Twitter Kya Hai aur Twitter Account Kaise Banaye? How To Create Twitter Account In Hindi?

हम सब Social Media के आदि हो गए है, हम जितना अपने Important काम के लिए टाइम (Time) नहीं निकालते उतना Social Media के लिए निकालते है फिर भी Social Media हमारे लिए बहुत मायने रखता है अगर सही से इस्तेमाल करे तो, आज हम सब Twitter के बारेमे जानेंगे की Twitter क्या होता है?, Twitter kya hota hai, Twitter pe account kaise banate hai और इसको use कैसे करता है और बहुत कुछ.

Twitter जैसे बहुत Social Media है, Facebook, Instagram, TikTok आदि हमारे Mobile में जरुर Install रहता है और उसको यूज़ करके enjoy करते है, Twitter sign up या twitter sign in करके अपने दिन चरिया की बाते share कर सकते है.

Twitter sign up आप तब कर सकते है जब आपने कभी sign up नहीं किया हो यानि account न बनाया हो और twitter sign in तब करिये जब आपने already account बना चुके है. अगर अभी तक account नहीं बनाये है तो कोई बात नहीं आगे आपको बताऊंगा की Twitter Account Kaise Banaye.

Twitter Kya Hai aur Twitter Account Kaise Banaye

अभी 95% लोग Social Media use करते है लेकिन Twitter से ज्यादा Facebook और Facebook से भी ज्यादा TikTok का इस्तेमाल करते है. Twitter भी काफी popular Social Media platform है अगर इसके बारेमे अच्छे से जानकरी हो की इसको कैसे इस्तेमाल करते है तो कोई भी आसानी से ट्विटर profile को handle कर सकता है.

अगर आप फेसबुक इस्तेमाल कर रहे है तो जाने की फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?

चलिए जान लेते है Twitter क्या होता है और Twitter पे account कैसे बनाते है.

Twitter क्या है?

Facebook के बारेमे तो आप जानते होंगे अगर नहीं जानते है तो पहले post लिख चूका हु जान लीजिये Click here. वैसे ही Twitter भी बहुत बड़ा Social Networking site है जिसपर 160 words में अपने message share कर सकते है. Twitter पर जो भी message share करंगे उसको Tweetsकहते है.

Twitter की मद्दत से अपने लाखो follower को एक ही message share यानि Tweets जानकारी दे सकते है और बिज़नेस (businesses) के लिए भी काफी helpful है क्यू की अपने बिज़नेस (businesses) HashTag(#) use करके अपने target audience तक पहुच सकते है. एक मजेदार की बात बोलू तो आप Twitter से पैसे भी कमा सकते है ज्यादा जानकरी के लिए निचे क्लिक करे.

Twitter से पैसे कैसे कमाये

तो Twitter के बारेमे जान चुके अब जानते है Twitter account कैसे बनाये

Twitter Account Kaise Banaye असान तरीका

Twitter Account बनाने के लिए निचे की सभी Steps को follow करे और समझे.

Step-1: सबसे पहले अपने Browser में Twitter open करे,

Step-2: सामने एक Window खुलेगा उसको फिल करे,

1. नाम लिखे,

2.  Mobile Number या Email Id डाले,

3. Next पर Click करे,

4. Next की Button परclick करे,

5. Phone Number Verify करे,

6. अब अपना Username, Password डाले और Date of birth enter करके सबमिट (submit) करे.

Step-3: Apna Profile Image लगाये या skip करे,

Step-4: अपनी interest की topic select करे,

Step-5: अब कुछ लोगो की profile आएगा इसमें से कोई अपनी पहचान का है तो follow करे,

Step-6: Congratulation आपका Twitter profile बन चूका है.

इन सभी steps को follow करके कुछ ही समय में अपना Twitter profile बना सकते है और Twitter इस्तेमाल कर सकते है.

Twitter की Basic Information

Twitter इस्तेमाल करने से पहले कुछ बेसिक (Basic)Information जान ले ताकि यूज़ करने में आसानी हो.

Twitter user Name (@)

Twitter पे सभी user का नाम unique होता है जो की किसी से मिलता नहीं है. जब Twitter account बनाते हो तब आपके नाम के आगे At The Rate (@) symbol आ जाता है. अगर किसी का profile search करना है तो पहले At The Rate (@) लगाये उसके बढ़ नाम लिखेएग Eg: @Earnmaniya

Tweets

ट्विटर पे जब भी कोई लिखते या post करते है तो उसको Tweets कहा जाता है जो की पहले इसकी लिमिट 140 characters की थी लेकिन अभी इसकी limit 280 characters कर दी गयी है.

Retweets

Retweets यानि किसी ने Twitter पर already Tweets कर चुकी है तो आपको वो Tweets पसंद आता है तो उसको Retweets कर सकते है. ऐसा करने से आपकी Timeline पे देखी देगी.

HashTag (#)

HashTag(#) words Social media पे popular words है, सभी HashTag(#)  के पीछे कुछ ना कुछ राज है. जब की अपना कोई भी post इन Social media share करते हो और उसमे HashTag(#) यूज़ करते हो तो उस HashTag(#) को जितने लोग follow करते होंगे वो लोग आपकी post देख सकते है चाहे वो आपकी follower हो या ना.

Followers and Following

Followers and Following को अच्छे से समझते है, Instagram, Twitter पे जाने के बढ़ आप किसी की profile पे जाते है तो आप देखते होंगे की उसकी कितनी Followers and Following है.

Followers का मतलब वो लोग जो आपको follow करता है यानि like friends है.किसीने Follow करने के बढ़ आपकी सभी post पढ़ सकता है.

Following का मतलब जिससे आप follow करते हो, Following करने के बढ़ आप उसकी सभी post पढ़ सकते है.

तो दोस्तों ये वो जानकारी थे जो की आपको Twitter pe account banana से पहले जानना चाहिए.

उप्पर की सभी steps को follow करके Twitter pe account bana सकते हो और उसको चला सकते है.

आपको यह जानकारी कैसी लगी अगर अच्छी लगी तो Twitter kya hota hai, Twitter pe account kaise banate hai अपनी दोस्तों के साथ या Faacebook पे  जरुर share के करे ताकि दुसरो को भी जानकरी मिल सके. इससे related कोई सवाल है तो comment जरुर करे.

😎 आर्टिकल अपने दोस्त को भेजे:
Sushil Kumar

हेल्लो दोस्तों, मेरा नाम Sushil है और में EarnManiya.com का Owner हु, और ईस ब्लॉग पर Earn Money Online से रिलेटेड आइडियाज शेयर किया जाता है। अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो EarnManiya.com को Follow कर सकते है, Read More

Leave a Comment

error: Content is protected !!