Downloads | 50 Million |
Released on | 14 Oct, 2016 |
Version | 7.10.40 |
Required OS | Android 5.0 & Up |
Offered by | Doubtnut: Doubt Solving & Video Solution App |
Review | 997k |
Rating | 3+ |
Doubtnut App Link | Google Play Store |
Table Of Contents:
डाउटनट क्या है?
Doubtnut एजुकेशन से रिलेटेड एक प्लेटफार्म है, जिसकी एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। यह एक ऐसी एप्लीकेशन है, जिसके द्वारा आप अपने सवालों के जवाब तुरंत ही पा सकते हैं। बस आपको सवाल की फोटो कैप्चर करके इस प्लेटफार्म पर अपलोड करना है। इसके बाद तुरंत ही आपको उसका जवाब मिल जाता है। इसके अलावा यह प्लेटफॉर्म चर्चा के लिए व्हाट्सएप ग्रुप भी अपने यूजर को प्रोवाइड करवाता है और किसी भी प्रॉब्लम के लिए व्हाट्सएप कस्टमर केयर सपोर्ट भी Doubtnut के द्वारा दिया जाता है।
इस प्लेटफार्म के माध्यम से आप फ्री में आईआईटी जेईई एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। प्लेटफार्म पर आपको 1 लाख से भी ज्यादा गणित के सब्जेक्ट से रिलेटेड वीडियो सॉल्यूशन मिल जाते हैं और प्रेक्टिस करने के लिए फ्री में मॉक टेस्ट का आयोजन भी इस प्लेटफार्म के द्वारा किया जाता है। रोज एप्लीकेशन पर इंटरेस्टिंग क्विज कंपटीशन का भी आयोजन होता है जिसके माध्यम से आप अपने ज्ञान का टेस्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही यह प्लेटफॉर्म पैसे कमाने का मौका भी प्रोवाइड करवाता है।
डाउटनट से पैसा कैसे कमाए?
डाउटनट से पैसा कमाने के लिए आपको इस एप्लीकेशन को रेफर करना पड़ेगा। एप्लीकेशन के द्वारा रेफरल प्रोग्राम चलाया जाता है। यह एक ऐसा प्रोग्राम है, जिसके अंतर्गत आप अपने रेफरल लिंक से इस एप्लीकेशन को किसी भी व्यक्ति के स्मार्टफोन में यदि डाउनलोड करवाने में सफल होते हैं।
और डाउटनट ऐप डाउनलोड (Doubtnut App Download) करने के बाद वह व्यक्ति इस एप्लीकेशन पर अकाउंट क्रिएट करता है, तो आपको हर रेफरल पर ₹5 मिल जाते हैं। यानी कि अगर आप रोज पांच लोगों को सक्सेसफुल रेफर कर लेते हैं, तो आपकी दैनिक कमाई ₹25 हो जाती है और अगर 10 लोगों को रेफर कर रहे हैं, तो दैनिक कमाई ₹50 हो जाती है।
NOTE: डाउटनट से अब किसी भी प्रकार से पैसा नहीं कमा सकते हैं, क्योंकि इन्होंने अपना रेफरल सिस्टम बंद कर दिया है। अब यह एप्लीकेशन सिर्फ एजुकेशन पर फोकस कर रही है।
डाउटनट एप डाउनलोड कैसे करें?
डाउटनट एप मे अकाउंट बनाने की प्रक्रिया निम्न अनुसार है।
1: अपने मोबाइल में इंटरनेट चालू करें और डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें।
2: अब प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स पर क्लिक कर दें।
3: अब Doubtnut App Download लिखें और सर्च करें।
4: अब स्क्रीन पर एप्लीकेशन आ चुकी होगी। बस इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें और थोड़ी देर वेट करें।
थोड़ी देर के इंतजार के बाद यह एप्लीकेशन आपके डिवाइस में सक्सेसफुली डाउनलोड हो जाती है।
डाउटनट में अकाउंट कैसे बनाएं?
डाउटनट में इस प्रकार से अकाउंट बना सकते हैं।
1: इस एप्लीकेशन को ओपन करें और अपनी पसंदीदा भाषा के नाम के ऊपर क्लिक करें।
2: अब खाली बॉक्स में अपना फोन नंबर एंटर करें और कंटिन्यू या फिर जारी रखें बटन पर क्लिक करें।
3: अब एप्लीकेशन के द्वारा आपके फोन नंबर पर वन टाइम पासवर्ड सेंड किया जाएगा, उसे स्क्रीन पर डालें। कई बार ऑटोमेटिक ही पासवर्ड वेरीफाई हो जाता है।
4: इसके बाद आप कौन सी क्लास में पढ़ रहे हैं, इसका चुनाव करें।
5: अब आपने कौन से स्कूल से या फिर बोर्ड से पढ़ाई की है, इसका चुनाव करें।
6: अब आपको बताना है कि, आपने कौन से विभाग से पढ़ाई की है। जैसे की साइंस कॉमर्स अथवा आर्ट
7: अब आपको बताना है कि आप कौन सी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं जैसे कि IIT, NEET, NDA, STATE BOARD इत्यादि।
बस इतनी प्रक्रिया पूरी करने पर डाउटनट पर आपका अकाउंट क्रिएट हो जाता है।
डाउटनट का उपयोग कैसे करें ?
डाउटनट में अनेक प्रकार के ऑप्शन आपको मिलते हैं। नीचे एक-एक करके हम सभी ऑप्शन के क्या इस्तेमाल है, इसकी जानकारी दे रहे हैं।
Search: यहां पर क्लिक करके आप इस एप्लीकेशन पर एजुकेशन से संबंधित चीजों को सर्च कर सकते हैं।
NCERT किताबों का हल: यहां से एनसीईआरटी किताबों का हाल आप ले सकते हैं।
ऑनलाइन क्लास: यहां पर क्लिक करके आप अलग-अलग शिक्षकों के क्लास की वीडियो देख सकते हैं।
Allen: एलेन कोचिंग क्लास के वीडियो यहां पर मिलेंगे।
Physics: फिजिक्स सब्जेक्ट की क्लास यहां से ले सकते हैं।
Biology: बायोलॉजी की क्लास यहां पर मिलेगी।
Maths: यहां से गणित की पढ़ाई कर सकते हैं।
Previous Year Solution: पिछले साल के अलग-अलग परीक्षाओं के क्वेश्चन पेपर यहां पर मिलेंगे।
Popular Book Solution: लोकप्रिय किताबों के सोल्यूशन इधर मिलेंगे।
Home: इस पर क्लिक करके आप होम पेज पर आ सकते हैं।
Library: एनसीईआरटी बुक सॉल्यूशन, पापुलर बुक सॉल्यूशन यहां पर मिलेंगे।
Ask Doubt: यहां पर क्लिक करके आप अपने क्वेश्चन पूछ सकते हैं, साथ ही क्वेश्चन की फोटो भी अपलोड करके उसका जवाब हासिल कर सकते हैं।
Profile: यहां पर क्लिक करके आप प्रोफाइल फोटो अपडेट कर सकते हैं, अपना नाम चेंज कर सकते हैं, पेमेंट डिपाजिट कर सकते हैं, पेमेंट हिस्ट्री देख सकते हैं, भाषा चेंज कर सकते हैं और अन्य ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
डाउटनट एप की विशेषताएं
डाउटनट एप्लीकेशन की विशेषताएं इस प्रकार है।
- एप्लीकेशन पर आप अपने क्वेश्चन का फोटो अपलोड करके तुरंत ही उसका जवाब हासिल कर सकते हैं।
- एप्लीकेशन में पैसे डिपाजिट करना बहुत ही आसान है।
- इस एप्लीकेशन में गणित के लिए 1 लाख से भी ज्यादा फ्री वीडियो मौजूद है।
- प्रेक्टिस करने के लिए आपको फ्री मॉक टेस्ट की सुविधा भी एप्लीकेशन के द्वारा दी जाती है।
- किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम के सोल्यूशन के लिए आप इनको व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
- इस एप्लीकेशन से बड़ी-बड़ी परीक्षाओं जैसे कि आईआईटी, जेईई की तैयारी कर सकते हैं।
डाउटनट व्हाट्सएप नंबर (Doubtnut App Ka Whatsapp Number)
इन्होंने अपना व्हाट्सएप नंबर जारी किया हुआ है, ताकि ऐसे विद्यार्थी जो इस एप्लीकेशन से संबंधित किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम का सामना कर रहे हैं, वह जल्द से जल्द अपनी समस्या का समाधान हासिल कर सके। डाउटनट एप्लीकेशन का व्हाट्सएप नंबर कुछ इस प्रकार है।
Doubtnut App Whatsapp Number : 8400400400
FAQs:
Q: डाउटनट से हम पैसे कैसे कमा सकते हैं?
ANS: डाउटनट से अब पैसा नहीं कमा सकते।
Q: डाउटनट की वेबसाइट कौन सी है?
ANS: Doubtnut.Com
Q: डाउटनट कैसी एप्लीकेशन है?
ANS: एजुकेशनल एप
Q: डाउटनट टीचर की सैलरी कितनी होती है?
ANS: 25000+ हर महीने
CONCLUSION :
हमने इस आर्टिकल में डाउटनट ऐप से पैसे कैसे कमाए (Doubtnut App Se Paise Kaise Kamaye) सभी जानकारी आपको उपलब्ध करवाई हुई है। यदि Doubtnut App Review से संबंधित और किसी भी सवाल का जवाब आप जानना चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं। हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे।
इस आर्टिकल में मुख्य तौर पर आपको Doubtnut App Download, Doubtnut App Earn Money, Doubtnut WhatsApp number, Doubtnut App Camera की जानकारी प्रदान की गई है। इस आर्टिकल को फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी जरूर शेयर करें, ताकि जानकारी अन्य लोगों के भी काम आ सके। धन्यवाद।
यह भी देखें:
☞ घर बैठे जॉब करके पैसे कैसे कमाए
☞ मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करे?