Captcha Code से पैसे कैसे कमाए – टॉप 3 वेबसाइट ( प्रतिमाह ₹15000 रुपये कमाए)

Captcha Code Se Paise Kaise Kamaye 2024: यदि आप ऑनलाइन कैप्चा से पैसे कमाना चाहते है तो इस लेख में शुरू से अंत तक बने रहे क्योंकि यहाँ पर आपको कैप्चा से पैसे कैसे कमाए? अथवा Captcha Entry Job के पूर्ण जानकारी शेयर करने वाले है।

जब ऑनलाइन पैसा कमाने की बात आती है, तो कई ऑनलाइन अर्निंग के तरीके इंटरनेट पर हमें मिल जाते हैं, पर उनमें से कुछ तरीके ऐसे होते हैं, जिस पर काम करने के लिए आपके पास लैपटॉप होना ही चाहिए।

Captcha Code Se Paise Kaise Kamaye - कैप्चा कोड से पैसा कैसे कमाए?

कुछ तरीके ऐसे हैं, जिस पर Daily Captcha Work करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए। अब स्मार्टफोन तो हर किसी के पास सामान्य तौर पर उपलब्ध रहता है।

ऐसे में यदि आप भी स्मार्टफोन अर्थात अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन कमाई करना चाहते हैं, वह भी बहुत ही कम मेहनत में, तो आपको कैप्चा कोड सॉल्विंग का काम करना चाहिए।

यह बहुत ही आसान काम है। इस Captcha Work From Home को बिस्तर पर बैठे या फिर लेटे-लेटे भी कर सकते हैं। इस पेज पर हम आपको कैप्चा से पैसे कैसे कमाए? की ही जानकारी आज देंगे।

Captcha Code Se Paise Kaise Kamaye – कैप्चा कोड से पैसा कैसे कमाए?

Captcha Jobs Daily Payment App/वेबसाइट पर अकाउंट क्रिएट करने के दौरान या फिर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने के दौरान आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होता है, जो की अंको में भी हो सकते हैं या फिर शब्दों में हो सकते हैं या फिर दोनों ही फॉर्मेट में हो सकते हैं।

कैप्चा कोड के माध्यम से वेबसाइट यह वेरीफाई करती है कि, आप इंसान है रोबोट नहीं। Captcha Earn Money करने के लिए आपको कुछ लोकप्रिय वेबसाइट पर अकाउंट क्रिएट करना होता है। यह सभी कैप्चा कोड को सॉल्व करके पैसे कमाने का मौका देने वाली वेबसाइट होती है।

इन Real Captcha Earning Website पर अकाउंट बनाने के बाद आपको स्क्रीन पर कैप्चा कोड दिखाई पड़ते हैं, जिसे आपको सॉल्व करना होता है। जैसे ही आप कैप्चा सॉल्व करते हैं, वैसे ही अगला कैप्च आपकी स्क्रीन पर आ जाता है। इस प्रकार से ज्यादा से ज्यादा कैप्चा सॉल्व करके आप कमाई के आंकड़े में इजाफा कर सकते हैं।

इसे पढ़ें: सवालों के जवाब देकर पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करे और रोज ₹500 रुपये कमाए

कैप्चा कोड से पैसा कमाने की वेबसाइट

Captcha Solve Karke Paise Kaise Kamaye तो इसके लिए निम्न वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर काम शुरू कर सकते हैं।

1: MegaTypers

यह एक बेस्ट और बेहतरीन Captcha Earning Website है, जो लंबे समय से इस क्षेत्र में काम कर रही है। इस वेबसाइट पर कोई भी महिला, पुरुष या फिर विद्यार्थी कैप्चा सॉल्व करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

यदि आप इस Captcha Entry Job पर 1000 कैप्चा इमेज को सही तरीके से टाइप करते हैं तो आपको ₹35 से लेकर ₹80 तक मिल सकते हैं।

यदि आप Captcha Entry Sites पर रोज 5 से 6 घंटे काम करते हैं, तो आपकी दैनिक इनकम ₹500 के आसपास में हो सकती है अर्थात महीने की कमाई ₹15000 तक हो सकती है।

Best Captcha Earning Apps से कमाया गया पैसा पेपाल अकाउंट में निकाल सकते हैं। वेस्टर्न यूनियन को छोड़कर बाकी सभी पेमेंट मेथड के लिए मिनिमम Captcha Entry Work With Daily Payout की लिमिट ₹200 है।

2: ProTypers

यदि आप Captcha Code Se Paise Kaise Kamaye सोच रहे है तो इस ProTypers कैप्चा सोल्व को इस्तेमाल करके घर से पैसे कमा सकते है।

इस वेबसाइट के द्वारा दावा किया जाता है कि, आप वेबसाइट पर कैप्चा इमेज को सॉल्व करके हर महीने ₹15000 की कमाई कर सकते हैं। यह वेबसाइट दुनिया के कई देशों में काम करती है।

यहां तक की भारत में भी काम करती है, तो भारतीय यूजर भी वेबसाइट पर कैप्चा को सॉल्व करके इनकम करना आज से ही शुरू कर सकते हैं। जिसमें आप Captcha Typing Job For Mobile Without Investment के आसानी से कर सकते है।

जानकारी के अनुसार यदि आप Unlimited Captcha Typing Jobs Without Investment Daily Payment करने वाले वेबसाइट पर 1000 कैप्चा को सॉल्व करते हैं, तो आपको ₹50 तक मिल जाते हैं। हालांकि कभी-कभी यह कमाई ₹50 से लेकर 90 रुपए के आसपास में भी होती है।

यह वेबसाइट साइट बैंक चेक, डेबिट कार्ड, पेपैल, बिटकॉइन, वेबमनी, परफेक्ट मनी, पेज़ा और वेस्टर्न यूनियन जैसे पेमेंट मेथड में पैसा देती है।

इसे भी पढ़िए: Bar Code से पैसे कैसे कमाए, रोज़ाना 499 रूपये कमाने का आसान तरीका

3: 2Captcha

इस 2captcha Se Paise Kaise Kamaye जानना चाहते है तो हम आपको बता दू की यह एक भरोसमंद रियल कैप्चा सॉल्विंग वेबसाइट है। जिससे आप कैप्चा सॉल्व करके कमाई कर सकते हैं, जिस पर हमारे कई जान पहचान के लोगों ने काम किया हुआ है।

उन्हें पैसा भी मिला हुआ है। वेबसाइट पर जैसे ही आप किसी एक कैप्चा को सॉल्व करते हैं, वैसे ही दूसरा कैप्चा स्क्रीन पर आ जाता है।

इस प्रकार से ज्यादा से ज्यादा कैप्चा को सॉल्व करके आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। यह वेबसाइट 2 कैप्चा को लोड करने में 8 सेकंड से भी कम का समय लेती है।

यदि आप 1000 कैप्चा वेबसाइट पर सॉल्व करते हैं तो ₹100 के आसपास में आपकी कमाई हो जाती है।

कैप्चा कोड से कितना पैसा कमा सकते हैं?

यदि कैप्चा कोड को हल करके होने वाली कमाई के बारे में बात की जाए, तो अगर हम सही जवाब दे तो कैप्चा कोड को हल करके आप ज्यादा पैसा नहीं कमा सकते हैं।

क्योंकि आज से लगभग 4 से 6 साल पहले मैं खुद कैप्चा को हल करके पैसे कमाने का प्रयास करता था और तब मैंने यह पाया कि, 1 से 2 घंटे काम करने के बावजूद भी आपको ₹50 भी नहीं मिल पाता है, जिससे निराश होकर मैने इस Daily Captcha Work को छोड़ दिया और दूसरा ऑनलाइन काम पकड़ लिया।

अर्थात कहने का मतलब है कि, यदि आप कुछ ही नहीं करते हैं और घर पर रहकर समय देकर थोड़ा बहुत पैसा कमाना चाहते हैं, तो कैप्चा कोड से पैसा कमाने का काम आपको करना चाहिए।

कैप्चा कोड को हल करके पैसे कमाने का मौका देने वाली जो भी वेबसाइट है, वह बहुत ही कम पेमेंट करती है। जैसे की आप अगर एक कैप्चा को सॉल्व करते हैं, तो आपको 2 पैसे के आसपास में मिलता है अर्थात 100 कैप्चा को सॉल्व करेंगे।

तब जाकर के कहीं आप ₹1 से लेकर ₹2 भारतीय करेंसी में कमा सकेंगे। हालांकि हो सकता है कि, कुछ वेबसाइट इससे ज्यादा का पैसा भी देती हो।

इसे पढ़ें: 50+ Best Paise Kamane Wala App Apk – रियल पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करके रोज ₹2500 रुपये कमाए

FAQs:

Q: कैप्चा से कमाई कैसे करें?

ANS: कैप्चा सॉल्विंग वेबसाइट पर कैप्चा सॉल्व करके पैसा कमा सकते हैं।

Q: कैप्चा कोड जॉब क्या है?

ANS: कैप्चा एक सरल सवाल, फोटो या अंको का कोड होता है, जिसका जवाब यूजर को देना होता है।

Q: कैप्चा कोड नंबर क्या है?

ANS: कैप्चा कोड के द्वारा वेबसाइट यह वेरीफाई करती है कि, यूजर इंसान है या रोबोट।

Q: कैप्चा टाइपिंग जॉब कौन सी वेबसाइट से करें?

ANS: Kolotibablo वेबसाइट से कैप्चा टाइपिंग जॉब कर सकते हैं।

Q: क्या कैप्चा सॉल्विंग से पैसा कमा सकते हैं?

ANS: जी हां! पैसा कमा सकते हैं।

Conclusion:

तो मित्रों हमें पूरी आशा है Captcha Code Se Paise Kaise Kamaye इस टॉपिक की पूरी जानकारी इस लेख के माध्यम से मिल गई होगी।

अभी भी पोस्ट को पढ़कर किसी तरह का प्रश्न मन में बाकी है तो कमेंट बॉक्स में बताएं साथ ही लेख को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।

इसे पढ़ें: 14 साल की उम्र में पैसे कैसे कमाए? रोज ₹500 रुपये

😎 आर्टिकल अपने दोस्त को भेजे:
earnmaniya.com

EarnManiya.com एक बढ़िया हिंदी ब्लॉग है जिसपर Online Paise Kaise Kamaye, Paisa Kamane Wala Games और Paisa Kamane Wala App Download की जानकारी दे रही है। अगर आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना है तो EarnManiya.com को Follow कर सकते है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!