Amazon Pay क्या है? अमेज़न पे अकाउंट कैसे बनाए और इसे तुरंत ₹300 कैसे कमाए? जाने!

Amazon Pay Account Kaise Banaye: दोस्तों, यदि आप अमेज़न पे से जुड़े सभी जानकारी चाहिए जैसे: Amazon UPI id Kaise Banaye, Amazon Pay App Download Kaise Kare, Amazon Pay Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना है तो इस लेख को ज़रूर पढ़े।

Amazon Pay Account Kaise Banaye - Amazon UPI id Kaise Banaye - अमेज़न पे अकाउंट कैसे बनाए

इस बात में कोई दो राय नहीं है की वर्तमान समय में Amazon दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनियो में से एक है जिसने पश्चिमी देशो में तो अपना शानदार वर्चस्व बना ही रखा है लेकिन साथ में भारत में भी अपना एक तरफा वर्चस्व कायम कर लिया है। 

Amazon की शुरुआत एक Ecommerce Platform के रूप में हुई थी जिससे ऑनलाइन प्रोडक्ट्स खरीदे जा सके लेकिन वर्तमान समय में Amazon दुनिया भर में कई देशो में अपनी विभिन्न सुविधाए दे रहा है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe Now

भारत में भी Amazon कई तरह की सुविधाए लोगो को दे रहा है और उन्ही में से एक सुविधा Amazon Pay भी है जिसका उपयोग ऑनलाइन पेमेंट के लिए किया जा सकता है। 

अगर आप नहीं जानते की ‘अमेज़न पेय पर अकाउंट कैसे बनाये’ (Amazon Pay Account Kaise Banaye) तो यह लेख पूरा पढ़े क्युकी इस लेख में आपको इस विषय की पूरी जानकारी आसान भाषा में मिलेगी।

अमेज़न पे क्या है? – What Is Amazon Pay In Hindi

Amazon Pay वर्तमान समय में भारत में ऑनलाइन पेमेंट के लिए उपयोग किए जाने वाले कई माध्यमों में से एक है जो दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल कंपनियों में से एक Amazon के द्वारा ऑफर किया जाता है। 

अगर आप Amazon Pay के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं रखते और नहीं जानते कि Amazon Pay क्या है तो जानकारी के लिए बता दे की Amazon Pay एक Online Payment App या फिर कहा जाये तो Website है।

जिसका उपयोग करते हुए आप बेहद ही आसानी से किसी भी व्यक्ति को पैसा भेज सकते हो और कई जगह ऑनलाइन व ऑफलाइन मर्चेंट को भी उनसे की गयी खरीददारी के लिए भी भुगतान कर सकते हो। 

ऐसे में अगर आप UPI आदि माध्यमों के द्वारा ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करते हो तो इसके लिए सबसे बेहतरीन तरीको में से एक Amazon Pay भी है।

Amazon Pay कोई नई सुविधा नहीं है क्युकी इसकी शुरुआत सालों पहले ही 2007 में हो चुकी थी अर्थात 2007 में ही अमेजन ने Amazon Pay को लॉन्च कर दिया था लेकिन भारत में यह सुविधा कुछ साल पहले ही आई है। 

Amazon Pay के द्वारा कोई भी व्यक्ति बेहद ही आसानी से घर बैठे हुए न केवल Amazon से की गई अपनी ऑनलाइन शॉपिंग के लिए भुगतान कर सकता है। बल्कि साथ में यूपीआई आदि का उपयोग करते हुए किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन पैसे भी ट्रांसफर कर सकता है। 

Amazon Pay की सबसे खास बात यह है की Amazon Pay के द्वारा रिचार्ज आदि करने पर या फिर किसी को पैसे वगैरह भेजने पर कई तरह की कैशबैक और डिस्काउंट मिलते है और यही एक मुख्य कारण है की Amazon Pay लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करता है।

Amazon Pay कैसे काम करता है? – अमेजन पे

Amazon Pay वर्तमान समय में भारत में सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले पेमेंट एप्लीकेशन में से एक है जो अपनी बेहतरीन और तेज सुविधाओं के लिए उन लोगों का पसंदीदा बन चुका है।

कई लोग है जो Amazon Pay का इस्तेमाल करते हुए इसके द्वारा ऑफर की जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठाते हैं और साथ में Amazon Pay के द्वारा दिए जाने वाले कैशबैक और ऑफर्स का भी आनंद लेते हैं। 

अगर आप भी अमेजॉन पे का लाभ लेना चाहते हैं। लेकिन इसके बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं रखते और जानना चाहते हैं कि Amazon Pay कैसे काम करता है। तो जानकारी के लिए बता दे की Amazon Pay भारत में यूपीआई को आधार बनाकर लोगों को ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा देता है। 

यानि की इस एप्प से आप UPI के द्वारा Online Payment करते है। Amazon Pay से आप ना केवल लोगों को ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं बल्कि अन्य कई कार्य भी कर सकते हैं। 

आप कभी भी जब ऑनलाइन शॉपिंग करें तो आप उसका पेमेंट Amazon Payment से कर सकते हैं और इसके अलावा कई तरह के रिचार्ज जैसे कि मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज और क्रेडिट कार्ड बिल्स को भरने जैसे काम भी Amazon के द्वारा बेहद ही आसानी से किये जा सकते है। 

सरल भाषा में कहा जाए तो जिस तरह से पेटीएम और फोन पे जैसे एप्लीकेशंस लोगों को ऑनलाइन पेमेंट और रिचार्ज जैसे कई तरह की सुविधाएं देते हैं। उसी तरह से Amazon Pay भी कई तरह की सुविधाएं लोगों को एक ही प्लेटफार्म पर ऑनलाइन प्रदान करता है। 

ऐसे में आप इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए Amazon Pay को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हो।

Trending Articles:

Best Ludo Paisa Kamane Wala Apps 2024 – ऑनलाइन लूडो गेम पैसे कमाने वाला | लूडो से पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करे और रोज ₹500 – ₹1500 तक कमाओ

50+ Free Paise Kamane Wala Games Download – पैसे कमाने वाला गेम | फ्री में पैसा कमाने वाला गेम डाउनलोड करें और ₹2000 रुपये से ज्यादा कमाओ

50+ Best Online Rupay Kamane Wala App Download – फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप | रियल पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड और रोजाना 2500+ तक कमाओ

Amazon Pay का उपयोग क्यों करना चाहिए?

यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि वर्तमान में प्ले स्टोर पर एक या दो नहीं बल्कि ऐसे सैकड़ों एप्लीकेशन है जो आपको ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा देते हैं और यहां तक कि हर तरह के बैंक भी अपने एप्लीकेशन बाजार में उतार चुके हैं। जिनके द्वारा आप अपने बैंक अकाउंट से सीधा पेमेंट कर सकते हैं। 

ऐसे में यह सवाल आता है कि आखिर इतने पेमेंट एप्लीकेशन और Paytm और Phonepe जैसे शानदार यूजर एक्सपीरियंस देने वाले पेमेंट एप्लीकेशंस को छोड़कर Amazon Pay का उपयोग क्यों करना चाहिए? 

अर्थात इसमें ऐसा क्या खास है जो इसका उपयोग करे? तो जानकारी के लिए बता दे की अन्य एप्प्स की तरह Amazon Pay काफी कम डाउन जाता है और इसके अलावा यह काफी सारे आकर्षक कैशबैक्स और ऑफर्स भी देता है।

Amazon Pay App Download – अमेज़न पे डाउनलोड कैसे करे?

Amazon Pay वर्तमान समय मे देश मे सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले Payments Apps में से एक है। Amazon Pay का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी तरह के कोई अलग एप्प को डाउनलोड करने की जरूरत नही पड़ती।

बल्कि आप Amazon के आधिकारिक Shopping App अर्थात Amazon App के द्वारा ही Amazon Pay का उपयोग कर सकते है। 

जी हां, अगर आप Amazon Pay का इस्तेमाल करना चाहते हो तो इसके लिए आपको कोई अलग एप्प डाउनलोड नही करना बल्कि आप अपने मोबाइल में Amazon App डाउनलोड करके ही Amazon Pay का इस्तेमाल कर सकते हो। 

Amazon App वैसे तो अधिकतर स्मार्टफोन्स में पहले से ही रहता है लेकिन अगर आपके फ़ोन में नही है तो निम्न स्टेप्स फॉलो करके डाउनलोड करे:

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के एप्प स्टोर या प्ले स्टोर में जाए।
  • वहा जाकर सर्च आइकॉन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद “Amazon” लिखकर सर्च करे।
  • अब आपके सामने लिस्ट आएगी जिसमे “Amazon App” के आइकॉन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा, उसमे एक “Install” का विकल्प होगा, जिस पर क्लिक करे।

इस तरह से आप बेहद ही आसानी से घर बैठे हुए Amazon App को या फिर कहा जाये तो Amazon Pay एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हो। Amazon App में ही आपको Amazon Pay की सुविधाओं का लाभ उठाने का मौका मिलता है।

इसे जुड़े आर्टिकल पढ़े:

Teen Patti Game Paisa Jitne Wala Apps – तीन पत्ती रियल कैश गेम डाउनलोड करे और रोज ₹6000 से ज्यादा कमाओ (3 Patti Real Cash)

Paise Kamane Wala Rummy Games – रमी गेम पैसे कमाने वाला डाउनलोड करे और रोज रु.2000 कमाओ, कैसे? पढ़े!

20+ Call Break Game Paytm Cash Apps – कॉल ब्रेक गेम पैसा कमाने वाला डाउनलोड करे और रोज 1000 से 1500 पैसा जीतो?

Amazon Pay Account Kaise Banaye – अमेजन पे पर अकाउंट कैसे बनाये?

Amazon वर्तमान समय में भारत में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स में से एक है जिसका उपयोग करते हुए लोग ना केवल ऑनलाइन खरीदारी करते हैं बल्कि अमेज़न कई तरह के अन्य सुविधाए भी ऑफर करता है, जिनका भी लोग आनंद लेते है। Amazon के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं में से एक Amazon Pay भी है। जो की Paytm और Phonepe की तरह ही एक Payment Programme है। 

Amazon Pay के बारे में सबसे खास बात यह है कि एक तो इसके Down जाने की सम्भावना अन्य कई एप्प्स के मुकाबले काफी कम है और दूसरी तरफ Amazon Pay कई अन्य Payment Apps के मुकाबले ज्यादा Cashback आदि भी देता है। ऐसे में अगर आप Amazon Pay पर अकाउंट बनाना चाहते हो तो निम्न स्टेप्स फॉलो करें:

  • सबसे पहले ऊपर बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो करके Amazon एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करे।
  • अगर आपका Amazon App पर अकाउंट बना हुआ है तो लॉगिन करे अन्यथा मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को वेरिफाई करके अपना अकाउंट बनाए।
  • Amazon App में लॉगिन करने के बाद दिए गए Amazon Pay के विकल्प पर क्लिक करे जिससे आपके सामने Amazon Pay का इंटरफ़ेस खुल जायेगा।
  • अब आपके सामने एक “Manage Bank Account” का विकल्प आएगा, उस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने एक ‘Add New Bank Account’ का विकल्प आएगा, उस पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक ‘Add Bank Account Linked To UPI’ का विकल्प आएगा, उस पर क्लिक करे।
  • अब आपको उस सिम को सिलेक्ट करना है जिससे आपका बैंक अकाउंट जुड़ा हुआ है जिससे की ‘Amazon Pay Account Kaise Banaye’ की प्रक्रिया आगे बढ़ सके।
  • इसके बाद आपके सामने एक ‘Verify Your Account Number’ का विकल्प आएगा, उस पर क्लिक करे।
  • अब Amazon के द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर एक मेसेज भेजा जायेगा और आपका नंबर वेरिफाई किया जायेगा।
  • मोबाइल नंबर वेरिफाई होने के बाद आपको “Link Bank Account” के विकल्प पर क्लिक करना है और अपने डेबिट कार्ड को वेरिफाई करना है।
  • इसके बाद आपको “Set Your UPI Pin” पर क्लिक करके अपना UPI Pin सेट करना है। इस तरह से आपकी Amazon Pay Account Kaise Banaye की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इस तरह से आप बेहद ही आसानी से घर बैठे हुए ‘अमेज़न पे अकाउंट कैसे बनाये’ (Amazon Pay Account Kaise Banaye) से जुड़ी हुई प्रक्रिया को सटीक रूप से फॉलो करते हुए Amazon Pay पर अकाउंट बना सकते हो। बेहद ही आसानी से और मात्र 5 मिनट के अंदर Amazon Pay पर अकाउंट बनाया जा सकता है।

Amazon Pe Paise Kaise Kamaye – अमेज़न पे से ₹300+ कैसे कमाए?

#1: Scan & Pay करके ₹25 रुपये प्राप्त करे

अगर आप Amazon पे से स्कैन करके मिनमम 50 रूपिये पे करते है तो आपको 25 रूपिये का फ़्लैट कैश बैक मिल सकता है। लेकिन यह ऑफ़र सिर्फ़ और सिर्फ़ नए यूज़र के लिए ही है। और कोई भी यूज़र इस ऑफ़र का फ़ायदा सिर्फ़ एक बार ही ले सकता है।

#2: Sent Money करके ₹25 रुपये प्राप्त करे

अगर आप किसी को पहली बार Amazon पे से पैसे सेंड करते है। और अगर आप 50 रूपिये या इससे ज़्यादा का अमज़ोन पे से पैसे को सेंड करते है तो आपको 25 रूपिये या इससे ज़्यादा का कैश बैक मिल सकता है। लेकिन यह ऑफ़र सिर्फ़ नए यूज़र के लिए 31st December तक available है।

#3: Electricity Bill Payment करके ₹50 रूपया प्राप्त करे

अगर आप amazon पे से 50 रूपिये कमाना चाहते है। तो आप अमज़ोन पे में इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट करके कमा सकते है। इसके लिए आपको मिनमम 100 रूपिये का इलेक्ट्रिक बिल पेमेंट करना है। उसके बाद आपको 50 रूपिये का कैश बैक मिल जाएगा।

#4: Mobile Recharge ₹50

अगर आप amazon पे से मोबाइल रीचार्ज करते है तो भी आपको 50 रूपिये का कैश बैक प्राप्त हो सकता है।

#5: Add Money ₹50

अगर आप amazon पे यूपीआई से 1000 रूपिये ऐड करते है। तो आपको 50 रूपिये का फ़्लैट कैश बैक मिल सकता है। लेकिन यह ऑफ़र 31 august तक ही valid है। इससे पहले आपको add money offer का फ़ायदा उठाना होगा।

#6: Amazon Pay Balance Quiz

amazon पे पर डेली क्विज़ होते है। और अगर आप क्विज़ में सभी प्रश्नो का सही-सही जवाब देते है। तो आप amazon क्विज़ से पैसे और प्राइज़ जीत सकते है।

#7: DTH Recharge ₹50

अगर आप अपने घर के डीटीएच का रीचार्ज करने के लिए amazon पे यूपीआई का इस्तेमाल करते है। और 100 रूपिये से ज़्यादा का डीटीएच रीचार्ज करते है तो आपको amazon पे के तरफ़ से फ़्लैट 50 रूपिये का कैश बैक मिल जाएगा।

#8: Gas Cylinder ₹50

आप सभी गैस सिलेंडर तो ज़रूर ख़रीदते है। लेकिन अगर आप गैस सिलेंडर को amazon पे यूपीआई से ख़रीदते है तो आपको इसमें भी 50 रूपिये का कैश बैक मिल सकता है। लेकिन इसके लिए आपको मिनमम गैस सिलेंडर के लिए 100 रूपिये का ऑर्डर लगना होगा।

अमेज़न पे ऐप से जुड़े सवाल-जवाब – Amazon UPI id Kaise Banaye

Q.1 अमेजन पे कस्टमर केयर नंबर क्या है?

उत्तर: आप अमेजन पे कस्टमर केयर के साथ 022-3043-0101 इस नम्बर पर कॉल करके बात कर सकते है।

Q.2 अमेज़न पर आज का ऑफर क्या है?

उत्तर: अगर आपको अमेज़न के आज के ऑफ़र के बारे में जानना है। तो आप amazon ऐप के amazon पे के सेक्शन में आपको कई सारे ऑफ़र देखने को मिल जाएँगे।

Q.3 amazon pay apk download कैसे करें?

उत्तर: अमेज़न पे Apk आप प्ले स्टोर से बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

Q.4 How To Add Bank Account To Amazon

उत्तर: सबसे पहले तो आपको अमेज़न ऐप को ओपन करना है। उसके बाद ऊपर थ्री डॉट पर क्लिक करना है उसके बाद अमेज़न पे पर क्लिक करना है।

और उसके बाद अकाउंट पर क्लिक करना है। फिर बैंक अकाउंट पर क्लिक करके आप अमेज़न पर बैंक अकाउंट ऐड कर सकते है।

निष्कर्ष: Amazon Pay Account Kaise Banate Hain – अमेज़न पे कैसे बनाए?

यह बात हम सभी भली भांति जानते है की Amazon दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनियो में से एक है। और यह कई क्षेत्रो में काम कर रही है और उन्ही क्षेत्रो में से एक Payment, Recharge और Booking आदि का क्षेत्र भी है। 

इन क्षेत्रो में काम करने के लिए Amazon ने Amazon Pay App तैयार किया जो भारत सहीत कई देशो में काम कर रहा है। 

भारत में Amazon Pay यूपीआई को आधार बनाके काम कर रहा है और खास बात यह है की Amazon के डाउन होने की संभावना अन्य कई एप्प्स के मुकाबले कम रहती है और साथ ही यह काफी सारे कैशबैक और ऑफर्स भी लोगो ऑफर करता है। 

ऐसे में अगर आप भी इन ऑफर्स और सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हो तो आपको इस पर अकाउंट बनाना होगा। यही कारण है की हमने यह लेख लिखा है जिसमे ‘Amazon Pay Account Kaise Banaye‘ के विषय पर पूरी जानकारी आसान भाषा में दी है।

😎 आर्टिकल अपने दोस्त को भेजे:
earnmaniya.com

EarnManiya.com एक बढ़िया हिंदी ब्लॉग है जिसपर Online Paise Kaise Kamaye, Paisa Kamane Wala Games और Paisa Kamane Wala App Download की जानकारी दे रही है। अगर आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना है तो EarnManiya.com को Follow कर सकते है।

error: Content is protected !!