SRK Plus App Download: जैसे की आपको पता है की आज 14 मार्च को हमारे इंडिया के किंग खान यानी शाहरुख खान जो बॉलीवुड के एक मेगा स्टार है उन्होंने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किये है की वो जल्द ही अपना खुद का OTT (Over The Top) प्लेटफार्म लांच करने वाले है और साथ में उन्होंने ये मैसेज भी साझा किये है कुछ कुछ होने वाला है ओटीटी की दुनिया में इससे पता चलता है की अब ओटीटी प्लेटफार्म के दुनिया में कुछ धमाल होने वाला है।
और उनके इस पोस्ट से उनके फैन और फ्रेंड काफी Excited है यह जानने के लिए की SRK+ क्या है, SRK प्लस कैसे डाउनलोड करें और SRK प्लस कब लांच होने वाला है। इसलिए इस लेख में आपको ये सभी जानकारी प्राप्त हो जायेगा। SRK प्लस Ott प्लेटफार्म के बारे में जानने के लिए हमारे इस लेख को पढ़ते रहे।
शाहरुख़ खान के इस ट्वीट के बाद सलमान खान ने उनको बधाई देते हुए कहे है की आज की पार्टी तेरी तरह से@Iam SRK. फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने ट्वीट करते हुए बताये है की वो शाहरुख़ खान के साथ उनके Ott प्लेटफार्म SRK+ के लिए कलबोरेटिंग कर रहे है और अनुराग कश्यप ये भी अपने ट्वीट पर बताये है की सपने सच होते है। इसके साथ साथ उनके बाकि फैन और करण जोहर ने भी शाहरुख़ खान को बधाई दी है।
जैसे की आपको पता है की शाहरुख खान का कंपनी Red Chillies Entertainment भी कई सारे सर्विस प्रदान करती है जैसे Vfx, Marketing, Production और डिस्ट्रीब्यूशन। और Red Chillies Entertainment के बाद शाहरुख़ खान का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट SRK+ Ott प्लेटफार्म होने वाला है। आइये अब जानते है की SRK+ क्या है।
Table Of Contents:
SRK Plus क्या है
बाकि सभी Ott प्लेटफार्म की तरह SRK+ भी एक Ott प्लेटफॉर्म है और जल्द ही लांच होने वाला है। लेकिन दूसरे Ott प्लेटफार्म से SRK+ का फीचर थोड़ा यूनिक रहने वाला है।
SRK प्लस Ott प्लेटफार्म से आप लेटेस्ट मूवी, टीवी शो और क्रिकेट मैच फ्री में देख सकते है। और इसके साथ साथ आपको SRK प्लस पर एड्स भी देखने को नहीं मिलेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक SRK+ में आप किसी भी मूवी का लैंग्वेज चेंज करके देख पाएंगे और साथ में आपको Subtitle का भी फीचर मिलने वाला है।
Shahrukh Khan OTT Platform (SRK+) Launch कब होगा?
SRK प्लस साल 2023 तक लांच होने वाला है अभी लांच डेट सामने नहीं आयी है। और SRK प्लस ऐप में यूजर को नए नए शो, वेब सीरीज, बॉलीवुड और रीजनल मूवी देखने को मिल सकता है। SRK प्लस Ott प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार और नेटलफ़्लिक्स जैसे Ott प्लेटफार्म को टक्कर देने वाली है। SRK प्लस Ott प्लेटफार्म का काम 2 सालो से चल रहा है और जैसे ही SRK प्लस Ott प्लेटफार्म का डेवलपमेंट का काम ख़तम होगा वैसे ही SRK प्लस इंडिया में लांच हो जायेगा।
SRK Plus App Download Kaise Kare – शाहरुख खान ऐप डाउनलोड कैसे करें?
SRK प्लस Ott प्लेटफार्म ऐप को सभी यूजर फ्री में डाउनलोड कर पाएंगे। और SRK प्लस ऐप लांच होने के बाद एंड्रॉयड यूजर के लिए प्ले स्टोर और IOS डिवाइस यूजर के लिए App Store पर उपलब्ध कर दिया जाएगा। जैसे ही SRK प्लस Ott प्लेटफार्म लांच होगा हम आपको SRK प्लस डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस आपके साथ साझा कर देंगे।
SRK प्लस में शायद लाइव क्रिकेट देखने का भी फीचर मिल सकता है। अगर आप फ्री में लाइव क्रिकेट, मूवी और वेब सीरीज देखना चाहते है तो SRK प्लस आपके लिए एक अच्छा Ott ऐप साबित हो सकता है।
Shahrukh Khan OTT Platform Free है क्या?
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पता चल रहा है की इंडिया के सभी यूजर के लिए SRK प्लस फ्री रहने वाला है। लेकिन SRK प्लस लांच होने के बात ही यह कंफर्म किया जा सकता है कि SRK प्लस Ott प्लेटफार्म फ्री होगा या फिर यह पेड Ott प्लेटफॉर्म रहने वाला है।
Frequently Asked Questions
SRK प्लस कब लांच किया जायेगा?
साल 2023 के शुरुआत में SRK+ ऐप को लांच किया जा सकता है। अभी कोई कन्फर्म डेट सामने नहीं आयी है की SRK प्लस कब लांच होगा जैसे ही हमें कुछ डिटेल्स मिलते है SRK प्लस लांच डेट के बारे में हम आपके साथ साझा कर देंगे।
SRK प्लस ऐप के ओनर कौन है?
SRK प्लस ऐप के ओनर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान है।
SRK प्लस ऐप को कहाँ से डाउनलोड कर सकते है?
जैसे ही SRK प्लस ऐप लांच होगा तो आप SRK प्लस ऐप को प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर पाएंगे।
क्या SRK प्लस ऐप से लाइव क्रिकेट देख सकते है?
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सामने आ रहा है की Ott प्लेटफार्म SRK प्लस में लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग का फीचर भी ऐड किया जा सकता है।
Conclusion (निष्कर्ष)
नमस्कार दोस्तों। आशा करता हूँ की इस लेख से आपको SRK प्लस Ott प्लेटफार्म जो की शाहरुख़ खान लांच करने वाले है उसके बारे में काफी कुछ जानने को मिला। और यह लेख SRK प्लस क्या है और SRK प्लस डाउनलोड कैसे करे के बारे में जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और SRK प्लस Ott प्लेटफार्म के बारे में अपडेट हिंदी में पाने के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहे। धन्यवाद।