नाइट शिफ्ट जॉब कौन सी है?

अगर आपको Night Job Part Time Chahiye और आप नाइट जॉब्स 11pm 7am नियर Me के बारे में जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है।

मैं आपको बताऊँगा Part Time Evening Shift जॉब, Night Mein Job, Night Naukri Ke Liye Contact Number और Night Shift Job For Fresher के बारे में जानकारी दूँगा।

नाइट जॉब 2024 - Best Night Duty Jobs - List Of Night Shift Jobs

जीवन की गाड़ी को सही प्रकार से चलाने के लिए हमें पैसे कमाने की आवश्यकता होती है, क्योंकि पैसे के द्वारा ही हम अपनी भौतिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते हैं।

कई बार कुछ लोग ऐसे होते हैं जो दिन के अलावा रात में भी काम करना चाहते हैं या फिर कुछ लोगों के पास दिन में काम करने का समय नहीं होता है। इसलिए वह रात में की जाने वाली नौकरी को सर्च करते हैं, जिसे अंग्रेजी भाषा में नाइट शिफ्ट जॉब (Night Shift Jobs) कहा जाता है।

अधिकतर Full & Part Time Night Job आपको रात को 11:00 बजे से लेकर के सुबह 6:00 बजे तक काम करने की आवश्यकता होती है।

अगर आप भी किसी बेस्ट नाइट जॉब को सर्च कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको Best Night Duty Jobs Near Me List 2024 In Hindi की जानकारी दे रहे हैं। साथ ही आर्टिकल में आपको हम Night Job Vacancy 2024 की जानकारी भी देंगे।

Table Of Contents:

नाइट जॉब लिस्ट 2024 – List Of Night Shift Jobs

जब नाइट ड्यूटी की बात आती है तो अधिकतर लोगों के द्वारा सिक्युरिटी गार्ड नाईट जॉब के बारे में ही बताया जाता है परंतु क्या आप जानते हैं कि सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के अलावा भी रात में किए जाने वाले ऐसे कई Job In Night है।

जिसमें आपको काफी अच्छी तनख्वाह मिलती है, जिनमें से कुछ काम तो ऑफिस में बैठकर किए जाते हैं और कुछ काम को करने के लिए आपको फील्ड में जाना पड़ता है।

“Night Job Salary” पद के हिसाब से अलग-अलग होती है। कुछ नाइट शिफ्ट जॉब्स ऐसी हैं जिसे पाने के लिए आपका पढ़ा लिखा होना आवश्यक नहीं है। वहीं कुछ नाइट शिफ्ट नौकरी ऐसी है, जिसे पाने के लिए आपके पास डिग्री अथवा शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।

नाइट शिफ्ट जॉब लिस्ट 2024:

1: टैक्सी अथवा कार ड्राइवर की नौकरी

2: रात में कॉल सेंटर की नौकरी

3: बारटेंडर की नाइट शिफ्ट जॉब्स

4: फायर ब्रिगेड में फायर फाइटर की नौकरी

5: फ्रीलांस राइटर की जॉब

6: सिक्योरिटी गार्ड की नाइट शिफ्ट जॉब

7: रेस्टोरेंट में वेटर की नौकरी

8: नर्सिंग नाइट शिफ्ट जॉब

9: फूड डिलीवरी नाइट शिफ्ट जॉब्स

10: मैकेनिक रिपेयरिंग वाली नाइट शिफ्ट जॉब

11: बेकर की नाइट शिफ्ट नौकरी

12: होटल में नौकर की नाइट शिफ्ट जॉब

13: नाइट शिफ्ट कैसीनो डीलर जॉब्स

14: शिपिंग और रिसिविंग क्लर्क की नौकरी

15: रसोईया की नाइट शिफ्ट जॉब्स

16: पुलिसकर्मी नाइट शिफ्ट काम

17: एयर ट्रेफिक कंट्रोलर की नाइट शिफ्ट जॉब

18: ट्रक चलाने का नाइट शिफ्ट काम

19: फिजीशियन असिस्टेंट लैब की रात वाली नौकरी

20: लैब टेक्नीशियन की नाइट शिफ्ट जॉब्स

21: रेलवे गेटमैन की नौकरी

22: टायर बिल्डर की नौकरी

आइये अब एक-एक करके नाइट नौकरी के बारे में एक-एक करके जानते है।

1: टैक्सी अथवा कार ड्राइवर की नौकरी

Night Shift Jobs Contact Number - नाइट शिफ्ट जॉब

यह भी एक नाईट जॉब, नाइट ड्यूटी है। यह काम शहरों में अधिक प्राप्त होता है। शहरों में लोग दिन और रात दोनों समय नौकरी करते हैं। इसलिए उन्हें एक जगह से दूसरी जगह पर जाने के लिए टैक्सी की आवश्यकता पड़ती है।

शहरों में ऐसी कई कंपनियां हैं जो टैक्सी चलाने के लिए ड्राइवर को रखती है। आप ऐसी कंपनी को ढूंढ कर टैक्सी ड्राइविंग का काम प्राप्त कर सकते हैं। इस काम को करने के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है साथ ही आपको गाड़ी चलाने का अनुभव भी होना चाहिए।

इसके साथ ही आपको अपने इलाके की पहचान भी होनी चाहिए ताकि आप आसानी से मुसाफिरों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचा सके। इस प्रकार से भारत में रात में की जाने वाली यह भी बहुत ही बेहतरीन Night Jobs In Delhi, Bangalore, Mumbai, Pune, Patna आदि बड़े शहरों के लिए है।

टैक्सी अथवा कार ड्राइवर की सैलरी

जो अनपढ़ है और अनपढ़ के लिए नौकरी चाहिए उनके लिए ड्राइविंग की नौकरी अच्छी है।

इस प्रकार की नौकरी में आप की कमाई आपके काम के ऊपर डिपेंड करती है। कहने का मतलब है कि आप जितना अधिक पैसेंजर को पिकअप करेंगे और उन्हें उनके गंतव्य स्थान तक छोड़ेंगे, आपकी कमाई उतनी ही अधिक होगी।

हालांकि कुछ कंपनी ऐसी है जो अपने ड्राइवर को निश्चित तनख्वाह हर महीने प्रदान करती हैं। कभी कबार ड्राइवर को मुसाफिर के द्वारा टिप भी प्राप्त हो जाता है जिससे एक्स्ट्रा कमाई हो जाती है।

2: रात में कॉल सेंटर की नौकरी

नाइट शिफ्ट जॉब: कॉल सेंटर नौकरी की डिमांड इंडिया में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी होती है। नाईट कॉल सेंटर जॉब कम पढ़े लिखे लोगों के लिए आसानी से उपलब्ध होती है, क्योंकि हमने खुद भी कॉल सेंटर की नौकरी की हुई है।

Call Job Contact Number और कॉल सेंटर रात की नौकरी पाने के लिए अक्सर आपके शहर के लोकल अखबारों में विज्ञापन आता रहता है जिस पर दिए हुए फोन नंबर पर संपर्क स्थापित करके आप कॉल सेंटर ऑफिस में जा सकते हैं।

वहां पर आपका इंटरव्यू लिया जाता है जिसमें कुछ सामान्य से सवाल पूछे जाते हैं। इसके बाद सिलेक्शन होने पर आपको 1 से 10 दिन की ट्रेनिंग दी जाती है और फिर आपको कॉल सेंटर का काम प्राप्त हो जाता है।

कॉल सेंटर के काम में आपको ऑफिस में बैठना होता है और कस्टमर की आने वाली कॉल को उठाना होता है और कस्टमर के द्वारा जो जानकारी पूछी जा रही है या फिर जिस समस्या को व्यक्त किया जा रहा है उसका समाधान करने का प्रयास करना होता है।

कॉल सेंटर में काम करने के लिए आपके अंदर धैर्य होना चाहिए और आप की बोली भाषा मीठी होनी चाहिए। कॉल सेंटर की नौकरी रात में भी चलती है और दिन में भी।

कॉल सेंटर में सैलरी

हमारे देश में अलग-अलग कंपनी के कॉल सेंटर में तनख्वाह अलग-अलग होती है। सामान्य तौर पर देखा जाए तो कॉल सेंटर में नौकरी लगने पर आपको शुरुआत में हर महीने 10,000 से लेकर के ₹12,000 की तनख्वाह मिलती है।

यह नौकरी रात में आसानी से की जा सकती है। काम का अनुभव बढ़ने पर आपकी सैलरी में भी बढ़ोतरी की जाती है। इस प्रकार से यह Best Night Shift Jobs In India 2024 है।

3: बारटेंडर की नाइट शिफ्ट जॉब

यह एक Best Night Shift Jobs है। बार की ओपनिंग रात के समय ही होती है, जहां पर पार्टी होती है और इसी बार में बारटेंडर काम करते हैं जिनका काम बार में आने वाले लोगों को बीयर और शराब इत्यादि भर कर देना होता है। हालांकि यह काम आसान नहीं होता है।

आपको इस नाइट जॉब को करने के लिए धैर्य रखने की आवश्यकता होती है, क्योंकि कई बार, बार में आने वाले लोग शराब पीने के बाद हिंसक हो जाते हैं।

इसीलिए आपको बारटेंडिंग स्कूल में यह सिखाया जाता है कि कैसे ग्राहकों से व्यवहार करना है और कैसे उनकी हिंसा से बचना है। बारटेंडर की आवश्यकता रेस्टोरेंट्स, क्लब, होटल, कैसीनो और म्यूजिक स्थान जैसे अनेक जगह पर होता है।

बार टेंडर नाइट शिफ्ट जॉब में सैलरी

हमने नाइट शिफ्ट वाली इस जॉब को “Best Night Job List” में इसलिए रखा है। क्योंकि आपको इस काम को करने के बदले में हर महीने शुरुआत में ही 26,000 से लेकर के ₹32,000 की तनख्वाह प्राप्त होती है।

इसके अलावा आपको यहां पर भारी मात्रा में कस्टमर के द्वारा टीप भी दिया जाता है। इस प्रकार से आपकी महीने की कमाई ₹45,000 के आसपास पहुंच जाती है।

4: फायर ब्रिगेड में फायर फाइटर की नौकरी (Fire Fighting Job Vacancy)

शहर अथवा ग्रामीण इलाके में आग लगने की घटना कभी भी हो जाती है। ऐसे में फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट को 24 घंटे एक्टिव रहना होता है।

कई बार समाचार में यह दिखाई पड़ता है कि किसी फैक्ट्री या फिर दुकान में आग लग गई है। ऐसी अवस्था में लगी हुई आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड फायर फाइटर के साथ उस जगह पर पहुंचती है और पानी के द्वारा आग को बुझाती है।

फायर फाइटर के ऊपर विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारी होती है। अगर आपको Night Shift Jobs For 12th Pass चाहिए तो फायरफाइटर बनना है। आपके पास दसवीं अथवा 12वीं क्लास का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

अगर आपको Fire Fighting Job Vacancy के बारे में जानकारी चाहिए तो लोकल अख़बार में मिल जाता है जिसे “Fireman Job Contact Number” भी दी जाती है।

इसके बाद आप एग्जाम को पास करके तथा इंटरव्यू ग्राउंड क्लियर करके फायर फाइटर की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद आपको 3 से 4 महीने ट्रेनिंग दी जाती है और उसके पश्चात आपको नाइट शिफ्ट जॉब पे रख लिया जाता है।

फायर फाइटर की नाइट शिफ्ट जॉब में तनख्वाह

फायर फाइटर की नौकरी में आप को कम से कम ₹20,000 और अधिक से अधिक ₹60,000 की सैलरी प्राप्त हो सकती है। याद रखें कि फायर फाइटर की नौकरी पाने के लिए आपकी उम्र 18 साल से लेकर के 30 साल अथवा 40 साल से लेकर के 50 साल के आसपास तक होनी चाहिए।

5: फ्रीलांस राइटर की जॉब

Work From Home Night Shift India

Work From Home Night Shift India के बारे में जानने के लिए इसे पढ़े। फ्रीलांस राइटर की रात में की जाने वाली नौकरी को आप बिल्कुल भी हल्के में ना लें, क्योंकि आप यह जो आर्टिकल पढ़ रहे हैं, यह भी किसी फ्रीलांस राइटर ने ही लिखा है।

आप यकीन नहीं करेंगे कि हमारे देश में फ्रीलांस राइटर कितनी तगड़ी इनकम कर रहे हैं। फ्रीलांस राइटर के तौर पर आपको हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा में कंटेंट लिखना होता है।

अगर आप किसी विदेशी वेबसाइट के साथ जुड़कर कंटेंट लिख रहे हैं। तो अंग्रेजी भाषा में कंटेंट लिखने पर आपको तगड़े पैसे प्राप्त हो सकते हैं। फिलहाल हमारे देश में हिंदी भाषा के फ्रीलांस कंटेंट राइटर को 1000 शब्दों पर कम से कम ₹100 मिलते हैं।

हालांकि किसी-किसी कंटेंट राइटर को प्रति 1000 शब्दों पर ₹180 भी प्राप्त होते हैं। इस प्रकार से आप रात में सिर्फ 2 से 4 घंटा काम करके ही आसानी से ₹500 से लेकर ₹600 तक कमा सकते हैं। रात में फ्रीलांस कंटेंट राइटर का काम करने के लिए आप Fiverr.Com, upwork.Com, Guru.Com जैसी वेबसाइट पर काम ढूंढ सकते हैं।

फ्रीलांस राइटर की नाइट शिफ्ट जॉब में सैलरी

Night Field Job में भी आपकी सैलरी आपके काम के ऊपर डिपेंड करती है। शुरुआत में आप हर महीने आसानी से ₹18,000 से लेकर के ₹20,000 तक कमा सकते हैं और जैसे-जैसे काम का एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा, वैसे-वैसे आपकी कमाई में भी बढ़ोतरी होती जाएगी। लड़के और लड़कियां तथा महिलाएं सभी यह काम दिन अथवा रात में भी कर सकते हैं।

6: सिक्युरिटी गार्ड नाईट जॉब

अक्सर आपने देखा होगा कि रात में विभिन्न प्रतिष्ठानों की, एटीएम सेंटर की, मैडम के यहां नौकरी चाहिए, ऑफिस की सुरक्षा करने के लिए सिक्योरिटी गार्ड तैनात होते हैं, जिनकी तनख्वाह कंपनी की हिसाब से अलग-अलग होती है। भारत में कई सिक्योरिटी एजेंसी चल रही है जो अपनी सर्विस कंपनी और लोगों को प्रदान करती है।

सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के तहत आपको जहां पर नौकरी प्राप्त होती है उस इलाके की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी दी जाती है, साथ ही आपको काम करने के स्थान पर आने जाने वाले लोगों का डाटा भी रखना होता है।

जैसे कि कौन सा व्यक्ति कब आया और कब गया। Night Security Job में आपको घर, प्रॉपर्टी, होटल, ऑफिस, दुकान, पार्किंग इत्यादि जगह पर नौकरी प्राप्त होती है।

सिक्योरिटी गार्ड नाइट शिफ्ट जॉब में सैलरी

Night Shift Guard Jobs में व्यक्ति को हर महीने शुरुआत में 12,000 से लेकर के ₹15,000 की तनख्वाह मिलती है। अगर व्यक्ति गवर्नमेंट सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा है तो उसकी हर महीने की तनख्वाह शुरुआत में ही ₹18,000 से लेकर के ₹19,000 के आसपास में होती है।

सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा अपने सिक्योरिटी गार्ड को इससे भी कम तनख्वाह दी जाती है। इस प्रकार से यह नौकरी List Of Night Shift Jobs In India 2024 मे शामिल बेहतरीन नौकरी है।

7: रेस्टोरेंट्स में वेटर की नौकरी

List Of Night Shift Jobs पाने के लिए इस नौकरी के बारे में पढ़े। रेस्टोरेंट में वेटर का काम होता है रेस्टोरेंट में आने वाले ग्राहकों के द्वारा दिए जाने वाले खाने के आर्डर को लेना और उनके टेबल तक खाने को पहुंचाना।

बड़े-बड़े होटल और रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रहते हैं, जहां पर हमेशा कस्टमर की भीड़ लगी रहती है। ऐसी अवस्था में कस्टमर को बेहतरीन सर्विस देने के लिए होटल मालिकों को रेस्टोरेंट में वेटर की आवश्यकता होती है।

इसके तहत कुछ वेटर दिन वाली शिफ्ट में काम करते हैं तो कुछ वेटर नाइट शिफ्ट जॉब करते हैं। वेटर की आवश्यकता होटल के अलावा रिसॉर्ट, रेस्टोरेंट, शिप, प्राइवेट ऑफिस और क्लब में भी होती है और घर में भी वेटर की आवश्यकता होती है।

आप आसानी से किसी भी बड़े होटल में वेटर की नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस नौकरी की खास बात यह है कि आपका पढ़ा लिखा होना भी आवश्यक नहीं है, क्योंकि इस नौकरी में आपको कोई टेक्निकल काम करने की आवश्यकता नहीं होती है।

रेस्टोरेंट में नाइट शिफ्ट वेटर जॉब की सैलरी

होटल के लेवल के हिसाब से एक वेटर को तनख्वाह प्राप्त होती है। अगर बड़ा होटल है तो वेटर को शुरुआत में हर महीने 8000 से लेकर के 12,000 की तनख्वाह प्राप्त हो सकती है और होटल अगर छोटा है तो हर महीने वेटर को शुरुआत में 7000 से लेकर के ₹10,000 की तनख्वाह प्राप्त हो सकती है।

हालांकि कुछ होटल ऐसे भी हैं जहां पर वेटर को शुरुआत में ही ₹13,000 से लेकर के ₹17,000 की सैलरी मिलती है।

8: नर्सिंग नाइट शिफ्ट जॉब

स्वास्थ्य कर्मियों की आवश्यकता अक्सर गवर्नमेंट और प्राइवेट अस्पतालों में होती है, ताकि आने वाले मरीजों को उचित सुविधा दी जा सके। इसलिए गवर्नमेंट और प्राइवेट अस्पताल के द्वारा नर्स की भर्ती की जाती है और उन्हें शुरुआत में ही अच्छी तनख्वाह दी जाती है।

इस नौकरी की खास बात यह है कि इसे आप रात में भी आसानी से कर सकते हैं और चाहे आपकी नौकरी गवर्नमेंट हॉस्पिटल में लग गई या फिर प्राइवेट हॉस्पिटल में लगे, आप की शुरुआती तनख्वाह इस नाइट शिफ्ट नौकरी में 13,000 से ऊपर ही होती है।

हालांकि इस नौकरी को पाने के लिए आपके पास नर्सिंग से संबंधित कोई सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए। इस फील्ड में आप स्टाफ नर्स, डिपार्टमेंट सुपरवाइजर, नर्सिंग सर्विस एडमिनिस्ट्रेटर, असिस्टेंट नर्सिंग सुपरीटेंडेंट, नर्सिंग सुपरीटेंडेंट, टीचर ऑफ नर्सिंग जैसी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

नर्सिंग नाइट शिफ्ट जॉब में सैलरी

इस काम को करने के बदले में आपको हर महीने शुरुआत में ही 14,000 से लेकर के ₹18,000 की तनख्वाह प्राप्त हो सकती है।

अगर आप 2 से 3 साल तक लगातार काम कर लेते हैं तो आपकी हर महीने की तनख्वाह 20,000 से लेकर के 28,000 के आसपास तक पहुंच जाती है। विदेशों में यही काम करने पर आपको हर महीने 40,000 से 50,000 की तनख्वाह प्राप्त हो सकती है।

9: फूड डिलीवरी नाइट शिफ्ट जॉब्स

यह भी एक बेस्ट Night Shift Job है। जोमैटो, स्विग्गी और दूसरी फूड डिलीवरी कंपनी के द्वारा आजकल बड़े पैमाने पर फूड डिलीवर करने के लिए लोगों की भर्ती की जा रही है, जिसके तहत दिन का काम भी प्राप्त होता है और नाइट शिफ्ट जॉब भी प्राप्त होती है।

Night Job Delivery जॉब्स प्राप्त करने के लिए आपके पास लाइसेंस के साथ ही बाइक, एंड्रॉयड फोन, बैंक अकाउंट, आधार और पैन कार्ड तथा शैक्षणिक दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।

इसके पश्चात आप फूड डिलीवरी कंपनी जैसे कि जोमैटो, स्विगी में डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं और नौकरी प्राप्त करने के बाद लोगों के घर-घर जाकर खाने की चीजों की डिलीवरी करके अपनी कमाई करना शुरू कर सकते हैं।

फूड डिलीवरी नाइट शिफ्ट जॉब में सैलरी

शुरुआत में फूड डिलीवरी की नौकरी करने पर आपको हर महीने 12 से ₹15,000 की तनख्वाह मिलती है। इसके साथ ही साथ आपको यह फायदा भी प्राप्त होता है कि आपको बाइक के लिए पेट्रोल और मोबाइल के लिए रिचार्ज का खर्चा कंपनी देती है।

10: मैकेनिक रिपेयरिंग वाली नाइट शिफ्ट जॉब

लोग गाड़ी में किसी भी प्रकार की खराबी आने पर उसे पास के गैराज में लेकर के जाते हैं और कई बार गेराज में पहले से ही रिपेयरिंग के लिए आई हुई गाड़ियों की लंबी भीड़ होने की वजह से गाड़ी वहीं पर छोड़ देते हैं।

इसके पश्चात गैराज में काम करने वाला मैकेनिक रात में सभी गाड़ियों की रिपेयरिंग करता है और उसे सुबह कस्टमर को सौंप देता है।

मैकेनिक का काम आप इंडिया के कुछ प्रमुख इंस्टिट्यूट से सीख सकते हैं। इस काम को सीखने पर आपके अंदर हुनर आ जाता है। जिसके बाद आप किसी गैराज में नौकरी कर सकते हैं या फिर चाहे तो अपना खुद का गैराज भी ओपन कर सकते हैं।

यह एक ऐसा काम है जिसमें समय की पाबंदी नहीं होती है। आप दिन या रात या फिर 24 घंटे इस काम को कर सकते हैं। जितना अधिक आपके द्वारा गाड़ियों की रिपेयरिंग की जाएगी, आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा होगी।

मैकेनिक रिपेयरिंग जॉब में सैलरी

इस काम को करने के लिए आपके पास काम का एक्सपीरियंस होना चाहिए। शुरुआत में यह काम आपको हर महीने 15,000 से 18,000 की तनख्वाह दिला सकता है।

जब आप एक्सपर्ट मैकेनिक बन जाते हैं तो आपकी हर महीने की तनख्वाह 25,000 से लेकर के 28,000 के आसपास तक हो जाती है। हालांकि अगर आप नौकरी करने के इच्छुक नहीं है तो खुद का मोटर रिपेयरिंग गैराज ओपन कर सकते हैं।

11: बेकर की नाइट शिफ्ट नौकरी

Night Shift Job For Fresher के लिए यह अच्छा जॉब है। यह भी बहुत ही बेहतरीन बेस्ट नाइट शिफ्ट जॉब है। इस काम के तहत आपको पेस्ट्री ब्रेड और दूसरे बेक किए गए आइटम को सेकना होता है। बेकर की आवश्यकता कैफे, होटल, दुकान और रेस्टोरेंट में हमेशा होती है। आप यहां पर दिन के अलावा नाइट शिफ्ट में नौकरी कर सकते हैं।

बेकर की मंथली सैलेरी

हमारे देश में अधिकतर बड़े-बड़े शहरों में एक बेकर को नाइट शिफ्ट में हर महीने शुरुआत में ही 12 से लेकर के 18,000 की तनख्वाह प्राप्त होती है। इस काम को ढूंढने के लिए आप अपने आसपास मौजूद होटल, रेस्टोरेंट, किराने की दुकान या फिर कैफे से संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

12: होटल में नौकर की नाइट शिफ्ट नौकरी

होटल दिन और रात कस्टमर को अपनी सुविधा देते हैं। ऐसे में होटल में आने वाले कस्टमर को बेहतरीन सर्विस देने के लिए और उनके आर्डर को लेने के लिए होटल में सर्वेंट की आवश्यकता होती है।

होटल में सर्वेंट अलग-अलग प्रकार के होते हैं। जैसे कि बेलबॉय, चैंबरमेड, रिसेप्शनिस्ट, डोरमैन इत्यादि। आप इनमें से किसी भी पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और साथ में काम करके हर महीने अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते हैं।

होटल में सर्वेंट की नौकरी की तनख्वाह

होटल में काम करने वाले सर्वेंट की हर महीने की तनख्वाह शुरुआत में 10,000 से लेकर के 12,000 के आसपास तक होती है। बड़े होटल में यह तनख्वाह इससे भी ज्यादा हो सकती है। काम का एक्सपीरियंस बढने पर तनख्वाह बढ़ाई जाती है।

13: नाइट शिफ्ट कैसीनो डीलर जॉब्स

Night Shift Job Vacancy के बारे में इसे पढ़ कर जान सकते है। यह बहुत ही अच्छी नौकरी होती है जिसे लिस्ट ऑफ नाइट शिफ्ट जॉब्स में शामिल किया गया है। एक कैसिनो डीलर कैसिनो में गेम खेलने वाले दो लोगों के बीच डील करवाता है। हमारे देश में ऐसे कई होटल है जहां पर बड़े-बड़े लोग जुआ खेलने के लिए आते हैं।

ऐसे लोगों के लिए कैसीनो डीलर काफी काम का व्यक्ति होता है। यह कस्टमर को पैसा कमाने के लिए एडवाइज देता है और पैसा जीतने के पश्चात उनके साथ डिल के लिए भी खड़ा रहता है।

कैसीनो डीलर की महीने की तनख्वाह

कैसीनो डीलर को हर महीने तकरीबन 50,000 से भी अधिक रुपए की तनख्वाह प्राप्त होती है, क्योंकि इस काम को करने में आपकी बुद्धि का काफी इस्तेमाल होता है। हालांकि यह तनख्वाह लिमिटेड नहीं है। आप इस काम के द्वारा इससे भी ज्यादा पैसे कमाने में कामयाब हो सकते हैं।

14: शिपिंग और रिसिविंग क्लर्क की नौकरी

अगर आप नाइट शिफ्ट में काम करके पैसे कमाना चाहते हैं परंतु आपके पास कोई खास हुनर नहीं है तो आप रिसीविंग और शिपिंग क्लर्क की नौकरी कर सकते हैं। इस प्रकार की नौकरी में अधिकतर आपको गोदाम में काम करने की आवश्यकता होती है।

आपको गोदाम में आने जाने वाले सामान को व्यवस्थित रखना होता है। कहने का मतलब है कि यह एक प्रकार का मजदूरी का काम ही है। अधिकतर गोदामों में रात में ही ट्रक आते हैं। इसलिए शिपिंग और रिसीविंग क्लर्क का काम नाइट शिफ्ट में किया जाता है।

शिपिंग और रिसीविंग क्लर्क नाइट शिफ्ट जॉब्स सैलेरी

इस काम को करने पर आपको हर महीने शुरुआत में 8000 से ₹11,000 की तनख्वाह मिलती है। जब आप काम करते-करते एक्सपीरियंस हासिल कर लेते हैं। तो आपकी कंपनी के द्वारा आपकी हर महीने की तनख्वाह को 11,000 से लेकर के 15,000 के आसपास तक कर दिया जाता है। हालांकि कुछ कंपनी ऐसी हैं जो आपको दैनिक तौर पर मजदूरी प्रदान करती हैं, जो कि ₹300 से लेकर के 450 के आसपास तक हो सकती है।

15: रसोईया की नाइट शिफ्ट जॉब्स

रसोईया की नाइट शिफ्ट जॉब्स

यह एक Night Shift Jobs For Female जॉब है। आप ढाबा, होटल और रेस्टोरेंट जैसी जगह पर रसोईया का काम भी कर सकते हैं, क्योंकि यह सभी चीजें 24 घंटे ओपन रहती है। इसलिए होटल में रात में खाना बनाने वाले रसोइयों की आवश्यकता होती है। अंग्रेजी भाषा में होटल में काम करने वाले रसोईया को सेफ कहा जाता है।

रसोईया की नाइट शिफ्ट जॉब में सैलरी

बता दे कि रेस्टोरेंट्स, ढाबा अथवा होटल में काम करने वाले रसोईया की शुरुआती हर महीने की तनख्वाह ₹15,000 से लेकर के ₹18,000 के आसपास में होती है।

हालांकि कुछ इलाके में यह तनख्वाह शुरुआत में ₹12,000 से लेकर के ₹13,000 के आसपास में होती है। काम का अनुभव हो जाने के पश्चात रसोईया को 25,000 की तनख्वाह भी हर महीने प्राप्त हो सकती है या फिर इससे भी अधिक की सैलरी मिल सकती है।

16: पुलिसकर्मी नाइट शिफ्ट काम

पुलिसकर्मी की नाइट शिफ्ट वाली नौकरी पाने के लिए आपको सबसे पहले पुलिस में नौकरी ज्वाइन करनी पड़ेगी। पुलिस में ऐसे कई पद है जिन्हें पाने के लिए आपको 10वीं क्लास, 12वीं क्लास अथवा ग्रेजुएट होना आवश्यक है।

पुलिस कर्मी की नौकरी पर आपको रात में काम करने की आवश्यकता होती है। रात में आपको अपने इलाके में चेकिंग करना होता है और किसी भी आपराधिक गतिविधि पर आपको नजर बना करके रखनी होती है।

पुलिसकर्मी नाइट शिफ्ट जॉब में सैलरी

पुलिस में काम करने वाले कर्मचारियों को उनके पद के हिसाब से सैलरी दी जाती है। अगर आप पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी के पद पर विराजमान है। तो आपको शुरुआत में हर महीने 25,000 से 28,000 की तनख्वाह मिलती है, वहीं अगर आप पुलिस में सब इंस्पेक्टर की पोस्ट पर नौकरी कर रहे हैं तो आपको हर महीने 36,000 से लेकर ₹48,000 की तनख्वाह प्राप्त होती है।

17: एयर ट्रेफिक कंट्रोलर की नाइट शिफ्ट जॉब

अगर आप Near Me Night Shift Jobs के बारे में जानना चाहते है तो इसे पढ़े। एयर ट्रेफिक कंट्रोलर की नौकरी तो बेस्ट रात में की जाने वाली नौकरी है। परंतु इस नौकरी को प्राप्त करने के लिए आपको काफी अधिक पढ़ाई करने की आवश्यकता होती है और आपको एग्जाम देना पड़ता है। एग्जाम में सफल हो जाने के पश्चात आपको ट्रेनिंग प्राप्त करनी होती है जो कि 3 महीने से लेकर के 5 महीने के आसपास की होती है।

ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आपको एयर ट्रेफिक कंट्रोलर की नौकरी प्राप्त हो जाती है। इस नौकरी के अंतर्गत आपको हवाई इलाके में हवाई जहाज के आने-जाने को कंट्रोल करने की आवश्यकता होती है।

और यह बात आप जानते हैं कि हवाई जहाज दिन और रात 24 घंटे उड़ते रहते हैं। इसीलिए उन्हें कंट्रोल करने के लिए एयर ट्रेफिक कंट्रोलर की पोस्ट बनाई गई है।

एयर ट्रेफिक कंट्रोलर नाइट शिफ्ट जॉब की सैलरी

जिस व्यक्ति का सिलेक्शन नाइट शिफ्ट जॉब के लिए एयर ट्रेफिक कंट्रोलर के तौर पर हो जाता है उसे हर महीने तगड़ी तनख्वाह प्राप्त होती है। आपको शुरुआत में ही इस नौकरी को पाने के बाद ₹30,000 की तनख्वाह प्राप्त हो सकती है।

अगर आप गवर्नमेंट एयरलाइंस में इस नौकरी को प्राप्त करते हैं तो आप की शुरुआती तनख्वाह ₹45,000 के आसपास होती है। महिला और पुरुष दोनों इस नौकरी को नाइट शिफ्ट में कर सकते हैं।

18: ट्रक चलाने का नाइट शिफ्ट काम

कंपनी के द्वारा अपने प्रोडक्ट या फिर आइटम को पहुंचाने के लिए ट्रक की आवश्यकता होती है, क्योंकि ट्रक पर ही सामान को लाद कर उसे एक जिले से दूसरे जिले में अथवा एक राज्य से दूसरे राज्य में पहुंचाया जाता है। जो भी सामान ट्रक पर लोड होते हैं उसे निश्चित समय के दरमियान पहुंचाने की जरूरत होती है।

इसलिए ट्रक ड्राइवर दिन और रात दोनों ही समय गाड़ी चलाते हैं। आप ट्रक ड्राइवर की नौकरी प्राप्त करके नाइट शिफ्ट जॉब के तहत काम कर सकते हैं। ट्रक चलाने का नाइट शिफ्ट नौकरी करने के लिए आपके पास हेवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए और आपको ट्रक चलाना भी आना चाहिए।

ट्रक ड्राइवर नाइट शिफ्ट जॉब की सैलरी

हमारे देश में एक ट्रक ड्राइवर को शुरुआत में हर महीने 12,000 से लेकर के ₹15,000 की तनख्वाह दी जाती है। हालांकि अगर आप किसी बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी में ट्रक ड्राइवर की नौकरी करते हैं। तो आप की शुरुआती तनख्वाह 15,000 से लेकर के ₹18,000 के आसपास में होती है। अगर आपके पास थोड़े बहुत पैसे हैं तो आप फाइनेंस पर ट्रक लेकर खुद ही ट्रक चला कर इससे भी अधिक पैसे कमा सकते हैं।

19: फिजीशियन असिस्टेंट लैब की रात वाली नौकरी

यह भी Night Ki Job है। हॉस्पिटल में डॉक्टर की आवश्यकता 24 घंटे होती है। इसीलिए फिजीशियन असिस्टेंट का होना बहुत ही आवश्यक होता है, क्योंकि इनके द्वारा ही पेशेंट को प्राथमिक ट्रीटमेंट दी जाती है।‌ फिजिशियन असिस्टेंट के द्वारा ही पेशेंट की चोट को देखा जाता है, उसकी बीमारी की ट्रीटमेंट की जाती है और टेस्ट के लिए आदेश दिया जाता है।

फिजिशियन असिस्टेंट नाइट शिफ्ट जॉब की सैलरी

फिजिशियन असिस्टेंट की नौकरी में आपको बहुत ही बेहतरीन तनख्वाह प्राप्त होती है। अगर आपके पास अच्छी डिग्री है। तो शुरुआत में आप गवर्नमेंट हॉस्पिटल में इस पद को प्राप्त करने के बाद 35,000 से लेकर के 40,000 की तनख्वाह प्राप्त करने के हकदार होते हैं।

वही प्राइवेट हॉस्पिटल में भी आप शुरुआत में कम से कम 18,000 से लेकर के ₹25,000 की तनख्वाह प्राप्त करते हैं।

20: लैब टेक्नीशियन की नाइट शिफ्ट जॉब

नाइट शिफ्ट जॉब - लैब टेक्नीशियन की नाइट शिफ्ट जॉब - लैब टेक्नीशियन वैकेंसी 2023

लैब टेक्नीशियन को हिंदी में प्रयोगशाला तकनीशियन कहा जाता है। इनके द्वारा लेबोरेटरी में खून और पेशाब के नमूनों की जांच की जाती है और उसके पश्चात रिपोर्ट तैयार की जाती है। इस काम को हॉस्पिटल में भी अंजाम दिया जाता है।

लैब टेक्नीशियन के द्वारा जो रिपोर्ट दी जाती है उसी के आधार पर बीमारी की पहचान की जाती है और उसकी ट्रीटमेंट की जाती है।

लैब टेक्नीशियन का काम दिन में भी होता है और रात में भी होता है। इसलिए आप नाइट शिफ्ट जॉब के तौर पर लैब टेक्नीशियन का काम कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपके पास लैब टेक्नीशियन का अनुभव होना चाहिए और आपने 12वीं क्लास की एग्जाम को साइंस के सब्जेक्ट के साथ पास किया हुआ होना चाहिए।

लैब टेक्नीशियन में नाइट शिफ्ट जॉब्स सैलेरी

लैब टेक्नीशियन की नाइट शिफ्ट वाली जॉब पकड़ने के पश्चात आपको काफी अच्छी सैलरी मिलती है। अंदाज के तौर पर देखा जाए तो आपके हर साल की सैलरी भारत देश में ₹100,000 से लेकर के ₹280,000 के आसपास तक हो सकती है।

विदेशों में यही सैलरी हर साल 5 लाख के आसपास तक होती है। सरकारी और प्राइवेट लैब टेक्नीशियन की नौकरी की सैलरी में अंतर होता है।

21: रेलवे गेटमैन की नौकरी

यह भी Night Job List के अंदर आता है। रेलवे की नौकरी प्राप्त करने के लिए आपका 12वीं कक्षा पास होना आवश्यक है। आप रेलवे गेटमैन की नौकरी रेलवे की एग्जाम देकर के साथ ही फिजिकल और मेडिकल टेस्ट पास करके तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद प्राप्त कर सकते हैं।

रेलवे गेटमैन का काम होता है ट्रेन आने और ट्रेन जाने के समय फाटक को बंद कर देना ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

रेलवे गेटमैन नाइट शिफ्ट जॉब की सैलरी

भारत में रेलवे गेटमैन की नौकरी सरकारी नौकरी की श्रेणी में आती है। इसलिए आपको शुरुआत में रेलवे गेटमैन के पद पर नौकरी प्राप्त करने के पश्चात ₹25,000 से लेकर के ₹32,000 की तनख्वाह प्राप्त होती है और जैसे ही वेतन आयोग लागू होता है। वैसे ही आपकी तनख्वाह बढ़ती जाती है। इसके अलावा भी सरकार के द्वारा रेलवे गेटमैन को अन्य सुविधाएं दी जाती हैं।

22: टायर बिल्डर की नौकरी

भारत में अपोलो, जेके टायर, एमआरएफ टायर जैसी कई बड़ी-बड़ी कंपनियां है। जहां पर दिन और रात बिल्डर के द्वारा टायर बनाने का काम किया जाता है।

जो व्यक्ति टायर बनाता है उसे टायर बिल्डर कहते हैं। इस नौकरी को पाने के लिए आपको पढ़ा लिखा होने के साथ ही साथ टायर बनाने की कला के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए।

हालांकि कंपनी के द्वारा नए लोगों को ट्रेनिंग दी जाती है। टायर बिल्डर की नौकरी के अंतर्गत आपको सामान्य तौर पर रात को 10:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक काम करना होता है।

टायर बिल्डर नाइट शिफ्ट जॉब की सैलरी

भारत में अलग-अलग टायर बनाने वाली कंपनियों के द्वारा टायर बिल्डर को अलग-अलग तनख्वाह दी जाती है। इसलिए जिस कंपनी में आप टायर बिल्डर की नौकरी प्राप्त करते हैं। वहां पर ज्वाइन करने के पश्चात ही आपको पता चलेगा कि आप को कितनी तनख्वाह प्राप्त हो सकती है।

23: पेट्रोल पंप पर नाइट शिफ्ट नौकरी

Night Jobs 10 Pm to 6 Am के बारे में जानने के लिए इसे पढ़े। गाड़ियों का आवागमन दिन और रात होते ही रहता है। ऐसी अवस्था में गाड़ियों में पेट्रोल खत्म होने की संभावना काफी ज्यादा होती है। इसलिए 24 घंटे पेट्रोल पंप ओपन रहते हैं।

ताकि पेट्रोल और डीजल की कमी की वजह से कोई भी गाड़ी रास्ते में ना खड़ी हो। आप पेट्रोल पंप पर नाइट शिफ्ट के तौर पर पेट्रोल भरने की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं, जिसे की अंग्रेजी भाषा में पेट्रोल-डीजल फिलर कहा जाता है।

इस काम के तहत आपको पेट्रोल पंप पर आने वाली गाड़ियों में उनके इंजन के हिसाब से डीजल अथवा पेट्रोल डालना होता है और पैसा नगद या फिर ऑनलाइन के माध्यम से लेना होता है, साथ ही पेट्रोल डीजल का हिसाब भी रखना होता है।

पेट्रोल पंप पर नाइट शिफ्ट जॉब की सैलरी

हमारे देश में अधिकतर पेट्रोल पंप के द्वारा काम करने वाले लोगों को ₹10,000 की सैलरी दी जाती है। इसके अलावा 5 से 6 महीने काम करने के पश्चात सैलरी में बढ़ोतरी भी की जाती है।

नाइट शिफ्ट जॉब के फायदे: –

नाइट शिफ्ट नौकरी के फायदे निम्नानुसार है।

  • 24 घंटे काम करने वाली कंपनी अपने कर्मचारियों को नाइट शिफ्ट में काम करने के लिए कुछ एक्स्ट्रा बोनस देती है।
  • नाइट शिफ्ट की नौकरी प्राप्त करना काफी आसान है क्योंकि कुछ ही लोग ऐसे हैं जो रात के समय काम करने की इच्छा रखते हैं।
  • इंडस्ट्रीज हिसाब से कुछ नाइट शिफ्ट वाली नौकरी में आपको काफी कम मेहनत वाला काम ही करना पड़ता है।
  • रात के समय काम करने पर आपसे मुलाकात करने काफी कम ही लोग आते हैं। इसलिए आपको बार-बार किसी व्यक्ति के सवालों का जवाब देने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • सामान्य तौर पर मैनेजर दिन की शिफ्ट में ही काम करते हैं। इसलिए वह रात के समय आप से सवाल जवाब नहीं करते हैं।
  • अगर आपकी नौकरी रात के समय की है तो आप दिन में अपने आवश्यक काम को निपटा सकते हैं।

नाइट शिफ्ट जॉब के नुकसान

नाइट शिफ्ट नौकरी के नुकसान निम्नानुसार है।

  • नाइट शिफ्ट में नौकरी करने पर कई लोगों को कैंसर और डायबिटीज जैसी समस्या हो जाती है।
  • रात के समय काम करने पर कई लोगों की नींद पूरी नहीं हो पाती है। ऐसे में उन्हें चिंता अथवा अवसाद जैसी समस्या हो जाती है।
  • कुछ कंपनियों में नाइट शिफ्ट में काफी भारी काम वर्कर से करवाया जाता है।
  • रात के समय काम करने की वजह से रिलेशनशिप और वर्क लाइफ बैलेंस को मेंटेन करना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है।
  • महिलाओं के लिए कुछ नौकरी रात में करना काफी खतरनाक साबित हो सकता है।
  • रात के समय में काफी सन्नाटा होता है। इसलिए काम करना थोड़ा सा बोरिंग महसूस हो सकता है।
  • रात के समय में आप जो काम करते हैं, उसकी उपलब्धियों को ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है।

FAQ: – नाइट शिफ्ट जॉब (List Of Night Shift Jobs In India)

दिल्ली में नाइट शिफ्ट जॉब कैसे प्राप्त करें?

आप समाचार पत्रों के द्वारा नाईट नौकरी देने वाली कंपनी का फोन नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

नाइट जॉब करना किसके लिए सबसे अधिक फायदेमंद है?

जो लोग दिन के समय किसी आवश्यक काम को करने में व्यस्त रहते हैं और रात के समय काम करके पैसे कमाना चाहते हैं, उनके लिए।

 सबसे अच्छी नाइट जॉब कौन सी है?

कॉल सेंटर अथवा सिक्योरिटी गार्ड

Conclusion: नाइट ड्यूटी जॉब – Night Shift Jobs Contact Number

नाइट शिफ्ट जॉब के बारे में आपको अब जानकारी मिल गई होगी। अब आप आसानी से नाइट ड्यूटी जॉब कर सकते हैं क्योंकि हमारी द्वारा बताई गई सभी जॉब एकदम रियल जॉब है।

बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जो पहले से इन जॉब को कर रहे है और हमारे द्वारा जितनी भी नाइट जॉब, Night Job Part Time, Night Job Contact Number और नाइट शिफ्ट जॉब बताई गई है आपने बहुत ही आसानी कर सकते है।

उम्मीद करता हु की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर आपको जानकारी अच्छी लगी है तो अपने उन लोगों को इस लेख को शेयर करें जो नाइट जॉब, नाइट ड्यूटी जॉब करना चाहती है।

😎 आर्टिकल अपने दोस्त को भेजे:
earnmaniya.com

EarnManiya.com एक बढ़िया हिंदी ब्लॉग है जिसपर Online Paise Kaise Kamaye, Paisa Kamane Wala Games और Paisa Kamane Wala App Download की जानकारी दे रही है। अगर आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना है तो EarnManiya.com को Follow कर सकते है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!